Posted on 03 November 2017 by admin
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में दि0 30 अक्टूबर 2017 से 04 नवम्बर 2017 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक की अध्यक्षता एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक मुकेश की उपस्थिति में ’सिस्टम इम्पू्रवमेन्ट’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने अपने सम्बोधन में कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए हमें अपने आप को अन्तर्मन से परिवर्तित करना होगा तथा देश के विकास के लिए अपने सभी उत्तरदायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वाहन करना होगा। भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की स्थापना हेतु कम्प्यूटराईजेशन एवं अन्य सहयोगी उच्च तकनीको में पारंगत होने के साथ साथ कर्मचारियों की सभी प्रकार की समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों को संवेदनशील एवं मानसिक रुप से दृढ़ होना होगा। उन्होने रेलवे बोर्ड द्वारा तय किये गये मानकांे, समय समय पर दिए गये निदेर्शों एवं सतर्कता संबंधी आवश्यक कदम उठाये को कहा। अगर व्यक्ति अपने सामने होने वाले भ्रष्टाचार के प्रति सजग रहे तो भ्रष्ट सेवाओं में प्रत्यक्ष एव प्ररोक्ष रूप से शामिल लोगों के व्यवहार में अधिक पारदर्शिता लायी जा सकती हैं तथा अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रभावी एवं पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की जा सकती है, जिससे उपभोक्ताओं को संतुष्टि प्राप्त हो सके।
सेमिनार में ’सिस्टम इम्पू्रवमेन्ट‘ विषय पर वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक अरविन्द शर्मा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 वीणा वर्मा, सीनियर ई.डी.पी.एम ज्योति भास्कर कैरो, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राधवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक स्वदेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम पी.के.सिंह, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर/ओएण्डएफ एस.एस.कैरो तथा मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी. पाठक ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी डी.के.एस चैहान ने किया। इस अवसर पर मण्डल के समस्त शाखाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इसी क्रम में आज सेफ्टी कैम्प गोण्डा मेें ’’भ्रष्टाचार द्वारा नैतिकता का पतन’’ विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक संख्या में रेलकर्मियों ने भाग लिया।
Posted on 03 November 2017 by admin
लखनऊ,02 नवम्बर। राजकीय वाहन चालक महासंघ के अध्यक्ष रामफेर पाण्डेय के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष रामविलास यादव, पूर्व अध्यक्ष महासंध प्रमोद कुमार नेगी और पूर्व संयुक्त मंत्री रामनरेश मौर्य ने वेतन समिति अध्यक्ष वृन्दा स्वरूप अध्यक्ष सातवें वेतन समिति के समक्ष प्रदेश के राजकीय वाहन चालकों की वेतन विसंगति को विस्तार से रखा। इस पर वेतन समिति की अध्यक्ष ने उन्हें सकारात्मक संस्तुति प्रेषित करने का भरोसा जताया।
राजकीय वाहन चालक महासंघ के पदाधिकारियों ने अपनी तरफ से रखें तर्क और वेतन विसंगति के बारे में बताया कि प्रदेश के राजकीय वाहन चालकों को लिपिक संर्ग की भति ग्रेड 2000 रूपये दी जाए। उन्होंने समिति को तर्क दिया कि प्रदेश में राजकीय वाहन चालकों को वर्ष 1986 से मार्च 11 तक वेतनमान लिपिकीय संवर्ग के समान्तर था। वेतन समिति के समक्ष महासंघ की तरफ से लिपिक संवर्ग की तरह प्रत्येक पाॅच वर्ष में शतप्रतिशत के आधार पर दी जाए। उन्होंने तर्क दिया कि यह व्यवस्था प्रदेश से विभाजित हुए उत्तराखण्ड में आज भी लागू है। महासंघ की तरफ से मानदेय के साथ महंगाई भत्ता दिया जाए यह व्यवस्था भी उत्तराखण्ड सरकार में लागू है। इसके अलावा राजकीय वाहन चालको को वर्दी और धुलाई सहित अन्य भत्ते केन्द्र सरकार की तरह उपलब्ध कराई जाए।
Posted on 03 November 2017 by admin
लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उ0प्र0 राज्य मंत्रि परिषद ने
निम्न प्रेस विज्ञप्ति जारी की हैः
’’एन टी पी सी की ऊॅचाहार इकाई में कल हुई दुर्घटना पर भारत की कम्युनिस्ट
पार्टी (मार्क्सवादी) उ0प्र0 राज्य मंत्रि परिषद ने गम्भीर चिन्ता व्यक्त की
है। जिसमे दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की मृत्यु हुई है एवं सैकड़ो घायल
हुये है।
यहॉ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में मंत्रि परिषद सदस्य एस0पी0 कश्यप ने कहा है
कि इस घटना की जॉच कराकर इसके लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की
जाय और घटना की उच्च स्तरीय जांच करायी जाय। इस घटना में मृतक व्यक्तियों के
परिवार को 50 लाख मुआवजा एवं घायलो को को पांच लाख रूपया तथा उनका निःषुल्क
इलाज कराया जाय। मृतकों के आश्रितों को नौकरी दिया जाय।
पार्टी राज्य मंत्रि परिषद ने कहा है तमाम औद्योगिक इकाईयों में सुरक्षा
मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण इस तरह की घटनायें घटती है।
Posted on 03 November 2017 by admin
लखनऊ-02 नवम्बर, 2017, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय निर्वाचन-2017) श्री कौशलराज शर्मा ने बताया नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु नगर निगम एवं नगर पंचायतों के वार्डवार संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में नगर निगम एवं नगर पंचायतों में 206 वार्डो में 602 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 2201 मतदान स्थलों में 249 सामान्य, 138 संवेदनशील, 147 अति संवेदनशील तथा 68 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। जिसमें नगर निगम में 110 वार्ड में 542 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 2069 मतदान स्थलों में 248 सामान्य, 117 संवेदनशील, 119 अति संवेदनशील तथा 58 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। नगर पंचायतो के 96 वार्डो में 60 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 132 मतदान स्थलों में 01 सामान्य, 21 संवेदनशील, 28 अति संवेदनशील तथा 10 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम जोन-1 के 14 वार्डो में 67 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 250 मतदान स्थलों में 22 सामान्य, 19 संवेदनशील, 17 अति संवेदनशील तथा 09 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है, नगर निगम जोन-2 के 12 वार्डो में 70 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 222 मतदान स्थलों में 27 सामान्य, 07 संवेदनशील, 20 अति संवेदनशील तथा 16 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है, नगर निगम जोन-3 के 19 वार्डो में 88 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 355 मतदान स्थलों में 43 सामान्य, 29 संवेदनशील, 15 अति संवेदनशील तथा 01 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। नगर निगम जोन-4 के 08 वार्डो में 40 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 153 मतदान स्थलों में 28 सामान्य, 05 संवेदनशील, 05 अति संवेदनशील तथा 02 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। नगर निगम जोन-5 के 10 वार्डो में 50 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 212 मतदान स्थलों में 15 सामान्य, 23 संवेदनशील, 10 अति संवेदनशील तथा 02 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। नगर निगम जोन-6 के 22 वार्डो में 122 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 387 मतदान स्थलों में 53 सामान्य, 07 संवेदनशील, 41 अति संवेदनशील तथा 21 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। नगर निगम जोन-7 के 13 वार्डो में 56 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 271 मतदान स्थलों में 33 सामान्य, 12 संवेदनशील, 07 अति संवेदनशील तथा 04 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है तथा नगर निगम जोन-8 के 12 वार्डो में 49 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 219मतदान स्थलों में 27 सामान्य, 15 संवेदनशील, 04 अति संवेदनशील तथा 03 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत अमेठी के 11 वार्डो में 06 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 11 मतदान स्थलों में 03 संवेदनशील, 03 अति संवेदनशील श्रेणी के है, नगर पंचायत इटौंजा के 10 वार्डो में 04 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 10 मतदान स्थलों में 01 संवेदनशील, 03 अति संवेदनशील श्रेणी के है, नगर पंचायत काकोरी के 13 वार्डो में 06 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 18 मतदान स्थलों में 03 संवेदनशील, 01 अति संवेदनशील तथा 02 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। नगर पंचायत गोसाईगंज के 10 वार्डो में 03 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 10 मतदान स्थलों में 01 संवेदनशील, 02 अति संवेदनशील श्रेणी के है। नगर पंचायत नगराम के 10 वार्डो में 07 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 10 मतदान स्थलों में 04 संवेदनशील, 03 अति संवेदनशील श्रेणी के है। नगर पंचायत बक्शी का तालाब के 19 वार्डो में 23 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 48 मतदान स्थलों में 01 सामान्य, 07 संवेदनशील, 07 अति संवेदनशील तथा 08 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के है। नगर पंचायत मलिहाबाद के 13 वार्डो में 07 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 15 मतदान स्थलों में 07 अति संवेदनशील श्रेणी के है तथा नगर पंचायत महोना के 10 वार्डो में 04 मतदान केन्द्रो पर स्थापित 10 मतदान स्थलों में 02 संवेदनशील, 02 अति संवेदनशील श्रेणी के मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये है।
Posted on 03 November 2017 by admin
लखनऊ-02 नवम्बर, 2017, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय निर्वाचन-2017) श्री कौशलराज शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 के निर्देशानुसार आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2017 हेतु जनपद लखनऊ में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयगी है 26 नवम्बर 2017 को मतदान तथा 01 दिसम्बर 2017 को मतगणना प्रस्तावित है नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 में प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण किये जाने हेतु कलेक्टेªेट स्थित द्वितीय तल कक्ष संख्या-53 में कन्ट्रोलरूम स्थापित किया गया है। जो चैबीस घण्टे कार्यरत रहेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम पाली प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक उप निदेशक बचत को प्रभारी अधिकारी तथा श्री मो0अख्तर सिद्दीकी वरि0 सहायक मो0-7571864760, श्री क्षितिज श्रीवास्तव कनि0सहायक व श्री हृदय नारायण अरोडा अनुसेवक को नियुक्त किया गया है। द्वितीय पाली सांय 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0पि0 को प्रभारी अधिकारी तथा श्री ऋृषिकान्त कनि0सहायक मो09335873052, श्री मो0खालिद वरिष्ठ सहायक मो0 8052249161 व रामकेश अनुसेवक को नियुक्त किया गया है तथा तृतीय पाली रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक श्री मनाजिर हुसैन वरि0प्रशा0अधिकारी कलेक्टेªेट को प्रभारी अधिकारी व श्री कुलदीप जायसवाल वरि0सहायक, श्री शैलेश साहू वरि0सहायक मो0-7706043088तथा श्री अकबर अली अनुसेवक की तैनाती की गयी है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी निर्धारित समय से कन्ट्रोल रूम में उपस्थित होकर सौंपे गये कार्यो/दायित्वों का निर्वाहन करेंगे इसके अतिरिक्त आकस्मिक सेवाओं हेतु श्री भानु प्रताप सिंह, चकबन्दी कर्ता तहसील सदर, श्री अनिल कुमार लेखपाल चकबन्दी बक्शी का तालाब व अनूप पाण्डेय एवं श्री विनय अनुसेवक को नियुक्त् किया गया है।
Posted on 03 November 2017 by admin
लखनऊ 02 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि यूपी की सत्ता संभालने के बाद से मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी अपनी कार्यशैली में सादगी की जो मिसाल कायम कर रहे हैं वह विपक्षी सरकारों में कल्पना से परे था। मॉरीशस जाने से पहले मुंबई के ‘‘यूपी भवन’’ में रात्रि विश्राम करना माननीय मुख्यमंत्री की उस सोच को दर्शाता है जिसमें वह प्रदेश की जनता के सम्मान और स्वाभिमान से किसी प्रकार का समझौता करने को तैयार नहीं हैं।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि पिछली सपा और बसपा सरकारों के दौरान इनके मुखिया दिल्ली या दूसरे बड़े शहरों में प्रवास के दौरान महंगे सितारा होटलों में रुकते थे वहीं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी केवल यूपी भवन में ही ठहरे हैं। मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सरकार के कामकाज में भी ऐसी व्यवस्था बनाई है जिससे सरकारी खर्चे को कम किया जा सके। यह सरकारी खर्चे में मितव्ययता बरतने का ही नतीजा है कि सरकार अब किसान, गरीबों की योजनाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा धन खर्च करने को तैयार है। किसान कर्ज माफी इतिहास रच रही है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि किसानों और गरीबों को जितना सम्मान वर्तमान भाजपा सरकार में मिला है उतना विपक्षी सरकारों में सोचा भी नहीं जा सकता था। पिछली सपा सरकार ने सैफई महोत्सव के नाम पर जनता के धन को अनाप-शनाप खर्च किया था। वहीं भाजपा सरकार का हर सदस्य जिस तरह से सादगी से जनता के बीच रह रहे हैं उससे प्रदेश सरकार के प्रति जनता मे विश्वास बढ़ा है। इस विश्वास को और मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार और भाजपा का हर कार्यकर्ता हर संभव प्रयास करने को प्रतिबद्ध है।
Posted on 01 November 2017 by admin
लखनऊ 01 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा महेंद्र नाथ पाण्डेय ने रायबरेली में उॅचाहार एनटीपीसी प्लांट में हुई दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
डाॅ0 पाण्डेय ने स्थानीय ईकाई को निर्देशित किया कि इस दुःख की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिवार के साथ रहे तथा घायलों के उपचार तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए एक-एक कार्यकर्ता हर संभव सहायता करे। डाॅ0 पाण्डेय ने केन्द्र और राज्य सरकार से सहायता के लिए तत्काल सरकारी पहल का आग्रह किया।
डाॅ0 पाण्डेय ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह हृदयविदारक घटना है ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना। श्री पाण्डेय ने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो, जिससे प्रत्येक लापरवाही या साजिश बेनकाब हो जिससे दोषियों को दण्ड और पीड़ितों को न्याय मिल सके।
Posted on 01 November 2017 by admin
भाजपा प्रदेश चुनाव समिति बैठक
लखनऊ 01 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव समिति बैठक में नगरीय निकाय चुनाव प्रत्याशियो के चयन पर दूसरे दिन भी चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक के दूसरे दिन कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र के प्रत्याशियों पर अंतिम दौर की चर्चा हुई गोरखपुर, बनारस, इलाहाबाद, झांसी, कानपुर के महापौर प्रत्याशियों के चयन पर हो चुकी चर्चा में आगे सम्यक विचार होना बाकी है।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय बैठक में हुई चर्चाओं और निर्णयों पर कहा कि लगभग 41 जिला इकाईयों पर चर्चापूर्ण हो चुकी है, बाकी जिलों पर प्रत्याशी चयन पर चर्चा कल होगी। एक-दो दिन में प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।
डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पत्रकारों द्वारा पार्टी में टिकट को लेकर अंसतोष पर पूछे प्रश्न के जबाब में कहा कि देश की एकमेव लोकतात्रिक पार्टी भाजपा है, यहा हर एक विषय पर फोरम तय है। भाजपा में हर विषय पर चर्चा होती है। अन्य राजनीतिक दल इस कार्य-पद्धिति से अलग है, वहां चर्चा नहीं होती बल्कि फरमान जारी होते है। भाजपा में चर्चा और विचार विमर्श से उभरे विषय पर अंत में पार्टी की मर्यादा के अनुरूप निर्णय होते है, इस समय भी ऐसा ही चल रहा है। इसे पार्टी के लोकतांत्रिक स्वरूप में ग्रहण करना चाहिए।
डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि प्रत्याशी चयन में ग्राउण्ड वर्क को प्राथमिकता दी जा रही है। कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी साथ में जीत की सम्भावनाओं की भी समीक्षा करके निर्णय किया जाएगा। पार्टी में योगदान, सक्रियता, संघर्ष, लोकल रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशी चयन होगा। 95 प्रतिशत से अधिक टिकट भाजपा कार्यकर्ताओं को ही दिये जाएगे। भाजपा प्रत्याशियों की सूचियां चरणबद्ध जारी होगी। सहयोगी दलों को सीट बंटवारे के प्रश्न पर कहा कि सहयोगी दलों का उचित आग्रह जो कि स्थानीय इकाईयों द्वारा उचित स्तर से आया हो उसे यथास्थान जीत की सम्भावनाओं को देखते हुए समायोजित किया जाएगा।
डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि नगर पंचयातों एवं नगर पालिकाओं के वार्डो के प्रत्याशियों की घोषणा क्षेत्रीय कार्यालयों से होगी। नगर पंचायत के चेयरमैन प्रत्याशियों का चयन क्षेत्रीय स्तर पर ही होगा, परन्तु प्रदेश सहमति देगा। नगरपालिका अध्यक्ष, नगर निगम महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों की सूची प्रदेश से जारी होगी। भाजपा सभी 16 नगर निगमों में जीतेगी। देश और प्र्रदेश में भाजपा की सरकार है, जनता जानती है कि भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने से नगरीय जीवन और बेहतर होगा।
पं0 दीन दयाल उपाध्याय एवं डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पार्पण के पश्चात् दूसरे दिन भी मंथन में जुटा भाजपा का प्रदेश नेतृत्व। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं डाॅ0 दिनेश शर्मा, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश महामंत्री एवं कानपुर बुन्देलखण्ड के प्रभारी विजय बहादुर पाठक, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, अशोक कटारिया, सलिल विश्नोई, अनुसूचित मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर, कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रत्याशी चयन के लिए चर्चा की। कल ब्रज, अवध एवं पश्चिम क्षेत्र के प्रत्याशियों पर चर्चा होगी।
Posted on 01 November 2017 by admin
केन्द्रीय विद्यालय कैन्ट ‘स्वस्थ बच्चे स्वस्थ भारत’ कार्यक्रम
लखनऊ,1 नवम्बर 2017। केन्द्रीय विद्यालय कैन्ट ‘स्वस्थ बच्चे स्वस्थ भारत’ कार्यक्रम के तहत गुच्छ स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम
को उपायुक्त अजय पन्त सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम प्रतिभागियों को अपने स्वयं के स्वास्थ्य के बारे में सजग रहने को कहा क्योकि जब तक शिक्षक स्वयं स्वस्थ नहीं होंगे वे बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित नहीं कर सकते।यदि हम चाहते है कि हमारा समाज और देश स्वस्थ रहे तो हमें स्वास्थ्य के प्रति सजग और गंभीर रहना होगा । उन्होंने स्वास्थ्य के साथ ही स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के तत्वाधान मे “ स्वस्थ बच्चे स्वस्थ भारत ” विषय पर दो दिवसीय गुच्छ स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत अ1 नवम्बर 2017 को केन्द्रीय विद्यालय लखनऊ कैंट, लखनऊ में हुई। कार्यशाला का शुभारंभ केन्द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ के उपायुक्त अजय पन्त ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया द्य इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि टी. पी गौड़, सहायक आयुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग, मेजर नितिन जोशी, विद्यालय के प्राचार्य आर. एम. नवीन, उप-प्राचार्य डा. जे. एस. राय, एवं संसाधक आशुतोष शुक्ल, शांतनु सिंह चैहान, एस. एन. मिश्रा, स्वदेश कुमार जैन, सुश्री (डा.) संतोष यदुवंशी, सुश्री अंजू अरोड़ा भी उपस्थित रहे । इस कार्यशाला में २७ केन्द्रीय विद्यालयों के लगभग १०८ शिक्षकों ने भाग लिया द्य दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के सम्मान मे भावपूर्ण स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । प्राचार्य आर. एम. नवीन ने मुख्य अतिथि महोदय एवं विशिष्ट अतिथि को ग्रीन बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया और सभी प्रतिभागियों का भी औपचारिक स्वागत किया द्य विद्यालय की छात्रा कु. विदुषी मिश्र ने एकल गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया ।
श्री टी. पी गौड़, सहायक आयुक्त ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । अपने उद्बोधन में टी. पी गौड़ ने बच्चों के जीवन में स्वास्थ्य के महत्त्व पर प्रकाश डाला और इस बात पर बल दिया कि स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज और देश का निर्माण कर सकते है ।
मेजर नितिन जोशी ने अपने उद्बोधन मे ‘आर्ट आफ बेटर लिविंग’ विषय पर अपने अनुभव प्रतिभागियों के साथ साझा किये । उन्होंने अपने स्वस्थ शरीर के माध्यम से किस प्रकार कई विश्व रिकॉर्ड बनाए, पर भी प्रकाश डाला । उप-प्राचार्य डा. जे. एस. राय ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। मध्यान्ह सत्र में बच्चों के लिए विकासात्मक कौशल क्रियाओं के विषय में बताया गया द्य कार्यक्रम को सुचारू ढंग से संचालित करने एवं संसाधनों के विकास में विद्यालय के शिक्षक श्री संजीव त्रिवेदी, पंकज मिश्र, पी. के. शर्मा, आर. एस. सिंह, श्रीमती वंदना एवं सुश्री राखी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।कल 2.नवम्बर को कार्यशाला का समापन होगा।
Posted on 01 November 2017 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने एक वक्तब्य में कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से मंहगाई की मार से जनता पहले से ही त्रस्त थी अब गैस सिलेंडर (14.2कि.ग्रा.) में 93 रूपए 50 पैसे की बढ़ोŸारी किए जाने से उस पर बेवजह भारी बोझ बढ़ जाएगा। आम आदमी का घरेलू बजट भयावह रूप से बिगडे़गा। लगता है कि भाजपा नेताओं को जनता को पीड़ित देखकर विशेष आनन्द आता है।
प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि भाजपा राज में अर्थ व्यवस्था पूरी तरह चैपट है। कारोबार में गिरावट आई है। मंहगाई की विकट मार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। सामान्य वेतन पर गृहस्थी चलाने वालों के घर की थाली दिन पर दिन सूनी होती जा रही है जबकि भाजपा सरकार के मंत्री आंकड़ो में तरक्की के ख्वाब बुन रहे हैं।
श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि जब 2014 ई0 में गैस सिलेंडर 414 रूपए का था तो भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तब सड़क पर गैस चूल्हा लेकर प्रदर्शन करती नज़र आई थी और नारा लगा रही थी कि ‘ मंहगाई डायन खाये जात है‘। लेकिन आज बढ़ती मंहगाई पर स्मृति ईरानी चुप हैं। केंद्रीय विŸामंत्री रैंकिंग में लम्बी छलांग से अच्छे दिनों का सुनहरा जाल बिछाकर जनता को फिर बहकाने में लग गए हैं। भाजपा कारपोरेट घरानों की बढ़ोŸारी देखकर ही विकास का झूठा दावा कर रही हैं। उसे आम जनता की तकलीफों, परेशानियों की कतई फिक्र नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा सरकारें हकीकत में जनता की बढ़ती कठिनाइयों से आंखे फेर कर शुतुरमुर्ग की तरह रेत में अपना सिर छुपा रही हैं लेकिन अब जनता उसके छलावे में आने वाली नहीं है। जनता बेसब्री से सन् 2019 का इंतजार कर रही है जब वह भाजपा को करारा सबक सिखाएगी।