Archive | April 1st, 2015

भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि बिजली को लेकर केन्द्र सरकार पर आक्रामक होते मुख्यमंत्री बताये कि उनके वादे का क्या हुआ ?

Posted on 01 April 2015 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि बिजली को लेकर केन्द्र सरकार पर आक्रामक होते मुख्यमंत्री बताये कि उनके वादे का क्या हुआ ? प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकारी क्षेत्र में बिजली उत्पादन को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 22 घंटे आपूर्ति करेंगे, अब उन्होनंे जनता से जो बिजली की आपूर्ति वादे किये गए थे उनका क्या हुआ ? फिर उपलब्धता के आधार पर बिजली का वितरण तो राज्य ही करेगा। बिजली के असमानता पूर्ण वितरण और लाइन लास के नाम विद्युत चोरी कौन रोकेगा, केन्द्र सरकार ?
मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा केन्द्र सरकार पर बिजली को लेकर कहे कथन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव अपने वादों पर भी ध्यान दे, वादा किया सरकारी क्षेत्र में विद्युत उत्पादन हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी और आने वाले दो वर्षों में बिजली की उपलब्धता ग्रामीण क्षेत्रों के लिये 20 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 22 घंटे की जायेगी किन्तु कहां खड़े है, आज समाजवादी पार्टी के प्रभाव वाले जनपदों में लाइन लास 75 प्रतिशत के लगभग तक पहुंच रहा है, इस लाइन लास को रोकेगा कौन ?
उन्होनंे कहा कि आज मुख्यमंत्री ने स्वयं सोनभद्र (अनपरा) में उद्घाटन करते हुए कहा कि रूपये 2.92 में यहां से बिजली मिलेगी। स्वाभाविक है, सार्वजनिक क्षेत्रों में बिजली बनती है तो सस्ती बिजली मिलेगी। फिर राज्य को सस्ती बिजली मिले इसके लिए सरकार ने क्या प्रयास किये। कितने सार्वजनिक क्षेत्रों के बिजली घरों के निर्माण की नीव रखी गयी सरकार बताये ? क्यों नहीं सरकारी क्षेत्रों में विद्युत उत्पादन को प्राथमिकता देने के अपने वादे को पूरा किए जाने पर काम किये गये।
श्री पाठक ने कहा कि एक ओर वादे सार्वजनिक क्षेत्र में विद्युत उत्पादन को प्राथमिकता देने के दूसरी ओर एम.ओ.यू. आधारित नौ बिजली परियोजनाओं को लगातार मौके पर मौका दिया जा रहा है, जबकि यह तथ्य है कि केवल एक ललितपुर छोड़कर कही काम ही नहीं शुरू हो पाया है। हद तो तब हो गई जब विद्युत नियामक आयोग ने जिन परियोजनाओं के अनुबन्धों को रद्द करने का निर्णय किया उन पर पुर्नेविचार करने के लिए यूपी पावर कारर्पोरेशन निजी कम्पनियों के पक्ष में खड़ा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने सदस्यता लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है।

Posted on 01 April 2015 by admin

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने सदस्यता लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। उत्तर प्रदेश भाजपा के सदस्यता प्रभारी श्री स्वतंत्र देव सिंह ने उ0प्र0 में भाजपा के 1,57,70,437 सदस्य बनने पर हर्ष जताते हुए इसे कार्यकर्ताओं के परिश्रम व जनमानस में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता का परिणाम बताया।
श्री सिंह ने सदस्यता अभियान में लगे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश स्तर के सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिकूल मौसम की परवाह न करते हुए भी जिस तरह से भीषण ठंड व बारिश जैसी परिस्थितियों में भी जोर शोर से सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, उसी का परिणाम है कि भाजपा उत्तर प्रदेश के लोगों के दिलो तक पहुंच सकी। सदस्यता अभियान में लगे कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए क्षेत्रीय स्तर पर आयोजन करने की योजना के बारे में बताते हुए श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर सबसे अधिक सदस्यता करने वाले जनपद का चयन कर उसे सम्मान दिया जायेगा।
जनपद स्तर पर सबसे अधिक सदस्यता करने वाले मण्डल को भी सम्मानित किया जायेगा। मण्डल स्तर पर सर्वाधिक सदस्यता करने वाले तीन कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर तथा सर्वाधिक बूथ सदस्यता करने वाले तीन कार्यकर्ताओं की उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा। श्री सिंह ने मोर्चा, प्रकोष्ठ द्वारा कैम्प लगाकर सदस्यता कराने की रणनीति की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी के एकजुट प्रयास व सांगठनिक कौशल के आधार पर सदस्यता में कई नवीन प्रयोग किये गये।
बूथ सदस्यता, प्रबुद्ध सदस्यता, विस्तारक योजना, सर्वस्पर्शी योजना, विशेष सदस्यता अभियान जैसे कई अभिनव प्रयोग किये गये जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोयोग से भाग लिया और सदस्यता के इस बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सका। श्री सिंह ने कहा सदस्यता के इस महाभियान में क्षेत्रीय, जिला, मण्डल व बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओ की एक श्रृंखला खड़ी की गई जिनकों मण्डल, जिला, क्षेत्र व प्रदेश स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की गई। पूरे अभियान में कई बार समीक्षा योजना बैठके आयोजित कर क्रमबद्ध तरीके से पूरे अभियान का संचालन हुआ। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का समय-समय पर मार्गदर्शन भी मिला।
श्री सिंह ने उत्तर प्रदेश भाजपा के सदस्तया महाभियान को मील का पत्थर बताया और कहा कि सदस्यता महाभियान उत्तर प्रदेश की जनता का रूझान पता चल रहा है कि सपा, बसपा, कांग्रेस से ग्रस्त प्रदेश की जनता भाजपा पर विश्वास जता रही है और इतने बड़े परिणाम में भाजपा के साथ जुड़ी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्येक बच्चे में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा होता है — श्रीमती अरुणा गुप्ता, प्रधानाचार्या, सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस

Posted on 01 April 2015 by admin

11 वर्षों तक पूर्ण उपस्थिति का रिकार्ड बनाने वाला छात्र मोहम्मद अमन सम्मानित
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस भव्य समारोह में कक्षा-8 के छात्र मोहम्मद अमन को विशेष रूप से शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया जिन्होंने लगातार 11 वर्षों तक पूर्ण उपस्थिति का अनूठा रिकार्ड बनाया है। यह मेधावी छात्र क्लास माण्टेसरी में अपने प्रवेश के दिन से लेकर कक्षा-8 तक की शिक्षा अवधि के दौरान विद्यालय से कभी अनुपस्थित नहीं रहा और प्रत्येक कक्षा में सदैव टाॅप टेन छात्रों की मेधावी सूची में शामिल रहा है। इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ सर्वधर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वरीय भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत से ऐसा अनूठा समां बाँधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। छात्रों द्वारा प्रार्थना नृत्य ने सबका मन मोह लिया तथापि अभिभावक इन आध्यात्मिक गुणों से भरे कार्यक्रम को देखकर गद्गद हो उठे व इसी में रम गये।
इस अवसर पर छात्रों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पसकी प्रधानाचार्या श्रीमती अरुणा गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा होता है। आज का बालक एक वैज्ञानिक युग में जी रहा है। विज्ञान की तेज प्रगति व विश्वव्यापी सोच ने प्रत्येक बालक में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा भर दिया है। टेलीफोन से मोबाइल और कम्प्यूटर से इन्टरनेट का सफर कई महत्वपूर्ण खोजों और उपलब्धियों से परिपूर्ण है। सी.एम.एस. में बच्चे की जिज्ञासा को नये पंख देते हैं और उसकी कल्पना शक्ति को विकसित कर सच्चाई में परिवर्तित किया जाता है।
इस अवसर पर बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे उत्कृष्टता के लिए पूरा प्रयास करें व भौतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास करें। श्री गाँधी ने सुझाव दिया कि अभिभावकों और शिक्षकों की स्वयं अच्छा बनकर बालकों को अच्छा बनने का वातावरण देना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

घोषणा पत्र लागू करें सरकार

Posted on 01 April 2015 by admin

संयुक्त षिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक तेज नारायण पाण्डेय ‘तेजेष’ ने सरकार से अपील की है कि चुनाव के पहले जारी समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को सरकार लागू करें।  षिक्षकों से सम्बन्धित घोषणायें जैसे षिक्षकों/कर्मचारियों की सेवा निवृत्तक आयु 65 वर्ष करना, तदर्थ तथा व्यवसायिक षिक्षकों का विनियमितीकरण, पुरानी पेंषन योजना बहाल करना, वित्त विहीन षिक्षकों को मानदेय देना, तथा षिक्षकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करना आदि जैसे वादों की वादा खिलाफी से द्रवित सभी षिक्षक संगठनों द्वारा मूल्याकंन बहिष्कार किया गया जो पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने चेतावनी दी है यदि सरकार 2017 में पुनः आना चाहती है तो सभी मांगों को अविलम्ब पूरा किया जाय क्योंकि विलम्ब से सरकार को ही नुकसान है। श्री पाण्डेय ने मूल्यांकन केन्द्रों का दौरा कर षिक्षकों को प्रोत्साहित किया तथा संघर्ष में जुटने के लिएप्रेरित किया।  क्योंकि यह उनके ही हक की लड़ाई है। श्री पाण्डेय ने षिक्षकों से कहा कि वे चाहे तो ही तस्वीर बदल सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

घोषणा पत्र लागू करें सरकार

Posted on 01 April 2015 by admin

संयुक्त षिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक तेज नारायण पाण्डेय ‘तेजेष’ ने सरकार से अपील की है कि चुनाव के पहले जारी समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को सरकार लागू करें।  षिक्षकों से सम्बन्धित घोषणायें जैसे षिक्षकों/कर्मचारियों की सेवा निवृत्तक आयु 65 वर्ष करना, तदर्थ तथा व्यवसायिक षिक्षकों का विनियमितीकरण, पुरानी पेंषन योजना बहाल करना, वित्त विहीन षिक्षकों को मानदेय देना, तथा षिक्षकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करना आदि जैसे वादों की वादा खिलाफी से द्रवित सभी षिक्षक संगठनों द्वारा मूल्याकंन बहिष्कार किया गया जो पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने चेतावनी दी है यदि सरकार 2017 में पुनः आना चाहती है तो सभी मांगों को अविलम्ब पूरा किया जाय क्योंकि विलम्ब से सरकार को ही नुकसान है। श्री पाण्डेय ने मूल्यांकन केन्द्रों का दौरा कर षिक्षकों को प्रोत्साहित किया तथा संघर्ष में जुटने के लिएप्रेरित किया।  क्योंकि यह उनके ही हक की लड़ाई है। श्री पाण्डेय ने षिक्षकों से कहा कि वे चाहे तो ही तस्वीर बदल सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद शाहजहाॅपुर के ग्राम नया गांव, कुदरासी ब्लाक कलान जनपद शाहजहाॅपुर के श्री मुकेश यादव द्वारा

Posted on 01 April 2015 by admin

जनपद शाहजहाॅपुर के ग्राम नया गांव, कुदरासी ब्लाक कलान जनपद शाहजहाॅपुर के श्री मुकेश यादव द्वारा अपने को फर्जी तौर से समाजवादी विकलांग सभा का प्रदेश अध्यक्ष लिखकर प्रदेश के नवयुवकों को गुमराह कर उन्हें विभिन्न पदों पर नामित किये जाने सम्बन्धी रिपोर्ट प्राप्त हुई है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा0 श्री अखिलेश यादव द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही को अनुशासनहीनता और अनियमितता की परिधि में मानते हुये श्री मुकेश यादव जनपद शाहजहाॅपुर को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है

Posted on 01 April 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि किसान की खुशहाली से ही देश-प्रदेश में खुशहाली आएगी। समाजवादी पार्टी भी गांव-खेती और किसान को अपनी प्राथमिकता में रखती है। समाजवादी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बजट में 75 प्रतिशत धनराशि कृषि क्षेत्र के लिए रखकर एक सराहनीय काम किया है।
प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि और कृषि आधारित व्यवसायों का अंश लगभग 30 प्रतिशत है जबकि प्रदेश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी इन व्यवसायों पर आजीविका के लिए निर्भर है। खेती, किसानों को सृदृढ़ किया जाना आर्थिक विकास के लिए अति आवश्यक है। किसानों के चैतरफा विकास और कल्याण हेतु मुख्यमंत्री जी ने वर्ष 2015-16 को “किसान वर्ष“ घोषित करने के साथ किसानों को आपदा से राहत दिलाने का भी काम किया है।
मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रो में फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए केन्द्र सरकार से शीघ्र ही एक टीम भेजने को कहा है। उन्होने केन्द्र से 744 करोड़ रूपए की तत्काल सहायता दिए जाने की मांग की है। प्रदेश के मुख्य सचिव ने इस बारे में प्रधानमंत्री जी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भी चर्चा की थी।
उत्तर प्रदेश में समय-समय पर घटित आपदाओं के संबंध में तेजी से सूचनाएं प्राप्त करने के लिए आईटी बेस्ड मानिटरिंग सिस्टम विकसित किए जाने और नरौरा तथा लखनऊ में इमर्जेन्सी आपरेटिंग सेंटर बनाने का भी निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री जी पहले ही 200 करोड़ रूपए आपदा में मदद के लिए दे चुकी हैं कृषकों की बीमा राशि 5 लाख कर दी गई है। अब इसके अलावा खलिहान, अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना एवं समूह जनता व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता योजना की अवधि बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री जी चाहते हैं कि किसानों की आय बढ़े क्योंकि तभी उनके घर के साथ राज्य में खुशहाली आएगी। उन्होने कृषि उपज के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किसानों को पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है। किसानों की उपज को सही बाजार भाव मिले इसके लिए झाॅसी, लखनऊ, इटावा के अलावा कासगंज और कन्नौज में भी किसान बाजार बनाने का काम हो रहा है। इसके लिए 100 करोड़ रूपए का बजट में प्राविधान किया गया है।
मुख्यमंत्री जी के त्वरित फैसलों की वजह से प्रदेश में किसानों को आपदा से तुरन्त राहत का काम तेजी से हो रहा है। राहत राशि तुरन्त बांटने के आदेश हो गए है। उत्तर प्रदेश को तुरन्त केन्द्रीय मदद की जरूरत है। प्रदेश से निर्वाचित भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों और साॅसदों को इस मामले में मदद में आगे आना चाहिए परन्तु जाने क्यों वे प्रदेश के विकास के मामलों में चुप्पी साधे हुए है। विपक्ष आपदा में फंसे किसानों की मदद के बजाय समाजवादी सरकार का विरोध करने में ही लगा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से हुई भयानक तबाही पर सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विधान परिषद में भाजपा विधायक दल के नेता हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि

Posted on 01 April 2015 by admin

अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से हुई भयानक तबाही पर सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विधान परिषद में भाजपा विधायक दल के नेता हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि राज्य के किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार संवेदनहीन है। सरकार को किसान विरोधी बताते हुए आज यहां जारी एक बयान में श्री दीक्षित ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड या अन्य तरीके से कृषि कर्ज लेने वाले किसानों से फसल बीमा की धनराशि बैंको में जमा कराई गयी है। कृषि कर्ज लेने वाले सभी किसानों की फसलों का बीमा पहले से ही हो गया है लेकिन बीमा राशि दिलाने के लिए अधिकृत नोडल कृषि विभाग ने त्वरित कार्रवाई नहीं की।
श्री दीक्षित ने कहा कि आज उन्होंने निदेशक कृषि व निदेशक सांख्यिकी से वार्ता भी की है। दोनो निदेशकों ने प्रक्रियागत कठिनाईयों के साथ बीमा लाभ देने का आश्वासन दिया है। इसके लिए राज्य सरकार को ही दोषी ठहराते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बीमा राशि का ही भुगतान तुरंत हो जाता तो किसानों को थोड़ी राहत मिल जाती। लेकिन किसानों की जमा बीमा राशि के आधार पर भी ढिलाई है।
श्री दीक्षित ने उन्नाव जिले का उदाहरण दिया और कहा कि उन्नाव में बीमा की राशि रिलायंस के पास जमा है। रिलायेंस बीमा ने आपदा पर कोई कार्रवाई नहीं की। कम्पनी ‘किन्तु परन्तु और लेकिन’ लगाकर टाल मटोल कर रही है और किसान आत्महत्या पर उतारू हैं। भाजपा इसे बर्दास्त नहीं करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मांगे पूरा हुए बगैर नहीं थमेगा आंदोलनः अवनीन्द्र पांडेय -दूसरे दिन भी ठप रहा मूल्यांकन कार्य

Posted on 01 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक सघ के प्रदेश अध्यक्ष रामजन्म सिंह व प्रदेशीय महामंत्री अवनीन्द्र पांडेय ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रदेश भर में मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से ठप रहा। दोनों शिक्षक नेताओं ने बताया कि आर-पार की लड़ाई के अलावा अब और कोई विकल्प नहीं है। बिना मांगे माने आन्दोलन किसी भी दशा में समाप्त नहीं होगा। तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, अंशकालिक शिक्षकों का दर्जा देते हुए मानदेय देने और पुरानी पेंशन योजना की बहाली कराना सहित अन्य सभी मांगे मनवाए बगैर शिक्षक पीछे हटने को तैयार नहीं है। शिक्षक नेताओं ने ऐलान किया कि आंदोलन पूर्वत जारी रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेमौसम लगातार बरसात ने किसानों की जिन्दगी में कहर बरपा दिया है।

Posted on 01 April 2015 by admin

बेमौसम लगातार बरसात ने किसानों की जिन्दगी में कहर बरपा दिया है। अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और उस पर तेज हवाओं ने प्रदेश के तीन चैथाई जनपदों के किसानों की फसलों को पूरी तरह तबाह और बर्बाद कर दिया है और कल हुई बारिश ने तो किसानों और मजदूरों की कमर ही तोड़ दी है, किन्तु विडम्बना तो यह है कि प्रदेश की सरकार और केन्द्र की सरकार एक दूसरे पर आरोप मढ़कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहे हैं।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश की सरकार इस वर्ष को किसान वर्ष के रूप में मना रही है और किसान के दुःख में कहीं शरीक नहीं दिख रही है। किसानों को न मुआवजा मिल रहा है और न उनकी कर्ज अदायगी को रोकने का शासन द्वारा सरकार के आदेश का पालन किया जा रहा है। जिससे तंग होकर किसान आत्महत्या कर रहा है। पिछले दिनों हुई आत्महत्याओं को राज्य और केन्द्र सरकारें फसल की बर्बादी और कर्ज की अदायगी को लेकर किसान आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हैं।
श्री राजपूत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने माना है कि पूरे देश में लगभग 62 लाख हेक्टेयर गेहूं की फसल बर्बाद हुई है। जिसमें लगभग 27लाख हेक्टेयर उ0प्र0 में हुई है, विडम्बना यह है कि अब तक केन्द्र सरकार ने एक भी पैसा किसानों की सहायता के लिए निर्गत नहीं किये हैं। जब केन्द्र सरकार के अधिकारियों ने यह आंकलन कर लिया है तो केन्द्र सरकार के नियमानुसार प्रति हेक्टेयर मुआवजा निर्गत करने में केन्द्र सरकार को क्या आपत्ति है? वस्तुतः यह सरकार किसानों के हित की नहीं बल्कि कारपोरेट व्यापारियों की हितैषी सरकार है। इसे किसानों की समस्या और मजदूरों की समस्या से कोई मतलब नहीं है। केन्द्र की सरकार किसानों से उनका मालिकाना हक भी छीनकर व्यापारियों को और बड़े कारपोरेट घरानों को देना चाहती है। भारत सरकार को चाहिए कि वह वर्तमान नियमों में छूट देकर अधिक से अधिक किसानों को मुआवजा दे।
उन्होने कहा कि वर्तमान नियमानुसार 50 प्रतिशत की फसल बर्बादी तक किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाता है और सरकारी अधिकारी सारी फसलों का नुकसान 49 प्रतिशत तक का आंकलन कर देते हैं इससे किसानों को मुआवजा नहीं मिलता है। वर्तमान व्यवस्था से अदम गोण्डवी का एक शेर याद आ जाता है जिसमें उन्होने  कहा कि - तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है-मगर यह आंकड़े झूठे, यह दावे किताबी हैं। तुम्हारी मेज चांदी की-तुम्हारे जाम सोने के, मगर जुम्मन के घर में आज भी टूटी रकाबी है।।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मांग करती है कि किसानों को कम से कम बीस हजार रूपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा सरकार अविलम्ब दे और किसानों के सारे ऋण माफ करे, चाहे वह कोआपरेटिव के हों या बैंकों के, ताकि किसानों के कुछ आंसू पोंछे जा सकें और वह आत्महत्या के लिए विवश न हों।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2015
M T W T F S S
« Mar   May »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in