Posted on 29 April 2015 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि पड़ोसी देश नेपाल के साथ पड़ोसी धर्म निभाते हुए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने वहां भूकंप से तबाही की सूचना पाते ही मदद उपलब्ध कराने की तत्काल व्यवस्था की। भूकंप पीडि़त नेपालवासियों के साथ भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे प्रदेश वासियों को भी राहत पहुॅचाने में उन्होने सराहनीय तत्परता दिखाई। नेपाल को खाद्य सामग्री, मेडिकल सहायता तथा परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है ताकि समय से सभी पीडि़तों को सुविधाएं मिल सके। पड़ोसी नेपाल को राहत पहुॅचाने के साथ उत्तर प्रदेश में भी भूकंप पीडि़तो की मदद में उन्होने तत्काल कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 28 अप्रैल,2015 को 28 ट्रक रवाना किए गए हैं जिसमें 17 ट्रक पानी, 7 ट्रक बिस्किट, 4 ट्रक मैगी और दूध है। नेपाल में फंसे हुए लोगों को लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 100 बसों की व्यवस्था की है जिसमें से 82 बसें काठमांडो पहुॅच गई है। नेपाल, गोरखपुर के बीच बस सेवा भी चालू हो गई है। नेपाल भारत की सीमा के जनपदो में विशेषकर गोरखपुर, महाराजगंज, लखीमपुर में राहत कैम्प आरम्भ किए गए हैं जहां रहने व खाने पीने की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
इससे पूर्व रविवार 26.4.2015 को नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए 21 ट्रकों को मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी ने रवाना किया था इनमें पानी की बोतलें तथा बिस्किट और दवाइयां शामिल हैं। मेडिकल कालेज से 45 डाक्टरों की एक विशेष टीम भेजी गई है जो वहां चिकित्सा कार्य में लग गए है। लखनऊ से भेजी गई सामग्री काठमांडो पहुॅच गई और भारतीय दूतावास के माध्यम से वितरण कार्य हो रहा है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में भूकंप से मरने वालों के आश्रितों को 7-7 लाख, गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार व सामान्य घायलों को 20-20 हजार रूपए की मदद का निर्देश दिया है। उनके नेतृत्व में प्रदेश आपात स्थिति से निबटने को तैयार है। उनकी कार्यक्षमता, दक्षता एवं दूरदर्शिता के कारण भारत नेपाल संबंधों को नई गहराई मिलेगी और प्रदेश को भी राहत मिलेगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भूकंप पीडि़तों की मदद में जुटने का निर्देश दिया है जिससे पार्टी स्तर पर भी राहत कार्य शुरू हो गया है। 50 कार्यकर्ताओं का एक दल युवा नेता श्री सुनील यादव के नेतृत्व में काठमांडो पहुॅच गया है जो वहां प्रदेश से भेजी गई राहत सामग्री के वितरण में मददगार होगा। प्रभावित इलाकों में उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग का टोल फ्री नं0 18001805145 भी जारी किया गया है।
यदि कोई व्यक्ति नेपाल के पीडि़तों को राहत सामग्री भेजना चाहता है तो समाजवादी सरकार उसकी सहायता करेगी। इस संबंध में कंट्रोल रूम नं0 0522-498703 से सम्पर्क किया जा सकता है। गोरखपुर में हेल्प लाइन नं0 0551-2204893 है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 April 2015 by admin
ऽ श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञशाला की परिक्रमा का सिलसिला पिछले 72 घंटों से निरंतर बिना रुके जारी है, जो कि एक रिकाॅर्ड है।
ऽ 9 दिन से चल रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति दी गई।
ऽ पूर्णाहुति एवं भण्डारा प्रसादी के साथ 9 दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का पूर्णाहुति पश्चात् देश के कोने-कोने से आए हुए साधु-संतों को भोजन प्रसादी परोस कर आरंभ हुआ आज का महाभण्डारा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु पा रहे हैं भोजन प्रसादी एवं लगा रहे हैं परिक्रमा।
ऽ 9 दिन तक चलने वाले महायज्ञ में देश-विदेश से लगभग 15 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
ऽ देश के पहले सामाजिक कुंभ को सभी साधु-संतों ने सराहा और रावतपुरा सरकार के इस भागीरथी व अनूठे प्रयास की प्रसंशा की।
ऽ लखविंदर सिंह लक्खा के भजनों को सुनने के लिए सुबह 5 बजे तक भरा रहा कला मंच का पंडाल। (रविवार को)
ऽ लखविंदर सिंह लक्खा के विलम्ब से पहुंचने की सूचना मिलते ही सायं 7 बजे से रासलीला प्रारंभ हुई। (रविवार को)
ऽ सामाजिक कुंभ में आए हुए हजारों साधु-संतों की आयोजन समिति द्वारा सम्मान पूर्वक विदाई।
ऽ भक्तों के वापस गंतव्य को जाने का सिलसिला शुरू।
ऽ म.प्र. के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांसद श्री रामकृष्ण कुसमरिया पहुंचे रावतपुरा सरकार से आशीर्वाद लेने।
ऽ 28 अप्रैल, मंगलवार को प्रातः 10 बजे सांस्कृतिक कला मंच से आभार प्रकट करेंगे रावतपुरा सरकार, छिपरी को मिल सकती हैं सौगात।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 April 2015 by admin
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रद मोदी ने नेपाल में आए भीषण भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्यों में प्रगति की समीक्षा के लिए सोमवार शाम आयोजित एक उच्चर स्त रीय बैठक की अध्य क्षता की। नेपाल में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई गई यह तीसरी बैठक थी जिसकी अध्य क्षता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रे मोदी ने की।
इस उच्चई स्तकरीय बैठक में केन्द्री य मंत्री श्री अरुण जेटलीए श्री राजनाथ सिंहए श्री मनोहर पर्रिकरए राष्ट्री य सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोबालए कैबिनेट सचिव श्री अजीत सेठए प्रधान सचिव श्री नृपेन्द्र् मिश्राए अतिरिक्तच सचिव श्री पीण्केण् मिश्रा उपस्थित थे। इसके साथ ही केन्द्री सरकारए भारतीय मौसम विभागए एनडीआरएफ के वरिष्ठत अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में प्रधानमंत्री श्री मोदी को भारत और नेपाल में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों में प्रगति की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने नेपाल से सड़क और वायु मार्ग द्वारा बचाए गए लोगों और प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री के वितरण की जानकारी प्राप्तब की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के प्रभावी क्रियान्वलयन और नेपाल में राहत और बचाव उपकरणों को सुगमता से पहुंचाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वसय की आवश्येकता पर जोर दिया। उन्हों ने कहा कि आवश्य कता पड़ने पर घायलों को भारत में उपचार के लिए सभी संभव सहायता प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंेने नेपाल में और विशेष तौर पर काठमांडू हवाई अड्डे पर राहत कार्यों में प्रभावी समन्वंय की आवश्यवकता पर विशेष जोर दिया। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि भूतपूर्व सैनिकों की समन्वकय प्रयासों में मदद के लिए सहायता ली जा सकती है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बैठक में नेपाल में विशेष तौर पर आवश्य क दीर्घकालीन पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों का आकलन भी किया और उन्हेंय इस संबंध में सर्वप्रथम उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 April 2015 by admin
कृषि राज्ययमंत्री श्री मोहन भाई कुंदारिया ने लोकसभा में बताया कि क्षेत्र वार उत्पाीदन और प्रमुख कृषि फसलों की पैदावार से संबंधित भरोसेमंद आकलन सूक्ष्मा स्त्र पर कृषि संबंधित योजना बनाने के लिए बहुत आवश्य क है। हालांकि कृषि अनुमानों का सकल योग न होना भी जिला और प्रशासनिक अनुक्रम में कृषि योजना के लिए आवश्योक है।
वर्तमान में प्रचलित प्रणाली के अनुसार केन्द्रि सरकार विभिन्नन राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में राज्यप कृषि सांख्यिकी प्राधिकरण से प्राप्तर आंकड़ों के आधार पर प्रमुख फसलों के लिए अखिल भारतीय अनुमान तैयार करती है। राज्ये सरकारें 20 प्रतिशत गांवों के आंकड़ों के क्षेत्रवार गणना और क्षेत्र गणना के लिए चुने गए गांवों में फसल कटाई अनुभवों द्वारा पैदावार का अनुमान लगाती है। राज्यग और संघ शासित प्रदेशों में क्षेत्र आकलन का जमीनी कार्य राजस्वल और कृषि विभाग के कर्मचारी द्वारा किया जाता है।
प्रोफेसर एण्वैद्यनाथन की अध्यक्षता में गठित एक विशेषज्ञ समूह ने महसूस किया है कि प्राथमिक कामगारों को दी गई कई जिम्मेगदारियों और सीसीई की बढ़ती संख्याे के कारण बढ़ रहे काम के दबाव के कारण प्राथमिक आंकड़ों की गुणवत्ताई में गिरावट आ रही है। इसके चलते राज्यव तथा राष्ट्री़य स्तईर पर क्षेत्रवार उत्पागदन और फसलों की पैदावार से संबंधित अनुमानों के स्ततर में गिरावट आ रही है।
वर्तमान में राज्योंअ और संघ शासित प्रदेशों में फसलों पर आधारित कृषि अनुमान की जिम्मेनदारी राज्यय और संघ शासित प्रदेशों और कृषि व राजस्वष विभाग के निर्धारित सांख्यिकी कर्मी को दी जाती है। हालांकि कृषि अनुमानों की गुणवत्ताा फील्डव कमिर्यो द्वारा एकत्र आंकड़ों गुणवत्ता पर निर्भर करती है। इसमें ध्यान देने योग्यक बात यह है कि जिला और राज्यड स्त र पर अनुमानों को एकत्र और तैयार करने की जिम्मेेदारी राज्यल सरकारों व स्व्तंत्र एजेंसी की होती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 April 2015 by admin
रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि फिलहालए जम्मू तवी की ओर जाने वाली गाड़ियों में एसी.प्रथम श्रेणी का कोच बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
उन्होंने बताया कि हालांकि भारतीय रेलों पर परिचालनए व्यावहारिकए वाणिज्यिकए लाभप्रदता तथा संसाधनों की उपलब्धता के अनुसार कोच लगाया जाना एक सतत् प्रक्रिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 April 2015 by admin
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ द्वारा संचालित योजनाओं स्वतः रोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना, लाण्ड्री एवं ड्राई क्लीनिग योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र कार्यालय कार्य दिवस में आमंत्रित किये जाते है।
इस आशय की जानकारी अपर जिला विकास अधिकारी(स0क0)/ जिला प्रबन्धक अनुगम लखनऊ ने आज यहां दी। उन्होने बताया कि स्वतः रोजगार योजना में जनपद में निवास करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार तथा गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को उद्योग, व्यवसाय एवं सेवा क्षेत्र में बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिस पर निगम द्वारा परियोजना लागत का 25 प्रतिशत मा0मनी ऋण के रूप में तथा अधिकतम् रू0 10000/- अनुदान की सुविधा अनुमन्य करायी जाती है।
उन्होने बताया कि नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना में जनपद में निवास करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार तथा गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को जिनके पास दुकान निर्माण हेतु 13.32 वर्ग मी0 के स्थल का भूमि स्वामित्व उनके पक्ष में हो, आवेदन करने के लिए पात्र होगे, इसकी परियोजना लागत रू0 78000/- है जिसमे रू0 10000/- अनुदान तथा शेष धनराशि ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध करायी जाती है।
उन्होने बताया कि लाण्ड्री एवं ड्राई क्लीनिग योजना के अन्तर्गत धोबी समाज के लोगों को रू02.16 लाख तक ऋण प्रदान किया जाता है। जिसमे रू0 2.06 लाख ब्याज मुक्त ऋण तथा रू0 10000/- अनुदान प्रदान किया जाता है।
उन्होने बताया कि उपरोक्त सभी योजनाओं के आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में निःशुल्क कार्यालय जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनूसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 विकास भवन, द्वितीय तल सर्वोदयनगर इन्दिरानगर लखनऊ से प्राप्त कर सकते है। कार्यालय में प्राप्त ऋण आवेदन पत्र के अभ्यथियों का साक्षात्कार प्रत्येक माह की 15 तारीख को प्रातः 11.00 बजे विकास भवन स्थित कार्यालय जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनूसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लखनऊ में होगा यदि उक्त तिथि को अवकाश पड़ता है तो साक्षात्कार अगले कार्य दिवस को निर्धारित समय एवं स्थान पर होगा।
अपर जिला विकास अधिकारी(स0क0)/ जिला प्रबन्धक अनुगम ने आवेदक हेतु पात्रता की शर्तो की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक अनुसूचित जाति का बेरोजगार तथा जनपद लखनऊ का स्थायी निवासी हो। आवेदक की समस्त श्रोतों से वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में रू0 25546/- एवं ग्रामीण क्षेत्र में रू019800/- से अधिक न हो। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम न हो। आवेदक की जाति/ आय तथा निवास प्रमाण- पत्र तहसील के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com