Posted on 04 August 2017 by admin
सर्वोच्च न्यायालय ने महत्वपूर्ण विनिश्चय में लगाया है रोक। सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजभूषण दुबे ने शासन व एनजीटी को भेजी शिकायत। ( वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर फेकी गई बकरी)
गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए भारत सरकार चाहे जितनी भी बड़ी बड़ी घोषणाएं करें, उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय हरित अधिकरण अक्सर सरकारों को गंगा सफाई के नाम पर फटकार लगाए करते हैं किंतु जमीनी हकीकत बदलने का नाम नहीं लेती। बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजभूषण दुबे वाराणसी के मणि कर्णिका घाट पर शव जल प्रवाह के अलावा मरी हुई बकरी को भी प्रवाहित करते देखा तो चौंक गए। उन्होंने आपत्ति जताया तो वहां के लोग विरोध पर उतर आए। तर्क दिया गया कि गंगा मुक्ति दायिनी है इसमें कुत्ता, बिल्ली, गाय, भैंस, पड़वा, बकरी सभी प्रवाहित किए जाते हैं। ब्रज भूषण दूबे ने मनुष्यों की लाशों के प्रवाहित होने का वीडियो व चित्र तथा नाव के सहारे मरी हुई बकरी को गंगा में प्रवाहित करने का चित्र शासन तथा एनजीटी को भेजा।
सर्वोच्च न्यायालय का महत्व पूर्ण आदेश-
ब्रज भूषण दुबे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए मेल में इस बात का उल्लेख किया की एम सी मेहता बनाम भारत संघ के मामले में सर्वोच्च न्यायालय की महत्वपूर्ण खंडपीठ ने जो विनिश्चय प्रतिपादित किया है उसके आधार पर उत्तरांचल से लेकर पश्चिम बंगाल तक जहां से होकर गंगा गुजरती हैं कहीं भी मनुष्यों की लाशें व मरे हुए पशुओं को प्रवाहित नहीं किया जा सकता। किंतु वाराणसी जो स्वयं प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है तथा विश्व की पौराणिक व धार्मिक शहर के रूप में जिसकी मान्यता है, वहां की गंगा नदी में मनुष्य की लाशों का प्रवाह तो होता ही है पशुओं को भी बिना किसी रोक-टोक के प्रवाहित किया जाता है। जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए तथा जिम्मेदार नगर निगम वह अन्य लोकसेवकों पर सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा है यदि ऐसा नहीं होता है तो हम पूरे वीडियो फुटेज के साथ माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
Posted on 04 August 2017 by admin
मुख्य सचिव ने परिपत्र भेज कर समस्त प्रमुख सचिवों, सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को दिये निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने समस्त प्रमुख सचिवों एवं सचिवों तथा विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि स्वीकृत पद के सापेक्ष रिक्त पदों पर नियमानुसार की जाने वाली पदोन्नति की कार्यवाहियां यथाशीघ्र पूर्ण कराकर आगामी 31 अगस्त, 2017 तक डी0पी0सी0 की बैठक सक्षम स्तर पर अवश्य आयोजित करा ली जाये। मुख्य सचिव ने कहा कि पात्र कर्मियों को नियमानुसार रिक्त स्वीकृत पद के सापेक्ष पदोन्नति समय से मिल जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मियों की नियमानुसार पदोन्नति किये जाने में कतई विलम्ब न किया जाये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश समस्त प्रमुख सचिवों, सचिवों एवं विभागाध्यक्षों का परिपत्र भेज कर दिये हैं।
Posted on 04 August 2017 by admin
राज्य सरकार यू0एस0 तोमर को कुलसचिव पद से बर्खास्त करने के लिए आवश्यक आदेश पारित करे - श्री नाईक
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय श्री राम नाईक ने डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलसचिव (निलम्बित) श्री यू0एस0 तोमर को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज पत्र लिखकर कहा है कि राज्य सरकार कुलसचिव (निलम्बित) श्री यू0एस0 तोमर को बर्खास्त करने के संबंध आवश्यक आदेश पारित करे।
श्री यू0एस0 तोमर कुलसचिव डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ पर आरोप थे कि (1) मा0 उच्चतम न्यायालय में संस्थित एस0एल0पी0 (सिविल 9048/2012 पाश्र्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं अन्य बनाम ए0आई0सी0टी0ई0 एवं अन्य में पारित आदेश दिनांकित 13 दिसम्बर, 2012) जिसमें सम्बद्धता की अन्तिम तिथि 15 मई के बाद 44 कालेजों को जानबूझकर उच्चतम न्यायालय के आदेश के विरूद्ध सम्बद्धता प्रदान किया जाना, (2) सत्र 2013-14 में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों को प्रवेश देने के समय माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में कुलसचिव, डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के द्वारा नियमों के विपरीत सम्बद्धता आदेश निर्गत करना, (3) शासन के पत्रांक: वी0आई0पी0-06/सोलह-1-2014 (रिट-39)/2014 में उद्धृत रिट याचिकाओं में कुलसचिव द्वारा पैरवी न किया जाना तथा जानबूझकर माननीय उच्चतम न्यायालय में प्रतिशपथ पत्र न दाखिल किया जाना, (4) सत्र 2014-15 में कुलसचिव के रूप में श्री तोमर द्वारा अपने स्तर से अनाधिकृत बैंक खाता खोलकर एवं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से इतर किसी अन्य वेबसाइट को शुरू करते हुए संस्थाओं से आॅन-लाइन आवेदन प्राप्त किया जाना तथा अपनायी गई प्रक्रिया में विश्वविद्यालय अधिनियम/विनियमों का अनुपालन न किया जाना। उपरोक्त आरोपों के अतिरिक्त श्री तोमर पर भ्रष्टाचार एवं अनुशासनहीनता के भी आरोप थे।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने कुलसचिव श्री यू0एस0 तोमर पर लगे आरोपों की जांच हेतु 5 नवम्बर 2015 को न्यायमूर्ति श्री एस0के0 त्रिपाठी (अवकाश प्राप्त) की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया था जिसमें प्रो0 गुरदीप सिंह बाहरी कुलपति डाॅ0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ एवं श्री सर्वेश चन्द्र मिश्रा सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 को सदस्य नामित किया गया था। राज्यपाल द्वारा गठित जांच समिति को श्री यू0एस0 तोमर कुलसचिव डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार आदि के आरोपों की जाँच करनी थी। जाँच के दायरे में श्री तोमर की कुलसचिव पद पर नियुक्ति का मामला भी सम्मिलित था।
राज्यपाल ने 23 नवम्बर 2015 को श्री यू0एस0 तोमर को कुलसचिव पद से निलम्बित कर दिया था। श्री यू0एस0 तोमर कुलसचिव (निलंबित) के गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने 31 मई 2017 को अपनी 483 पृष्ठीय अंतिम जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी थी। जिसके पश्चात् राज्यपाल ने नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के अंतर्गत श्री यू0एस0 तोमर कुलसचिव (निलंबित) को उनके विरूद्ध गठित अंतिम जांच समिति की रिपोर्ट पर 15 जून 2017 तक उनका पक्ष रखने के लिए समय प्रदान किया था। श्री तोमर द्वारा राज्यपाल के समक्ष व्यक्तिगत सुनवाई का अनुरोध किया गया था जिसे स्वीकार करते हुए 14 जुलाई 2017 एवं 17 जुलाई 2017 को राज्यपाल ने व्यक्तिगत रूप से उनको सुनवाई का अवसर प्रदान किया था। श्री तोमर को सुनने के पश्चात् राज्यपाल ने 20 जुलाई को उन्हें अंतिम नोटिस जारी की थी।
Posted on 04 August 2017 by admin
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया है कि 9 अगस्त 2017 को समाजवादी पार्टी अगस्त क्रांति दिवस पर ‘‘देश बचाओ-देश बनाओ‘‘ के रूप में मनायेगी। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं सांप्रदायिक राजनीति के विरूद्ध जनपद मुख्यालयों पर पूरे प्रदेश में 9 अगस्त को जनसभा का आयोजन किया जायेगा। भाजपा सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तौर-तरीके से असहमति की आवाज दबाई जा रही है। भाजपा राज में किसान तबाह है और महिलायें असुरक्षित हैं। छात्रों-नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अगस्त क्रांति दिवस पर जनता की आवाज पुरजोर ढंग से उठाई जाएगी।
इसी दिन 9 अगस्त 2017 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव फैजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। श्री यादव स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक राजबली यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित सम्मेलन एवं प्रतिमा का अनावरण मध्यान्ह 12ः00 बजे राजबली स्मारक पब्लिक इंटर कालेज, मड़ना, पूरा बाजार, जिला फैजाबाद में करेंगे।
इससे पूर्व श्री अखिलेश यादव 4 अगस्त 2017 को उन्नाव जनपद में ग्राम अटवा नवाँय, थाना पुरवा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री उमाशंकर चौधरी के निधनोपरांत उनके परिवार से संवेदना प्रकट करने जाएंगे।
श्री अखिलेश यादव 5 अगस्त 2017 को समाजवादी पार्टी की मजबूती में आजीवन समर्पित रहने वाले अग्रिम पंक्ति के समाजवादी योद्धा ‘छोटे लोहिया‘ श्री जनेश्वर मिश्र जी के जन्मदिन पर जनेश्वर पार्क, गोमतीनगर लखनऊ में श्री मिश्र की मूर्ति पर माल्र्यापण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
Posted on 04 August 2017 by admin
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ उत्तर विधानसभा द्वारा गुरूवार को पं दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर लखनऊ उत्तर मंडल 1, 2 व 3 में रक्त परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नौ अगस्त को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का रक्त परीक्षण किया गया। रक्त परीक्षण शिविर में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं नें सकंल्प लिया कि गम्भीर रूप से घायल किसी भी रोगी को रक्त दे उसकी मदद करेंगे।
इस अवसर पर विधायक डा. नीरज बोरा उत्तर मंडल एक के रक्त परीक्षण स्थल पंहुचे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है, सभी व्यक्ति को जीवन में रक्तदान करना चाहिए। एक यूनिट रक्त से कई जानें बच सकती हैं। उन्होंने युवाओं से बढ़ चढ़ कर रक्तदान करने की अपील करते हुये कहा कि नियमित रक्तदान से शारीरिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पडता है। इसी क्रम में उत्तर मंडल दो व तीन में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्त परीक्षण शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
शिविर संयोजक प्रदीप शुक्ला ‘टिंकू’ ने कहा कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से गरीबों और असहाय मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सकेगा, जो धनाभाव के कारण रक्त न मिलने के कारण अपना दम तोड़ देते हैं। भाजपा ने गरीबों को निरोग एवं रक्त की कमी को पूरा करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया है।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, अन्नू मिश्रा, राजीव मिश्रा, राम शरण सिंह, लवकुश त्रिवेदी, विनोद बाजपेयी, लोकेश सिंह, बृज किशोर पाण्डेय, शैलेन्द्र स्वर्णकार, राघव राम तिवारी, दीपक मिश्रा, रूपाली अग्रवाल, अवधेश कुमार, शैलेन्द्र राजपूत, प्रखर गुप्त, मुकेश वर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्त परीक्षण कराया।
Posted on 04 August 2017 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमत्री मा0 केशव प्रसाद मौर्य 4 अगस्त को इलाहाबाद एवं कानपुर में रहेगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कल प्रातः 9 बजे अमौसी एयरपोर्ट हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन इलाहाबाद पहुॅचेगें प्रातः 10 बजे किसान एवं सहकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप के0पी कम्युनिटी सेन्टर, निकट मेडिकल चैराहा इलाहाबाद में भाग लेगें। श्री मौर्य 11ः30 बजे सर्किट हाउस इलाहाबाद में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं दोपहर 12 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक तथा 1 बजे प्रेसवार्ता करेगें।
श्री मौर्य 2ः45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन माती, कानपुर देहात पहुुंचेगें वहां से स्व0 विधायक श्री मथुरा प्रसाद पाल जी के तेहवीं संस्कार में भाग लेने अहिल्याबाई होल्कर इण्टर कालेज अकबरपुर, जायेगें तथा सायं 4 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुॅचेगें।
Posted on 03 August 2017 by admin
विभाग द्वारा विकसित किये जाने वाले मोबाइल एप के लिये अवशेष कार्यवाहियां एक निर्धारित अवधि में पूर्ण करायें: राजीव कुमार
योजनाओं का बेहतर रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु
मासिक लक्ष्य निर्धारित कर माॅनिटरिंग सुनिश्चित हो: मुख्य सचिव
प्रदेश में कुपोषण के रोकथाम हेतु शबरी संकल्प अभियान चलाने हेतु अवशेष
कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें: राजीव कुमार
मुख्य सचिव द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किराये पर चल रहे लगभग 23 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रोें का निर्माण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आकर्षित करने एवं एकरूपता लाने हेतु केन्द्र के भवनों की कलर स्क्रीन तैयार कराने हेतु विभागीय प्रस्ताव पर यथाशीघ्र निर्णय कराया जाये। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा विकसित किये जाने वाले मोबाइल एप के लिये अवशेष कार्यवाहियां एक निर्धारित अवधि में पूर्ण करा दी जायंे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस को आउटकम आधारित बनाने हेतु सम्बन्धित फील्ड कर्मियांे-एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा ग्राम प्रधानों को राज्य के मेगा काॅल सेन्टर से काॅल किये जाने हेतु प्रारंभ किये गये ट्रायल रन को पूर्णरूपेण क्रियान्वित कराने हेतु यथाशीघ्र तिथि नियत करा दी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि योजनाओं का बेहतर रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु मासिक लक्ष्य निर्धारित कर माॅनिटरिंग सुनिश्चित कराई जाये।
मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों की समीक्षा कर वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुपोषण के रोकथाम हेतु शबरी संकल्प अभियान चलाने हेतु अवशेष कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में टेक होम राशन वितरण हेतु प्रत्येक माह की 05, 15 एवं 25 तारीख को क्रमशः बचपन दिवस, लाडली दिवस तथा ममता दिवस कार्यक्रमों के सफल आयोजन कराये जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 22 जनपदों में किशोरियों के लिये संचालित सबला पोषाहार की 256 परियोजनाओं का बेहतर संचालन कराने हेतु निरन्तर माॅनिटरिंग सुनिश्चित कराया जाये।
श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि निदेशालय स्तर पर संचालित ई-प्रोक्योरमेन्ट व्यवस्था को जनपद स्तर पर भी लागू कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर विभिन्न अनुभागों का नियमित निरीक्षण हेतु रोस्टर तैयार कराया जाये। उन्होंने कहा कि विभागीय समस्याओं के निस्तारण एवं योजनाओं की निरन्तर माॅनिटरिंग सुनिश्चित कराने हेतु कार्यालयाध्यक्ष एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ प्रत्येक माह समीक्षा बैठक अवश्य आयोजित कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विभाग के सभी शासनादेशों को ई-शासनादेश पोर्टल के माध्यम से ही निर्गत कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये।
बैठक में सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती अनिता मेश्राम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Posted on 03 August 2017 by admin
सावन का महीना वृक्षारोपण के लिए अत्यन्त उपयुक्त- कमिश्नर
प्रकृति से संतुलन स्थापित करने के लिए पौधरोपण सबसे जरूरी है क्योंकि यदि मनुष्य का प्रकृति से संतुलन नहीं होगा तो जीवन भी संभव नहीं होगा। पेड़ पौधे ही प्रकृति से संतुलन स्थापित करने में मनुष्य के सबसे बड़े मददगार है। उक्त बाते लखनऊ के मण्डलायुक्त अनिल गर्ग आई.ए.एस. ने कही। नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल की छात्राओं द्वारा नीम पार्क विराज खण्ड-5 ;निकट जागरण पब्लिक स्कूलद्ध में मेघ उत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया।
वृक्षारोपण करते हुए मण्डलायुक्त अनिल गर्ग ने कहा कि सावन का महीना वृक्षारोपण के लिये अत्यन्त उपयुक्त होता है प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेते हुए एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिये। पौधरोपण से बड़ा कोई भी पुनीत कार्य नहीं है। हम सबके सामने आज भी समस्यायें है वह पेड़-पौधों के कटने, वनों और जंगलों के घटने के कारण है। मानव जीवन में पौधों का विशेष महत्व है। बेतहाशा गर्मी, बेतहाशा ठन्डक, बिन मौसम बरसात आदि इसके कारण है।
स्कूल के प्रबन्ध सुधीर एस. हलवासिया ने कहा कि वृक्ष हमे प्राकृतिक आपदाओं से बचाने में जितनी महती भूमिका अदा करते है उतना ही फल-फूल छाया आदि प्रदान करते है। वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण को संतुलित करने के साथ ही भावी पीढ़ियों को स्वस्थ्य जीवन देने का पुनीत कार्य करें। पर्यावरण के लिए वृक्ष अमूल्य है पर्यावरण को शु( रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको अपने जीवन के हर महत्वपूर्ण पलों को जीवन्त रखने के लिए एक वृक्ष लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए नये वृक्ष लगाने के साथ-साथ पहले से लगे हुए वृक्षों की सुरक्षा भी हम सभी की जिम्मेदारी है। नवयुग रेडियन्स की छात्राओं द्वारा इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ ईश्वर की वन्दना से हुआ। जहां एक ओर ’आई बरखा की )तु आई’ की मधुर स्वर लहरी ने पूरा वातावरण संगीतमय कर दिया। वहीं दूसरी ओर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत छतरी के साथ नृत्य ने दर्शकों की तालियां बटोरी। छात्राओं ने समसामयिक विषयों जैसे ’बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं’ तथा वृक्ष लगाओं आदि पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आवाज़ उठाई। अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती बी. सिंह ने उपस्थित दर्शकों को धन्यवाद् ज्ञापन किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में लखनऊ के कमिश्नर अनिल कुमार गर्ग, प्रबन्धक सुधीर एस. हलवासिया, पूर्व डी.जी.पी. के.एल. गुप्ता, मनीष खेमका, भारत भूषण गुप्ता, रीता मित्तल, सुशील अग्रवाल, राजेन्द्र वर्मा आदि लोग उपस्थित थे
Posted on 03 August 2017 by admin
03 अगस्त को जन सहयोग केन्द्र पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रहेंगे उपस्थित
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना उपस्थित रहे।
पत्रकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में हो रही सहायक अध्यापकों की भर्ती में नियुक्ति पत्र नहीं जारी होने पर भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे लोगों के संदर्भ में सवाल करने पर संसदीय एवं नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि उनकी समस्याओं को हमने सुना है और बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह प्रकरण जांच के लिये दिया है और इसका क्या समाधान हो सकता है, उस पर कार्य करने को कहा है।
वृक्षारोपण से प्रदूषण मुक्त होगा इस पर बोलते हुए श्री खन्ना ने कहा कि अभी तक के सर्वे के हिसाब से यह बात निकलकर आयी है कि वृक्षारोपण से प्रदूषण की मात्रा को मिनिमाइज किया जा सकता है, हम समाज के सभी वर्ग का वित्तीय संस्थान का, एलआईसी का बैकों का मीडिया का सहयोग चाहते है, जिससे अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जा सके। हमारे विभाग में बराबर प्लानिंग चल रही है, लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वन विभाग से पेड़ लेकर कार्यक्रम आयोजित करके लगातार पेड़ लगाये जा रहे है। केवल लखनऊ ही नहीं पूरे उ0प्र0 में बड़ी संख्या में पेड़ लगाये जा रहे है।
मा0 मुख्यमंत्री जी व हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की ये अपेक्षा है कि कोई भी परेशान, दुखी व्यक्ति आये तो हम उसके आंसू पोछने का काम करें, उनकी समस्या का यथासम्भव निराकरण करने का प्रयास करें। आज हमारे पास विभिन्न लोग, विभिन्न जनपदों से अपनी समस्याएं लेकर हमारे पास आये। इसमें मृतक अश्रित सेवा के संदर्भ में चिकित्सकीय सहायता से सम्बन्धित, विकलांग सार्टिफिकेट, जाति प्रणाम पत्र आदि से संबन्धित समस्याओं के लिए हमसे संपर्क किया, कई अधिकारियों को फोन के माध्यम से समस्याओं का निराकरण कराया, और जो उनके प्रार्थना पत्र थे, उस पर संबन्धित अधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
श्री खन्ना ने सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं के निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरी जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर कल दिनांक 03 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरी एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।
Posted on 03 August 2017 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री व जिला संगोष्ठी के प्रदेश संयोजक अमर पाल मौर्य ने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के तहत पूरे प्रदेश में जिला संगोष्ठियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। आज गोण्डा जनपद में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को मिला है। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री रमापतिराम त्रिपाठी बुलन्दशहर में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए। प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह महराजगंज जिले में, गन्ना मंत्री सुरेश राणा गाजियाबाद में, नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश यादव अमेठी में, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने फर्रूखाबाद में जिला संगोष्ठी कार्यक्रमों में उद्बोधन दिया।
श्री मौर्य ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा पाकर उनके विचारों पर इतना बडा संगठन खड़ा हुआ है। उनकी जन्मशती के अवसर पर पूरे प्रदेश में जिला संगोष्ठियों के माध्यम से कार्यकर्ता उनको स्मरण कर रहे है। दीन दयाल जी का जीवन कार्यकर्ताओ के लिए प्रेरणापद हैं जिला संगोष्ठियों में जनसंघकालीन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जा रहा है।
श्री मौर्य ने बताया कल इलाहाबाद महानगर में महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जिला संगोष्ठी में कार्यकर्ताओं मार्गदर्शन करेगें। प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह लखनऊ में, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बलिया की जिला संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करेगें।