लखनऊ: 23 फरवरी, 2018
आज श्री सुरेश कुमार खन्ना, मा0 मंत्री, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम, उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक बी0एल0सी0 (न्यू) के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों हेतु पासबुक का विमोचन राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा), उ0प्र0 लखनऊ के सभागार में किया गया।
इस अवसर पर लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत 13 पात्र लाभार्थियों को मंत्री नगर विकास द्वारा लाभार्थी पासबुक का वितरण किया गया इनमे रामवती -देवपुरा, राजाजीपुरम, सियावती-देवपुरा, राजाजीपुरम, फूलमती - देवपुरा, राजाजीपुरम, उषा - देवपुरा, राजाजी पुरम, बिट्टो - देवपुरा, राजाजीपुरम, किरन देवी विश्वकर्मा -दौदाखेड़ा, मानक नगर, अजरा खान - घूघाखेड़ा, मुन्नी-देवपुरा, राजाजीपुरम, शंकर कश्यप-गेहरू, सरोजनीनगर, लवकुश कुमार लोधी -गेहरू, सरोजनीनगर, राजरानी-गेहरू, सरोजनीनगर, रज्जन लाल प्रजापति-गेहरू, सरोजनीनगर तथा महेश-गेहरू, सरोजनीनगर के खातों में रू0 50,000/- की प्रथम किस्त ट्रांस्फर की जा चुकी है।
विमाचन के उपरान्त श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा बताया गया कि उक्त योजना के अंतर्गत चयनित लाभर्थियों को उनकी जमीन पर मकान बनाने हेतु जियो टैगिंग करते समय ही प्रथम किस्त के रूप में रू0 50,000/-की धनराशि सीधे उनके खाते में ट्रांस्फर की दी गयी है। ऐसे सभी लाभार्थियों को इस पासबुक उपलब्ध करायी जा रही है जिसमें समस्त किस्तों का विवरण, पारिवारिक विवरण, स्थल का फोटोग्राफ, प्रस्तावित मकान की लागत, लाभार्थी को किये गये भुगतान का विवरण, सर्वेक्षक द्वारा जियो टैगिंग हेतु फोटो आदि का विवरण, जीरो ग्राउन्डिग, प्लिन्थ लेविल, लिन्टल लेविल तथा लाभार्थियों की जानकारी हेतु योजना के संबंध में सामान्य दिशा-निर्देश, भवन निर्माण की स्वीकृति एवं आवश्यक प्रपत्र, भवन निर्माण संबधी विशिष्टियां तथा भवन निर्माण के संबंध में सामान्य दिशा-निर्देश दिये गये है जिससे कि प्रत्येक लाभार्थी को स्वयं भी पता चल सकेगा कि उसका मकान किस गुणवत्ता का बन रहा है।
मंत्री नगर विकास ने बताया कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश में कोई भी बेघर न रहे साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि मकान की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता अक्षम्य होगा। हमे जपान से वहां की कार्य की गुणवत्ता, वहां का अनुशासन, वहां की ईमानदारी, वहां की कार्य प्रति जिम्मेदारी, वहां की देशभक्ति की नकल करनी चाहिए।
मंत्री ने कहा कि यदि हमे निडर होकर किसी का सामना करना चाहते है तो पहले हमे अपने आप को पूरी तरीके से उस काम के लायक बनना पड़ेगा और परफारमेन्स भी देनी पड़ेगी।
मुख्यमंत्री अल्प विकसित एंव मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में कराये जा रहे विकास कार्यों की भी जियो टैगिंग करवायी जाये जिससे कि किसी भी प्रकार की हेराफेरी से बचा जा सके।
विमोचन के दौरान श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव, नगर विकास, श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, निदेशक-सूडा-उ0प्र0, डा0 वी0के सिंह, अपर निदेशक-सूडा, श्री साजिद आजमी, वित्त नियंत्रक, सूडा-उ0प्र0, कार्यक्रम अधिकारी श्री अतुल सिंह चैहान, श्रीमती निधि बाजपेयी, परियोजना अधिकारी, डूडा-लखनऊ एवं सूडा-उ0प्र0 के समस्त अधिकारी/कमचारी उपस्थित थे।