Posted on 24 April 2015 by admin
छिपरी (टीकमगढ़)! सांस्कृतिक संध्या के तीसरे दिन रात्रि 8 बजे अंतर्राष्टीय ख्याती प्राप्त पद्मश्री पं. छन्नूलाल मिश्र वाराणसी के गायन की प्रस्तुति से कुंभ में उपस्थित जन समुदाय ओत-प्रोत हो गया। पं. छन्नूलाल मिश्र ने प्रस्तुति के दौरान कहा कि यह मंच, मंच नहीं है बल्कि संगीत की साधना का मंदिर है। पंडित जी ने कार्यक्रम की शुरुआत राग कल्याण के बड़ा ख्याल एवं छोटा ख्याल से की तथा ठुमरी और अन्य प्रस्तुतियों के साथ केवल सम्राट भजन से कार्यक्रम का समापन किया।
रावतपुरा सरकार महाराजश्री ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि दीन-दुखी, छोटे-बड़े, अमीर-गरीब सभी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर आध्यात्मिक भावना के साथ करना चाहिये। आज भगवान परशुराम का जन्मदिन हमें समर्पण और त्याग सिखाता है, संतो ंके जन्मदिन, जन्मस्थान समर्पण एवं त्याग की भावना सिखाते हैं। संतों की कृपा सत्संग से होती है। बुंदेलखण्ड में महुआ कल्प वृक्ष के रूप में जाना जाता है। मंच पर महुआ के पत्तों की सज्जा हमें प्रेरणा देती है।
कार्यक्रम के अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा ने कहा कि रावतपुरा सरकार महाराजश्री सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। चम्बल के बीहड़ इलाकों में जहां गोलियों की आवाज गूंजा करती थी, वहां देवताओं की आराधना का मंदिर स्थापित कर सामाजिक परिवर्तन का दौर प्रारंभ किया है श्री रावतपुरा सरकार ने। संतों की तपोस्थली एव जन्मस्थली धार्मिक चेतना का केन्द्र होते हैं। सामाजिक कुंभ की शुरुआत भारत जैसे देश के लिए सामाजिक समरस्ता का उदाहरण है, जिसमें अमीर-गरीब, छोटा-बड़ा, हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया गया है और सभी की भागीदारी है।
निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन ने कहा कि आज जंगल में जो आध्यात्मिक मंगल का उत्सव मनाया जा रहा है यह अद्भुत चमत्कार है।
इस अवसर पर श्री प्रभात झा, श्री अनिल जैन तथा पं. छन्नूलाल मिश्र को श्रीफल-शाॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रात्रि 11 बजे से प्रारंभ हुई रासलीला में नाग नाथन लीला के वर्णन में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं के अंतर्गत यमुना में गेंद का गिरना और कालिया नाग के मस्तक पर बैठकर भगवान कृष्ण की नृत्य भंगीमाओं की प्रस्तुति दी गई।
आज (दि. 22.4.2015, बुधवार)
लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में प्रातः 6 बजे से यजुर्वेद, सामवेद के वेद पारायण पाठ के साथ ही पांचांग, मण्डप, प्रधान देवता श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजन के साथ 108-108 श्री सूक्त एवं पुरुसूक्त के पाठों के साथ यजमानों द्वारा विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में आहुतियां दी गईं। लाखों श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञशाला कि परिक्रमा का क्रम अभी भी जारी है। ललितासहस्त्राय, गणेशसहस्त्रायन, रुद्राभिषेक अनुष्ठानों के साथ हरे राम, हरे कृष्ण का लगातार संकीर्तन जारी है।
प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुई रामलीला में धनुष यज्ञ एवं सीता स्वयंवर की संगीतमय प्रस्तुति हुई।
अपरान्ह 2 बजे से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य श्यामसुंदर पाराशर जी ने अपने श्रीमुख से त्रिया चरित्र के प्रसंगों के माध्यम से भागवत् कथा में संगीतमय प्रस्तुति के साथ दशरथ केकई संवाद और पत्नि-पति के प्रसंगों के माध्यम से सामाजिक सुधार की आवश्यता पर जोर दिया।
रात्रि 7 बजे से गीता चन्द्रन, दिल्ली द्वारा भरत नाट्यम व रितु वर्मा, रायपुर द्वारा पण्डवानी की प्रस्तुति होगी, दैनिक भास्कर समूह के चेयरमेन श्री रमेशचन्द्र अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे जिनका श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक ने आज श्रीरामस्वरूप इंजीनियरिंग कालेज, चिनहट के प्रेक्षागृह में पाञजन्य साप्ताहिक एवं राष्ट्रीय विचार अभियान द्वारा आयोजित संगोष्ठी एवं विमोचन समारोह में डाॅ0 अम्बेडकर विशेषांक का विमोचन किया। इससे पूर्व राज्यपाल ने डाॅ0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके अपनी आदरांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार, प्रबंध निदेशक, पाञजन्य, श्री प्रभु नारायण, श्री पंकज अग्रवाल, कुलाधिपति, श्री रामस्वरूप इंजीनियरिंग कालेज, लखनऊ सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने समारोह में डाॅ0 अम्बेडकर पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर का जीवन समाज के सामने पूर्णरूप से लाये जाने की आवश्यकता है। डाॅ0 अम्बेडकर के जीवन के अनेक पक्ष हैं। उनका जन्म दलित परिवार में जरूर हुआ था लेकिन वे केवल दलित नेता थे ऐसा नहीं है बल्कि उन्हें राष्ट्रपुरूष के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का श्रेष्ठ व्यक्तित्व जो समाज के सामने आना चाहिए था वह नहीं आया है।
श्री नाईक ने कहा कि बाबा साहब एक प्रखर विद्वान, राष्ट्रभक्त, अर्थशास्त्री, पत्रकार, विधिवेत्ता और इतिहासविद् थे। उनका पूरा जीवन समता और मानवता के लिए समर्पित था। वैचारिक अंतर की जानकारी के बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री, पंडित जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमण्डल से अपना त्याग-पत्र दे दिया। उनका मानना था कि संघर्ष और विरोध संसदीय परम्परा के अनुसार होना चाहिए। विद्यार्थी जीवन में उन्होंने सामाजिक उपेक्षा सहन की मगर देश को बनाने में अपना कर्तव्य निभाया। उन्होंने शिक्षित और संगठित होकर संघर्ष करने का संदेश दिया।
राज्यपाल ने पाञजन्य द्वारा प्रकाशित विशेषांक की सराहना करते हुए कहा कि जनता को अधिकृत और विश्वसनीय जानकारी मिलनी चाहिए। डाॅ0 अम्बेडकर ने अपने देश और संस्कृति से जुडे़ धर्म का अपनाया। उनका संविधान बनाने का काम अतुल्य है। उन्होंने कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं थे बल्कि वे एक राष्ट्रभक्त भी थे ऐसा पक्ष भी उजागर होना चाहिए।
श्री विजय कुमार, प्रबंध निदेशक, पाञजन्य ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने लगन और परिश्रम से बाधाओं को पार किया। उनकी मेधा को देखते हुए उनके शिक्षक ने अपना नाम ‘अम्बेडकर‘ उन्हें दिया। महिलाओं को सम्पत्ति में अधिकार बाबा साहब की देन है। उन्होंने कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर का चिंतन दूरगामी था।
श्री प्रभुजी नारायण ने कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर सनातन परम्पराओं के मील के पत्थर एवं सामाजिक न्याय के योद्धा थे। बाबा साहब भारतीय धर्म और सामाजिक न्याय के पक्षधर थे और उन्हें वेदान्त का अद्भुत ज्ञान था। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरूषों के बारे में युवाओं को जानकारी मिलनी चाहिए।
कार्यक्रम में श्री ललित सिन्हा ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा समापन वन्दे मातरम् से किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
जन्तर-मन्तर दिल्ली पर आम आदमी पार्टी की की रैली किसान गजेन्द्र सिंह द्वारा आत्महत्या करने के विरोध में ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने रोष व्यक्त किया। समिति ने अवंतीबाई पार्क दहतोरा में शहीद किसान गजेन्द्र सिंह को भावभीन श्रदांजलि दी।
समिति के संयोजक डाॅ. सुनील राजपूत ने कहा कि देश का किसान गजेन्द्र सिंह की मौत पर दुःखी है, उन्होंने आत्महत्या नहीं की बल्कि अपने किसाना भाईयों को हक दिलाने के लिए सहादत दी है। उनकी सहादत को बेकार नहीं दिया जायेगा। देश की सरकारें किसानों के मुद्दे पर सम्वेदनहीन हो गई हैं। गरीब किसान प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने आत्महत्या कर लेता है उसकी मौत के बाद भी नेताओं के भाषण चलते रहते हैं। आज किसान प्राड्डतिक आपदा से पूरी तरह मर चुका है, जबकि सभी राजनैतिक दल किसानों के ऊपर राजनीति कर रहे हैं। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने केन्द्र सरकार, दिल्ली सरकार व राजस्थान सरकार से मांग की कि शहीद किसान गजेन्द्र सिंह के परिवार को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाये अन्यथा ग्रामीण विकास संघर्ष समिति सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
हरिकिशन लोधी ने कहा कि गजेन्द्र सिंह की मौत के लिए दिल्ली प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। इसलिए अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीड्डत होना चाहिए व किसी निष्पक्ष एजन्सी से जांच होनी चाहिए तभी पीडि़त परिवार को न्याय मिलेगा।
प्रमुख रूप से डाॅ. ऊदल सिंह, चै. मनोज, चै. अजय, योगेन्द्र फौजदार, रामप्रकाश, बन्टी लोधी, राजवीर राजपूत, नरेन्द्रपाल, सतीश राजपूत, मुकेश राजपूत, यशपाल लोधी, उमेश राजपूत, बबलू लोधी, डाॅ. खेमचन्द, डाॅ. संतोष, मुकेश लोधी, हेमन्त राजपूत, देवीचरण लोधी, अशोक राजपूत, विष्णु मुखिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मा॰ श्री अशोक कटारिया का कानपुर महानगर में आगमन हुआ। मा॰ श्री अशोक कटारिया जी ने कानपुर महानगर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम के उपरान्त मा॰ श्री अशोक कटारिया दोपहर 3ः00 बजे भा.ज.पा कार्यालय, नवीन मार्केट पहुँचे। यहाँ पर भा.ज.पा पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। दोपहर 3ः00 बजे मा॰ श्री अशोक कटारिया जी ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेसवार्ता की। मीडिया के समक्ष मुखातिव होकर श्री कटारिया ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने पूरे विश्व में सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में पहचान कायम की है। उन्होने कहा कि 10 करोड़ सदस्य बनने से यह प्रमाणित हो गया है कि आज पूरे देश का जनमानस मा॰ नरेन्द्र मोदी जी एंव मा॰ अमित शाह जी के मजबूत एंव ईमानदार नेतृत्व पर अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज तक 1 करोड़ 78 लाख सदस्य बन चुके है। इससे यह साबित हो गया है कि प्रदेश मंे जनमानस नेतृत्व परिवर्तन का मन बना चुका है। उन्होने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बिजनौर से बलिया तक एंव गाजियाबाद से गाजीपुर तक हाहाकार मचा हुआ है। किसान आत्महत्या कर रहे है। नौजवान हताश व निराश है। उन्होने कहा कि लोक सेवा आयोग में भी अभी भर्ती घोटााला हुआ है। उन्होने कहा कि कानपुर महानगर को आर्थिक राजधानी एंव इलाहाबाद को एजूकेशन हब के रूप में जाना जाता था। परन्तु यह सब अपनी पहचान खो चुके है। उन्होने कहा कि आज उत्तर प्रदेश मंे प्रोफेशनल डिग्रियाँ लेने के बाद भी छात्रों को रोजगार के लिये दूसरे प्रदेशों की ओर रूख करना पड़ रहा है। इसके लिये यहाँ की प्रदेश सरकारे जिम्मेदार है। उन्होने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि भा.ज.पा की कमी भी यहाँ पर 5 वर्षो के लिये सरकार नहीं आयी। उन्होने कहा कि जिन प्रदेशों मंें भा.ज.पा की सरकारे है, वह विकास की ओर अग्रसर है। उन्होने कहा कि यदि भा.ज.पा की पूर्ण बहुमत की सरकार 5 वर्ष के लिये बनेगी तो छात्रों को रोजगार के लिये भटकना नही पड़ेगा। उन्होेने कहा कि किसान आज मौसम की मार से आत्महत्या को मजबूर हो रहा है। परन्तुु उ॰प्र॰ सरकार इस विषय पर संवेदन शून्य हो गयी है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की समस्या को प्राथमिकता पर रखते हुये 11 सौ करोड़ रूपया प्रथम चरण में भेज चुकी है एंव केन्द्र सरकार ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया था कि किसानों के नुकसान का सर्वे कराकर रिपोर्ट भेजे, परन्तु प्रदेश सरकार के कान पर जूँ नही रेगं रही है। उन्होने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि केन्द्र सरकार से इतना मुआवजा भेजे जाने के बाद भी प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को दिये गये छोटी-छोटी राशि के चेक भी बाउंस हो रहे है।
कार्यालय में स्वागत करने वालों में एंव प्रेस-वार्ता में प्रमुख रूप से सर्वश्री बालचन्द्र मिश्र, नीलिमा कटियार, अरूण पाठक, सुनील बजाज, चिन्ता ंिसह चन्देल, सत्येन्द्र पाण्डेय, दीपक ंिसह, जगदीश तिवारी, श्री कृष्ण दीक्षित, सरोज ंिसह, अतुल मिश्र, पीयूष ंिसह, अजय पाण्डेय, सत्येन्द्र मिश्रा, पीयूष शर्मा, रवि प्रकाश सिंह, नितिन वर्मा, पारस जैन, आदि थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में 25 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा अपरान्ह 01 बजे से 4 बजे तक दो पारियों में बी0एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए महानगर में 30 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। शासन के निर्देशानुसार 25 अप्रैल को उक्त परीक्षा केन्द्रो पर धारा 144 लागू रहेगी। जिसके अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्रों के आसपास दो सौ मीटर की परिधि में एकत्रित नहीं होगा। परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन, पेजर, इलैक्ट्रोनिक सामान नहीं ले जायेगा। यह आदेश 25 अप्रैल की प्रातः 7 बजे से सायः 6 बजे तक उक्त परीक्षा केन्द्रों के आस-पास लागू रहेगा। उपरोक्त आदेश की किसी धारा या अनुच्छेद का उल्लघंन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
सम्भागीय परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने अवगत कराया है कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, की बैठक दिनांक 24 अप्रैल को अपरान्ह 3ः00 बजे से मण्डलायुक्त कार्यालय के लघु सभागार में आहूत की गई है। आगरा नगर में संचालित जिलाधिकारी कार्यालय से सत्यापित सीएनजी आॅटो रिक्शा के पूर्व में लम्बित 130 परमिट हस्तान्तरण, सम्भाग के निजी बस मार्गो पर स्थाई परमिटों को स्वीकृति हेतु लम्बित प्रार्थना पत्रों, आॅटो रिक्शा परमिटों के नवीनीकरण/प्रतिस्थापन धारा 86, जेएनएनयूआरएम की बसों के परमिटों, नगर में संचालित ई-रिक्शा के परमिट, नगरों में रात्रि में आॅटो रिक्शा संचालन आदि अन्य प्रकरणों पर विचार किया जायेगा। सम्बन्धित व्यक्ति प्राधिकरण के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु स्वंय या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित हों। परमिट सम्बन्धी अन्य कोई प्रार्थना पत्र दिनांक 15 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्वति विद्यालय, इटौरा में शिक्षिक सत्र 2015-16 में कक्षा 9 तथा कक्षा 11 में गरीब अभिभावक तथा छात्र निःशुल्क प्रवेश हेतु कार्यालय समय में विद्यालय में संपर्क करेें।
विद्यालय में छात्रों को निःशुल्क प्रवेश के साथ आवास, भोजन, ड्रेस, खेल सामग्री आदि सुविधाएंे भी निःशुल्क मुहैया करायी जाती है। अतः विद्यालय में प्रवेश हेतु इच्छुक अभिभावक तथा छात्र दिनांक 25-4-2015 तक प्रवेश हेतु निःशुल्क फार्म प्राप्त कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
संभागीय खाद्य नियन्त्रक आगरा, सी.पी.सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ है और किसानों का शोषण किसी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गेहूं की खराब किस्म पर अब कटौती नहीं की जायेगी, लेकिन मानकों का पालन कराना होगा। उन्होंने बताया पहले 10 प्रतिशत नमी वाला गेंहू लिया जा रहा था, जो कि अब 50 प्रतिशत नमी तक वैध माना जायेगा। आरएफसी ने बताया कि छनाई, उपराई के नाम पर किसानों से किसी प्रकार की धनराशि/कटौती नही की जायेगी यदि किसी गेंहू क्रय क्रेन्द पीसीएफ या अन्य एजेन्सी के विरूद्व शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारी के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया है यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उनके मोबाइल नम्बर-9412274899 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
उ0प्र0 शासन के सचिव द्वारा समस्त जिलाधिकारियों केा प्रेषित पत्र के अन्तर्गत उ0प्र0 निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण पूर्ण भागीदारी) नियमावली 2014 के अनुपालन में निःशक्तता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु सक्षम प्राधिकारी नामित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि निःशक्त व्यक्तियों को 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता होने पर विकलांगता प्रमाण पत्र जिला स्तर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात अधीक्षक स्तर से निर्गत कराना सुनिश्चित करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार के समस्त विभागों की निविदा सूचनाओं/विज्ञापनों का प्रसारण एवं भुगतान सूचना विभाग लखनऊ द्वारा किया जाता है। अधिकांशतया विज्ञापक विभागों को उनके विज्ञापन के प्रकाशन की सूचना समय से न मिल पाने के कारण समाचार पत्र समय से उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, जिससे उनके कार्य संपादन में कठिनाई हो रही है और अनावश्यक पत्र व विशेष वाहक के द्वारा उक्त संबंध में जानकारी की जाती है।
सूचना निदेशक द्वारा जिलाधिकारियों को प्रेषित पत्र के क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित सभी विभागों के कार्यालयध्यक्षों को निर्देशित किया है कि प्रकाशन हेतु भेजी जाने वाली निविदा सूचना/विज्ञापनों के साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अपना दूरभाष नम्बर/ई-मेल आई0डी0 का उल्लेख अनिवार्य रूप से अंकित कर भेजें जिससे विभाग को उनके विज्ञापन/निविदा सूचना के प्रकाशन के सम्बन्ध में समय से सूचना प्राप्त करायी जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com