उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि प्रदेश कंाग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री मारूफ खान की अध्यक्षता में मनायी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री साबिर अली ने किया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इस मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा स्वतन्त्रता आन्दोलन में किये गये योगदान और समाज के प्रति उनके द्वारा किये योगदान का जिक्र करते हुए कंाग्रेसजनों से अबुल कलाम आजाद के बताये रास्ते पर चलने का आवाहन किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री मारूफ खान ने मौलाना आजाद के जन्मदिवस को शिक्षा दिवस के रूप में घोषित किये जाने पर केन्द्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कांग्रेस पार्टी के 125वें स्थापाना वर्ष में मौलाना आजाद के जन्मदिवस एवं पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों को पूरे देश में मनाये जाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी को धन्यवाद दिया है।
श्री मदान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, प्रदेश कंाग्रेस के महामन्त्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, महामन्त्री श्री संगमलाल शिल्पकार, श्रम प्रकोष्ठ की चेयरमैन सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्री जमील कुरैशी, श्री नदीम मजहर, श्री आरिज अली किदवई, श्री जरीफ खां रूक्खसार, श्री कमाल अहमद हीरू आदि वरिष्ठ नेताओं ने अबुल कलाम आजाद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com