Archive | January 17th, 2018

काशी के सभी धर्म - गुरुजनों ने ली शपथ, सौर ऊर्जा से दूर करेंगे वायु प्रदूषण का अंधियारा

Posted on 17 January 2018 by admin

· सौर ऊर्जा से कार्बन खपत करेंगे कम, सर्व धर्म संवाद में लिया गया निर्णय

· वायु प्रदूषण के सवाल पर काशी का धार्मिक समाज प्रतिबद्ध,

· सौर ऊर्जा के अधिकाधिक उपयोग के आवाहन से स्वच्छ करेंगे आबोहवा,

आज दिनांक 17 जनवरी 2018 को अस्मिता चाइल्ड लाइन सिगरा के सभागार में 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत एक अंतर्धार्मिक संवाद का आयोजन किया गया. यह अंतर्धार्मिक सम्वाद मुख्य रूप से “सौर ऊर्जा वायु प्रदूषण का समाधान” विषय पर केन्द्रित रही. इस अंतर्धार्मिक संवाद में वाराणसी एवं आस पास के जिलों से कूल 10 विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सभी प्रतिनिधियों ने संवाद के दौरान यह शपथ ली कि उनके द्वारा सभी धर्मावलम्बियों के बीच सौर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग की अपील की जायेगी, और साथ ही यथा संभव स्वयं भी अपने धार्मिक परिसरों के लिए भी छतों पर सौर ऊर्जा घर को बढ़ावा दिया जाएगा. संवाद के दौरान सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने यह स्वीकार किया की सूर्य सभी धर्मों में उपासना और शक्ति का प्रतीक है. इस प्रतीक को ही अब जीवन से जुड़े सभी आयामों में अधिकतम उपयोग में लाना होगा और कोयला और डीजल आधारित सभी कार्यों में सौर ऊर्जा को ही प्रमुख इंधन के रूप में स्थापित करना होगा.

इस अंतर्धार्मिक संवाद का आयोजन 100 प्रतिशत ऊतर प्रदेश अभियान की ओर से भू सेवा जल सेवा अभियान, सर्वोदय विकास समिति और क्लाइमेट एजेंडा (केयर 4 एयर), के द्वारा किया गया. इस अभियान की मुख्य अभियानकर्ता एकता शेखर ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में राजनैतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडलों, महिला मंडलों, छात्र नौजवान आदि विभिन्न सामुदायिक समूहों के बीच वायु प्रदूषण को कम किये जाने की कोशिशों के सन्दर्भ में 50 से अधिक वार्ताएं आयोजित की गयी हैं. इन आयोजनों का मकसद मुख्य रूप से आम जनता में जागरूकता लाना और राज्य एवं केंद्र सरकार के साथ इस विषय पर नीतिगत पैरोकारी करना रहा है. एकता ने बताया कि सौर ऊर्जा के बारे में बहुत सी भ्रामक बाते समाज में चलन में हैं, जैसे, यह बारिश या बादल के दिनों में काम नहीं करता या सौर ऊर्जा की मदद से केवल छोटे मोटे काम ही किये जा सकते हैं. इन आयोजनों का एक मकसद यह भी है कि इन भ्रांतियों को दूर किया जा सके.

इस अंतर्धार्मिक संवाद में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रो सुधाकर मिश्रा जी, मुफ़्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी जी, सूफी संत मौलाना हारुन नक्शबंदी, श्रद्धेय फादर पी. विक्टर, प्रधानाचार्य, हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर, गाजीपुर, श्रीमति गोडसी मोकबलपुर, बहाई समुदाय, ग्रंथी अमनप्रीत सिंह, नीचीबाग गुरुद्वारा, डॉ कमलेश कुमार जैन, जैन धर्म गुरु, डॉ सुमेध थेरो, सचिव, महाबोधी सोसायटी ऑफ इंडिया, श्रीमान देवेंद्र दास जी, कबीर मूलगादी मठ, श्रीमान प्रमोद कुमार आर्य, आर्य समाज मंदिर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे.

संवाद के आरम्भ में विषय प्रवेश करते हुए आयोजकों की ओर से फादर आनंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश की हाल ही में घोषित सौर ऊर्जा नीति में सन 2022 तक कूल 10,700मेगावाट बिजली बनाने का लक्ष्य रखा गया है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगर इन सारे लक्ष्यों को हासिल कर लिया गया तो इससे आने वाले वर्षों में कूल 1 करोड़ 56 लाख 69हज़ार 250 टन कार्बन उत्सर्जन कम किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत अपने घरों की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर सरकार की ओर से 15000 रुपये प्रति किलोवाट का अनुदान घोषित किया गया है. साथ ही, घरों में लगे संयंत्र से आवश्यक मात्रा से अधिक बिजली का उत्पादन होने की स्थिति में इसे ग्रीड में बेचे जा सकने का भी प्रावधान है.

धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री सतीश सिंह ने कहा कि समाज के विभिन्न तबकों को जोड़ते हुए वायु प्रदूषण से निजात पाने की यह कोशिश लाजवाब है और इस प्रक्रिया को निरंतर आगे बढाए जाने की जरूरत है. उन्होंने जोर देते हुए बताया कि पर्यावरणीय सवालों पर ऐसे अंतर्धार्मिक समाज को नेत्रित्वकारी भूमिका में लाना एक उम्दा प्रयास है. सभी धर्म गुरु जनों का एक मंच पर आ कर वायु प्रदूषण के खिलाफ साझी रणनीति बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

इस अंतर्धार्मिक संवाद में मुख्य रूप से प्रेरणा कला मंच के साथियों के अलावा फादर दिलराज, फादर महेशानंद, डा इंदु, जागृति राही, माँ भारती, डा आनंद प्रकाश तिवारी, अनूप श्रमिक, मुकेश उपाध्याय, फादर दयाकर, महेंद्र राठौर, मुकेश झांझरवाला, रानी तिवारी, श्वेता सिंह, प्रीतम, आदि मौजूद रहे.

Comments (0)

आगामी 17 एवं 18 फरवरी को राजभवन में आयोजित की जा रही प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2018 का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री के कर-कमलों से कराने हेतु किया जाये अनुरोध: मुख्य सचिव

Posted on 17 January 2018 by admin

प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी वर्तमान वर्ष में और अधिक बेहतर ढ़ंग
से आयोजित कराने हेतु नवीनतम पुष्प, फल एवं शाकभाजी प्रदर्शनी लगाने हेतु
भारत सरकार की अन्य शासकीय संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाये: राजीव कुमार

निजी पौधशाला स्वामियों को भी स्टाॅल लगाने तथा
शोभाकार पौधों बिक्री हेतु आमंत्रित किया जाये: मुख्य सचिव

प्रदर्शनी स्थल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नगर निगम, को आॅपरेटिव,
डेयरी फेडरेशन लिमिटेड एवं जल संस्थान लखनऊ द्वारा विगत वर्षों
की भांति कराया जाना सुनिश्चित किया जाये: राजीव कुमार

लखनऊ: 17 जनवरी, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 17 एवं 18 फरवरी को राजभवन में आयोजित की जा रही प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2018 का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलों से कराने हेतु अनुरोध किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी वर्तमान वर्ष में और अधिक बेहतर ढ़ंग से आयोजित कराने हेतु नवीनतम पुष्प, फल एवं शाकभाजी प्रदर्शनी लगाने हेतु भारत सरकार की अन्य शासकीय संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि निजी पौधशाला स्वामियों को भी स्टाॅल लगाने तथा शोभाकार पौधों की बिक्री हेतु आमंत्रित किया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रादेशिक फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2018 के बेहतर आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नगर निगम, को आॅपरेटिव, डेयरी फेडरेशन लिमिटेड एवं जल संस्थान लखनऊ द्वारा विगत वर्षों की भांति कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि भारत सरकार के प्रदेश स्थित औद्यानिक संस्थाओं यथा-सीमैप, एन.बी.आर.आई., सी.आई.एस.एच., आई.आई.वी.आर.-वाराणसी, प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 के स्टाॅल लगाये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों का सहयोग लिया जाये।
श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ के स्तर से प्रतिभागियों एवं प्रदर्शनियों की जांच एवं सुरक्षा की जाये। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर इन्फारमेशन ब्यूरो स्थापित किये जाने के साथ-साथ निःशुल्क साहित्य वितरण की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु स्कूल के बच्चों को भी आमंत्रित किया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री सुधीर गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

गरीब दलित महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है

Posted on 17 January 2018 by admin

प्रदेश में मौजूदा भाजपा सरकार दलित विरोधी मानसिकता से ग्रसित होकर काम कर रही है। लगातार दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं और उनके मामलों में कार्यवाही भी नहीं हो रही हैं एफआईआर दर्ज कराने पर पीडि़त दलितों पर ही क्रास एफआईआर दर्ज करा दी जा रही है।
प्रदेश कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी श्रीमती सिद्धिश्री ने कहा कि प्रदेश में आये दिन गरीब दलित महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है व बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। बेकसूर दलित युवक को बेरहमी से सरेआम पीटा जा रहा है। ऐसी सैंकड़ों घटनाएं हैं जिनका पता नहीं चल पाता है आखिर कब तक यह समाज घुट-घुटकर जुल्म सहकर सिसकता रहेगा। क्या गरीब दलित परिवार में जन्म लेना ही उनका दोष है?
श्रीमती सिद्धिश्री ने कहा कि मंदिर-मस्जिद करने, भगवाकरण करने से सभी वर्गों का विकास या प्रदेश में खुशहाली नहीं लायी जा सकती है। प्रदेश में सरकार बने नौ माह बीत चुके हैं लेकिन दलित समाज के विकास के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है न ही विकास के लिए आवंटित फण्ड का फलित उपयोग ही हो सका है।
उन्होने कहा कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी को मौके-मौके पर याद कर दलित प्रेम दिखाने वाले दलित विरोधी सरकार को अब बाबा साहब के सिद्धान्त एवं विचारधारा से प्रेरणा लेनी चाहिए। सबका साथ-सबका विकास की बात करने वाली भाजपा अब क्यों आंख, कान बन्द करके बैठी है। दलित समाज की स्थिति मौजूदा सरकार में दयनीय होती जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खोखले वादे परोसे जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी पीडि़त दलितों के प्रति अच्छा व्यवहार न करके ढुलमुल रवैया बरत रहा है। पूरे प्रदेश में दलित उत्पीड़न जारी है और भाजपा सरकार दलितों पर हो रहे अत्याचार पर पूरी तरह मौन है।

Comments (0)

हज यात्रा के लिए ‘ग्लोबल टेण्डरिंग’’ की व्यवस्था सुनिश्चित करे

Posted on 17 January 2018 by admin

सरकार द्वारा हज सब्सिडी खत्म किये जाने पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी सिराज मेंहदी पूर्व एमएलसी ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होने कहा कि यह मुद्दा पहले उठाया जाना चाहिए था और यूपीए की केन्द्र सरकार ने इस पर पहले ही कोशिश की थी। इस मद के पैसे का सरकार किस प्रकार सदुपयोग करती है, जैसा कि सरकार ने कहा है कि इस धन का शिक्षा पर व्यय किया जायेगा। अब यह देखने वाली बात होगी, कहीं यह फिर जुमला बनकर न रह जाये।
श्री मेंहदी ने कहा कि हज सब्सिडी खत्म करने की बात पहले देश की कई संस्थाओं ने किया था और लोगों ने इसका समर्थन भी किया था। क्योंकि अभी तक इसका लाभ हजयात्रियों के बजाय एयर इण्डिया को मिलता रहा है। हज सब्सिडी खत्म करने के बाद आवश्यक हो गया है कि हज यात्रियों को ले जाने वाली हवाईयात्रा का ‘‘ग्लोबल टेण्डर’’ हो ताकि जो किराया हाजियों को देना पड़े वह ग्लोबल टेण्डरिंग के जरिये कम्पीटीशन के आधार पर निर्धारित हो और उसका लाभ हज यात्रियों को मिले। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो फिर इसका लाभ एयर इण्डिया को ही होगा और वह पैसा पुनः सरकार के ही खाते में जायेगा और हज यात्रियों को लाभ नहीं मिल पायेगा।
श्री मेंहदी ने कहा कि हज सब्सिडी खत्म होने का जो लेाग विरोध कर रहे हैं वह भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हज एक मुकद्दस मौका है। इस मुकद्दस मौके को हर व्यक्ति अपने जीवन में पाना चाहता है। हज पर जाने वाले हज यात्रियों की ख्वाहिस होती है कि वह अपने साफ-सुथरे पैसे से इस मुकद्दस यात्रा को करे। ऐसे में सरकार यदि वाकई खुद में ईमानदार है तो हज यात्रा के लिए ‘ग्लोबल टेण्डरिंग’’ की व्यवस्था सुनिश्चित करे, वरना हज सब्सिडी खत्म करना सिर्फ बेईमानी साबित होगी।

Comments (0)

‘‘युवा उद्घोष‘‘ में बूथ कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे मा0 अमित शाह

Posted on 17 January 2018 by admin

प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल होगें विशिष्ठ अतिथि

20 जनवरी को जुटेगें वाराणसी लोकसभा के 1736 बूथेां के 19130 बूथ कार्यकर्ता।
लखनऊ 17 जनवरी 2018, भारतीय जनता पार्टी युवा उद्घोष कार्यक्रम से बूथ की किलेबन्दी करने वाले युवाओं का मार्गदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अमित भाई शाह करेंगे। वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ खेल के मैदान में 20 जनवरी को होगा युवा उद्घोष।
भाजपा युवा उद्घोष कार्यक्रम में 20 जनवरी को वाराणसी लोकसभा के 1736 बूथों के कार्यकर्ताओं का समागम होगा। प्रत्येक बूथ से कम से कम 10 युवा कार्यकर्ता शामिल होगें, जबकि अधिकतम संख्या की सीमा नहीं रखी गई है। बूथ कार्यकर्ताओं की आयु 17 से 35 वर्ष के बीच होगी। युवा उद्घोष में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अमित शाह जी तथा विशिष्ठ अतिथि के रूम में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल का मार्गदर्शन युवा बूथ कार्यकर्ताओं को कर्तव्य पथ पर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जी एवं काशी क्षेत्र संगठन मंत्री रत्नाकर जी द्वारा अभिनव प्रयोग किया गया, जिसमें वाराणसी लोकसभा के 1736 बूथों पर कार्यकर्ताओं से आॅनलाइन 20 रूपये शुल्क लेकर ही आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। 17 से 35 वर्ष की आयु के 19130 कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया और उनमें से 77 फीसदी कार्यकर्ताओं ने भीमएप भी डाउनलोड किया। 19130 आॅनलाइन रजिस्टर्ड कार्यकर्ता के पास प्रवेशिका भी भेजी गई है, जो फोटो परिचय पत्र के रूप में भी काम करेगी। डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को इस संकल्प के साथ जोडा गया है कि वह अपने बूथ पर पूर्णनिष्ठा से पार्टी का कार्य करेंगे, यह प्रयोग पूरे प्रदेश में दोहराया जाएगा। मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का मार्गदर्शन हम सभी को 2019 की तैयारियों में जुटने के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2018
M T W T F S S
« Dec   Feb »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in