Posted on 27 February 2010 by admin
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में की गई वृद्धि को वापस लेने का अनुरोध किया।
ममता ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि से आम आदमी प्रभावित होगा जो पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है। हर किसी को इस कीमत वृद्धि का विरोध करना चाहिए। मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मैंने प्रधानमंत्री और सोनियाजी से कीमत वृद्धि वापस लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मैंने आम आदमी के हितों की रक्षा करने के लिए रेल किराया नहीं बढ़ाया।
बनर्जी की यह प्रतिक्रिया ऐसे मौके पर आई जब संप्रग के एक अन्य सहयोगी दल द्रमुक ने भी ईंधन कीमतों में वृद्धि को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है।
इससे पूर्व लोकसभा में तृणमूल के मुख्य सचेतक सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि उनकी पार्टी पेट्रोल, डीजल मूल्यवृद्धि को लेकर नाराज है और बजट पर बहस के समय सदन में इसे जाहिर करेगी। पेट्रो कीमतों पर भाजपा की ओर से लाए जाने वाले कटौती प्रस्ताव के समर्थन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें स्थितियों को देखना होगा। हम उसी के अनुरूप कार्रवाई करेंगे। तृणमूल कांग्रेस ने पहले कहा था कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढाए जाने के संदर्भ में उनकी पार्टी से परामर्श नहीं किया गया था।
–
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 27 February 2010 by admin
राष्ट्रीय जनतान्त्रिक क्रान्ति की धारा में जनमी चुगान्तर समित, अनुशीलन समित एवं बब्बर अकाली दल 1917 की सोवियत क्रान्ति के पश्चात लक्ष्य और सिद्धान्त का चिन्तन बढ़ा यहीं कारण है कि अमर शहीद शिरोमणि चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मीZ बनी जिसने लगातार हमलों से ब्रिटिश साम्राज्यवादी शाषकों की चूल हिला दिया। लेकिन साम्राज्यवादियों की दलाली में लगे कांग्रेसियों, कम्युनिष्ठों, शोषलिष्टों ने विश्वासघात कर आजद सहित उनके तमाम साथियों को शहादत देनी पड़ी। परन्तु आज के भारत में बढ़ता हुआ धार्मिक आडम्बर के कारण उन्हें भी भूल गया है।
भारत की क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी (मा.-ले.) की जिला इकाई द्वारा जिला परिषद स्थित पार्टी कार्यालय पर शहीद शिरोमणि चन्द्रशेखर आजद के अस्सी वे. शाहदत दिवस पर संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता कोरी समाज के मण्डल अध्यक्ष आरपी कोरी एवं संचालन जिला मन्त्री दिनेश कुमार दूबे ने किया। संगोष्ठी के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव कामरेड वीआर तिवारी ने कहा शहीदों की शहादत का लक्ष्य अधूरा है। जब तक उनके सोंच का भारत नहीं बनता मनुष्य-मनुष्य के रक्त पर निर्भर रहेगा। जनक्रान्ति की मानवीय धारा से जुड़े शहीदों ने श्रम की सत्ता का सपना देखा था लेकिन तथाकथित आजाद भारत में ब्रिटिश साम्राज्यवाद के षडयन्त्र में फंसी कांग्रेस, कम्युनिष्ट समझौता करके देश को सम्प्रदावाद की दावाग्नि में धकेल दिया वही पूंजी की सत्ता कायम करके श्रमिक शोषित जनता का शोषण दोहन, उत्पीड़न आबाध गति से किया जा रहा है। उनके शहादत की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब भारत सहित पूंजी की सत्ता का ध्वंश और रक्षक राजयन्त्रों का उन्मूलन कर सारी दुनिया में श्रम की सत्ता कायम हो जाय। अध्यक्षता कर रहे कामरेड कोरी ने कहा कि शासकों के षडयन्त्र को समाज में उत्पन्न हुई जातियता, सम्प्रदायिकता एवं क्षेत्रियता की मधानता समाप्त कर कोरी समाज और आज की विभिन्न जातियों और श्रेणियों में बटा हुआ मजदूर वर्ग अपने अिस्त्तव से शासक शोषक वर्ग को चुनौती नही देता तब तक उसके जीवन में कोइ्र मूलभूत परिवर्तन नही होगा। यहीं पर आजाद के वह शब्द मूल्य से पहले कहा था कि “मिले गरीबों को रोटी तो मेरी जान सस्ती है´´ परन्तु रोटी के बजाए शासक शोषक वर्ग आतंकवाद और नक्सलवाद के नाम पर गोलियों की बौछार करा रहे हैं। उन्होनें संगोष्ठी में आये पार्टी के सदस्यों एवं सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं का क्रान्तिकारी अभिवादन किया। इस अवसर पर वििश्ष्ठ वक्ता प्रमोद कुमार पाण्डेय, नितिन तिवारी, रमेश चन्द्र गौतम, मंगल पाण्डेय, राजनरायन पाठक, उमाशंकर त्रिपाठी एडवोकेट ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 February 2010 by admin
बजट आम जनता के साथ धोखा
विहारी बालिका प्रकरण मानवता को शर्मशार करने वाली
घटना सभ्य समाज के मंुह पर तमाचा
एतिहासिक मंहगाई की मार से त्रस्त आम जनता को राहत देने के स्थान पर डीजल व पेट्रोल की मूल्य वृद्धि करने वाले केन्द्रीय सरकार के बजट ने आम आदमी के साथ धोखा किया है।इसकी जितनी ही निन्दा की जाय कम है। जनता के साथ ही साथ किसानों को भी राहत नहीं देने वाला है। बेरोगारों के साथ भी न्याय नहीे किया गया है। एक बेठक में जद यू के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि बजट के विरोध में एक जुट संयुक्त विपक्ष की एकता का आम जनता स्वागत करेगी।जद यू की बैठक में पारित प्रस्ताव की जानकारी देले हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि चाहे केन्द्रीय शासन हो या राज्य सराकर या स्थानीय प्रशासन वर्तमान में सभी का कहर आम जनता को ही सहना पडे़गा, इस बिशम परिस्थित में विपक्ष का एक जुट होना एक शुभ संकेत है।जद यू के जिलाध्यक्ष ने घंटाघरं में प्राप्त नग्न पीड़ित विहारी बालिका के प्रकरण को मानवता को शर्मशार करने वाली घटना बताते हुए प्रशासनिक उपेक्षा को अक्षम्य एवं सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा करार दिया है,जिसकी सभी उपस्थित पार्टीजनो ने अपनी सहमति व्यक्त किया है। उक्त बैठक में देवेन्द्र प्रताप, कप्तान दुबे, राजीव श्रीवास्तव, घनश्याम,अजय मिश्रा ,सुरेश सोनी,ओम प्रकाश पाल उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 February 2010 by admin
दो दिन पूर्व नि:वस्त्र नाबालिक लड़की का चौक घंटाघर में मिलना और अªानन फानन में उसे उसके घर भेज देना आम जनमानस में काफी प्रतिक्रिया हो रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार गैंगरेप के बाद शहर के घण्टाघर इलाके में घ्ण्टो एक बालिका का नि:वस्त्र रहना, थाने जाने के बाद भी मेडिकल व मुकदमा न दर्ज करना सामाजिक एवं कानूनन अपराध है ऐसे में एैसे निन्दनीय कार्य करने वाले के फिलाफ प्राथमिकी दर्ज न करना अपराध को बढ़ावा देना है। कई अविक्ताओं ने कहा कि नाबालिक को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराया जाना चाहिए और उस लड़की के अभिभावक को बुला कर उसको सुपुर्द करना चाहिए। जैसा कि सूत्र बताते हैं कि वह लड़की दुराचार की िशकार हुई थी और वह बार-बार किसी राजू नाम के लड़के का नाम ले रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 February 2010 by admin
ताबड़तोड़ महगाई के कारण पहले से परेशान जनता को बजट में राहत देने की जगह उनके ऊपर और बोझ डाल देने वाला बजट पर अपनीप्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सदर विधायक अनूप सण्डा ने कडे़ शब्दों में निन्दा की है। श्री सण्डा ने केन्द्र सरकार द्वारा नये बतट पर एक विज्ञप्ति जारी करते हुए उसे महगाई की आग में जलने वाला बजट बताया है। श्री सण्डा ने कहा कि यह साफ होता है कि यह सरकार आम जनता ,मजदूर और किसानों को तबाह कर देने की साजिश रच रही है। तेल के दाम बढ़ने से जहॉ एक ओर आदमी पर इसका सीधा असर पडे़गाही वहीं किसानो िी सिचाई पर भी इसका प्रभाव पडे़गा। इस सरकार को आम जनता के दुख दर्द से कोई वास्ता नहीे है। अब समय आ गया हे कि सभी पार्टियों को एक जुट हो कर इस सरकार को उखाड़ फेकना होगा।इसी परिपेक्ष्य में चिकित्सक डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तव ने कहा कि यह बजट आम जनता का बजट नही है।बसपा नेता अजीत श्रीवास्तव कायस्थ समाज भाई चारा समिति के अध्यक्ष ने कह कि यह बजट केवल कागजी खाना पूर्ति को पूरा करती है इससे गरीब जनता और गरीबों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 February 2010 by admin
राश्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामआसरे वर्मा ने जनपद कौशाम्बी में रालोद कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठी चार्ज की भत्र्सना करते हुए काह कि सरकार जनता की आवाज दबाकर अपने अत्याचार छिपाना चाहती है। 25 फरवरी को कौशाम्बी में राश्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता भूतपूर्व सिंचाई मन्त्री एवं एवं विधान परिशद सदस्य मुन्ना सिंह चौहान तथा युवा राश्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष, आरिफ अहमद के नेतृत्व में प्रदशZन करके यह मांग कर रहे थे कि महंगाई रोकी जाये एवं लॉक-अप से निकालकर सी0ओ0 मझनपुर द्वारा कैदियों की बर्बर पिटाई की जांच की जाये।
राश्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनपद कौशाम्बी के मुख्यालय मंझनपुर चौराहे की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही चौराहे पर पहुंचे मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों ने एकदम बिना कुछ पूछे लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देते हुए कार्यकर्ताओं के साथ लूटपाट तक शुरू कर दी। उनके कीमती सामानों एवं रूपया पैसों को लूट लिया। बिना महिला पुलिस को बुलाये हुए महिलाओं को भी पुरूश पुलिस कर्मचारियों द्वारा मारा-पीटा गया एवं लूट-पाट व अभद्र व्यवहार किया गया। अधिकारियों ने अपने जुल्म और उत्पीड़न पर पर्दा डालने के लिए कार्यकर्ताओं पर संगीन धाराओं में झूठे एवं मनगढ़न्त मुकदमें दर्ज कर दिये कार्यकर्ताओं पर संगीन धाराओं में झूठे एवं मनगढ़न्त मुकदमें दर्ज कर दिये कार्यकर्ताओं के घरों पर पुलिसियां छापे का सिलसिला कायम है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 February 2010 by admin
निर्मल पाण्डेय द्वारा निर्देिशत अन्धायुग का एक दृश् -
सुर ना सधे क्या गाऊं में फिल्म बसन्त बहार का यह गीत गाते - गाते निर्मल पाण्डेय शास्त्री राग बसन्त बहार में ऐसे डूबे कि उन्हें होश ही नही रहा कि किसी धारावाहिक के सेट पर है और उन्हें अपना रोल प्ले करने जाना है। लखनऊ में वशZ 2003 को निर्मल पाण्डेय अभिनेत्री मेघना कोठारी के साथ एक धारावाहिक की शूटिंग करने लखनऊ आये कि पुरानी यादें एक बार फिर ताजी हो गई। पूना फिल्म संस्थान से फिल्म रसास्वाद पाठ्यक्रम करने के बाद जब मै मुबई पहुंचा तो अभिनेता राजा बुन्देला ने निर्मल से मुलाकात करायी विक्रम मल्लाह के रूप में बुन्देलखण्ड के मिथकीय चरित्रों के रूप मेें डाकुओं को मिली शोहरत और प्रसिद्धि को बम्बईया फिल्मों ने खूब भुनाया। डाकू फिल्मों के सुभाश घई के रूप में चर्चित यश. चौहान ने निर्मल की अदाकारी की जब प्रशंसा की तो लगा वाकई किसी कलाकार से मिलना हो रहा है। निर्मल मन से जितने निर्मल थे तन से उतने ही निर्मल रहे। फिल्मों में रहते हुये भी अपनापन और मित्रता को सदा याद करते रहे। जब लखनऊ में उपरोक्त धारावाहिक की शूटिंग अम्बेडकर पार्क के पास होनी थी तो तत्कालीन एल.डी.ए.की सचिव ने अनुमति पत्र पर जब कोई निर्णय नही लिया तो निर्देशक के लाख डरने के बावजूद भी निर्मल शूटिंग के लिये तैयार हो गये। निर्मल में गजब का आत्म बल था उसी आत्मबल से प्रभावित होकर इसी धारावाहिक में कम करने आयी अर्चना उनकी जीवन संगनी बन गई। पिछले माह निर्मल लखनऊ के एक माल में मेरे एक मित्र को मिल गये तो उन्होंने ने निर्मल को मेरी याद दिलायी निर्मल ने स्वयं फोन नम्बर लेकर देर रात में काफी देर तक बाते की और स्टेज पर अन्धायुग फिर से प्रस्तुत करने की रूपरेखा बताते हुये कहा कि अब मेरा दिल नहीं लगता फिल्मों में मुझे तो अपनी मिट्टी की सौधी महक पहाड़ों के झरने से निकलती कल -कल आवाज बुला रही है। मैं फिर लौट जाना चाहता हूं उस लोक दुनिया में जहां सिर्फ छल नही अपनापन है। निर्मल को संगीत से बड़ा गहरा लगाव था। पहाड़ के कितने लोग गायकों की विलुप्त शैलियों को अंगीकार कर लिया था और उन्हें एलबम के माध्यम से लाना चाहते थे। सुुर राग और रस के एकनिश्ठ साधक निर्मल का असमय जाना मन के लिये एक गहरे दर्द से गुजरने जैसा है। पहाड़ी शास्त्री संगीत को घराने-दर-घराने की परम्परा का निर्वाह करके नयी पीढ़ी को इस अनूठी विरासत को साैंपने का सपना सजाने वाले निर्मल के लिये -
निर्मल पाण्डेय मेघना कोठारी और सुरेन्द्र अग्निहोत्री
कहने को तो इस दिल में कितनी सारी बाते है,
राह दिखाती सदा रहेगी याद तुम्हारी बाते है,
इस दुनिया में आना जाना हर पल होता रहता है,
जो भी अच्छा काम करेगा जग उसको तो रोता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
राजसदन 120/132 बेलदारी लेन, लालबाग, लखनऊ।
मो: 9415508695