Archive | February, 2018

विश्व कल्याण व भारत उन्नति के लिए की गई विशेष सूर्य महादेव महाआरती:- मनकामेश्वर मठ-मंदिर

Posted on 15 February 2018 by admin

–ब्रह्म महूर्त मे गोमती जल से हुआ शिवलिंग स्नान।

–ग्रहण व सूतक काल से भारत प्रभावित नहीं होंगे।

भारत मे न दिखने वाले, वर्ष 2018 के प्रथम व हिंदी पंचांग वर्ष अंतिम के सूर्य ग्रहण पर डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मठ-मंदिर मे ब्रह्म मुहर्त में प्रातः 5 बजे विश्वकल्याण एवं देश उन्नति के लिए विशेष आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मठ-मंदिर के महंत देव्या गिरि ने कहा की भारत मे न दिखाई देने वाले इस आंशिक सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका के कुछ भू-भागों व प्रशांत एवं अटलांटिक महासागर की कुछ हिस्सों मे देखा जा सकेगा। भारत मे कही पर भी न तो ये दिखाई देगा न ही कोई भी सूतक काल हमारे यहां लगेगा, इस सूर्य ग्रहण का समय 15 की मध्य रात्रि व अंग्रज़ी कैलेंडर 16 फ़रवरी को 12:25 से प्रातः 4 :17 है, जिसका मध्य काल 2:21 पर होगा। उन्होने ने बताया की महादेव सम्पूर्ण सृस्टि के ईस्वर हैं, इसलिए इस तत्य से कोई फरक नहीं पड़ता सूर्य ग्रहण भारत मे दिख रहा है की नहीं समस्त विश्व के कल्याण के लिए हम ये विशेष आरती आयोजित कर रहे हैं। ब्रह्म मूर्त मे सबसे पहले शिवलिंग का स्नान गोमती जल से करवाया गया तत पश्च्यात भव्य श्रृंगार के साथ डमरू, शंख, ताशा व नागफनी की धुन में भक्तगणों एवं सेवादारों ने झूम कर आरती की। तत्पश्च्यात आरती के बाद मंदिर के कपाट भक्तगणों के लिए खोल दिए गए। फाल्गुनी अमावश्या होने के कारण महादेव के दर्शन करने श्रद्धालुओं को ताता लगा रहा।

Comments (0)

अराजक तत्व दलितों के प्रति दुर्भावना रखते हुए इस प्रकार के उत्पीड़न लगातार कर रहे हैं

Posted on 15 February 2018 by admin

उ0प्र0 अनुसूचित जाति विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज अनु0जाति विभाग के चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चौधरी पूर्व विधायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अनु0जाति विभाग के सभी प्रदेश उपाध्यक्ष-मंडल प्रभारी मौजूद रहे। बैठक को एआईसीसी के अनु0जाति विभाग के प्रभारी श्री शशांक शुक्ला ने सम्बोधित किया।
प्रदेश कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी श्रीमती सिद्धिश्री ने बताया कि बैठक में आगामी तिथियों 26 फरवरी से शुरू होकर 18 अप्रैल तक होने वाले मण्डलीय सम्मेलन पर विचार किया गया एवं सभी मण्डल पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिलों में सम्मेलन को सफल बनाने हेतु किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में विभाग के चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि दलितों पर अत्याचार बन्द नहीं हो रहा है। कुछ अराजक तत्व दलितों के प्रति दुर्भावना रखते हुए इस प्रकार के उत्पीड़न लगातार कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें रसूखदारों का संरक्षण प्राप्त है और वह पूरी तरह बेखौफ होकर दलितों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
बैठक में इलाहाबाद में एलएल.बी. के दलित छात्र की निर्मम हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त की गयी।
श्रीमती सिद्विश्री ने बताया कि ‘‘दलित सुरक्षा एवं संविधान बचाओ’’ सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व लेाकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार शिन्दे, अनु0जाति विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री के0 राजू, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जे0डी0 शीलम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री मुकुल वासनिक, श्री पी0एल0 पुनिया सांसद, श्री अशोक तंवर, श्री बी0एल0 खाबरी आदि वरिष्ठ राष्ट्रीय नेतागण शामिल होंगे।
बैठक में मुख्य रूप से डा0 ओम प्रकाश पूर्व आईएएस, श्री के0के0 आनन्द, श्रीमती सिद्धिश्री, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती सरलेस रावत, श्री हनुमान प्रसाद, श्री योगी जाटव, श्री दयानन्द दुसाद, डा0 जगत, श्री विजय बहादुर, श्री संतराम नीलांचल, श्री विकास सोनकर, श्रीमती मंजू संत, श्री जितेन्द्र गौड़, श्री अशोक कुमार, श्री सुशील बाल्मीकि, श्री सचिन रावत, श्री विशम सिंह, डा0 सुभाष गौतम, डा0 अवघेश भारती, श्री0पी0 पी0 वर्मा, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री ओम प्रकाश सोनकर, श्री होरी लाल, श्री जितेन्द्र गौड़, श्रीमती नीलम अम्बेडकर, श्री हीरालाल शास्त्री, डा0 अनिल प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
श्रीमती सिद्धि श्री ने बताया कि अनु0जाति विभाग के प्रान्तीय चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चौधरी ने निष्क्रियता एवं अनुशासनहीनता के चलते श्री राकेश सागर प्रदेश उपाध्यक्ष अनु0जाति विभाग को पदमुक्त कर दिया है।
श्रीमती सिद्धिश्री ने बताया कि आज श्री शशंाक शुक्ला द्वारा अनु0जाति विभाग के सोशल मीडिया का गठन किया गया। जिसमंे श्री सुशील कुमार बाल्मीकि को सोशल मीडिया की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

Comments (0)

राष्ट्रपति का हवाई अड्डे पर राज्यपाल ने स्वागत किया

Posted on 14 February 2018 by admin

लखनऊ 14 फरवरी, 2018
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद का आज लखनऊ के चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर राज्यपाल श्री राम नाईक ने स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री श्री आशुतोष टण्डन सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थे।aks_1013
राष्ट्रपति ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में कृषि पर आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया तथा वी0एस0एस0डी0 कालेज, कानपुर के विधि भवन का लोकार्पण भी किया। राज्यपाल श्री राम नाईक भी राष्ट्रपति के साथ कानपुर में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित थे।
कानपुर में आयोजित कार्यक्रमों के पश्चात् नई दिल्ली वापसी पर राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद को राज्यपाल श्री राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हवाई अड्डे से विदाई भी दी।

Comments (0)

प्रवास कार्यक्रम - प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 14 February 2018 by admin

लखनऊ 14 फरवरी 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय 15 फरवरी को विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग में मार्गदर्शन करेंगे।
डा0 पाण्डेय सुबह 11.30 बजे झांसी में राॅयल गार्डन ओरछा में विस्तारक वर्ग में उद्बोधन देंगे। सायंकाल 06 बजे दतिया पहुंचेंगे। प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी विस्तारक वर्ग में मार्गदर्शन करेंगे।

Comments (0)

मुठभेड़ो से अपराधी और सपाई घबराए - राकेश त्रिपाठी

Posted on 14 February 2018 by admin

लखनऊ 14 फरवरी 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने एनकाउण्टर में खंूखार अपराधियों के मारे जाने पर सपा नेताओं की पीड़ा को वाजिब बताया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि सपा शासनकाल में गुण्डों अपराधियों को संरक्षण प्राप्त था। पुलिस पर गोली चलाने में भी अपराधी घबराने नहीं थे। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कठोर इच्छाशक्ति के चलते आज परिस्थितियां बदली है। अपराधियों पर पुलिस का कठोर शिकंजा कस रहा है। ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है और जो अपराधी पुलिस पर गोली चलाने का दुस्साहस कर रहे है आज पुलिस उसी भाषा में उन्हें जवाब दे रही है। जिन अपराधियों का खौफ जन-मन में था आज उन गुण्डों के मन में पुलिस का खौफ दिख रहा है। अपराधी आत्मसमर्पण कर रहे है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि पिछली अखिलेश सरकार में उत्तर प्रदेश में अवैध असलहों की फैक्ट्रियां कुकुरमुत्ते की तरह उग गई थी। योगी सरकार आने के बाद 156 अवैध असलहा फैक्ट्रियां बंद कर हजारों अवैध असलहा-बमों की बरामदगी हुई है। समाजवादी पार्टी के नेता अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाई से घबरा गए है। घबराहट छुपाने के लिए सपा नेता सदन में हल्ला बोल रहे हैं। सीबीआई के दुरूपयोग के तमाम आरोप लगाने वाले सपाई नेता मुठभेंड़ो की सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। सपा अपने समय में पले-बढ़े उद्योग पर हो रही कार्यवाही से हताश-निराश है। सपा को अपराधियों पर हो रही कार्यवाही से पीड़ा हो रही है। भाजपा सरकार जनता की पीड़ा को दूर करने के लिए संकल्पित है।

Comments (0)

विश्वकर्मा समाज ने भाजपा नेतृत्व का जताया आभार

Posted on 14 February 2018 by admin

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा विश्वकर्मा समाज के तीन लोगों को प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य बनाये जाने पर समाजजनों ने भाजपा नेतृत्व के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अखिलेश मोहन की अध्यक्षता में विराट विश्वकर्मा मन्दिर पर सम्पन्न हुई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय व संगठन मन्त्री सुनील बंसल को धन्यवाद दिया गया।
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश इकाई ने आजमगढ़ निवासी डा0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा (पूर्वमन्त्री), मुजफ्फरनगर निवासी जगदीश पांचाल व गाजियाबाद निवासी डा0 परमेन्द्र विश्वकर्मा को प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य बनाया है। बैठक में उपस्थित समाजजनों ने नामित सदस्यगणों को बधाई देने के साथ ही भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद दिया है।
इस मौके पर संजय विश्वकर्मा, अरूण विश्वकर्मा, हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, अरविन्द विश्वकर्मा, दिनेश शर्मा, लाल बहादुर विश्वकर्मा, शंकर दयाल विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, कृष्ण गोपाल विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Comments (0)

शहीदो को श्रद्धांजलि के साथ मनाई गई महाशिवरात्रि

Posted on 14 February 2018 by admin

img_20180214_092323_4–151 लीटर गोमती जल से हुआ महादेव का जलाभिषेक। 20180214_024315

–पुष्पांजलि के साथ हुआ शहीद स्मृति दिवस का आयोजन।

–सांध्यकालीन महाआरती के साथ समाप्त हुआ 4 दिवसीय “मनकामेश्वर महाशिवरात्रि पर्व।

आदि गंगा गोमती के 151 लीटर से किया गया महादेव का जलाभिषेक ।

हर हर महादेव, बम बम भोले के जय गोष, लाखों भक्तजनों के भीड़, सेवादारों की सेवा, आदिदेव भस्म महाआरती व अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुख देव को स्मरण कर डालीगंज स्थित त्रेताकालीन महादेव धाम मनकामेश्वर मठ-मंदिर मे मनाई गई महाशिवरात्रि। 11 फ़रवरी से शुरू हुए मनकामेश्वर पर्व का समापन बुधवार को मंदिर प्रांगण मे सांध्यकालीन महाआरती के साथ हुआ। पूरे मंदिर परिसर को सुंदर बिजली की झालरों से सजाया गया व 51 किलो फूलो के साथ मंदिर परिसर की सुंदरता अपने चरम पर थी। 151 लीटर आदि गंगा के जल से 14 फरवरी को शिवरात्रि को महाभिषेक किया गया। 11 फ़रवरी को दिन दोपहर 12 बजे से बच्चों के लिए “हम शिव के शिव हमारे” विषय पर होगी महाशिवरात्रि मनकामेश्वर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई । यही नहीं महिलाओं के लिए खासतौर से पार्थिव शिवलिंग तैयार करने की दिलचस्प प्रतिस्पर्धा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। चूंकि इस बार 13 की रात से ही चतुदर्शी लगी थी, इसलिए 13 फरवरी की रात दो बजे से ही मंदिर के कपाट खोल दिये गए । इस अवसर पर खासतौर से मां चंद्रिका देवी मंदिर के पास से लाए गए आदि गंगा मां गोमती का जल वितरित किया गया । 151 लीटर गोमती जल से भोलेनाथ का महा अभिषेक किया गया, तत्पश्च्यात भस्म आरती व मुख्यआरती के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं दर्शन हेतु खोल दिए गए।

भस्म आरती के जय गोष से गूंजा उठा मठ-मंदिर।

img_20180214_042547मंदिर प्रमुख महंत दिया गिरि महाराज ने मंदिर परिसर मे मुख्य महाआरती की। आचार्य शिव राम अवस्थी के आचार्यत्व व 11 पंडितो के सानिध्य में सभी महादेव रुद्राभिषेक पश्च्यात सभी सेवादार ने एक ही वेश भूषा में मंत्रों उच्चार के साथ व ढोल, डमरू, ताशे, नागफनी की धुन में माँ गोमती की आरती और पूजा अर्चना की। महाआरती से पहले रात्रि 2 बजे विहंगम भस्म आरती का आयोजन हुआ। मुख्य महाआरती में जगदीश गुप्त “अग्रहरि”, अमित गुप्ता, गजेंद्र प्रताप सिंह, मन्नी युवेंद्र, यश अग्रवाल, अंकुर पांडेय, मोहित कश्यप, राजकुमार, मुकेश, विजय मिश्रा, अमन शुक्ला, कार्तिक तोमर, चरित्र,दीपू ठाकुर, कमल जायसवाल, नीतू, नीरज, पूनम, शुभतिवारी, सोनू शर्मा, तरुण, आदित्य मिश्र, मुकेश, संजीत, संजय सोनकर, हिमांशु गुप्ता ,कृष्णा सिंह की अहम भूमिका रही।

रघुवीर शरण श्रीवास्तव “रघु”, संगीता श्रीवास्तव व केवल कुमार के भजनों से मंत्र मुग्द हुए श्रद्धालु।

प्रख्यत भजन गायक रघुवीर शरण श्रीवास्तव “रघु” के भजन के साथ प्रातः कालीन भजनांजलि आरम्भ हुई, निरंतर 8 घंटे भजन गा रघुवीर ने सबको आस्चर्यचकित कर दिया, शिव तांडव श्रोत, शिव चालीसा, शिव शंकर स्तुति व अन्य भजन सुनकर दर्शक भाव विभोर हो गए, साथ ही साथ झंकार संस्था की भजन गायिका संगीता श्रीवास्तव ने भजनो की प्रसत्तुति की। गायक संगीतकार यश भारती सम्मानित केवल कुमार जी ने शिव जी के भजनो की प्रस्तुति की। अमिताभ श्रीवास्तव ने माँ के भजन गाये।कीबोर्ड पर विजय सैनी जी ढोलक पर राजेश तिवारी और डीप पेड पर सोनी त्रिपाठी ने संगत दी।

पुष्पांजलि के साथ हुआ शहीद स्मृति दिवस का आयोजन।

20180214_031357मठ-मंदिर परिसर मे भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की याद मे शहीदों स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। महंत देव्यागिरि ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के विसि प्रोफेसर एम.एल. भट्ट व ट्रामा सेण्टर के प्रमुख डॉक्टर संदीप तिवारी मौजूद रहे । देव्यागिरि ने कहा आज के परिवेश मे हमे भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु व समस्त देश भक्तो के जीवन के मूल्यों को अपने अंदर संगृहीत करना बहुत जरुरी है। 14 फरवरी का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा की अगर ऐतिहासिक तथ्यों की बात करें तो भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को लाहौर षढ़यंत्र मामले में ट्रिब्यूनल कोर्ट ने 7 अक्टूबर 1930 को 300 पेज के जजमेंट पर आधारित तीनों को फांसी की सजा सुनायी थी। तीन शहीदों के अलावा उनके 12 साथ‍ियों को उम्रकैद की सजा दी गई थी। उसके बाद 24 मार्च 1931 को फांसी दी जानी थी, लेकिन विशेष आदेश के अंतर्गत उन्हें 23 मार्च 1931 को शाम 7:30 बजे फांसी दे दी गई लेकिन 14 फ़रवरी वो दिन है जब पूरा देश एक चमत्कार की आस लगा कर बैठा था की उनके क्रांतिकारियों को अंग्रेज़ हुक्मरान शायद बरी कर दे किन्तु प्रिविसी काउंसिल द्वारा अपील खारिज किये जाने के बाद कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष मदन मोहन मालवीय ने 14 फरवरी 1931 को लॉर्ड इरविन के समक्ष दया याचिका दाख‍िल की थी, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया और सम्पूर्ण देश शोक की लहर मे डूब गया।

Comments (0)

भारत के माननीय राष्ट्र पति की पावन उपस्थिति में राष्ट्रापति भवन में एलपीजी की पंचायत का आयोजन

Posted on 13 February 2018 by admin

13 फरवरी 2018, नई दिल्लीस : आज भारत के माननीय राष्ट्रीपति, श्री राम नाथ कोविंद की पावन उपस्थिति में राष्ट्र पति भवन में एक एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र प्रधान,माननीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस,कौशल विकास तथा उद्यमशीलता केंद्रीय मंत्री के साथ विभिन्ना निर्वाचन क्षेत्रों की महिला सांसद, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय एवं तेल विपणन कंपनियों के के वरिष्ठ् अधिकारी भी उपस्थित थे ।

sm8_2481गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाले परिवारों की 104 महिलाओं, जिन्हेंत प्रधान मंत्री उज्जरवला योजना से लाभ मिला है, को देश के 27 राज्योंन से अपने जीवन में आने वाले बदलाव के अनुभवों को साझा करने के लिए इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया ।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए भारत के राष्ट्र पति ने प्रधान मंत्री उज्जकवला योजना के आरंभ होने के 21 माह के अंदर ही 3.4 करोड़ से अधिक ग्राहकों के नामांकन पर अपनी प्रसन्न ता व्य क्तज की। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है |

उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य, कल्याण और सशक्तिकरण के माध्यम से सामाजिक न्याय अग्रिम करने के प्रयासों के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को बधाई दी। उन्हें विश्वास जताया कि उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी पंचायतों का आयोजन बहुत उपयोगी साबित होगी।
img-20180213-wa0037
माननीय राष्ट्रपति ने कहा कि प्रदूषणकारी ईंधन के उपयोग से ग्रामीण गरीब परिवारों की महिलाएं खराब स्वास्थ्य की शिकार हो रही हैं | इस योजना ने महिलाओं को इस खतरे से बाहर आने तथा स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने में में मदद की है | माननीय राष्ट्रपति आगे कहा कि एक स्वच्छ और स्वस्थ रसोई, महिलाओं का सामाजिक-आर्थिक समावेश में शामिल होना, समय की अधिक उपलब्धता प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभ में से कुछ हैं ।
इस अवसर पर श्री प्रधान ने कहा कि प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य सिर्फ एलपीजी कनेक्शन वितरित करना ही नहीं है, बल्कि उन महिलाओं द्वारा सामना किए जा रहे स्वास्थ्य संबन्धित खतरों को कम करना है जो अभी भी खाना पकाने के लिए पारंपरिक ईंधन का उपयोग कर रही हैं। पीएमयूवाई के तहत 3.4 करोड़ कनेक्शन जारी करने के साथ ही, हम समय सीमा के भीतर 8.0 करोड़ कनेक्शन के संशोधित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।

आगे बोलते हुए उन्हों ने कहा कि एलपीजी पंचायत , लाभार्थियों के साथ बातचीत करने तथा उनके अनुभवों का इस्तेमाल करते हुए उज्ज्वला के आसपास एक स्थायी और व्यवहार्य आंदोलन की शुरूआत करने के लिए एक ज्ञान आधार बनाने के लिए एक मंच के रूप मंध कार्य रही है । इन बैठकों से एलपीजी के सुरक्षित और नियमित उपयोग की जरूरत की पुन: पुष्टि होगी।

कार्यक्रम के दौरान, 5 पीएमयूवाय लाभार्थियों ने अपने व्य क्तिगत अनुभव साझा करते हुए अपने परिवार में एलपीजी का उपयोग शुरू होने के बाद अपने जीवन पर आए गहरे असर के बारे में बताया। ऐसा ही एक अनुभव साझा करते हुए पीएमयूवाय छतीसगढ़ की एक लाभार्थी, सुश्री नारायणी बाई साहू ने बताया कि “…आप समय को नहीं खरीद सकते परन्तु उज्ज्वला खरीद कर समय बचा सकते है …” | उन्होंाने बताया कि भोजन पकाने से बचने वाले खाली समय में उन्होने कपड़े सिलने का काम सीखा और इससे होने वाली आमदनी का एलपीजी रिफिल के वित्तपोषण और बच्चों की शिक्षा में उपयोग हो रहा है।
ra4_8539
एलपीजी पंचायत एक सामुदायिक बैठक है जो आपस में एलपीजी उपभोक्ताीओं के मेलजोल के एक प्लेसटफॉर्म के तौर पर कार्य करता है, यहां आपस में एक दूसरे की जानकारी से सीखा जाता है, वे अपने अनुभव साझा करते हैं, साथ ही एलपीजी के सुरक्षित उपयोग के प्रति लोगों को संवेदनशील करता है । लगभग 100 एलपीजी उपभोक्तााओं को एक साथ लाकर उन्हें एक अंत: क्रियात्मरक प्लेाटफॉर्म पर विचारों के आदान प्रदान की सुविधा देकर उन्हें एलपीजी के सुरक्षित तथा स्थाकयी उपयोग के बारे में चर्चा करने का मौका मिलता है, वे इसके लाभों तथा भोजन पकाने और महिला सशक्ती करण के लिए स्विच्छ‍ ईंधन के उपयोग के बीच संबंध के बारे में जानते हैं। साथ ही इससे उपभोक्तााओं को एलपीजी पारिस्थितिक तंत्र के विभिन्नए हिस्से‍दारों के साथ उपभोक्तासओं को मिलने का अवसर भी प्रदान किया जाता है, जैसे ओएमसी अधिकारी, वितरक, मैकेनिक और डिलिवरी मैन, जो उनके प्रश्नों और शंकाओं का समाधान करते हैं।

एलपीजी पंचायतें नए एलपीजी प्रयोक्तााओं को कुछ जारी योजनाओं के बारे में भी दोबारा जानकारी देने के फोरम के रूप में उपयोग की जाएंगी, जैसे मुद्रा, स्टैंुड अप इंडिया, सुकन्याा समृद्धि योजना, राष्ट्री य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), ताकि इन कार्यक्रमों के लाभ पाने के लिए उन्हें प्रोत्साहन दिया जा सके।

Comments (0)

यू0पी0एस0सी0-2017 की मुख्य परीक्षा उर्तीण करने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग

Posted on 13 February 2018 by admin

लखनऊ 13 फरवरी, 2018

पुनर्नवा फाउण्डेशन के ट्रस्टी अध्यक्ष श्री देवेश त्रिपाठी ने बताया है कि यू0पी0पी0एस0सी0 की मुख्य परीक्षा 2017 पास करने वाले अभ्यर्थियों को इण्टरव्यू की तैयारी कराने तथा उनको उचित मार्गदर्शन देने के लिए संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा के विशेषज्ञ टीम लखनऊ में हैं। यह सत्र अभ्यर्थियों के हित में निःशुल्क है। इस संबंध में अभ्यर्थी फोन नं0 09350871748 तथा email Id: punarnavafoundation@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments (0)

आगामी 21 व 22 फरवरी, 2018 को होने वाली उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट-2018 के अंतर्गत जोन-02 एवं जोन-06 में विशेष सफाई अभियान का सघन निरीक्षण

Posted on 13 February 2018 by admin

लखनऊ 13 फरवरी, 2018

शासन के आदेशों के क्रम में दिनांक 21 व 22 फरवरी, 2018 को होने वाली उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट-2018 के संबंध में स्वच्छता व सौन्दर्यीकरण समिति का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत दिनांक 12.02.2018 से 20.02.2018 तक जोन-02 एवं जोन-06 हेतु लखनऊ शहर में विशेष अभियान चलाकर कूडे़ की सफाई, कन्स्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट को हटाये जाने का कार्य, अनिधकृत होर्डिंग्स/बैनर/पोस्टर हटाये जाने का कार्य, आवारा पशुओं को कान्हा उपवन व लक्ष्मण गौशाला भिजवाये जाने का कार्य, डिवाइडर/रेलिंग/पोल की पेटिंग का कार्य, मार्ग नवीनीकरण व मरम्मत का कार्य, मार्ग पर केबिल/तारों को व्यवस्थित कराये जाने इत्यादि श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, निदेशक सूडा-उ0प्र0 को निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है।
इसी क्रम में श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने आज जोन-02 एवं जोन-06 के अंतर्गत ऐशबाग, राजाजीपुरम् तथा चैक आदि क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जोनल अधिकारी जोन-06 सुश्री बिन्नो रिजवी भी उपस्थित थी।
निदेशक सूडा-उ0प्र0 श्री पाण्डेय ने रूमी गेट के आस-पास डस्टबीन रखवाने के निर्देश दिये। श्री पाण्डेय द्वारा चैक चैराहे के आर-पास सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल पूरा करवाने के निर्देश दिये ताकि उस क्षेत्र में गंदगी न व्यापत हो। श्री पाण्डेय द्वारा चैक चैराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट पर डिवाइडर पर जगह-जगह पोस्टर लगे होने पर अत्यन्त आपत्ति जताई तथा उसको तत्काल साफ करवाकर उस पर पाॅलिस करवाने के निर्देश दिये हैं। श्री पाण्डेय ने आयुर्वेदिक काॅलेज के पास कूड़े के ढेर पाये जाने पर अत्यन्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कूड़ें को उठवाने के निर्देश संबंधित अधिकरी को दिये हैं।
श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, निदेशक सूडा-उ0प्र0 ने बताया कि प्रदेश सरकार का यह महत्वपूर्ण प्रयास है कि देश-विदेश से इन्वेस्टर्स उ0प्र0 में आ रहे है इसलिए हम-सब का यह प्रयास होना चाहिए कि हम अपने शहर को साफ-सुथरा रखें, जिससे कि आने वाले अतिथियों को सुन्दर वातावरण मिले। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले उद्योगपतियों द्वारा उ0प्र0 में निवेश करने से प्रदेश के बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेगें।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2018
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728  
-->









 Type in