Archive | November, 2017

मारीशस में बजेगा यूपी का डंका- राकेश त्रिपाठी

Posted on 01 November 2017 by admin

लखनऊ 01 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के मारीशस दौरे को यूपी सरकार की ब्रांडिग करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि योगी अदित्यनाथ जी के सत्ता संभालने के बाद ही उत्तर प्रदेश की छवि में परिवर्तन आना शुरू हुआ है। उत्तर प्रदेश संभावनाओं से भरा हुआ है।
उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक संसाधन व मानव संसाधन भरपूर है, लेकिन पिछली सरकारों ने इनके उपयोग की दिशा में कोई ठोस प्रयास नही किए। खराब कानून व्यवस्था, बदतर इंन्फ्रास्ट्रक्चर और भ्रष्ट कार्य संस्कृति ने विदेशी निवेशकों के मन में उत्तर प्रदेश की नकारात्मक छवि बना दी थी। अब योगी सरकार के आने के बाद कार्य संस्कृति व कानून व्यवस्था में सकारात्मक सुधार शुरू हुआ है। जिसके कारण हाल ही में अमेरिका की विभिन्न कम्पनियों के 20 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर निवेश की इच्छा जताई थी
श्री त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र सरकार की स्पष्ट व प्रभावी विदेश नीति व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरों के कारण आज विश्व पटल पर भारत की न केवल छवि सुधरी है, बल्कि भारत का दबदबा भी बढ़ा है। अब उत्तर प्रदेश भी अपनी पिछली छवि से बाहर आकर अपनी नयी छवि गढ़ रहा है। पिछले दिनों में योगी जी के म्यामांर दौरे से यूपी की ब्रांडिग हुई थी। और अब मारीशस दौरे से यूपी की ब्रांड इमेज और चकेगी। भारत के पडोसी देशों से व्यापारिक समझौते पहले से ही अच्छे हैं लेकिन योगी जी के इन विशेष प्रयासों से उत्तर प्रदेश में निवेश बढेगा और नौजवानों को रोजगार की सौगात मिलेगी। प्रवासी भारतीयों में उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों की बड़ी संख्या हैं और उनके जुड़ाव से उत्तर प्रदेश मजबूत और समृद्धिशाली बनकर उभरेगा।

Comments (0)

ईज आॅफ डूइंग बिजनेस रैकिंग में भारत को 30 पायदान की उछाल के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी तथा केन्द्र सरकार को बधाई, अभिनन्दन - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 01 November 2017 by admin

लखनऊ 01 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने ईज आॅफ डूइंग बिजनेस रैकिंग में 30 पायदान की उछाल को केन्द्र सरकार की आर्थिक सुधार नीति का परिणाम बताया। प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि विगत तीन वर्षो में देश में कारोबार का वातावरण तैयार किया गया जो आर्थिक महाशक्ति की ओर सधे कदमों से बढ़ते देश की सशक्त शुरूआत है।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगे ले जाने के लिए चैतरफा और एक साथ कई सेक्टरों में किए गये सुधारों के लिए भारत को बधाई दी और विश्व बैंक रैंकिग में भारत का दबदबा बढ़ने पर मोदी जी के नेतृत्व का अभिनन्दन किया। डा0 पाण्डेय ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में ईज आॅफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में 30 पायदान का उछाल लालफीताशाही, भ्रष्टाचार, लेटलतीफी से देश को मुक्त कर व्यापार और व्यापारी अनुकूल बनाने का परिणाम है।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि पहले बिजनेस शुरू करने में एड़ी चोटी की मशक्कत करनी पड़ती थी तो अब प्रक्रिया आसान हुई है, परमिट की प्रक्रिया और समय में कमी आई है, कारोबार के लिए कर्ज हासिल करना आसान हुआ हैै, छोटे शेयर धारकों के हितों में अहम कदम उठाए गये है, कर अदायगी आसान बनाने की दिशा में सशक्त प्रयास हुए, विदेशों में कारोबार करना अब पहले से आसान हुआ है, कांट्रेक्ट लागू करने की दिशा में बड़े सुधार, बिजली कनेक्शन, कराधान सुधार आदि प्रक्रिया सरल, सहज और व्यवहारिक बनाई गई। पहले भारत में व्यापार करना जटिलताओं से भरा था, जिसे मोदी जी की नीतियों से सुगम बनाया जा सका। राज्यों में भी स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का विकास हुआ जिसने कारोबार को उपयुक्त वातावरण दिया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार द्वारा उद्यमियों के वाणिज्यिक विवादों को निपटाने के लिए प्रदेश में 13 वाणिज्यिक अदालतों के निर्माण की पहल प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों को तीब्रगामी करेगी। मोदी जी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि सभी राज्य खुद को कारोबारी हब बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे है। केन्द्र सरकार ने विश्व बैंक की रैंकिंग में 50वें स्थान पर पहंुचने का लक्ष्य रखा है, जिससे स्पष्ट है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश कारोबार करने के लिए सबसे सहज, सरल और सुविधाओं से परिपूर्ण होगा।
श्री पाण्डेय ने कहा कि रैकिंग में सुधार आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसरित भारत के बढ़ते कदम है जो उद्योगों के लिए वातावरण तैयार करते है। इसका श्रेय पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी टीम को जाता है। विभिन्न सुधारों और जनता के जीवन स्तर में बेहतरी की प्रधानमंत्री की नीति कारगर है। रिफार्म, परफार्म व ट्रांसफार्म के मंत्र की इन उपलब्धियों पर पुनः मोदी जी का अभिनंदन।

Comments (0)

भाजपा ने सौंपी निर्वाचन आयोग को चुनावी पत्राचार हेतु अधिकृत सूची

Posted on 01 November 2017 by admin

लखनऊ 31 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने निकाय चुनाव में पार्टी का पक्ष रखने हेतु कार्यकर्ताओं की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित की।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने राज्य निर्वाचन आयोग में पार्टी का पक्ष रखने एवं पत्राचार करने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष जे0पी0एस0 राठौर, प्रदेश मंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, एड0 अखिलेश कुमार अवस्थी, एड0 प्रशान्त सिंह अटल, एड0 नितिन माथुर, एड0 प्रखर मिश्र एवं अशोक द्विवेदी को अधिकृत किया है।

Comments (0)

मोदी जी के नेतृत्व में विश्व बैंक रैकिंग में भारत की उछाल, मोदी जी को बधाई- डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 01 November 2017 by admin

लखनऊ 31 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने विश्व बैंक द्वारा जारी Ease of doing businness ranking में भारत को 30 अकों की उछाल के साथ 100वां स्थान प्राप्त करने पर केन्द्र सरकार का अभिनन्दन किया तथा सरकार के मुखिया मोदी जी को बधाई दी।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि विश्व बैंक सूची में 30 स्थानों की ऐतिहासिक उछाल प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा किये गए आर्थिक सुधारों के सकारात्मक निर्णयों तथा सफल क्रियान्वयन के कारण सम्भव हुआ है और यह मोदी जी के रिफार्म, परफार्म एवं ट्रासफार्म मंत्र की सफलता है।
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई तथा हार्दिक अभिनन्दन।

Comments (0)

भाजपा को निकाय सौंपने के लिए जनता तैयार- डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 01 November 2017 by admin

भाजपा प्रदेश चुनाव समिति बैठक
photo-_-chunav-simti-bhaithkलखनऊ 31 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश चुनाव समिति बैंठक में निकाय चुनाव प्रत्याशियों के चयन पर हुआ मंथन। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र पाण्डेय के साथ क्षेत्रवार बैठको में आवेदनों पर चर्चा हुई। कार्यकर्ता के पक्ष-विपक्ष पर हुआ सम्यक परीक्षण।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डाॅ0 दिनेश शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, सुबह से ही प्रत्याशी चयन पर सूक्ष्म चर्चा में जुटे। गोरखपुर एवं काशी क्षेत्र के प्रत्याशी चयन पर चर्चा हुई। बैठक कल भी जारी रहेगी। क्षेत्रवार बैठकों के क्रम में प्रदेश मंत्री अशोक कटारिया, सलिल विश्नोई, विनोद सोनकर, उपेन्द्र शुक्ला, शिव कुमार पाठक, लक्ष्मण आचार्य, रत्नाकर पाण्डेय उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बैठक के विषय में बताया कि भाजपा किसी भी कार्यकर्ता या समर्थक के विचार पर सम्यक परीक्षण हो सके इसलिए पार्टी समय लेना चाहती है। लोकसभा चुनाव 2014 तथा विधानसभा चुनाव 2017 की भंाति ही प्रदेश की जनता निकाय भी भाजपा को सौंपने के लिए तैयार है। काशी और गोरखपुर क्षेत्रों पर विचार, चर्चा और मंथन हुआ है, कल कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र पर चर्चा होगी। प्रदेश कार्यालय पर, क्षेत्रों में एवं जिलों पर जुटी प्रत्याशी आवेदकांे की भीड़ एकतरफा जनादेश की आहट है। भाजपा 16 नगर निगमों के साथ 75 फीसदी से ज्यादा निकायों में जीत हासिल करेगी।

Comments (0)

समझौते के प्रयासों की सराहना की

Posted on 01 November 2017 by admin

31_10_2017-vasimउत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने बंगलुरु में श्री श्री रविशंकर से जन्म भूमि विवाद को आपसी सुलह से हल निकालने के लिए उनके आश्रम मुलाकात की। दोनों ने बैठकर सुलह प्रयासों के विविध विंदुओं पर चर्चा की और आगे बढ़ने के लिए सहमत हुए। गौरतलब है कि यह मामला सुप्रीमकोर्ट में विचाराधीन है , कोर्ट ने भी मामले में कह रखा है कि बाहर इस मामले को सुलझाया जा सकता है। इस मामले में यदि पक्षकार उचित समझे तो वरिष्ठ न्यायमूर्ति भी सुलह का रास्ता निकालने में मदद कर सकते हैं।

वसीम रिजवी ने बताया कि मैंने रविशंकर को शिया वक्फ बोर्ड की अपनी राय से अवगत कराया। यह कि जन्म भूमि पर ही मंदिर बनना चाहिए। वसीम ने कहा कि श्री श्री रविशंकर को बताया कि मैं इस सिलसिले में न्यायालय में लड़ाई लड़ रहे सभी महंतों से मिल चुका हूं सभी श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए बातचीत करने के लिए तैयार है। जन्मभूमि के मामले में समझौते की बात में विवादित जगह पर मस्जिद बनाने या उसके आसपास मस्जिद बनाने की शर्त रखने वाले विवाद को बनाये रखने की साज़िश कर रहे है। ऐसे लोग धार्मिक फसाद करना चाहते है।

ध्वस्त की गई बाबरी शिया समुदाय की वक्फ थी। इस मामले से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से कोई मतलब नहीं है सिर्फ शिया वक्फ बोर्ड को इस मामले निर्णय लेने का अधिकार है। वसीम रिजवी ने श्री श्री रविशंकरको अपना मकसद साफ बताते हुए कहा कि शिया वक्फ बोर्ड श्रीराम के नाम पर झगड़ा नही समझौता चाहता। वसीम रिजवी ने श्री श्री रविशंकर के इस मामले में समझौते के प्रयासों की सराहना की और कहा कि रविशंकर जैसे महान व्यक्ति अगर इस मामले में आगे आएंगे तो भाईचारे को बल मिलेगा और कुछ उन कट्टरपंथियों के देश में खून खराबा कराने के मंसूबे फेल हो सकेंगे।

Comments (0)

बुन्देलखण्ड में पेयजल की समस्या को दूर करने हेतु लम्बित पेयजल परियोजनाओं को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये: मुख्य सचिव

Posted on 01 November 2017 by admin

किसी भी गांव में पेयजल की कोई समस्या कतई उत्पन्न न होने पाये, आवश्यकतानुसार टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्य योजना यथाशीघ्र बनाकर समय से क्रियान्वित कराना सुनिश्चित कराया जाये: राजीव कुमार

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सिंचाई विभाग की निर्माणाधीन 19 परियोजनाओं में से
लगभग 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी 12 परियोजनाओं में से 08 परियोजनाओं
को मार्च, 2018 तथा 04 परियोजनाओं को माह जून, 2018 तक
निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये: मुख्य सचिव

बुन्देलखण्ड में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु 09 जलाशयों में
आरक्षित जल की मात्रा प्रत्येक दशा में सुनिश्चित हो: राजीव कुमार

244 ग्रामों हेतु निर्माणाधीन 40 ग्रामीण पेयजल योजनाओं में से 19 पेयजल योजनाओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण कराकर पेयजल आपूर्ति आरंभ करायें: मुख्य सचिव

मुख्य सचिव द्वारा बुन्देलखण्ड में पेयजल समस्या निस्तारण
हेतु विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक

लखनऊ: 31 अक्टूबर, 2017

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि बुन्देलखण्ड में पेयजल की समस्या को दूर करने हेतु लम्बित पेयजल परियोजनाओं को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की निरन्तर माॅनिटरिंग कर पूर्ण कराकर यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाये कि बुन्देलखण्ड के किसी भी गांव में पेयजल की कोई समस्या कतई उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्य योजना यथाशीघ्र बनाकर समय से क्रियान्वित कराना सुनिश्चित कराया जाये।
श्री राजीव कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सिंचाई विभाग की निर्माणाधीन 19 परियोजनाओं में से लगभग 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी 12 परियोजनाओं में से 08 परियोजनाओं को मार्च, 2018 तथा 04 परियोजनाओं को माह जून, 2018 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु आवश्यक धनराशि की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित करा दी जाये। उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जलाशयों की स्थिति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि बुन्देलखण्ड में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु 09 जलाशयों में आरक्षित जल की मात्रा प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराई जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बुन्देलखण्ड की पेयजल समस्या निस्तारण हेतु विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत 244 ग्रामों हेतु निर्माणाधीन 40 ग्रामीण पेयजल योजनाओं में से 19 पेयजल योजनाओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण कराकर पेयजल आपूर्ति आरंभ कराया जाये।
श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जनपद झांसी के पारीछा, पहूंज, सपरार, बड़वार, जनपद ललितपुर के माताटीला, गोविन्द सागर, जनपद चित्रकूट केे गुण्टा बांध, जनपद महोबा के उर्मिल एवं जनपद हमीरपुर के मौदहा बांध जलाशयों में पेयजल हेतु आरक्षित जल की मात्रा निर्धारित हजार घन मीटर में निरन्तर उपलब्धता अवश्य सुनिश्चित कराई जाये।
प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में कुल 4504 ग्रामों की वर्तमान आबादी 82 लाख हेतु 153449 इण्डिया मार्का-प्प् हैण्डपम्प अधिष्ठापित हैै। उन्होंने बताया कि सभी ग्रामों को निर्धारित मानक 150 आबादी हेतु 01 हैण्डपम्प के अनुसार, समस्त क्षेत्र इण्डिया मार्का -प्प् हैण्डपम्प से संतृप्त किया जा चुका है तथा इस प्रकार प्रत्येक हैण्डपम्प से 54 व्यक्ति आच्छादित है। उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में 07 जनपदों के 1827 ग्रामों की 33 लाख जनसंख्या हेतु 581 पाइप पेयजल योजनाएं अनुरक्षणाधीन हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 में पेयजल समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु 1168 हैण्डपम्पों का अधिष्ठापन तथा 4755 हैण्डपम्पों की रिबोरिंग का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि संचालित 132 पेयजल योजनाओं को पूर्ण क्षमता के साथ क्रियाशील कराने हेतु प्राप्त धनराशि में से 108 पाइप्ड पेयजल योजनाओं को क्रियाशील करा दिया गया है तथा अवशेष 24 पाइप्ड पेयजल योजनाओं को आगामी मार्च, 2018 तक पूर्ण करा दिया जायेगा।
प्रमुख अभियन्ता, सिंचाई श्री कुणाल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि लम्बित परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु विभागीय बजट के अतिरिक्त 362.44 करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि 08 परियोजनाओं-जमरार बांध परियोजना, पहूज बांध पुनरोद्धार परियोजना, पहाड़ी बांध परियोजना, रसिन बांध परियोजना (जनपद-चित्रकूट), लहचूरा बांध के एपर्टीनेन्ट कार्य, गुन्टा बांध के रेस्टोरेशन/रेनोवेशन आॅफ एलाइड वर्क, जाखलौन पम्प कैनाल टाॅप पर 3.42 मेगावाट क्षमता की सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना, जाखलौन पम्प कैनाल पर 2.50 मेगावाट क्षमता की सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना को मार्च, 2018 तक पूर्ण कराने हेतु 137.75 करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि तथा 04 परियोजनाओं-प0 दीनदयाल उपाध्याय पथरई बांध परियोजना के पुनर्वास के अवशेष कार्यों की परियोजना, चै0 चरण सिंह लखेरी बांध परियोजना के पुनर्वास के कार्यों की परियोजना, भावनी बांध परियोजना, बण्डई बांध परियोजना को जून, 2018 तक पूर्ण कराने हेतु 224.69 करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता होगी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण अभियंत्रण मो0 इफ्तेखारुद्दीन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

आयुर्वेद एवं यूनानी विकास अभियान का शुभारम्भ

Posted on 01 November 2017 by admin

—–
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 395 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा औषधियाँ प्राप्त की
—–
दिनांक-31.10.2017
श्आयुर्वेद एवं यूनानी विकास अभियानश् क्षेत्र- लखनऊ का शुभारम्भ आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय (15 शैय्या), सेक्टर-8 विकासनगर लखनऊ में निःशुल्क विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित कर किया गया। शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी लखनऊ डा0 शिव शंकर त्रिपाठी ने आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरि को माल्यार्पण कर किया।
इस शिविर में वातव्याधि (जोड़ों एवं कमर के दर्द तथा स्पाॅन्डलाइटिस) के 141 रोगी, उदर रोगों से पीड़ित 101 , श्वास-कास एवं प्रतिश्याय के 75, वातश्लैष्मिक ज्वर (वायरल फीवर) के 14, अतिसार एवं प्रवाहिका के 21, हृदरोग के 24 तथा प्रमेह एवं मधुमेह के 19 रोगियों को मिलाकर कुल 395 रोगियों को चिकित्सा परामर्श देकर निःशुल्क औषधियां वितरित की गयी। शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 महेश चन्द्र अग्रवाल, महिला चिकित्साधिकारी, डा0 सोफिया किरन एवं डा0 मंजूषा गुप्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा जानकी शरण शुक्ला, चीफ फार्मासिस्ट द्वारा रोगियों को समुचित औषधियां वितरित करने मे योगदान दिया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी लखनऊ डा0 त्रिपाठी द्वारा ने बताया कि यह मौसम का सन्धिकाल है, अब शरद ऋतु के अनुसार आहार -विहार में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि यदि हम हल्दी, सांेठ, अजवाइन एवं मेथी के समभाग मिश्रण को आधा चम्मच सुबह शाम गुनगुने पानी से लें तो वात प्रकोपजन्य व्याधियां जैसे- सन्धिवात, कटिवात एवं आमवात आदि से बचे रहेंगें तथा तुलसी, अदरक, कालीमिर्च, मुलेठी एवं ज्वराकुंश (लेमनग्रास) का काढ़ा बनाकर सेवन करे तो कफ विकार जैसे जुकाम एवं सर्दी तथा उससे होने वाले ज्वर से बचाव संम्भव है।
उल्लेखनीय है कि इस शिविर में घृतकुमारी, तुलसी (रामा एवं श्यामा), मीठी नीम, भूई आंवला, नीम, बरगद, आम, पीपल, आंवला, हरसिंगार, गिलोय एवं सदाबहार के पौधों तथा कालीमिर्च, सोंठ, दालचीनी, छोटी इलायची, बड़ी इलायची, लौंग, हल्दी, आंवला, हरड़, बहेड़ा, पिप्पली, मेथी, अजवाइन, हींग, लहसुन, प्याज, गुग्गुल, धनिया, अदरक एवं बंशलोचन आदि औषधि द्रव्यों का एक प्रदर्श (स्टाॅल) भी लगाया गया था जिसमें इन औषधि पौधों तथा औषधि द्रव्यों के गुण एवं उपयोग की जानकारी दर्शाते हुये उनकी पट्टिकायें आम लोगों की जानकारी हेतु लगायी गयी थी। स्वस्थ कैसे रहंे की जानकारी का एक 27 बिन्दुओं का पत्रक तथा सर्वसुलभ 29 आयुर्वेदीय औषधि पौधों एवं उनके उपयोग का पत्रक भी जनसामान्य को वितरित किया गया।

Comments (0)

प्रवास कार्यक्रम - प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 01 November 2017 by admin

लखनऊ 31 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय 01 नवम्बर को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में उपस्थित रहेगें। दोपरह 1 बजे गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगें। 2 नवम्बर को सुबह 7 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय लखनऊ पहुॅचेगें।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2017
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in