उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधी मण्डल के मीडिया प्रभारी चन्द्र कुमार छाबड़ा ने केिन्द्रीय रेल मन्त्री ममता बनर्जी से रेल बजट देशभर के छोटे-बड़े सभी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था के लिए आवश्यक अनिवार्य सकारत्मक कदम तत्काल उठाने की मांग करते हुए एक पांच सूत्रिय मांग पात्र भेजा है। उन्होनें कहाकि देश में वातावरण के बदलाव के मौजूदा दौर में वशZ नौ महीनें गर्मी रहती है, जिसमें 6 महिने तो भीशण गमी्र के होते है।ऐसे में रेल यात्रियों को ट्रेन में पीने का पानी नहीं मिलता है। श्री छाबड़ा ने कहाकि रेलवे के निरंकुश टी.टी. की कार्यप्रणाली पर लगाम कसने के लिए ठोस पहल जरूर करना चाहिए, गाड़ी में टी.टी. भ्रश्टाचार का बेताज बादशह बनकर काम करता है, न किसी डर न िशकायत-जांच की परवाह टी.टी. गाड़ी मे आरक्षण के नाम पर खुली लूट दुरव्याहार तथा रेल यात्री खास और आम सभी का मायी-बाप बनकर उनका जबरजस्त आर्थिक शोशण करता है। रेल मन्त्री को इस व्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए कदम उठाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com