केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ, राष्ट्रीय कृषि नवान्मेषी परियोजना तथा राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, गुडगांव, भारत सरकार के तत्वावधान में संस्थान के रायबरेली रोड स्थित प्रायोगिक फार्म में दो दिवसीय शोकेसिंग ऑफ टेकनोलॉजीज तथा दशहरी आम को भौगोलिक उपदर्शक का दर्जा प्राप्त होने के उपलक्ष्य में वैज्ञानिक किसान परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24-25 फरवरी 2010 को जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एच. पी. सिंह, उप महानिदेशक (बागवानीद्ध, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बिजय कुमार, प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, गुडगांव करेंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गोरख सिंह, उद्यान आयुक्त, भारत सरकार, डॉ. टी. पी. त्रिवेदी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, दीपा तथा श्री इन्सराम अली, अध्यक्ष, अखिल भारतीय आम उत्पादन एसोसिएशन उपस्थित होंगे। इस अवसर पर श्री कामिल खा,ं प्रगतिशील बागवान भी उपस्थित होंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों तथा तकनीकों को प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों तक पहुंचाकर परिषद की ख्याति फैलाना है। इस अवसर पर किसानों एवं वैज्ञानिकों को फसल सुधार, उत्पादन, संरक्षण, तुड़ाई उपरान्त प्रबंधन, बाजार अनुबंध तथा उद्यमिता विकास सम्बंधी कृषि, बागवानी तथा सम्बंध विषयों की जानकारी उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर डॉ एच. पी. सिंह, उप महानिदेशक (बागवानीद्ध भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली प्रेस एवं मीडिया से खाद्य एवं पोषण सुरक्षा तथा अन्य चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान परिषद के संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, राज्य सरकारों तथा निजी उद्यमियों द्वारा स्टॉल भी लगाये जायेंगे। इस कार्यक्रम में किसानों के अलावा कुलपतिगण, निदेशकगण, ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक तथा राज्य कृषि एवं बागवानी विभागों के अधिकारीगण सम्मिलित होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com