अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से हुई भयानक तबाही पर सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विधान परिषद में भाजपा विधायक दल के नेता हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि राज्य के किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार संवेदनहीन है। सरकार को किसान विरोधी बताते हुए आज यहां जारी एक बयान में श्री दीक्षित ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड या अन्य तरीके से कृषि कर्ज लेने वाले किसानों से फसल बीमा की धनराशि बैंको में जमा कराई गयी है। कृषि कर्ज लेने वाले सभी किसानों की फसलों का बीमा पहले से ही हो गया है लेकिन बीमा राशि दिलाने के लिए अधिकृत नोडल कृषि विभाग ने त्वरित कार्रवाई नहीं की।
श्री दीक्षित ने कहा कि आज उन्होंने निदेशक कृषि व निदेशक सांख्यिकी से वार्ता भी की है। दोनो निदेशकों ने प्रक्रियागत कठिनाईयों के साथ बीमा लाभ देने का आश्वासन दिया है। इसके लिए राज्य सरकार को ही दोषी ठहराते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बीमा राशि का ही भुगतान तुरंत हो जाता तो किसानों को थोड़ी राहत मिल जाती। लेकिन किसानों की जमा बीमा राशि के आधार पर भी ढिलाई है।
श्री दीक्षित ने उन्नाव जिले का उदाहरण दिया और कहा कि उन्नाव में बीमा की राशि रिलायंस के पास जमा है। रिलायेंस बीमा ने आपदा पर कोई कार्रवाई नहीं की। कम्पनी ‘किन्तु परन्तु और लेकिन’ लगाकर टाल मटोल कर रही है और किसान आत्महत्या पर उतारू हैं। भाजपा इसे बर्दास्त नहीं करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com