संयुक्त षिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक तेज नारायण पाण्डेय ‘तेजेष’ ने सरकार से अपील की है कि चुनाव के पहले जारी समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को सरकार लागू करें। षिक्षकों से सम्बन्धित घोषणायें जैसे षिक्षकों/कर्मचारियों की सेवा निवृत्तक आयु 65 वर्ष करना, तदर्थ तथा व्यवसायिक षिक्षकों का विनियमितीकरण, पुरानी पेंषन योजना बहाल करना, वित्त विहीन षिक्षकों को मानदेय देना, तथा षिक्षकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करना आदि जैसे वादों की वादा खिलाफी से द्रवित सभी षिक्षक संगठनों द्वारा मूल्याकंन बहिष्कार किया गया जो पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने चेतावनी दी है यदि सरकार 2017 में पुनः आना चाहती है तो सभी मांगों को अविलम्ब पूरा किया जाय क्योंकि विलम्ब से सरकार को ही नुकसान है। श्री पाण्डेय ने मूल्यांकन केन्द्रों का दौरा कर षिक्षकों को प्रोत्साहित किया तथा संघर्ष में जुटने के लिएप्रेरित किया। क्योंकि यह उनके ही हक की लड़ाई है। श्री पाण्डेय ने षिक्षकों से कहा कि वे चाहे तो ही तस्वीर बदल सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com