जन्तर-मन्तर दिल्ली पर आम आदमी पार्टी की की रैली किसान गजेन्द्र सिंह द्वारा आत्महत्या करने के विरोध में ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने रोष व्यक्त किया। समिति ने अवंतीबाई पार्क दहतोरा में शहीद किसान गजेन्द्र सिंह को भावभीन श्रदांजलि दी।
समिति के संयोजक डाॅ. सुनील राजपूत ने कहा कि देश का किसान गजेन्द्र सिंह की मौत पर दुःखी है, उन्होंने आत्महत्या नहीं की बल्कि अपने किसाना भाईयों को हक दिलाने के लिए सहादत दी है। उनकी सहादत को बेकार नहीं दिया जायेगा। देश की सरकारें किसानों के मुद्दे पर सम्वेदनहीन हो गई हैं। गरीब किसान प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने आत्महत्या कर लेता है उसकी मौत के बाद भी नेताओं के भाषण चलते रहते हैं। आज किसान प्राड्डतिक आपदा से पूरी तरह मर चुका है, जबकि सभी राजनैतिक दल किसानों के ऊपर राजनीति कर रहे हैं। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने केन्द्र सरकार, दिल्ली सरकार व राजस्थान सरकार से मांग की कि शहीद किसान गजेन्द्र सिंह के परिवार को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाये अन्यथा ग्रामीण विकास संघर्ष समिति सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
हरिकिशन लोधी ने कहा कि गजेन्द्र सिंह की मौत के लिए दिल्ली प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। इसलिए अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीड्डत होना चाहिए व किसी निष्पक्ष एजन्सी से जांच होनी चाहिए तभी पीडि़त परिवार को न्याय मिलेगा।
प्रमुख रूप से डाॅ. ऊदल सिंह, चै. मनोज, चै. अजय, योगेन्द्र फौजदार, रामप्रकाश, बन्टी लोधी, राजवीर राजपूत, नरेन्द्रपाल, सतीश राजपूत, मुकेश राजपूत, यशपाल लोधी, उमेश राजपूत, बबलू लोधी, डाॅ. खेमचन्द, डाॅ. संतोष, मुकेश लोधी, हेमन्त राजपूत, देवीचरण लोधी, अशोक राजपूत, विष्णु मुखिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com