जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण हेतु 01 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 तक विशेष अभियान चल रहा है। उक्त अभियान के दौरान 23 जुलाई 2017(रविवार) एवं 30 जुलाई रविवार को समस्त मतदान केन्द्रो पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक विशेष कैम्प आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि विशेष कैम्प में बूथ लेविल अधिकारी निर्वाचक नामावलियों का निःशुल्क निरीक्षण मतदाताओं को करायेंगे एवं दावे/ आपत्तियाॅ प्राप्त करेंगे।
जिलाधिकारी ने 30 जुलाई 2017 को होने वाले विशेष अभियान के सम्बन्ध में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि उक्त तिथि के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में विशेष कैम्प में पहुंचकर 18 से 21 वर्ष के आयु वर्ग के युवा भारतीय नागरिक अपना नाम बढवा सकते है। उन्होने कहा कि समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अन्य सभी सम्बन्धित के संज्ञान में लाते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।