मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एस0बाजपेयी की अध्यक्षता में कलेक्टेªेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में 37 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर जिन्हे निरीक्षण के उपरान्त उपयुक्त पाया गया को नवीनीकृत पंजीकरण प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने, 14 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर जिन्हे निरीक्षण के उपरान्त उपयुक्त पाया गया को नवीन पंजीककरण प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने, लोबा लैबस एण्ड सर्विसेस, जगतनारायण रो लखनऊ द्वारा विलंब से अपने पंजीकरण के नवीनकरण हेतु आवेदन किये जाने एवं संचालक के नाम परिवर्तन के सम्बन्ध में, देवलोक मेडिकल सेन्टर के निरीक्षण के समय पायी गयी कमियों के क्रम में सेन्टर का नवीनीकरण हेतु रजिस्टेªशन निरस्त किये जाने, कार्डियोलाॅजी विभाग के0जी0एम0यू0 लखनऊ द्वारा अधिक विलंब से अपने पजींकरण के नवीनकरण हेतु आवेदन किये जाने के सम्बन्ध में, सेन्टरों द्वारा प्रस्तुत निरस्तीकरण प्राथर्नना पत्र के निस्तारण के सम्बन्ध में, ऐसे सेन्टर जिन्हे क्षेत्रीय अधीक्षकों द्वारा निरीक्षण के उपरान्त बंद पाया गया है के पंजीकरण प्रमाण पत्रों को निरस्त करने, प्रदेश के घटते हुए बाल लिंगानुपात की रोकथाम हेतु (डिक्वाय आपरेशन) संचालन कराने हेतु, मुखबिर योजना लागू किये जाने, छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सको से रेडियोलाॅजी का कार्य लिए जाने, मेडिक्स इण्टर नेशनल लाइफ सांईसेज लि0 आईकान डार्यनोसिस सेन्टर मदर्स केयर एण्ड आई0वी0एफ0 सेन्टर, अवतार आयग्नोस्टिक सेन्टर के नवीनवंजीकरण हेतु आवेदन को निरस्त किये जाने पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये गये।