प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मिशन बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान की शुरूआत करते हुए आज प्रदेश कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष कमलावती सिंह जी के अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा0 ज्योति वर्मा थीं तथा विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अनीता अग्रवाल थीं। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन जी ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय की फोटो पर माल्र्यापण एवं दीप जलाकर किया। कमलावती सिंह ने कार्यक्रम में आयी सभी बहनों का स्वागत करते हुए उन्होंने जिला, मण्डल, वार्डो एवं मलिन बस्तियों में विशेष रूप से इस अभियान को करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बहनें टोली बनाकर मलिन बस्तियों में जाये और वहां की महिलाओं और उनके परिवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत उन्हें जागरूक करें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के सपने को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है इस अभियान के बारे में समाज के सभी वर्गो के बीच चर्चा करे, जनजागरण करे, उन्होंने कहा कि कोई भी दुर्गम कार्य हो मातृ शक्ति बड़ी संख्या में भागीदारी कर रही है इसलिए बेटी बचाओं -बेटी पढ़ाओं अभियान को सफलता पूर्वक पूर्ण करने में महिलाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा0 ज्योति वर्मा ने कहा कि सबसे पहले हमे लोगो की विकृत मानसिकता को बदलना होगा। मलिन बस्तियों से हमे पहल करनी होगी हमें जल्द से जल्द पहल करते हुए कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी वरना कही ऐसा न हो कि बेटियों का अस्तित्व ही इस दुनिया से खत्म हो जाये। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओं -बेटी पढ़ाओं और बेटी को आगे बढ़ाओं, बेटियों को स्वावलंबी बनाये ताकि वह दूसरों को सहारा दे सके। गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक करना होगा।
एडवोकेट अनीता अग्रवाल ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या के लिए हर बार सिर्फ माँ ही दोषी नहीं होती है। वो तो जन्म देना चाहती है पर उसके परिवार के लोग उसे ऐसा नहीं करने देते और बेटी को इस संसार में आने से पहले ही मार देते है इसलिए महिलाओं के साथ ही उनके परिवार को भी जागरूक करना जरूरी है ताकि बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओं अभियान को सफल बनाया जा सके। इस कार्यक्रम में कमलावती सिंह ने डा0 चन्द्रमोहन, डा0 ज्योति वर्मा एवं एडवोकेट अनीता अग्रवाल को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष अस्थाना ने किया और समापन नगर अध्यक्ष बीना गुप्ता ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी महिला मोर्चा संयुक्ता भाटिया, अनीता रावत, ममता रावल, सुनीता बंसल, कल्पना तिवारी, उर्बिजा दीक्षित, गोदावरी मिश्रा, अनीता सचान, सीमा सिंह, अनीता श्रीवास्तव, मधुबाला त्रिपाठी, कुमकुम सिंह, सुनीता राठौर, नीलम जेठा, निशा मिश्रा, शशि मिश्रा, रीता सिंह, बिमला सिंह आदि महिलाएं उपस्थिति थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com