प्रदेश में सुश्री मायावती के शासन में न तो संविधान का पालन हो रहा है और न ही कानून का। आम लोगों को न्याय से भी वंचित किया जा रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद भी धुआंधार कार्य करवाया जा रहा है और कानून की धज्जियां उड़ायीं जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार हर स्तर पर अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए तानाशाही रवैया अपनाये हुए है। प्रदेश में कोई भी संगठन अपनी जायज मांगों व जनसमस्याओं को लेकर यदि अपनी आवाज शासन तक पहुंचाना चाहता है तो उस पर दमनपूर्ण कार्यवाही करके उसकी आवाज को दबा दिया जाता है। ऐसे तमा दृष्टान्त हैं, जिनमें प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति स्पष्ट रूप से परिलच्छित होती है। राज्य कर्मचारी शिक्षक- संयुक्त मोर्चा द्वारा अपनी जायज मांगों केा लेकर किये जा रहे प्रदर्शन पर बर्बर लाठीचार्ज पुलिसिया जुल्म और बर्बर लाठीचार्ज और घायल कर्मचारियों के साथ अमानवीय बर्ताव, मोअल्मे-उर्दू का आन्दोलन, शिक्षा मित्रों के प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा किया गया बर्बर लाठीचार्ज राज्य सरकार की तानाशाही के ज्वलन्त उदाहरण हैं।
प्रदेश में कानून व्यवस्था जर्जर हो चुकी है। 11फरवरी,2010 को दिल्ली की मुख्यमन्त्री श्रीमती शीला दीक्षित सहित प्रमुख नेताओं द्वारा बरेली में दरगाह आला हजरत पर चादर चढ़ाते समय पुलिस-प्रशासन ने गैर-जिम्मेदाराना, शत्रुतापूर्ण तथा षडयन्त्रकारी ढंग से ऐसी अव्यवस्था पैदा की जिससे दिल्ली प्रदेश की मुख्यमन्त्री बेहोश हो गईं और सभी केन्द्रीय नेता जायरीनों की मदद से बाल-बाल बचे। इससे स्पष्ट रूप से जाहिर होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। इतना ही नहीं, प्रदेश में महिलाओं पर निरन्तर हो रहे अत्याचार, बलात्कार, अपहरण आदि की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश महिला कंाग्रेस द्वारा किये गये धरना-प्रदर्शन और मुख्यमन्त्री से मिलने हेतु मांगे गये समय को दर-किनार करके जिस तरह से बर्बर लाठीचार्ज किया गया, उसमें प्रदेश अध्यक्ष सहित सैंकड़ों महिला नेता घायल हुईं। उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती सुनियोजित ढंग से लोकतन्त्र और संविधान का गला घोंट रही हैं, कानून व्यवस्था तोड़कर दमनचक्र चला रही हैं। इसके विरोध में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के आवाहन पर पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर जिला एवं शहर कंाग्रेस कमेटी के नेतृत्व में `विरोध दिवस´ मनाया गया।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि उपरोक्त तथ्यों को विर्णत कर महामहिम राज्यपाल केा सम्बोधित ज्ञापन आज धरना देकर कंाग्रेसजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जिला-शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किये गये आज के धरना के क्रम में जनपद लखनऊ में शहर अध्यक्ष एवं विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल तथा जिलाध्यक्ष श्री सिराजवली खां`शान´ के नेतृत्व में पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मन्त्री श्री राजबहादुर, मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री अमीर हैदर एडवोकेट, पूर्व विधायक श्रीमती महारानी दोहरे, चौधरी अखिलेश सिंह, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री बलदेव चौधरी, श्रीमती सुषमा सिंह, श्री जगदीश अवस्थी, श्री शैलेन्द्र तिवारी बबलू पार्षद, श्री अंजनी शुक्ला पिण्टू, श्री वीरेन्द्र सिंह गुड्डू, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री मेंहदी हसन, श्री कृपा निधान सहित लगभग एक हजार लोगों ने धरना दिया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसी प्रकार जनपद आजमगढ़ में पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रामनरेश यादव, जिलाध्यक्ष श्री एजाज अहमद, पूर्व विधायक श्री दीप नारायण सहित एक हजार लोगों ने, फैजाबाद में जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महामन्त्री श्री के.के.सिनहा, पूर्व विधायक श्री माधव प्रसाद, शहर अध्यक्ष श्री नाजिम हुसैन, श्री अशोक सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसजन जिला कार्यालय से निकलकर कचेहरी जा रहे थे, जिन्हें गांधी पार्क पर रोककर गिरफ्तार कर लिया गया, वहां पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जनपद गोरखपुर में जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह एवं शहर अध्यक्ष, विधायक श्री माधो पासवान सहित पूर्व विधायक श्री लालचन्द्र निषाद, श्री सै. जमाल सहित लगभग पांच सौ लोगों ने धरना दिया एवं गिरफ्तारी दी। जनपद बहराइच में जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह जीतू सहित पूर्व सांसद राना वीर सिंह, श्री देवतादीन, दुलारा देवी, श्री राम सागर राव पूर्व एमएलसी, श्रीमती पूनम किशोर सहित शहर के मुख्य मार्ग पर लगभग चार हजार लोगों ने धरना दिया जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जनपद कन्नौज में श्री अनिल यादव, श्रीमती ऊषा दूबे, श्री धर्मेन्द्र यादव, श्री एच.पी.सिंह, श्री अजय पाण्डेय, श्री जीवन शुक्ला सहित तीन सौ लोगों ने गिरफ्तारी दी। एटा में जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में श्री नीरज गुप्ता, श्री आदर्श कुमार, श्री दिलीप गुप्ता, श्री दिलीप बाल्मीकि सहित तीन हजार लोगों ने धरना दिया। ज्ञापन देने हेतु जाते समय लाठीचार्ज की गई जिसमें कई लोग घायल हो गये तथा गिरफ्तार कर लिया गया। जनपद सीतापुर में जिलाध्यक्ष श्री महेश चन्द्र मेहरोत्रा`बबुआ´ एवं शहर अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा के नेतृत्व में पूर्व मन्त्री डा. अम्मार रिजवी, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, श्री अजय भार्गव, श्री अनिल द्विवेदी, श्री आशीष चौधरी, श्रीमती शमीना शफीक, श्री राजीव शर्मा, श्री कृष्णमोहन गुप्ता, श्री अर्जुन सिंह, श्री कल्लन खां, श्री मोइनुद्दीन, मो0 रिजवान सहित लगभग दो हजार लोगों ने धरना दिया। जनपद बस्ती में पूर्व विधायक श्री अिम्बका सिंह, पूर्व विधायक श्री रामजियावन, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्रीमती फिरोजा पटवा सहित दस हजार लोगोें ने, जनपद बदायूं में जिलाध्यक्ष श्री ओमकार सिंह, सचिव श्री पीयूष रंजन यादव, श्री मुन्ना लाल सागर, श्रीमती रमा सिंह, श्रीमती वीरेश तोमर, श्री फकरे अहमद सोवी, श्रीमती फरहा नईम सहित आठ सौ लोगों ने, जनपद शाहजहांपुर में जिलाध्यक्ष श्री मानवेन्द्र सिंह, श्री कौशल मिश्रा, श्री रवीर सिंह, श्री सईद अनवर कुरैशी, श्री भूपेन्द्र सिंह सहित चार सौ लोगों ने, मुरादाबाद में पूर्व विधायक श्री हाफिज मोहम्मद सिद्दीक, श्रीमती फूलमती सैनी, श्रीमती सरिता गुप्ता, श्री देशराज शर्मा सहित लगभग तीन हजार लोगों ने, जनपद फतेहपुर में लगभग तीन सौ लोगों ने, कौशाम्बी में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश सचिव श्री राम बहादुर त्रिपाठी सहित लगभग एक हजार लोगों ने, कानपुर में जिलाध्यक्ष श्री महेश दीक्षित, राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान, विधायक श्री संजीव दरियाबादी, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, श्रीमती गीता चौहान, श्रीमती आरती दीक्षित, श्री निजामुद्दीन खां, श्री रिजवान हमीद, श्री शंकरदत्त मिश्रा, श्री राजेन्द्र मिश्रा पप्पू सहित एक हजार लोगों ने, जनपद गोण्डा में शहर अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह, पूर्व विधायक श्री दीपनारायण पाण्डेय, श्रीमती शालिनी पाण्डेय, श्री प्रमोद मिश्रा, सै. अब्दुल मुजीब, श्री कमरूद्दीन सहित तीन हजार लोगों ने, जनपद उन्नाव में जिलाअध्यक्ष श्री वीर प्रताप सिंह, श्री जंगबहादुर सिंह, श्री शंकरलाल गौतम, श्री हनुमन्त सिंह, डा0 गंगा बख्श सिंह, श्री हसन वासिफ, श्री रामनरेश सिंह, डा. सूर्य नारायण यादव, श्री अमित शुक्ला, श्री अजय श्रीवास्तव सहित चार सौ लोगों ने, फिरोजाबाद में जिलाध्यक्ष श्री केशवदेव एवं शहर अध्यक्ष श्री शफात खान राजू के नेतृत्व में लगभग छ: सौ लोगों ने, जनपद अम्बेडकर नगर में जिलाध्यक्ष रामकुमार पाल के नेतृत्व में साढ़े चार सौ लोगों ने, महराजगंज में जिलाध्यक्ष श्री आलोक प्रसाद के नेतृत्व में पूर्व विधायक श्री गनपति सिंह, एम.पी.साहनी, श्री के.एम. पाण्डेय, श्री अवधेश पाठक, श्रीमती रमाकान्ती त्रिपाठी सहित दो हजार लोगों ने धरना दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भदोही में शशिप्रभा कनौजिया, श्री देवेन्द्र दुबे, श्री सुरेश गौतम, श्री सूर्यमणि तिवारी सहित पांच सौ लोगों ने, मऊ में श्रीमती सुधा राय सहित लगभग एक हजार लोगों ने धरना दिया और ज्ञापन सौंपा। लखीमपुर में जिलाध्यक्ष श्री इकबाल अहमद सहित अवधेश चन्द्र दीक्षित, श्री राजकुमार अवस्थी, श्रीमती विमलेश सिंह, डा0 देवराज सिंह, डा0 कलामुद्दीन एवं फ्रन्टल संगठनों के अध्यक्ष सहित लगभग एक हजार लोगों ने, जनपद बलरामपुर में जिलाध्यक्ष खालिद बिन अफजल, पूर्व विधायक कमलेश सिंह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्री शिवलाल, प्रदेश महामन्त्री श्री अरूण प्रकाश, सुरेश भान मिश्रा, नूरूल हसन, डा. जमाल फिदा मुहम्मद सहित लगभग एक हजार लोगों ने, जनपद सिद्धार्थनगर में जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर त्रिपाठी के नेतृत्व में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डुमरियागंज श्री अशोक कुमार सिंह सहित लगभग डेढ़ हजार लोगों ने, इलाहाबाद में जिलाध्यक्ष श्री अनिल द्विवेदी, शहर अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह सहित लगभग ढाई हजार लोगों ने, श्रावस्ती में श्री कुंवर सिंह एवं श्री योगेन्द्र मणि त्रिपाठी सहित सात सौ लोगों ने, बरेली में जिलाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, श्री काशिम कशमीरी शहर अध्यक्ष, श्री मुकेश, ब्रहमानन्द धानवी, श्री अजय शुक्ला, श्री अलाउद्दीन, डा. नीतू मेहरोत्रा, श्री सोहनलाल शर्मा सहित पांच सौ लोगों ने, जनपद कुशीनगर में जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री रंजीत सिंह, श्री सुरेन्द्र मिश्रा, श्री रामानन्द गोण्ड, श्री राधेश्याम पासवान, श्री वाचस्पति पाण्डेय, श्री नन्दकिशोर गुप्ता, श्री नरेन्द्र यादव सहित लगभग पंाच सौ लोगों ने, जनपद जौनपुर में श्री शेर बहादुर जिलाध्यक्ष सहित चंचल सिंह, पूर्व विधायक श्री तेज बहादुर सिंह, फ्रन्टल संगठनों के सभी नेताओं सहित लगभग ढाई हजार लोगों ने व्यापक धरना दिया और ज्ञापन सौंपा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com