Categorized | लखनऊ.

आगामी 21 व 22 फरवरी, 2018 को होने वाली उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट-2018 के अंतर्गत जोन-02 एवं जोन-06 में विशेष सफाई अभियान का सघन निरीक्षण

Posted on 13 February 2018 by admin

लखनऊ 13 फरवरी, 2018

शासन के आदेशों के क्रम में दिनांक 21 व 22 फरवरी, 2018 को होने वाली उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट-2018 के संबंध में स्वच्छता व सौन्दर्यीकरण समिति का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत दिनांक 12.02.2018 से 20.02.2018 तक जोन-02 एवं जोन-06 हेतु लखनऊ शहर में विशेष अभियान चलाकर कूडे़ की सफाई, कन्स्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट को हटाये जाने का कार्य, अनिधकृत होर्डिंग्स/बैनर/पोस्टर हटाये जाने का कार्य, आवारा पशुओं को कान्हा उपवन व लक्ष्मण गौशाला भिजवाये जाने का कार्य, डिवाइडर/रेलिंग/पोल की पेटिंग का कार्य, मार्ग नवीनीकरण व मरम्मत का कार्य, मार्ग पर केबिल/तारों को व्यवस्थित कराये जाने इत्यादि श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, निदेशक सूडा-उ0प्र0 को निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है।
इसी क्रम में श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने आज जोन-02 एवं जोन-06 के अंतर्गत ऐशबाग, राजाजीपुरम् तथा चैक आदि क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जोनल अधिकारी जोन-06 सुश्री बिन्नो रिजवी भी उपस्थित थी।
निदेशक सूडा-उ0प्र0 श्री पाण्डेय ने रूमी गेट के आस-पास डस्टबीन रखवाने के निर्देश दिये। श्री पाण्डेय द्वारा चैक चैराहे के आर-पास सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल पूरा करवाने के निर्देश दिये ताकि उस क्षेत्र में गंदगी न व्यापत हो। श्री पाण्डेय द्वारा चैक चैराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट पर डिवाइडर पर जगह-जगह पोस्टर लगे होने पर अत्यन्त आपत्ति जताई तथा उसको तत्काल साफ करवाकर उस पर पाॅलिस करवाने के निर्देश दिये हैं। श्री पाण्डेय ने आयुर्वेदिक काॅलेज के पास कूड़े के ढेर पाये जाने पर अत्यन्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कूड़ें को उठवाने के निर्देश संबंधित अधिकरी को दिये हैं।
श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, निदेशक सूडा-उ0प्र0 ने बताया कि प्रदेश सरकार का यह महत्वपूर्ण प्रयास है कि देश-विदेश से इन्वेस्टर्स उ0प्र0 में आ रहे है इसलिए हम-सब का यह प्रयास होना चाहिए कि हम अपने शहर को साफ-सुथरा रखें, जिससे कि आने वाले अतिथियों को सुन्दर वातावरण मिले। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले उद्योगपतियों द्वारा उ0प्र0 में निवेश करने से प्रदेश के बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेगें।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in