Archive | February, 2010

सन्त गाडगे की जयन्ती मनाई गई

Posted on 23 February 2010 by admin

c3समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ट के तत्वावधान में सन्त गाडगे की जयन्ती मनाई गई। सन्त के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं अंधविश्वासों के विरोध के साथ शिक्षा और संगठन पर विशेष बल दिया था। उन्होंने समाज सेवा का सराहनीय उदाहरण पेश किया। समाजवादी पार्टी उनके रास्ते पर चलने में विश्वास करती है और श्री मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरकार में सन्त गाडगे पार्क बनाने का निर्णय लेनेे के साथ अन्य कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ की थीं। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी को ताकत देकर अनैतिक बसपा सरकार को हटाने का संकल्प लिया गया।  जयन्ती समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री अहमद हसन, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद ने कहा कि सन्त गाडगे ने धार्मिक आडंबरों, अस्पृश्यता, दहेज प्रथा, अशिक्षा, मद्यपान आदि कुरीतियों से समाज को छुटकारा दिलाया। उन्हेांनेे समाज को शिक्षित व संगठित बनाने का प्रशंसनीय कार्य किया। उन्होंने  सामाजिक परिवर्तन के लिए बहुत काम किया। आज उनके रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुये प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सन्त गाडगे सामाजिक क्रान्ति के नायक थे।  उन्होंने सामाजिक विषमता के विरूद्ध जनजागृति पैदा की। आज हमारा देश एवं समाज संक्रमणकाल से गुजर रहा है। जिसमें चतुदिZक मूल्यों का ह्ास तथा भ्रष्टाचार का बोलबाला है। ऐसे में गाडगे बाबा की सामाजिक समतामूलक शिक्षाएं ही हमें सही रास्ता दिखा सकती है। श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश की बसपा सरकार के राज में धोबी/बाल्मीकि समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन पर  फर्जी मुकद्में लगाए जा रहे हैं। राजनीति में भ्रष्ट तरीकों और चुनावों में काले धन के इस्तेमाल की बढ़ती प्रवृत्तियों का निवारण सन्त के उपदेशों के अपनाने से ही हो सकता है।
सन्त गाडगे जंयती के मौके पर पूर्व विधायक श्री मोतीलाल पैलवी, श्री सुनील यादव, प्रदेश अध्यक्ष छात्रसभा, श्री शंशाक यादव, जिलाध्यक्ष खीरी, श्री राम दलित तथा श्रीमती मधुलिका यादव,एडवोकेट ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता श्रीमती आशा किशोर,पूर्व विधायक ने की। श्री चन्दन बाल्मीकि ने कार्यक्रम का संचालन किया।

समारोह के अन्त में राज्यपाल को एक मांग पत्र प्रेषित किया गया जिसमें 23 फरवरी को गाडगे जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश, अनुसूचित जाति एवं जन जाति के लोगों को आयकर से छूट, अनु0जाति-जनजाति को निजी क्षेत्र में भी आरक्षण, वंचित लोगों को आरक्षण का लाभ सुनिश्चित करने, इनसे सम्बंधित कल्याणकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने तथा दलित महिलाओं पर अत्याचार तत्काल रोके जाने की मांग की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वागीश्वरी सम्मान पूर्व विधान सभा अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी, लाल जी टण्डन को

Posted on 23 February 2010 by admin

अखिल भारतीय वागीश्वरी साहित्य परिशद द्वारा 26 वर्शो से दिया जाने वाला वागीश्वरी सम्मान पूर्व विधान सभा अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी, लाल जी टण्डन एवं नगर प्रमुख डा0 दिनेश शर्मा की उपस्थिति में 3 मार्च 2010 को दिया जायेगा यह जानकारी संस्था के महामन्त्री विनय बाजपेयी ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इकोफ्रेण्डली होली खेलों अभियान

Posted on 23 February 2010 by admin

रंगों के त्योहार होली पर एक दूसरे पर रंग गुलाल से सराबोर करने का मजा लेने के साथ-साथ इस प्रयोग में आने वाले केमिकल युक्त रंगों से अपनी त्वचा, आंखों स्वास्थ्य एवं पर्यावरण से होने वाले नुकसान से बचने के लिए गैर सरकारी संस्था आईरीड भारत ने इकोफ्रेण्डली होली खेलों अभियान प्रारम्भ किया है। उन्होंने बताया कि घर में गुलाल बनाने के लिए पंखुि़यों को सुखाकर पीसकर गुलाल बनाया जा सकता है। इस तरह पीलारंग बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी में आटा या मैदा में टेलकम पाउडर के साथ मिलने से पीला रंग तैयार हो जाता है। डा0 अर्चना ने बताया कि जामुनी रंग बनाने के लिए एक किलोग्राम चुकन्दर को कद्दूकस करके एक लीटर पानी में डालकर रात भर छोडऋदेने से चटक जामुनी रंग तैयार हो जाएगा। साथ ही केसरिया रंग टूशू और पलाश के फूलों को गरम पानी में उबालकर एक रात रख देने से सुबह रंग तैयार मिलेगा। हरा रंग बनाने के लिए दो लीटर पानी में दो चम्मच मेंहदी पाउडर मिलाकर घोल में गीला हरा धनिया पालक, पुदिना की पत्तियों का पाउडर बना उसे पानी में मिलाकर भी बनाया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रेल मन्त्री ममता बनर्जी से स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था की मांग की

Posted on 23 February 2010 by admin

chndra_kumar_chabra-3-7-2009उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधी मण्डल के मीडिया प्रभारी चन्द्र कुमार छाबड़ा ने केिन्द्रीय रेल मन्त्री ममता बनर्जी से रेल बजट देशभर के छोटे-बड़े सभी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था के लिए आवश्यक अनिवार्य सकारत्मक कदम तत्काल उठाने की मांग करते हुए एक पांच सूत्रिय मांग पात्र भेजा है। उन्होनें कहाकि देश में वातावरण के बदलाव के मौजूदा दौर में वशZ नौ महीनें गर्मी रहती है, जिसमें 6 महिने तो भीशण गमी्र के होते है।ऐसे में रेल यात्रियों को ट्रेन में पीने का पानी नहीं मिलता है। श्री छाबड़ा ने कहाकि रेलवे के निरंकुश टी.टी. की कार्यप्रणाली पर लगाम कसने के लिए ठोस पहल जरूर करना चाहिए, गाड़ी में टी.टी. भ्रश्टाचार का बेताज बादशह बनकर काम करता है, न किसी डर न िशकायत-जांच की परवाह टी.टी. गाड़ी मे आरक्षण के नाम पर खुली लूट दुरव्याहार तथा रेल यात्री खास और आम सभी का मायी-बाप बनकर उनका जबरजस्त आर्थिक शोशण करता है। रेल मन्त्री को इस व्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए कदम उठाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री दिग्विजय सिंह व डॉ. रीता बहुगुणा जोशी 24फरवरी को जायेगे वाराणसी

Posted on 23 February 2010 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह एवं उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी कल दिनांक 24फरवरी को वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां वाराणसी में जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय-सिर्कट हाउस के सामने आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि श्री सिंह एवं डॉ. जोशी दूसरे दिन दिनांक 25फरवरी को गोरखपुर में पूर्वान्ह उ0प्र0 में अल्पसंख्यकों के विकास पर आयोजित सेमिनार को सम्बोधित करेंगीं एवं सायं गोरखपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में भाग लेने के उपरान्त रात्रि में आजमगढ़ पहुंचकर कौरा गहनी, सरायमीर-आजमगढ़ में आयोजित आल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में भाग लेंगीं।

श्री सक्सेना ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव-विधायक श्री जयशिन कल दिनांक 24फरवरी को अपरान्ह पहुंच रहे है। जहां श्री जयकिशन स्थानीय लालबाग, लखनऊ में आयोजित दलित समाज सेविका स्व. मुन्नी देवी बाल्मीकि की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दो दिवसीय शोकेसिंग ऑफ टेकनोलॉजीज तथा दशहरी आम को भौगोलिक उपदर्शक का दर्जा प्राप्त होने के उपलक्ष्य में वैज्ञानिक किसान परिचर्चा कार्यक्रम

Posted on 23 February 2010 by admin

केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ, राष्ट्रीय कृषि नवान्मेषी परियोजना तथा राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, गुडगांव, भारत सरकार के तत्वावधान में संस्थान के रायबरेली रोड स्थित प्रायोगिक फार्म में दो दिवसीय शोकेसिंग ऑफ टेकनोलॉजीज तथा दशहरी आम को भौगोलिक उपदर्शक का दर्जा प्राप्त होने के उपलक्ष्य में वैज्ञानिक किसान परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24-25 फरवरी 2010 को जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एच. पी. सिंह, उप महानिदेशक (बागवानीद्ध, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बिजय कुमार, प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, गुडगांव करेंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गोरख सिंह, उद्यान आयुक्त, भारत सरकार, डॉ. टी. पी. त्रिवेदी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, दीपा तथा श्री इन्सराम अली, अध्यक्ष, अखिल भारतीय आम उत्पादन एसोसिएशन उपस्थित होंगे। इस अवसर पर श्री कामिल खा,ं प्रगतिशील बागवान भी उपस्थित होंगे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों तथा तकनीकों को प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों तक पहुंचाकर परिषद की ख्याति फैलाना है। इस अवसर पर किसानों एवं वैज्ञानिकों को फसल सुधार, उत्पादन, संरक्षण, तुड़ाई उपरान्त प्रबंधन, बाजार अनुबंध तथा उद्यमिता विकास सम्बंधी कृषि, बागवानी तथा सम्बंध विषयों की जानकारी उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर डॉ एच. पी. सिंह, उप महानिदेशक (बागवानीद्ध भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली प्रेस एवं मीडिया से खाद्य एवं पोषण सुरक्षा तथा अन्य चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान परिषद के संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, राज्य सरकारों तथा निजी उद्यमियों द्वारा स्टॉल भी लगाये जायेंगे। इस कार्यक्रम में किसानों के अलावा कुलपतिगण, निदेशकगण, ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक तथा राज्य कृषि एवं बागवानी विभागों के अधिकारीगण सम्मिलित होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मौलाना आजाद के जन्मदिवस को शिक्षा दिवस के रूप में घोषित किये जाने पर केन्द्र सरकार को धन्यवाद

Posted on 22 February 2010 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि प्रदेश कंाग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री मारूफ खान की अध्यक्षता में मनायी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री साबिर अली ने किया।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इस मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा स्वतन्त्रता आन्दोलन में किये गये योगदान और समाज के प्रति उनके द्वारा किये योगदान का जिक्र करते हुए कंाग्रेसजनों से अबुल कलाम आजाद के बताये रास्ते पर चलने का आवाहन किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री मारूफ खान ने मौलाना आजाद के जन्मदिवस को शिक्षा दिवस के रूप में घोषित किये जाने पर केन्द्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कांग्रेस पार्टी के 125वें स्थापाना वर्ष में मौलाना आजाद के जन्मदिवस एवं पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों को पूरे देश में मनाये जाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी को धन्यवाद दिया है।

श्री मदान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, प्रदेश कंाग्रेस के महामन्त्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, महामन्त्री श्री संगमलाल शिल्पकार, श्रम प्रकोष्ठ की चेयरमैन सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्री जमील कुरैशी, श्री नदीम मजहर, श्री आरिज अली किदवई, श्री जरीफ खां रूक्खसार, श्री कमाल अहमद हीरू आदि वरिष्ठ नेताओं ने अबुल कलाम आजाद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में कानून व्यवस्था जर्जर

Posted on 22 February 2010 by admin

प्रदेश में सुश्री मायावती के शासन में न तो संविधान का पालन हो रहा है और न ही कानून का। आम लोगों को न्याय से भी वंचित किया जा रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद भी धुआंधार कार्य करवाया जा रहा है और कानून की धज्जियां उड़ायीं जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार हर स्तर पर अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए तानाशाही रवैया अपनाये हुए है। प्रदेश में कोई भी संगठन अपनी जायज मांगों व जनसमस्याओं को लेकर यदि अपनी आवाज शासन तक पहुंचाना चाहता है तो उस पर दमनपूर्ण कार्यवाही करके उसकी आवाज को दबा दिया जाता है। ऐसे तमा दृष्टान्त हैं, जिनमें प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति स्पष्ट रूप से परिलच्छित होती है। राज्य कर्मचारी शिक्षक- संयुक्त मोर्चा द्वारा अपनी जायज मांगों केा लेकर किये जा रहे प्रदर्शन पर बर्बर लाठीचार्ज पुलिसिया जुल्म और बर्बर लाठीचार्ज और घायल कर्मचारियों के साथ अमानवीय बर्ताव, मोअल्मे-उर्दू का आन्दोलन, शिक्षा मित्रों के प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा किया गया बर्बर लाठीचार्ज राज्य सरकार की तानाशाही के ज्वलन्त उदाहरण हैं।

प्रदेश में कानून व्यवस्था जर्जर हो चुकी है। 11फरवरी,2010 को दिल्ली की मुख्यमन्त्री श्रीमती शीला दीक्षित सहित प्रमुख नेताओं द्वारा बरेली में दरगाह आला हजरत पर चादर चढ़ाते समय पुलिस-प्रशासन ने गैर-जिम्मेदाराना, शत्रुतापूर्ण तथा षडयन्त्रकारी ढंग से ऐसी अव्यवस्था पैदा की जिससे दिल्ली प्रदेश की मुख्यमन्त्री बेहोश हो गईं और सभी केन्द्रीय नेता जायरीनों की मदद से बाल-बाल बचे। इससे स्पष्ट रूप से जाहिर होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। इतना ही नहीं, प्रदेश में महिलाओं पर निरन्तर हो रहे अत्याचार, बलात्कार, अपहरण आदि की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश महिला कंाग्रेस द्वारा किये गये धरना-प्रदर्शन और मुख्यमन्त्री से मिलने हेतु मांगे गये समय को दर-किनार करके जिस तरह से बर्बर लाठीचार्ज किया गया, उसमें प्रदेश अध्यक्ष सहित सैंकड़ों महिला नेता घायल हुईं। उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती सुनियोजित ढंग से लोकतन्त्र और संविधान का गला घोंट रही हैं, कानून व्यवस्था तोड़कर दमनचक्र चला रही हैं। इसके विरोध में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के आवाहन पर पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर जिला एवं शहर कंाग्रेस कमेटी के नेतृत्व में `विरोध दिवस´ मनाया गया।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि उपरोक्त तथ्यों को विर्णत कर महामहिम राज्यपाल केा सम्बोधित ज्ञापन आज धरना देकर कंाग्रेसजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जिला-शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किये गये आज के धरना के क्रम में जनपद लखनऊ में शहर अध्यक्ष एवं विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल तथा जिलाध्यक्ष श्री सिराजवली खां`शान´ के नेतृत्व में पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मन्त्री श्री राजबहादुर, मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री अमीर हैदर एडवोकेट, पूर्व विधायक श्रीमती महारानी दोहरे, चौधरी अखिलेश सिंह, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री बलदेव चौधरी, श्रीमती सुषमा सिंह, श्री जगदीश अवस्थी, श्री शैलेन्द्र तिवारी बबलू पार्षद, श्री अंजनी शुक्ला पिण्टू, श्री वीरेन्द्र सिंह गुड्डू, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री मेंहदी हसन, श्री कृपा निधान सहित लगभग एक हजार लोगों ने धरना दिया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसी प्रकार जनपद आजमगढ़ में पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रामनरेश यादव, जिलाध्यक्ष श्री एजाज अहमद, पूर्व विधायक श्री दीप नारायण सहित एक हजार लोगों ने, फैजाबाद में जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महामन्त्री श्री के.के.सिनहा, पूर्व विधायक श्री माधव प्रसाद, शहर अध्यक्ष श्री नाजिम हुसैन, श्री अशोक सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसजन जिला कार्यालय से निकलकर कचेहरी जा रहे थे, जिन्हें गांधी पार्क पर रोककर गिरफ्तार कर लिया गया, वहां पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जनपद गोरखपुर में जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह एवं शहर अध्यक्ष, विधायक श्री माधो पासवान सहित पूर्व विधायक श्री लालचन्द्र निषाद, श्री सै. जमाल सहित लगभग पांच सौ लोगों ने धरना दिया एवं गिरफ्तारी दी। जनपद बहराइच में जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह जीतू सहित पूर्व सांसद राना वीर सिंह, श्री देवतादीन, दुलारा देवी, श्री राम सागर राव पूर्व एमएलसी, श्रीमती पूनम किशोर सहित शहर के मुख्य मार्ग पर लगभग चार हजार लोगों ने धरना दिया जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जनपद कन्नौज में श्री अनिल यादव, श्रीमती ऊषा दूबे, श्री धर्मेन्द्र यादव, श्री एच.पी.सिंह, श्री अजय पाण्डेय, श्री जीवन शुक्ला सहित तीन सौ लोगों ने गिरफ्तारी दी। एटा में जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में श्री नीरज गुप्ता, श्री आदर्श कुमार, श्री दिलीप गुप्ता, श्री दिलीप बाल्मीकि सहित तीन हजार लोगों ने धरना दिया। ज्ञापन देने हेतु जाते समय लाठीचार्ज की गई जिसमें कई लोग घायल हो गये तथा गिरफ्तार कर लिया गया। जनपद सीतापुर में जिलाध्यक्ष श्री महेश चन्द्र मेहरोत्रा`बबुआ´ एवं शहर अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा के नेतृत्व में पूर्व मन्त्री डा. अम्मार रिजवी, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, श्री अजय भार्गव, श्री अनिल द्विवेदी, श्री आशीष चौधरी, श्रीमती शमीना शफीक, श्री राजीव शर्मा, श्री कृष्णमोहन गुप्ता, श्री अर्जुन सिंह, श्री कल्लन खां, श्री मोइनुद्दीन, मो0 रिजवान सहित लगभग दो हजार लोगों ने धरना दिया। जनपद बस्ती में पूर्व विधायक श्री अिम्बका सिंह, पूर्व विधायक श्री रामजियावन, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्रीमती फिरोजा पटवा सहित दस हजार लोगोें ने, जनपद बदायूं में जिलाध्यक्ष श्री ओमकार सिंह, सचिव श्री पीयूष रंजन यादव, श्री मुन्ना लाल सागर, श्रीमती रमा सिंह, श्रीमती वीरेश तोमर, श्री फकरे अहमद सोवी, श्रीमती फरहा नईम सहित आठ सौ लोगों ने, जनपद शाहजहांपुर में जिलाध्यक्ष श्री मानवेन्द्र सिंह, श्री कौशल मिश्रा, श्री रवीर सिंह, श्री सईद अनवर कुरैशी, श्री भूपेन्द्र सिंह सहित चार सौ लोगों ने, मुरादाबाद में पूर्व विधायक श्री हाफिज मोहम्मद सिद्दीक, श्रीमती फूलमती सैनी, श्रीमती सरिता गुप्ता, श्री देशराज शर्मा सहित लगभग तीन हजार लोगों ने, जनपद फतेहपुर में लगभग तीन सौ लोगों ने, कौशाम्बी में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश सचिव श्री राम बहादुर त्रिपाठी सहित लगभग एक हजार लोगों ने, कानपुर में जिलाध्यक्ष श्री महेश दीक्षित, राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान, विधायक श्री संजीव दरियाबादी, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, श्रीमती गीता चौहान, श्रीमती आरती दीक्षित, श्री निजामुद्दीन खां, श्री रिजवान हमीद, श्री शंकरदत्त मिश्रा, श्री राजेन्द्र मिश्रा पप्पू सहित एक हजार लोगों ने, जनपद गोण्डा में शहर अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह, पूर्व विधायक श्री दीपनारायण पाण्डेय, श्रीमती शालिनी पाण्डेय, श्री प्रमोद मिश्रा, सै. अब्दुल मुजीब, श्री कमरूद्दीन सहित तीन हजार लोगों ने, जनपद उन्नाव में जिलाअध्यक्ष श्री वीर प्रताप सिंह, श्री जंगबहादुर सिंह, श्री शंकरलाल गौतम, श्री हनुमन्त सिंह, डा0 गंगा बख्श सिंह, श्री हसन वासिफ, श्री रामनरेश सिंह, डा. सूर्य नारायण यादव, श्री अमित शुक्ला, श्री अजय श्रीवास्तव सहित चार सौ लोगों ने, फिरोजाबाद में जिलाध्यक्ष श्री केशवदेव एवं शहर अध्यक्ष श्री शफात खान राजू के नेतृत्व में लगभग छ: सौ लोगों ने, जनपद अम्बेडकर नगर में जिलाध्यक्ष रामकुमार पाल के नेतृत्व में साढ़े चार सौ लोगों ने, महराजगंज में जिलाध्यक्ष श्री आलोक प्रसाद के नेतृत्व में पूर्व विधायक श्री गनपति सिंह, एम.पी.साहनी, श्री के.एम. पाण्डेय, श्री अवधेश पाठक, श्रीमती रमाकान्ती त्रिपाठी सहित दो हजार लोगों ने धरना दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भदोही में शशिप्रभा कनौजिया, श्री देवेन्द्र दुबे, श्री सुरेश गौतम, श्री सूर्यमणि तिवारी सहित पांच सौ लोगों ने, मऊ में श्रीमती सुधा राय सहित लगभग एक हजार लोगों ने धरना दिया और ज्ञापन सौंपा। लखीमपुर में जिलाध्यक्ष श्री इकबाल अहमद सहित अवधेश चन्द्र दीक्षित, श्री राजकुमार अवस्थी, श्रीमती विमलेश सिंह, डा0 देवराज सिंह, डा0 कलामुद्दीन एवं फ्रन्टल संगठनों के अध्यक्ष सहित लगभग एक हजार लोगों ने, जनपद बलरामपुर में जिलाध्यक्ष खालिद बिन अफजल, पूर्व विधायक कमलेश सिंह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्री शिवलाल, प्रदेश महामन्त्री श्री अरूण प्रकाश, सुरेश भान मिश्रा, नूरूल हसन, डा. जमाल फिदा मुहम्मद सहित लगभग एक हजार लोगों ने, जनपद सिद्धार्थनगर में जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर त्रिपाठी के नेतृत्व में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डुमरियागंज श्री अशोक कुमार सिंह सहित लगभग डेढ़ हजार लोगों ने, इलाहाबाद में जिलाध्यक्ष श्री अनिल द्विवेदी, शहर अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह सहित लगभग ढाई हजार लोगों ने, श्रावस्ती में श्री कुंवर सिंह एवं श्री योगेन्द्र मणि त्रिपाठी सहित सात सौ लोगों ने, बरेली में जिलाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, श्री काशिम कशमीरी शहर अध्यक्ष, श्री मुकेश, ब्रहमानन्द धानवी, श्री अजय शुक्ला, श्री अलाउद्दीन, डा. नीतू मेहरोत्रा, श्री सोहनलाल शर्मा सहित पांच सौ लोगों ने, जनपद कुशीनगर में जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री रंजीत सिंह, श्री सुरेन्द्र मिश्रा, श्री रामानन्द गोण्ड, श्री राधेश्याम पासवान, श्री वाचस्पति पाण्डेय, श्री नन्दकिशोर गुप्ता, श्री नरेन्द्र यादव सहित लगभग पंाच सौ लोगों ने, जनपद जौनपुर में श्री शेर बहादुर जिलाध्यक्ष सहित चंचल सिंह, पूर्व विधायक श्री तेज बहादुर सिंह, फ्रन्टल संगठनों के सभी नेताओं सहित लगभग ढाई हजार लोगों ने व्यापक धरना दिया और ज्ञापन सौंपा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दोषी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग

Posted on 22 February 2010 by admin

इटावा के नलकूप विभाग के अधिशासी अभियन्ता श्री शिवदास को स्थानीय बसपा विधायक भीमराव अम्बेडकर द्वारा प्रताड़ित करने के चलते इंजीनियर द्वारा इस्तीफा दिया जाना राज्य सरकार के इशारे पर बसपा के कार्यकर्ताओं की घोर निरंकुशता की पुष्टि करता है। प्रदेश कंाग्रेस इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए दोषी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की है।

प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बसपा विधायक भीमराव अम्बेडकर द्वारा प्रताड़ित किये गये इंजीनियर द्वारा इस्तीफे के साथ ही मुख्यमन्त्री को भेजे पत्र में अपनी जान को खतरा बताया जाना तथा औरैय्या काण्ड से भी भयानक अंजाम भुगताने की धमकी दिया जाना प्रदेश में सत्तारूढ़ बसपा सरकार एवं बसपा विधायकों की निरंकुशता का ही परिणाम है। उन्होने कहा कि बसपा विधायक भीमराव अम्बेडकर के हौसले इंजीनियर शिवदास केा प्रताड़ित करने के लिए इसलिए बढ़े, क्योंकि औरैय्या में इन्जीनियर स्व0 मनोज गुप्ता हत्याकाण्ड के दोषी बसपा विधायक श्री शेखर तिवारी पर मुख्यमन्त्री द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और वह अभी भी बसपा के सदस्य बने हुए हैं। इटावा का प्रकरण इस पाखण्ड को भी खोलता है कि दलित इस सरकार में पूरी तरह सुरक्षित हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के जन्मदिन को अब भले ही आर्थिक सहयोग दिवस न मनाये जाने का निर्णय किया गया हो, लेकिन यह प्रक्रिया उनके जन्मदिन के बजाय पूरे वर्ष भर जारी रहती है। जो अधिकारी और व्यापारी धन देने में हीलाहवाली करते हैं उनका उत्पीड़न किया जाता है और उत्पीड़न करने वाले बसपा विधायकों और कार्यकर्ताओं को स्वयं मुख्यमन्त्री का वरदहस्त प्राप्त है। मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न की हद हो चुकी है। कानून व्यवस्था का आलम यह है कि हत्या, लूट और अपहरण की घटनाओं में बाढ़ आ चुकी है। समाचारपत्रों की मुख्य सुर्खियां इन्ही घटनाओं से भरी रहती हैं लेकिन राज्य सरकार आंख मूदे बैठी है। अभी दो दिन पहले उ0प्र0 राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु नियम की जिला प्रबंधक श्रीमती राकेश का अपहरण कर लिया गया और प्रशासन ने ठोस कार्यवाही करने के बजाय श्रीमती राकेश के सकुशल लौटने का इन्तजार कर रही है। प्रदेश सरकार ने अभी तक श्रीमती राकेश के अपहरण में कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की है, निन्दनीय है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की जनता पर सरकारी कहर

Posted on 22 February 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता पर सरकारी कहर जारी है। पहले से ही मंहगाई से जिन्दगी दूभर हो गई थी, अब प्रदेश सरकार ने लगभग 400 वस्तुओं पर एक फीसदी अतिरिक्त कर बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी है। स्पष्ट है कि प्रदेश की मायावती सरकार अपनी झोली भरने के लिए प्रदेश के तमाम नागरिकों को अभाव, कर्ज और भुखमरी की ओर ढकेलना चाहती है। उत्पीड़ित लोग इस चोट से अपनी जिन्दगी भी दॉव पर लगा सकते हैं और कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है।

बसपा सरकार नए कर लगा कर आम आदमी को बबाZद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है। खाने का तेल, माचिस, मेेवा, फोन-मोबाइल, चाय, काफी, साईकिल, कागज, कपड़े, बेडशीट, प्लास्टिक, व हवाई चप्पलें, कृषि कार्य उपकरण, पिम्पंग सेट आदि पर कर लगाकर मंहगाई बढ़ाने का उसका कुचक्र अब चरम पर पहुंच गया है। इससे जनजीवन सीधे प्रभावित होगा। सरकार ने होली के अवसर पर मंहगाई को और बढ़ाकर अपनी ओछी जनविरोधी मानसिकता का ही परिचय दिया है।

मुनाफाखोरो ंऔर जमाखोरों पर नियन्त्रण लगाने में प्रदेश सरकार की कोई रूचि नहीं दिखाई देती है। उसके सांसद, विधायक और नेता ही अब तमाम अवांछनीय गतिविधियों के संचालक-संरक्षक बने हुए हैं। सरकार अतिरिक्त कर लगाकर 500 करोड़ रूपए का अतिरिक्त राजस्व कमाने का दावा कर रहे है। अब तक के सरकारी रिकार्ड को देखते हुए यह बात बेहिचक कहीं जा सकती है कि इस अतिरिक्त राजस्व का भी उपयोग मुख्यमन्त्री के चहेते कामों पर होगा। प्रदेश के बजट का एक बड़ा भाग वे विकास कार्यों के बजाए पत्थरों, पाकोZ, स्मारकों तथा अपनी प्रतिमाओं के लगाने पर खर्च कर चुकी है। उनके ये कार्य पूर्णतया जनसंवेदना शून्य और अलोकतािन्त्रक हैं। राज्य सरकार के जनविरोधी आचरण पर केन्द्र सरकार की चुप्पी आश्चर्यजनक है। केन्द्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस भी कम ढोंगी नहीं है, एक ओर तो वह भ्रष्ट राज्य सरकार को पूरा संरक्षण दे रही है और दूसरी ओर उसके विरूद्ध आन्दोलन का नाटक भी कर रही है।

रूपए के घाटे का है। श्री यादव ने बिना वैट लगाए ही संसाधन जुटाए थे और मंहगाई को भी नियन्त्रित किया था। उन्होंने अनुत्पादक कार्यो पर खर्च रोका और विकास को गति दी थी। वर्तमान मुख्यमन्त्री वसूली, कमीशनखोरी और प्लाट-कोठियों पर कब्जे की राजनीति चला रही है। उनके समय मे बाहरी पूंजी निवेश शून्य है और बुनियादी सुविधाओं का अकाल पड़ गया है। स्थिति इतनी गम्भीर है कि यह प्रदेश, जिसे श्री मुलायम सिंह यादव “उत्तम प्रदेश´´ बनाने के कार्य में जुटे हुये थे। हर क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा हेै अब यह उत्तर प्रदेश यदि “उल्टा प्रदेश´´ बन जाये तो आश्चर्य नहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2010
M T W T F S S
« Jan   Mar »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
-->









 Type in