ऽ श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञशाला की परिक्रमा का सिलसिला पिछले 72 घंटों से निरंतर बिना रुके जारी है, जो कि एक रिकाॅर्ड है।
ऽ 9 दिन से चल रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति दी गई।
ऽ पूर्णाहुति एवं भण्डारा प्रसादी के साथ 9 दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का पूर्णाहुति पश्चात् देश के कोने-कोने से आए हुए साधु-संतों को भोजन प्रसादी परोस कर आरंभ हुआ आज का महाभण्डारा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु पा रहे हैं भोजन प्रसादी एवं लगा रहे हैं परिक्रमा।
ऽ 9 दिन तक चलने वाले महायज्ञ में देश-विदेश से लगभग 15 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
ऽ देश के पहले सामाजिक कुंभ को सभी साधु-संतों ने सराहा और रावतपुरा सरकार के इस भागीरथी व अनूठे प्रयास की प्रसंशा की।
ऽ लखविंदर सिंह लक्खा के भजनों को सुनने के लिए सुबह 5 बजे तक भरा रहा कला मंच का पंडाल। (रविवार को)
ऽ लखविंदर सिंह लक्खा के विलम्ब से पहुंचने की सूचना मिलते ही सायं 7 बजे से रासलीला प्रारंभ हुई। (रविवार को)
ऽ सामाजिक कुंभ में आए हुए हजारों साधु-संतों की आयोजन समिति द्वारा सम्मान पूर्वक विदाई।
ऽ भक्तों के वापस गंतव्य को जाने का सिलसिला शुरू।
ऽ म.प्र. के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांसद श्री रामकृष्ण कुसमरिया पहुंचे रावतपुरा सरकार से आशीर्वाद लेने।
ऽ 28 अप्रैल, मंगलवार को प्रातः 10 बजे सांस्कृतिक कला मंच से आभार प्रकट करेंगे रावतपुरा सरकार, छिपरी को मिल सकती हैं सौगात।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com