03 अगस्त को जन सहयोग केन्द्र पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रहेंगे उपस्थित
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना उपस्थित रहे।
पत्रकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में हो रही सहायक अध्यापकों की भर्ती में नियुक्ति पत्र नहीं जारी होने पर भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे लोगों के संदर्भ में सवाल करने पर संसदीय एवं नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि उनकी समस्याओं को हमने सुना है और बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह प्रकरण जांच के लिये दिया है और इसका क्या समाधान हो सकता है, उस पर कार्य करने को कहा है।
वृक्षारोपण से प्रदूषण मुक्त होगा इस पर बोलते हुए श्री खन्ना ने कहा कि अभी तक के सर्वे के हिसाब से यह बात निकलकर आयी है कि वृक्षारोपण से प्रदूषण की मात्रा को मिनिमाइज किया जा सकता है, हम समाज के सभी वर्ग का वित्तीय संस्थान का, एलआईसी का बैकों का मीडिया का सहयोग चाहते है, जिससे अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जा सके। हमारे विभाग में बराबर प्लानिंग चल रही है, लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वन विभाग से पेड़ लेकर कार्यक्रम आयोजित करके लगातार पेड़ लगाये जा रहे है। केवल लखनऊ ही नहीं पूरे उ0प्र0 में बड़ी संख्या में पेड़ लगाये जा रहे है।
मा0 मुख्यमंत्री जी व हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की ये अपेक्षा है कि कोई भी परेशान, दुखी व्यक्ति आये तो हम उसके आंसू पोछने का काम करें, उनकी समस्या का यथासम्भव निराकरण करने का प्रयास करें। आज हमारे पास विभिन्न लोग, विभिन्न जनपदों से अपनी समस्याएं लेकर हमारे पास आये। इसमें मृतक अश्रित सेवा के संदर्भ में चिकित्सकीय सहायता से सम्बन्धित, विकलांग सार्टिफिकेट, जाति प्रणाम पत्र आदि से संबन्धित समस्याओं के लिए हमसे संपर्क किया, कई अधिकारियों को फोन के माध्यम से समस्याओं का निराकरण कराया, और जो उनके प्रार्थना पत्र थे, उस पर संबन्धित अधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
श्री खन्ना ने सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं के निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरी जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर कल दिनांक 03 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरी एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।