Archive | April, 2015

ग्रामोद्योग अधिकारियों एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारियों की विभागीय प्रगति समीक्षा बैठक आहूत-

Posted on 24 April 2015 by admin

मा0मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग,उ0प्र0 शासन एवं प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग उ0प्र0शासन लखनऊ की अध्यक्षता में 22 अप्रैल2015 वृहस्पतिवार पूर्वान्ह 11-00 बजे विभाग के मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र  जैन मन्दिर मार्ग डालीगंज, लखनऊ के सभागार में प्रदेश के सभी जिला ग्रामोद्योग अधिकारियों एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारियों की विभागीय प्रगति समीक्षा बैठक आहूत की गई है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी ने किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं के लिए उ0प्र0 सरकार को जिम्मेदार बताया है।

Posted on 24 April 2015 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं के लिए उ0प्र0 सरकार को जिम्मेदार बताया है। भाजपा प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार सदन से लेकर समारोहों तक किसानों के लिए केवल गाल बज़ा रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि फसलों की तबाही बर्दास्त न कर पाने की हताशा में प्रदेश में लगातार किसानों द्वारा आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है और प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता का आलम यह है कि केन्द्र सरकार को भेजी रिपोर्ट में फसलो की तबाही के कारण किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं को सिरे से नकार देती है जिसका खुलासा केन्द्रीय कृषि मंत्री जी ने संसद में किया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की नाकामी किसानों की आत्महत्या नकारने से छिपने वाली नही। हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार का दायित्व है कि युद्ध स्तर पर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाती परन्तु हालात यह है कि मुख्य सचिव को कल की गई बैठक में 12 जिलाधिकारियों को किसानों को राहत भुगतान न होने पर नोटिश जारी करना पड़ा।
भाजपा प्रवक्त ने कहा कि प्रदेश में गेहूं, तिलहन, दलहन के साथ आलू की फसल भी तबाह हो गई है जिसमें किसानों को भारी लागत लगानी पड़ती है। किसान रो रहा है और प्रदेश के मुखिया व मंत्रियों को किसानों की खेत की मेड़ पर जाने की जहमत नहीं उठाना चाहते। मुख्यमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक केवल बयान देकर किसान का राहत पहंुचा रहे है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि शासन का इकवाल यह है कि बार-बार निर्देश के बावजूद आधिकारियों को किसानों की चिन्ता करने का अवसर नहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कौषल हासिल कर सषक्त बने महिलाएं: षारदा प्रताप षुक्ला

Posted on 24 April 2015 by admin

राश्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा बुधवार को कौषल विकास एवं महिला सषक्तीकरण विशय पर कार्यषाला का आयोजन किया गया। सरोजनीनगर स्थित उद्यमिता विकास संस्थान सभागार में आयोजित इस कार्यषाला में सरोजनीनगर विधायक षारदा प्रताप षुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। महिलाओं को चाहिए कि वह कौषल हासिल कर सषक्त बनें।
कार्यषाल में बोलते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना सिंह राठौर ने कहा कि महिलाओं की सहभागिता के बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है। इसलिए महिलाओं को व्यवसायिक प्रषिक्षण लेकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करनी चाहिए। श्रीमती राठौर ने कहा कि कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को सफलता की षिखर पर देखना चाहते हैं। आज के दौर में माता-पिता विशेषकर बेटियों को लेकर चिंतित रहते हैं और उनपर बंदिषें भी अधिक होती है। लेकिन बेटियां अपने कर्तव्यों से माता-पिता का विश्वास जीतकर न केवल आगे की पढ़ाई जारी रख सकती हैं बल्कि उन्हें कहीं भी आने-जाने की आजाद मिल सकती है। इससे पहले अतिथियों का स्वागत करते हुए निसबड की रीजनल हेड डा0 पूनम सिन्हा ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय द्वारा युवक-युवतियों को आर्थिक मजबूती व देश से बेरोजगारी की समस्या कम करने के लिए कम्प्यूटर व फैषन डिजाइनिंग सहित 112 टेªडो में प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि निसबड द्वारा प्रषिक्षण हासिल करने वाले 50 प्रतिषत प्रतिभागियों को रोजगार-स्वरोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि निसबड नौकरी डांट काम नाम से एक वेबपोर्टल षुरू किया गया है। केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा द्वारा लांच की गई इस वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराकर बेरोजगार युवक-युवतियां नौकरी हासिल कर सकते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन षिक्षण संस्थान के निदेषक एसपी रस्तोगी ने कहा कि बेटी बचाओं जैसे कार्यक्रमों के संचालन के बाद भी बेटियों को जन्म लेने से पहले ही मार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति सोच बदलने से ही उनकी सहभागिता बढेगी। कार्यक्रम में बंथरा प्रधान विमला बहादुर के अलावां पूर्व प्रधान राजेन्द्र यादव सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम समन्वयक व सहयोग परिवार इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेषन (स्पाइस) के निदेषक राज किषोर पासी ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य सचिव द्वारा आगामी 27 अप्रैल को आजमगढ़ में विकास कार्यों की समीक्षा एवं औचक निरीक्षण

Posted on 24 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन आगामी 27 अप्रैल को  आजमगढ़ मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आजमगढ़ में करेंगे।
श्री रंजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट कर मण्डल के विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे तथा उनके द्वारा उठाई गयी समस्याओं के समाधान हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित करेंगे एवं उद्योग-व्यापार के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे।
मुख्य सचिव वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के पूर्व स्वयं कतिपय संस्थाओं/कार्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को अलग-अलग ग्रामों के विकास कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण करने हेतु निर्देश भी देंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमरिन्दर सिंह राजा बरार कल दिनांक 23 अप्रैल,2015 को उ0प्र0 के प्रथम बार दौरे के तहत पूर्वान्ह 11.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं जहां श्री अमरिन्दर जी का युवा कंाग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा जर्बदस्त स्वागत किया जायेगा।

Posted on 24 April 2015 by admin

अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमरिन्दर सिंह राजा बरार कल दिनांक 23 अप्रैल,2015 को उ0प्र0 के प्रथम बार दौरे के तहत पूर्वान्ह 11.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं जहां श्री अमरिन्दर जी का युवा कंाग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा जर्बदस्त स्वागत किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 युवा कंाग्रेस मध्य जोन के मीडिया प्रभारी अवनीश शुक्ल ने बताया कि अमौसी एयरपोर्ट से श्री अमरिन्दर सिंह प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां युवा कंाग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा। इसके उपरान्त प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित उ0प्र0 युवा कांग्रेस मध्य जोन के प्रदेश पदाधिकारियों, लोकसभा एवं विधानसभा की पूरी कमेटी के पदाधिकारियों की आयोजित बैठक को सम्बोधित करेंगे।
श्री शुक्ल ने बताया कि श्री अमरिन्दर सिंह राजा बरार सायं 4.00 बजे प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में सम्मानित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना देश की राजधानी दिल्ली में घटित हुई,

Posted on 24 April 2015 by admin

आज मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना देश की राजधानी दिल्ली में घटित हुई, जहां सरकार की नाक के ठीक नीचे एक पीडि़त किसान ने सार्वजनिक रूप से आत्महत्या  कर ली। आज की यह घटना घटित देश की राजधानी दिल्ली में हुई है परन्तु यह प्रदेश और देश के किसानों की तरफ सरकारों की उदासीनता, लापरवाही तथा एक वाणिज्यिक मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
किसानों की आत्महत्या की अनेक घटनाएं उत्तर प्रदेश में घटित हुई हैं परन्तु अफसोस की बात यह है कि उ0प्र0 की समाजवादी पार्टी सरकार किसानों द्वारा की जा रही इन आत्महत्याओं से जरा भी प्रभावित नहीं हो रही है। जिस प्रकार से किसानों को प्रदेश सरकार मुआवजा बांट रही है यह स्पष्ट दिखाता है कि किसानों की गरीबी और मजबूरी का लाभ उठाया जा रहा है तभी सरकार पन्द्रह-बीस-पच्चीस रूपये के चेक उनके हर्जाने के रूप में दे रही है।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस राज्य एवं केन्द्र सरकार से यह मांग करती है कि किसानों की समस्त समस्याओं जैसे गन्ना किसानों को उनके बकाये की अदायगी, उचित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता तथा ओला वृष्टि में हुए किसानों के नुकसान का सही मुआवजा तुरन्त प्रदान किया जाय। ऐसी विषम परिस्थिति में देश के मंत्री एवं अधिकारीगण यदि किसानों की समस्याओं केा छोड़कर रंगारंग कार्यक्रमों एवं नृत्य देखने में व्यस्त रहेंगे तो किसानों के दुःख-दर्द को कौन समझेगा। यदि राज्य और केन्द्र सरकार ने किसानों को तुरन्त उचित मुआवजा देकर उनकी अगली बुआई के लिए उचित सरकारी इंजाम नहीं किया तो किसानों की यह लड़ाई प्रदेश कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर उतरकर लड़ेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अगर इस देश का किसान का हजारों लोगों के बीच मैं आत्महत्या करता है तो यह देशभर के लोगों के लिए चुल्लू भर पानी मैं डूबने जैसा है

Posted on 24 April 2015 by admin

अगर इस देश का किसान का हजारों लोगों के बीच मैं आत्महत्या करता है तो यह देशभर के लोगों के लिए चुल्लू भर पानी मैं डूबने जैसा है, आज हमें शर्म आनी चाहिए कि इस देश का अन्नदाता आत्महत्या करने को मजबूर है, गजेन्द्र सिंह कि मौत आत्महत्या नहीं बल्कि शहादत है क्योंकि उस किसान ने इस देश के सोये हुए जिम्मेदार लोगों को जगाया है, गजेन्द्र सिंह कि शहादत से पूरे देश को सबक लेना चाहिए और ऐसे हजारों मजबूर और पीडि़त किसानों कि मदद के लिए आगे आना चाहिए. - ब्रह्मानंद राजपूत,

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने आज

Posted on 24 April 2015 by admin

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने आज राज्यसभा में व संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में बेमौसम की भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण खड़ी फ़सल बार्बद होने से लाखों किसान परिवारों की जो ज़बर्दस्त बदहाली हुई है उसके प्रति केन्द्र व विभिन्न राज्य सरकारें क़तई गम्भीर व संवेदनशील नहीं लगती हैं। इन पीडि़त किसानों की समुचित आर्थिक मदद नहीं करके, इसकी आड़ में ’’राजनीति’’ ज्यादा की जा रही है, जिस कारण किसानों द्वारा आत्महत्या करने व फसल हानि के सदमें एवं क़जऱ् की मार के कारण सदमें से मौत की घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। यह अत्यन्त ही दुखद व चिन्ता की बात है।

सुश्री मायावती जी ने कहा कि पीडि़त किसानों की सहायता के लिये केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा अनेकों प्रकार की घोषणायें तो की गयी हैं, परन्तु ज़मीन पर उन पीडि़तों को राहत देकर उनके आंसू पोंछने वाला कोई नहीं है। मामूली तौर पर तत्काल मिलने वाली सरकारी सहायता भी एक मज़ाक बनकर रह गई है। फ़ौरी राहत के तौर पर खासतौर से उत्तर प्रदेश में तो 63, 70 व 100 रुपये आदि के चेक दिये जा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि कुछ राज्यों में तो सरकारी सहायता के चेक बैंक में बाउन्स होकर बेकार हो जा रहे हैं। साथ ही, किसानों की जो थोड़ी फसल बची है, उसकी ख़रीद मण्डी में नहीं की जा रही है। इस सम्बन्ध में सरकारी घोषणायें केवल काग़ज़ी साबित हो रही हैं।

इसके अलावा, सरकारी स्तर पर किसानों को फसल हानि का मुआवज़ा देने की प्रक्रिया को भी सरल व तात्कालिक प्रभाव वाला बनाने की ज़रूरत है। इस प्रक्रिया के जटिल व काफी समय लगने वाला होने से मुआवज़ा देने की सारी व्यवस्था ही पीडि़त किसानों के लिये बेमायनी होकर रह जाती है। इस कारण भी वर्तमान में पीडि़त किसान काफी ज़्यादा हताश व निराश है और वे आत्महत्यायें तक करने को मजबूर हो रहे हैं।

इस मामले में केवल किसान ही नहीं बल्कि जो लोग ’’बटाई’’ पर खेती करते हैं और जिनकी भी फसल काफी ज़्यादा बर्बाद हुई है, उन पर भी केन्द्र व राज्य सरकारों को ध्यान देने की ज़रूरत है। इन सभी मामलों में केन्द्र व राज्य सरकारों को बैंको व साहूकारों आदि से लिये गये ’’क़जऱ् की माफी’’ के लिये तत्काल प्रभावी क़दम उठाना चाहिये। इस प्रकार के सरकारी तत्काल प्रयास इसलिये भी आवश्यक है क्योंकि खेती की आय ही किसानों की आय का एक मात्र ज़रिया होता है और उसका सारा घरेलू कारोबार, पारिवारिक ख़र्चा व निर्वहन सब कुछ उसी खेती की आय पर निर्भर करता है। देश की खाद्य सुरक्षा के मामले में इन किसानों के महत्व को समझते हुये केन्द्र व राज्य सरकारों को तत्काल हर प्रकार की व हर स्तर पर प्रभावी कार्रवाई करने की सख्त आवश्यकता है।

साथ ही, कल दिल्ली के जन्तर-मन्तर में ’’आप’’ पार्टी द्वारा नये भूमि अधिग्रहण क़ानून के विरूद्ध रैली के दौरान् राजस्थान के एक युवा किसान के आत्महत्या करने का जो अत्यन्त दुःखद मामला है, उसकी सी.बी.आई. जांच होनी चाहिये। यह एक संगीन मामला है। वह युवा किसान आत्महत्या करने की चेतावनी देता रहा परन्तु ना तो पुलिस सक्रिय हुई और ना ही ’आप’ पार्टी के नेतागण ने अपनी जि़म्मेदारी को सही ढ़ंग से निभाया।

इसके अलावा, कल ही बिहार में ज़बर्दस्त आंधी-तूफान से राज्य के कई जि़लों में काफी ज्यादा जान-माल का नुकसान हुआ है। इस प्रकार की कुदरती आपदाओं से लोगों को राहत पहुँचाने के लिये केन्द्र सरकार को तत्काल आगे आकर मदद करनी चाहिये। साथ ही, केन्द्र सरकार से देश के सभी आपदा प्रभावित राज्यों की मदद के लिये ’’दलगत राजनीति’’ से ऊपर उठकर काम करते हुये ठोस व प्रभावी कार्रवाई करने की भी मांग बी.एस.पी. प्रमुख सुश्री मायावती जी ने की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मिशन बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान की शुरूआत करते हुए

Posted on 24 April 2015 by admin

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मिशन बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान की शुरूआत करते हुए आज प्रदेश कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष कमलावती सिंह जी के अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा0 ज्योति वर्मा थीं तथा विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अनीता अग्रवाल थीं। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन जी ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय की फोटो पर माल्र्यापण एवं दीप जलाकर किया। कमलावती सिंह ने कार्यक्रम में आयी सभी बहनों का स्वागत करते हुए उन्होंने जिला, मण्डल, वार्डो एवं मलिन बस्तियों में विशेष रूप से इस अभियान को करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बहनें टोली बनाकर मलिन बस्तियों में जाये और वहां की महिलाओं और उनके परिवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत उन्हें जागरूक करें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के सपने को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है इस अभियान के बारे में समाज के सभी वर्गो के बीच चर्चा करे, जनजागरण करे, उन्होंने कहा कि कोई भी दुर्गम कार्य हो मातृ शक्ति बड़ी संख्या में भागीदारी कर रही है इसलिए बेटी बचाओं -बेटी पढ़ाओं अभियान को सफलता पूर्वक पूर्ण करने में महिलाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा0 ज्योति वर्मा ने कहा कि सबसे पहले हमे लोगो की विकृत मानसिकता को बदलना होगा। मलिन बस्तियों से हमे पहल करनी होगी हमें जल्द से जल्द पहल करते हुए कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी वरना कही ऐसा न हो कि बेटियों का अस्तित्व ही इस दुनिया से खत्म हो जाये। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओं -बेटी पढ़ाओं और बेटी को आगे बढ़ाओं, बेटियों को स्वावलंबी बनाये ताकि वह दूसरों को सहारा दे सके। गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक करना होगा।
एडवोकेट अनीता अग्रवाल ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या के लिए हर बार सिर्फ माँ ही दोषी नहीं होती है। वो तो जन्म देना चाहती है पर उसके परिवार के लोग उसे ऐसा नहीं करने देते और बेटी को इस संसार में आने से पहले ही मार देते है इसलिए महिलाओं के साथ ही उनके परिवार को भी जागरूक करना जरूरी है ताकि बेटी बचाओ  व बेटी पढ़ाओं अभियान को सफल बनाया जा सके। इस कार्यक्रम में कमलावती सिंह ने डा0 चन्द्रमोहन, डा0 ज्योति वर्मा एवं एडवोकेट अनीता अग्रवाल को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष अस्थाना ने किया और समापन नगर अध्यक्ष बीना गुप्ता ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी महिला मोर्चा संयुक्ता भाटिया, अनीता रावत, ममता रावल, सुनीता बंसल, कल्पना तिवारी, उर्बिजा दीक्षित, गोदावरी मिश्रा, अनीता सचान, सीमा सिंह, अनीता श्रीवास्तव, मधुबाला त्रिपाठी, कुमकुम सिंह, सुनीता राठौर, नीलम जेठा, निशा मिश्रा, शशि मिश्रा, रीता सिंह, बिमला सिंह आदि महिलाएं उपस्थिति थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का संचालन महिला समाख्या द्वारा सम्पादित कराया जाय: मुख्य सचिव

Posted on 24 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण मिशन के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित सभी योजनाओं को केन्द्रीकृत रूप प्रदान कर प्रदेश के 11 जनपदों में संचालित कराने का निर्णय लिया गया है। निर्णय के अनुसार जनपद आगरा, बरेली, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, कानपुर, कन्नौज, लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर और वाराणसी में आशा ज्योति केन्द्र संचालित कराकर योजनाओं से पात्र महिलाओं को लाभान्वित कराया जाय। भारत सरकार द्वारा प्रदेश के 10 जनपदों-आगरा, बागपत, मथुरा, मेरठ, बुलन्दशहर, झाॅंसी, मुजफ्फरनगर, हाथरस, गौतमबुद्ध नगर एवं गाजियाबाद में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना का शुभारंभ किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन आज शास्त्री भवन स्थित अपने कर्यालय के सभागर में उत्तर प्रदेश राज्य महिला सशक्तिकरण मिशन के अन्तर्गत गठित राज्य अनुश्रवण समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ योजना का संचालन महिला समाख्या द्वारा सम्पादित कराया जाये। ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ योजना आशा ज्योति का एक अह्म भाग होगी। उन्होंने कहा कि आशा ज्योति को महिला सशक्तिकरण हेतु ब्राण्ड नेम के रूप में विकसित किया जाय।
श्री रंजन ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्ष 2013 एवं वर्ष 2014 में पंजीकृत एवं गृह विभाग/चिकित्सा विभाग द्वारा संस्तुत 60 एसिड अटैक पीडि़ताओं में से उपस्थित 51 पीडि़ताओं को तीन लाख रूपये की दर से प्रति पीडि़ता को आर्थिक सहायता चेक विगत माह मार्च में प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि  अवशेष 09 एसिड अटैक पीडि़ताओं को भी सहायता राशि यथाशीघ्र प्रदान करायी जाय। उन्होंने कहा कि मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा इंगित एसिड पीडि़ताओं को चिन्हांकित करते हुए गृह विभाग अपनी संस्तुति सहित सूची महिला कल्याण विभाग को उपलब्ध करायें ताकि स्टेट मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षणोपरान्त उन्हें भी आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से प्रदान करायी जा सके।
बैठक में प्रमुख सचिव महिला कल्याण श्रीमती रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव नियोजन श्री देवेश चतुर्वेदी, अपर पुलिस महानिदेशक, श्रीमती सुतापा सान्याल एवं विशेष सचिव गृह श्रीमती मिनिस्ती एस0 सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2015
M T W T F S S
« Mar   May »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in