ताबड़तोड़ महगाई के कारण पहले से परेशान जनता को बजट में राहत देने की जगह उनके ऊपर और बोझ डाल देने वाला बजट पर अपनीप्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सदर विधायक अनूप सण्डा ने कडे़ शब्दों में निन्दा की है। श्री सण्डा ने केन्द्र सरकार द्वारा नये बतट पर एक विज्ञप्ति जारी करते हुए उसे महगाई की आग में जलने वाला बजट बताया है। श्री सण्डा ने कहा कि यह साफ होता है कि यह सरकार आम जनता ,मजदूर और किसानों को तबाह कर देने की साजिश रच रही है। तेल के दाम बढ़ने से जहॉ एक ओर आदमी पर इसका सीधा असर पडे़गाही वहीं किसानो िी सिचाई पर भी इसका प्रभाव पडे़गा। इस सरकार को आम जनता के दुख दर्द से कोई वास्ता नहीे है। अब समय आ गया हे कि सभी पार्टियों को एक जुट हो कर इस सरकार को उखाड़ फेकना होगा।इसी परिपेक्ष्य में चिकित्सक डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तव ने कहा कि यह बजट आम जनता का बजट नही है।बसपा नेता अजीत श्रीवास्तव कायस्थ समाज भाई चारा समिति के अध्यक्ष ने कह कि यह बजट केवल कागजी खाना पूर्ति को पूरा करती है इससे गरीब जनता और गरीबों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com