राश्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा बुधवार को कौषल विकास एवं महिला सषक्तीकरण विशय पर कार्यषाला का आयोजन किया गया। सरोजनीनगर स्थित उद्यमिता विकास संस्थान सभागार में आयोजित इस कार्यषाला में सरोजनीनगर विधायक षारदा प्रताप षुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। महिलाओं को चाहिए कि वह कौषल हासिल कर सषक्त बनें।
कार्यषाल में बोलते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना सिंह राठौर ने कहा कि महिलाओं की सहभागिता के बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है। इसलिए महिलाओं को व्यवसायिक प्रषिक्षण लेकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करनी चाहिए। श्रीमती राठौर ने कहा कि कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को सफलता की षिखर पर देखना चाहते हैं। आज के दौर में माता-पिता विशेषकर बेटियों को लेकर चिंतित रहते हैं और उनपर बंदिषें भी अधिक होती है। लेकिन बेटियां अपने कर्तव्यों से माता-पिता का विश्वास जीतकर न केवल आगे की पढ़ाई जारी रख सकती हैं बल्कि उन्हें कहीं भी आने-जाने की आजाद मिल सकती है। इससे पहले अतिथियों का स्वागत करते हुए निसबड की रीजनल हेड डा0 पूनम सिन्हा ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय द्वारा युवक-युवतियों को आर्थिक मजबूती व देश से बेरोजगारी की समस्या कम करने के लिए कम्प्यूटर व फैषन डिजाइनिंग सहित 112 टेªडो में प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि निसबड द्वारा प्रषिक्षण हासिल करने वाले 50 प्रतिषत प्रतिभागियों को रोजगार-स्वरोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि निसबड नौकरी डांट काम नाम से एक वेबपोर्टल षुरू किया गया है। केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा द्वारा लांच की गई इस वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराकर बेरोजगार युवक-युवतियां नौकरी हासिल कर सकते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन षिक्षण संस्थान के निदेषक एसपी रस्तोगी ने कहा कि बेटी बचाओं जैसे कार्यक्रमों के संचालन के बाद भी बेटियों को जन्म लेने से पहले ही मार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति सोच बदलने से ही उनकी सहभागिता बढेगी। कार्यक्रम में बंथरा प्रधान विमला बहादुर के अलावां पूर्व प्रधान राजेन्द्र यादव सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम समन्वयक व सहयोग परिवार इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेषन (स्पाइस) के निदेषक राज किषोर पासी ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com