Archive | July, 2017

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के पंजीकरण का तृतीय विशेष अभियान 30 जुलाई को-जिलाधिकारी

Posted on 16 July 2017 by admin

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण हेतु 01 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 तक विशेष अभियान चल रहा है। उक्त अभियान के दौरान 23 जुलाई 2017(रविवार) एवं 30 जुलाई रविवार को समस्त मतदान केन्द्रो पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक विशेष कैम्प आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि विशेष कैम्प में बूथ लेविल अधिकारी निर्वाचक नामावलियों का निःशुल्क निरीक्षण मतदाताओं को करायेंगे एवं दावे/ आपत्तियाॅ प्राप्त करेंगे।
जिलाधिकारी ने 30 जुलाई 2017 को होने वाले विशेष अभियान के सम्बन्ध में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि उक्त तिथि के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में विशेष कैम्प में पहुंचकर 18 से 21 वर्ष के आयु वर्ग के युवा भारतीय नागरिक अपना नाम बढवा सकते है। उन्होने कहा कि समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अन्य सभी सम्बन्धित के संज्ञान में लाते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Comments (0)

पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

Posted on 16 July 2017 by admin

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एस0बाजपेयी की अध्यक्षता में कलेक्टेªेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में 37 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर जिन्हे निरीक्षण के उपरान्त उपयुक्त पाया गया को नवीनीकृत पंजीकरण प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने, 14 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर जिन्हे निरीक्षण के उपरान्त उपयुक्त पाया गया को नवीन पंजीककरण प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने, लोबा लैबस एण्ड सर्विसेस, जगतनारायण रो लखनऊ द्वारा विलंब से अपने पंजीकरण के नवीनकरण हेतु आवेदन किये जाने एवं संचालक के नाम परिवर्तन के सम्बन्ध में, देवलोक मेडिकल सेन्टर के निरीक्षण के समय पायी गयी कमियों के क्रम में सेन्टर का नवीनीकरण हेतु रजिस्टेªशन निरस्त किये जाने, कार्डियोलाॅजी विभाग के0जी0एम0यू0 लखनऊ द्वारा अधिक विलंब से अपने पजींकरण के नवीनकरण हेतु आवेदन किये जाने के सम्बन्ध में, सेन्टरों द्वारा प्रस्तुत निरस्तीकरण प्राथर्नना पत्र के निस्तारण के सम्बन्ध में, ऐसे सेन्टर जिन्हे क्षेत्रीय अधीक्षकों द्वारा निरीक्षण के उपरान्त बंद पाया गया है के पंजीकरण प्रमाण पत्रों को निरस्त करने, प्रदेश के घटते हुए बाल लिंगानुपात की रोकथाम हेतु (डिक्वाय आपरेशन) संचालन कराने हेतु, मुखबिर योजना लागू किये जाने, छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सको से रेडियोलाॅजी का कार्य लिए जाने, मेडिक्स इण्टर नेशनल लाइफ सांईसेज लि0 आईकान डार्यनोसिस सेन्टर मदर्स केयर एण्ड आई0वी0एफ0 सेन्टर, अवतार आयग्नोस्टिक सेन्टर के नवीनवंजीकरण हेतु आवेदन को निरस्त किये जाने पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये गये।

Comments (0)

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ0प्र0 के प्रतिनिधि मण्डल ने शिव सेना सांसद श्री संजय राउत से मिलकर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा

Posted on 16 July 2017 by admin

शिव सेना के सांसद श्री राउत एक दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ में थें। श्री हरि किशेार तिवारी प्रान्तीय अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ0प्र0 ने कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे का सहारा, जीवन भर की कमाई पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग से सम्बन्धित मांग-पत्र सौंपते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव 2014 में लखनऊ से सांसद श्री राजनाथ सिंह ने वादा किया था कि यदि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो कर्मचारियों की मांग पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली पर पुनः विचार किया जायेगा। आज केन्द्रीय सरकार को 3 वर्ष पूरे हो चुके है फिर भी सरकार कर्मचारियों की मांग-पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। ज्ञातव्य हो कि 01.01.2004 से केन्द्रीय व 01.04.2005 से उ0प्र0के कर्मचारिेयों को पुरानी पेंशन व्यवस्था के स्थान पर नई अंशदाई पेंशन व्यवस्था की नीति लागू कर दी गई है। शेयर आधारित इस योजना से कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छिन रहा है। इसलिए कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेश्ंान व्यवस्था लागू रहने दी जाय। शिवसेना सांसद से मुलाकात के वक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, उपाध्यक्ष दिवाकर राय, संगठन मंत्री सजीव गुप्ता, संयुक्त मंत्री अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव मौजूद थे।

Comments (0)

विधायक ने फैजुल्लागंज में किया वृक्षारोपड

Posted on 16 July 2017 by admin

फैजुल्लागंज के द्वितीय वार्ड अन्तर्गत नयापुरवा मोहल्ले में शनिवार को प्रातः 9 बजे क्षेत्रीय विधायक डा0 नीरज बोरा ने कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ वृक्षारोपण किया। विधायक डा0 नीरज बोरा के नेतृत्व में नयापुरवा स्थित पार्क में कई पौधे आम, पीपल और वटवृक्ष रोपे गये।
विधायक डा0 बोरा ने निरन्तर बढ़ रहे प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि बढ़ते औद्योगीकरण से निरंतर वायु प्रदुषित हो रही है और हम अँधा धुंध तेल और कोयले को जला के वायु को प्रदुषित करते जा रहे है। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए हम सभी को जागरुक होना होगा।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने प्रण लिया की लगाए गए सभी वृक्षों की देख भाल करेंगे और पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे तथा समय समय पर पर्यावरण के सुधार हेतु मुहीम चलाएंगे। सभी लोगो ने एक बात पर जोर दिया की पर्यावरण के प्रति हम सबकी जिम्मेदारी बनती है की हम सब अपनी जीवन शैली में ऐसा बदलाव लाएंगे जिससे पर्यावरण में सुधार हो और विश्व को स्वच्छ वायु मिल सके।
इस अवसर पर विनोद बाजपेयी, नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना रावत, लवकुष त्रिवेदी, प्रमोद चतुर्वेदी, अवधेष गौतम, सतीष वर्मा, राघवराम तिवारी, अंकुष बाजपेयी, ओम प्रकाष शुक्ला, अंषु मिश्रा, नरेष रावत, विनय राय, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, अमित सिंह चैहान, केके अवस्थी, अमित मौर्या, शैलेन्द्र मौर्या आदि मौजूद रहे।

Comments (0)

लोहिया की कसौटी पर खरे हैं कोविन्द भारी मतों के अंतर से जीतेंगे रामनाथ - दीपक

Posted on 16 July 2017 by admin

प्रख्यात समाजवादी विन्तक एवं समाजवादी चिन्तन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्र ने भारतीय गणराज्य के राष्ट्रपति पद हेतु रामनाथ कोविन्द को खुला समर्थन देते हुए कहा कि कोविन्द को प्रत्याशिता लोकहिया व समाजवाद की अवधारणाओं के अनुरूप है। लोहिया की कसौटी पर सापेक्षिक रूप से बेहतर व खरा उतरने के बाद ही समाजवादी चिन्तन सभा ने श्री कोविन्द को समर्थन देने का निर्णय लिया है। कोविन्द के राष्ट्रपति बनने से लोकतंत्र को विस्तार मिलेगा क्योंकि श्री कोविन्द औसत व आम भारतीय लोकजीवन के काफी करीब हैं। लोहिया के विशेष अवसर के सिद्धांत के कारण सभी समाजवादियों को श्री कोविन्द का समर्थन करना चाहिए। श्री मुलायम सिंह, श्री नीतीश कुमार एवं श्री शिवपाल सिंह यादव ने भी कोविन्द को समर्थन व वोट देने का संकेत देकर समाजवादी चिन्तन सभा के अभियान को ताकत व स्वीकृति दी है।
श्री मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश का होने के कारण उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों एवं विधायकों को दलीय पूर्वाग्रहों से ऊपर उठकर श्री कोविन्द को वोट करना चाहिए। यदि आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक पुत्र को वोट को नहीं दिया तो कल किस आधार पर उत्तर प्रदेश में अपने लिए वोट मांगेंगे। श्री मिश्र ने उम्मीद व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश के सांसद व विधायक यूपी के एक सपूत को सर्वोच्च पद पर आसीन करने के सद्प्रयासों में बाधक नहीं बनेंगे। पहली बार उत्तर प्रदेश की कोई विभूति राष्ट्रपति बनने जा रही है, ऐसे में किसी भी यूपीयन्स को नकारात्मक भूमिका नहीं निभानी चाहिए।
श्री मिश्र ने कहा कि एक बार डा० लोहिया ने विशिष्ट जन की बजाए आमजन को राष्ट्रपति बनाने की खुली पैरवी थी। इससे लोकतंत्र को गुणात्मक मजबूती मिलेगी और राष्ट्रपति भवन आम आदमी के और अधिक निकट आएगा।
श्री मिश्र ने कहा कि श्री कोविन्द भारी मतों के अंतर से जीतेंगे। विपक्ष जनादेश की अवहेलना करते हुए राष्ट्रपति पद की गरिमा को केवल विरोध के लिए विरोध करने की मानसिकता से काम कर रहा है। इससे विपक्ष की ही साख लांक्षित हो रही है।

Comments (0)

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भाजपा मुख्यालय पर जन समस्याओं का किया निस्तारण

Posted on 16 July 2017 by admin

16 जुलाई को कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान जन सहयोग केन्द्र पर रहेंगे उपस्थित

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जन समस्याओं के निस्तारण के लिए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी उपस्थित रहे।
पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश के समस्त जिलों के लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर जनसहयोग केन्द्र पर निराकरण के लिए आते हैं जिसमें प्रमुख रूप से जमीन विवाद, आर्थिक विपन्नता के कारण ईलाज हेतु, छात्र-छात्राओं के एडमिशन के लिए एवं पारिवारिक झगड़े प्रमुख है, सम्बन्धित अधिकारियों को समस्या के उचित समाधान हेतु निर्देशित किया जाता है। हमारी सरकार एवं संगठन का प्रयास है कि जनता की अधिकतर समस्याएं थाना एवं तहसीलों में सुलझ जाये, जिससे प्रदेश की राजधानी में अनावश्यक जमावड़ा न हो। प्रदेश की जनता में योगी जी के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार एवं भाजपा संगठन पर अटूट विश्वास है।
श्री चौधरी ने सुबह 11 बजे से 01 बजे तक जनसमस्याओं का निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 16 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा एवं प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

गरीब परिवारों के लिए घर का सपना पूरा करने में जुटी मोदी और योगी सरकार, आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को घर देने का फैसला अभूतपूर्व - शलभ मणि त्रिपाठी

Posted on 16 July 2017 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को बेहद सस्ते और बेघर लोगों को मुफ्त घर देने की मोदी सरकार और योगी सरकार की योजना अभूतपूर्व और सराहनीय है। इस योजना का सीधा लाभ गरीबों और आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को मिलेगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा बिना किसी भेदभाव के ये मकान हर उस परिवार को दिए जाएंगे जो इसके हकदार हैं। इसके लिए सरकार ने पूरी पारदर्शिता से ऐसे परिवारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय आवास योजना के तहत दिए जा रहे इन मकानों मे गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा और इन मकानों के लिए पार्क, पार्किग, प्ले ग्राउंड समेत सारी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। खुद मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस योजना की समीक्षा करते हुए कई विभागों से इन आवासों के माडल बनवाए और सबसे बेहतर माडल का चयन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहां बेहद कम कीमत पर लोग अपना घर पा सकेंगे तो वहीं दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय आवास योजना के तहत प्रदेश सरकार बेघर लोगों को मुफ्त में घर मुहैया कराएगी।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र की मोदी जी की सरकार और राज्य की योगी जी की सरकार मिलकर गरीबों की उन्नति के लिए काम कर रही है। और इसी का उदाहरण है प्रधामनंत्री आवास योजना और पंडित दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय आवास योजना। इससे पहले योगी आदित्यनाथ जी की सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन भी उपलब्ध करा चुकी है। साथ ही किसानों का कर्ज भी माफ किया जा चुका है। अब केंद्र की मोदी जी की सरकार के दिशा निर्देशन में राज्य की योगी की सरकार आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को मुफ्त में अपने घर के तौर पर एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। ये सारी योजनाएं दीन दयाल जी के उन सपनों को पूरा करेगी, जिसमें समाज के आखिरी व्यक्ति को मजबूत करने की बात कही गई थी।
प्रदेश प्रवक्ता श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लखनऊ से इस योजना की विधिवत शुरूआत कर दी है और अब राज्य की योगी आदित्नाथ जी की सरकार पूरी तत्परता से इस योजना को लोगों तक पहुंचाने के काम में जुट गई है। घर देने के लिए पात्र लोगों का पंजीकरण भी शुरू कर दिया गया है। इन घरों के पंजीकरण के लिए लोगों में खासा उत्साह भी दिख रहा है। सरकार ने तय किया है कि हर साल ऐसे दो लाख से ज्यादा आवास बनाए जाएंगे। प्रदेश में ऐसे घर बनने शुरू भी हो गए हैं। ये योजना उन लोगों के लिए खासी मददगार साबित होगी जो आर्थिक परेशानियों के चलते अपना मकान नहीं बनवा सकते थे।

Comments (0)

राज्यपाल से उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भेंट की

Posted on 15 July 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश गर्ग एवं सदस्यगण श्री शिव शंकर सिंह, श्री शंकर सिंह व सुश्री रेखा गुप्ता ने भेंट की और बोर्ड द्वारा अब तक किये गये कार्यों से उन्हें अवगत कराया।
aks_5561 राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब बोर्ड का गठन विधिवत पूर्ण हो जाने के बाद बोर्ड ने कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने इस बात पर भी संतोष व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बोर्ड को समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं और कर राजस्व संबंधी नीति विषयक बिन्दुओं पर नियमित रूप से विचार-विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने नगरीय निकायों द्वारा अपने संसाधनों को बढ़ाये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि बोर्ड इस दिशा में सार्थक प्रयास करेगा और नगरीय निकायों के कर एवं करेत्तर संसाधन सृजन में एक विशेषज्ञ संस्था के रूप में अपनी पहचान व उपयोगिता सिद्ध करेगा।
श्री नाईक को बोर्ड के द्वारा अब तक किये गये कार्यों की एक पुस्तिका तथा उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड अधिनियम 2011 तथा नियमावली 2016 की एक पुस्तिका जो समस्त स्थानीय निकायों को माह जुलाई, 2017 में भेजी गई है, भी प्रस्तुत की गई। बोर्ड द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि वे नगर पालिकाओं की सम्पत्तियों का डिजिटाइजेशन कर उन्हें सार्वजनिक जानकारी के लिये वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं। बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश शासन को अब तक उपलब्ध कराई गई संस्तुतियों के बारे में भी अवगत कराया गया।

Comments (0)

राज्यपाल से मुख्यमंत्री ने भेंट की

Posted on 15 July 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचारिक भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को वित्तमंत्री श्री राजेश अग्रवाल द्वारा सदन में प्रस्तुत बजट 2017-18 की प्रति भेंट की।
aks_5655 श्री नाईक से मुख्यमंत्री ने प्रदेश से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार विनिमय किया

Comments (0)

अपहृत नाबालिग बेटी की माँ ने पुलिस से पूछे 10 सवाल ?

Posted on 15 July 2017 by admin

महिला अपराधों मे पुलिस कर रही सरकार की मंशा के विपरीत काम ?

अपहृत नाबालिग बेटी के मामले मे पुलिसिया लापरवाही व कार्यवाही ना करने ने से व्यथित, पीड़ित लल्ली ने जन सूचना अधिकार के तहत पुलिस से जानकारी मांगी है । जिसकी प्रति संलग्न है ।

बताते चलें कि लखनऊ के गाजीपुर थाने के इन्दिरा नगर के सी ब्लॉक के मकान न सी 2177/5 से नाबालिग दलित मीना नाम की लड़की का 22 जून 2017 की रात मे अनिल नामक युवक ने अपहरण कर लिया था इसकी रिपोर्ट गाजीपुर थाने मे मुक़द्दमा अपराध संख्या 0498/17 धारा 363/366 के तहत दर्ज है । प्रार्थिनी लल्ली पत्नी ललऊ एक बेहद गरीब दलित महिला है और घरों मे चौका बर्तन करके जीवन गुजर बसर कर रही है ।

आजतक पुलिस ने ना तो नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की और नहीं लड़की की बरामदगी के लिए कोई ठोस प्रयास किया उल्टे पुलिस आरोपियों के साथ खड़ी नजर आ रही है ? जिसके चलते आरोपी खुले आम घूमघूमकर कानून का मखौल उड़ाते नज़र आ रहे हैं और प्रार्थिनी तथा उसके परिवार को मुक़द्दमा वापस लेने तथा जबरन सुलह करने का दबाव बना रहे हैं ऐसा ना करने पर जान माल व गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं ।

इस मामले की शिकायत प्रार्थिनी ने पुलिस के सभी आला अधिकारियों , कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से लेकर मुख्यमंत्री के जन सुनवाई ऑनलाइन पोर्टल पर भी की लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस मामले मे गंभीरता नहीं दिखाई जिसके चलते महिला अपराधों मे लिप्त अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पीड़िता दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है सब जगह से निराश प्रार्थिनी लल्ली ने जन सूचना अधिकार के तहत पुलिस से 10 सवालों के जरिये अभी तक की गयी कार्यवाई की सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु लखनऊ पुलिस कप्तान के जन सूचना अधिकारी को याचिका भेजी है ?

लड़की का मेडिकल ठीक से न कराये जाने की भी आशंका लल्ली को है और जिन सहयोगियों ने लल्ली का साथ दिया उनको भी कूट रचित दस्तावेज़ एवं योजनाबद्ध तरीके से फसाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है लखनऊ के गाजीपुर थाने की पुलिस इस बीच सवालों के घेरे मे है और लल्ली ने अंततः कहा की जब विधान सभा सुरक्षित नहीं है तो किसी घर की बहू बेटी कैसे सुरक्षित रह सकती है

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2017
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in