Archive | April, 2015

सी.एम.एस. गोमती नगर आॅडिटोरियम में विश्व एकता सत्संग युद्ध बंद होंगे तो वह धन शिक्षा पर व्यय होगा– डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापिका-निदेशिका, सी.एम.एस.

Posted on 06 April 2015 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर आॅडिटोरियम में आयोजित ‘विश्व एकता सत्संग’ में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं बहाई धर्मानुयायी डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने कहा कि देशों का जितना धन युद्व व शष्त्रों पर खर्च होता है, वही धन यदि शिक्षा, पोषण, गरीबी आदि पर खर्च हो तो दुनिया की तस्वीर ही बदल जायेगी। जब विश्व में एकता व शान्ति का राज कायम होगा तो युद्ध की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी, यही कारण है कि सी.एम.एस. में बच्चों को भौतिक शिक्षा के साथ ही साथ नैतिक एवं सामाजिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाया जाता है क्योंकि यही पीढ़ी आगे चलकर विश्व का नेतृत्व करेगी और दुनिया में शान्ति कायम करेगी। डा. गाँधी ने आगे कहा कि हमारा मानना है कि आध्यात्मिक विचार जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर नैतिक जीवन मूल्यों जैसे सत्य, परहित तथा सहानुभूति पर्वूक व्यवहार इत्यादि में वृद्धि करते हैं।
इससे पहले, विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के प्राइमरी सेक्शन के छात्रों ने शिक्षात्मक-आध्यात्मिक कार्यक्रमों का अनूठा समां बांधा तथापि स्कूल प्रार्थना, सुविचार, प्रार्थना गीत, लघु नाटिका आदि के माध्यम से एकता व शान्ति का संदेश प्रवाहित किया। जहाँ एक ओर प्रार्थना गीत ‘हरि मेरे घर को ये वर दो’ ने वातावरण में आध्यात्मिक आलोक प्रवाहित किया तो वहीं दूसरी ओर सूर्यांश वैभव ने प्रतिज्ञा, सुप्रिया श्रीवास्तव ने सुविचार, रितभ्य सिंह ने सच्चाई तथा अदिति दीक्षित एवं यशवर्धन सिंह ने जर्मन भाषा पर प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिवांगी सिंह, तमन्ना शाह एवं अंश जिन्दल ने किया। इस अवसर पर उनके शिक्षकगण श्रीमती दुर्गेश सिंह तथा श्री संजय सक्सेना भी उपस्थित थे।
विश्व एकता सत्संग में विभिन्न धर्मानुयाइयों एवं प्रख्यात विद्वजनों ने अपने सारगर्भित विचारों से ईश्वर की महिमा को उजागर किया। सत्संग में बोलते हुए बहाई धर्मानुयायी श्रीमती बी. मोहाजिर ने कहा कि आध्यात्मिक विचार शान्ति के मूल्यों में वृद्धि करते हैं। आध्यात्मिक होने का तात्पर्य है बिना जाति एवं धर्म के भेदभाव के सबसे प्रेमपूर्वक व्यवहार करना। हम सभी आत्मा एवं शरीर से निर्मित है। शरीर मरता है पर आत्मा अजर-अमर है। दूसरों को कष्ट या हानि नहीं पहुंचाना चाहिए। श्री उदय बहादुर सिंह ने कहा कि संसार परमपिता परमात्मा द्वारा निर्मित है। सत्य शाश्वत है तथा ईश्वर ही सत्य है। श्री अजय नाराण सिंह ने कहा कि ईश्वर ही सच्चिदानंद है। कबीर शान्ति मिशन के संयोजक श्री आर के मित्तल, पूर्व आई.ए.एस. ने कहा कि सत्य बोलना, सेवा करना इत्यादि ही मानव जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। इसी प्रकार अन्य वक्ताओं ने भी विचार प्रस्तुत किये। सत्संग के अन्त में सी.एम.एस. की डा. भारती गाँधी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘बाल कलारत्न अवार्ड’ सी.एम.एस. छात्राओं को

Posted on 06 April 2015 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं श्रीजा शुक्ला (कक्षा-3), अंशिका यथार्थ (कक्षा-5) एवं गुरलीन कौर (कक्षा-5) को कलाभारती चाइल्ड आर्ट इन्स्टीट्यूट, औरंगाबाद, महाराष्ट्र के तत्वावधान में आयोजित नेशनल कलरिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन हेतु ‘बाल कलारत्न अवार्ड’ से नवाजा गया है। इस प्रकार सी.एम.एस. की इन मेधावी छात्राओं ने राष्ट्रीय पटल पर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने रंग व ब्रुश के माध्यम से अपनी रचनात्मकता व कलात्मकता का प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्राओं की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। सी.एम.एस. की इसी अनूठी शिक्षा पद्धति के फलस्वरूप विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद फतेहपुर के विकास खण्ड भिठौरा के परियेाजना कार्यों का औचक निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव द्वारा अधिकारियों को निर्देश, विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी

Posted on 06 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने जनपद फतेहपुर के विकास खण्ड भिठौरा के परियेाजना कार्यों का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने हेतु कार्यालय में निर्धारित अवधि में उपलब्ध रहने के साथ-साथ आम जनता के मध्य  अवश्य जाना होगा। उन्होंने सड़क निर्माण भिठौरा पम्प कैनाल पानी के बहाव द्वारा हो रहे कटान को रोकने के लिए नाव द्वारा जाकर निरीक्षण कर आवश्यक कार्य तत्काल कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर यह सुनिश्चित कराया जाय कि सम्बन्धित अधिकारी आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु अवश्य कार्यालय में उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि मण्डल एवं जनपद के अधिकारियों को अपने क्षेत्र के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने एवं आम नागरिकों से फीडबैक लेने हेतु फील्ड में अवश्य जाना होगा। उन्होंने कहा कि शासन  स्तर पर यदि किसी अधिकारी की सप्रमाण शिकायत प्राप्त हुई तो उसे बख्शा नहीं जायेगा।
मुख्य सचिव आज जनपद फतेहपुर में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में ओलावृष्टि, अतिवर्षा से हुई फसल के नुकसान के परिपेक्ष्य में किसानों को राहत देने हेतु आवश्यक धनराशि उनके खातों में तत्काल स्थानान्तरित कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को दी जाने वाली राहत राशि को भी मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दुगुना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि आम नागरिक शासकीय योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित कराया जाय, जिसके लिए जनपदीय अधिकारियों का दायित्व है कि अपने कार्यों को और बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वित कर जनता को योजनाओं से लाभ दिलाने में कोई कसर न छोड़ें।
श्री रंजन ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी समाजवादी पेंशन योजना से पात्र व्यक्तियों को सीधे उनके खाते में पेंशन धनराशि स्थानान्तरित कराने के लक्ष्य को और बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्तियों को सोलर लाइट युक्त आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद फतेहपुर में विद्युत चोरी रोकने के अभियान के तहत 21 करोड़ रूपये राजस्व की वसूली की गई है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करना होगा कि खराब ट्रान्सफार्मर को 72 घन्टे के अन्दर अवश्य बदला दिया जाय। उन्होंने कहा कि गरीब नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा समय से उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं जिसका क्रियान्वयन जनपद स्तर पर पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 102 एवं 108 एम्बुलेन्स स्थल पर समय से अवश्य उपलब्ध हो ताकि पीडि़त व्यक्ति को तत्काल राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि ससुर खदेरी नदी  के अधूरे लगभग 08 किलोमीटर कार्य को तत्काल पूरा कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय मण्डलायुक्त इलाहाबाद श्री वी0के0 सिंह सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अब होगी आर-पार की लड़ाई

Posted on 06 April 2015 by admin

उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा संघ (चेतनारायण गुट) के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डाॅ0 महेन्द्र नाथ राय ने सरकार के दण्डात्मक रवैये की भत्र्सना करते हुये कहा है कि तलवार के नीचे किसी प्रकार के समझौते का मंसूबा सरकार न पाले एक तरफ सरकार वार्ता करने के लिए आमंत्रित कर रही  है दूसरी तरफ हमारे षिक्षक नेताओं वित्तविहीन षिक्षक महासभा के प्रधान महासचिव श्री अषोक राठौर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा संघ (चेतनारायण गुट) के महामंत्री श्री लवकुष कुमार मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुषवाहा सहित 200 से ज्यादा षिक्षकों की उरई में गिरफ्तारी यह सिद्ध करती है कि सरकार प्रदेष में षिक्षकों के अन्दर भय का वातावरण व्याप्त कर हमें समझौतों के लिए बाध्य करना चाहती है। जिस तरह से विगत तीन वर्ष से झूठा आष्वासन देकर हमारे षिक्षकों के साथ छल कर रही है उसी तरीके से दण्डात्मक रवैया और पुलिस बल के भरोसे कापियों का मूल्याकंन कराकर हमारे आन्दोलन को जबरदस्ती कुचलने का मंसूबा पाले हुये है। हम उस मंसूबे को पूरा नहीं होने देगें। हम षिक्षक साथी इस गिरफ्तारी की भत्र्सना करते है तथा हमारे सभी षिक्षक संगठनों के नेता चाहे वह वित्तविहीन महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष और षिक्षक विधायक उमेष द्विवेदी हो या उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा संघ के संरक्षक श्री राजबहादुर सिंह चन्देल हो चाहे वे उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष श्री चेतनारायण सिंह हो यह सारे नेता गिरफ्तारी को बाध्य होंगे तथा उनके साथ ही साथ प्रदेष के लगभग 4लाख षिक्षक अपनी गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हो जायेंगे और इस परिस्थिति में सरकार को बहुत बड़ी समस्या का सामाना करना पड़ेगा और यदि ऐसी परिस्थितियों में मूल्याकंन कार्य वाधित होता है और प्रदेष के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में पड़ता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी इस अविवेकपूर्ण निर्णय करने वाली सरकार की होगी न कि षिक्षकों की। हम वार्ता के तैयार है बशर्ते सरकार सकारात्मक रवैया अपनाये और अपने बड़प्पन का प्रमाण प्रस्तुत करते हुये सभी षिक्षक नेताओं को गिरफ्तारी से अविलम्ब रिहा करें। और सभी संगठनों के नेताओं को बुलाकर सम्मानजनक वार्ता करते हुये मूल्याकंन बहिष्कार के गतिरोध को समाप्त करें।  अन्यथा यदि मूल्याकंन प्रभावित होता है तो जिम्मेदारी सरकार की होगी। अगर हम प्रदेष के समस्त षिक्षकांे से भी अनुरोध करते है कि षिक्षक नेताओं की गिरफ्तारी की निन्दा प्रस्ताव पारित कर विभिन्न जनपदों में भेजे तथा सरकार से लड़ने और संघर्ष करने के लिए खड़े हों। अब तो मूल्यांकन  बहिष्कार पूरी ताकत से तब तक जारी रहेगा जब तक षिक्षक नेताओं की सम्मानजनक रिहाई नहीं हो जाती। वित्तविहीन षिक्षक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं षिक्षक विधायक श्री उमेष द्विवेदी ने सरकार को चेतावनी दी है सभी षिक्षकों और नेताओं को अविलम्ब रिहा किया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया सम्मानित संवाददाता से समाचार हेतु कवरेज कराने की कृपा करें।

Posted on 06 April 2015 by admin

दलित अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रदेश सरकार द्वारा पदावनति किए जाने पर आगामी 06 अप्रैल 2015 समय 6.30 बजे रायल होटल चैराहे से हजरतगंज स्थित डा0 बी0आर0 अम्बेडकर की प्रतिमा तक कैण्डिल मार्च निकाला जाएगा।
उक्त की जानकारी देते हुए सामाजिक परिवर्तन मंच के मीडिया प्रभारी विजय कुमार बाजपेयी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दलित अधिकारियों की पदावनति के विरोध में दिनांक 06 अप्रैल 2015 ‘सामाजिक परिवर्तन मंच’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मंत्री मा0 दद्दू प्रसाद जी के आवाहन पर जिला इकाई द्वारा कैण्डल मार्च निकाला जाएगा। उक्त कैण्डल मार्च में प्रदेश संयोजक श्री अखिलेश गौतम जी, जिला संयोजक ओम प्रकाश यादव जी, महासचिव दीपक सिंह जी, श्री जगत नारायण, डा0 एस0 दोहरे, रामचन्द्र पटेल, रामशंकर आदित्य, सी0एल0 कुरील, सावित्री दोहरे, मेडिकल की छात्रा मोनिका सिंह, डा0 प्रतिभा सिंह आदि सैकड़ों लोग कैण्डिल मार्च में भाग लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भकर्णी नींद से जाग जाये सरकार

Posted on 06 April 2015 by admin

संयुक्त षिक्षक संघर्ष मोर्चा ने आज मुख्यमंत्री को पुनः पत्र भेजकर उनसे षिक्षकों पर लाठी डन्डा न चलवाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया है वरिष्ठ षिक्षक नेता एवं मोर्चा के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री पीताम्बर भट्ट के अनुसार संगठन के संयोजक एवं समाजवादी विचारक तेज नारायण पाण्डेय तेजेष मुख्य मंत्री को पत्र भेजकर षिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए एजेण्डा लागू करने के लिए कहा है। श्री भट्ट ने बताया कि चुनावी घोषणा-पत्र के प्रथम तीन बिन्दु सेवानिवृत्तिक आयु 65 वर्श करने, तदर्थ षिक्षकों का विनियमितीकरण तथा पुरानी पेंषन योजना लागू करने, में अतिरिक्त कोई व्ययभार नहीं बढ़ेगा। जबकि व्यवसायिक षिक्षकों को पूर्ण षिक्षक का दर्जा देने तथा वितविहीन षिक्षकों का सत्यापन होने के बाद भी मानदेय दिया जाय। श्री
भट्ट ने बताया मायावती सरकार से उबे षिक्षकों ने समाजवादी सरकार बनवायी है उनपर लाठी चार्ज नहीं बल्कि उनके दिल जीतने की आवष्यकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने नेशनल साइक्लिंग-2015 प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया मुख्यमंत्री ने झण्डी दिखाकर ग्रीन राइड प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया

Posted on 06 April 2015 by admin

press-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल जीवन में बेहतर संतुलन बनाकर चलने की सीख देती है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, मेहनतकश, नौजवान और छात्र के लिए यह आवागमन का सबसे सस्ता साधन है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार ने निर्धारित मूल्य तक की साइकिलों को वैट मुक्त कर दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग साइकिल का इस्तेमाल कर सकें।
मुख्यमंत्री आज यहां के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में नेशनल साइक्लिंग-2015 प्रतियोगिता के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि साइकिल एकता, स्वास्थ्य व पर्यावरण का प्रतीक है। उन्होंने लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार साइकिल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसके तहत गुरूगोविन्द सिंह स्पोटर््स काॅलेज, लखनऊ में एक वेलोड्रोम का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बन जाने से प्रदेश के साइकिलिस्ट भी देश-विदेश में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।
श्री यादव ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने लखनऊ और आगरा को साइकिल फ्रैण्डली नगर के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया है। इसी के साथ लखनऊ में साइकिल टैªक का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिससे आमजन को काफी सुविधा मिलेगी व इसके प्रति आकर्षित होंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नेशनल साइक्लिंग-2015 प्रतियोगिता के 60 कि0मी0 की प्रोफेशनल राइडिंग के विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में श्री अमर जीत सिंह प्रथम स्थान पर रहे, जिन्हंे 01 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। श्री मनजीत सिंह दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 60 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया, जबकि दिलावर सिंह तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 30 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर एक साइकिल स्टंट का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्री फरहान व श्री वाजिद ने शानदार कलाबाजी दिखायी। मुख्यमंत्री ने इन्हें 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इस मौके पर श्री यादव ने ग्रीन राइड प्रतियोगिता का झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। यह प्रतियोगिता 05 कि0मी0 की थी। इसमें आम लोगों के साथ-साथ निःशक्तजनों ने भी प्रतिभाग किया।
ज्ञातव्य है कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार व साइक्लिंग फेडरेशन आॅफ इण्डिया के सहयोग से स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया व उत्तर प्रदेश टूरिज्म द्वारा प्रायोजित की गई थी।
कार्यक्रम में राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, नेशनल साइक्लिंग क्लब के चेयरमैन श्री कालीशंकर, सचिव खेल श्री भुवनेशन कुमार, मुख्य महाप्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक श्री कर्नम शेखर, उ0प्र0 ओलम्पिक संघ के सचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय, सेक्रेटरी जनरल साइक्लिंग फेडरेशन आॅफ इण्डिया श्री ओंकार सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

press-2

press-3

press-4

press-5

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पिछले एक साल में राजकीय चिकित्सालयों में पहले के मुकाबले लगभग एक करोड़ अधिक रोगियों का इलाज किया गया: मुख्यमंत्री

Posted on 06 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि बाहर आयोजित होने वाली गोष्ठियों एवं सेमिनारों से चिकित्सकों को काफी लाभ मिलता है। इससे इलाज के क्षेत्र में होने वाले नये अनुभवों की जानकारी मिलती है, जिससे मरीजों को लाभ मिलता है। इसलिए राज्य सरकार प्रान्तीय चिकित्सा सेवा के चिकित्सकों को ऐसे सेमिनारों एवं गोष्ठियों में शामिल होने हेतु बाहर जाने की अनुमति प्रदान करने पर गम्भीरता से विचार करेगी।
मुख्यमंत्री आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के महाधिवेशन का शुभारम्भ करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
चिकित्सकों द्वारा जनता की सेवा के लिए किए जा रहे कार्याें की  सराहना करते हुए श्री यादव ने कहा कि लोगों को चिकित्सकों पर बहुत भरोसा है। चिकित्सक कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। स्वाइन फ्लू जैसे संक्रामक रोगों से जब लोग भयभीत होते हैं, डाॅक्टर ऐसे रोगों से पीडि़त लोगों के इलाज के लिए अपनी परवाह न करते हुए मरीजों के इलाज के हरसम्भव प्रयास करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सीधे जनता से जुड़ा विभाग है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अस्पतालों में उपलब्ध करायी गई सुविधाओं और चिकित्सकों के सहयोग से जनता का विश्वास राजकीय चिकित्सालयों के प्रति बढ़ा है। पिछले एक साल में राजकीय चिकित्सालयों में पहले के मुकाबले लगभग एक करोड़ अधिक रोगियों के इलाज से यह स्पष्ट है कि सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाआंे का लाभ जनता तक पहुंच रहा है।
श्री यादव ने कहा कि गांवों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों में बेहतर बुनियादी सुविधाओं के लिए काम कर रही है। सरकार द्वारा दूर-दराज के क्षेत्रों में तैनात चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराकर स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद चिकित्सा सेवाओं में और अधिक सुधार किया जाएगा, जिससे जनता को अधिक से अधिक राहत मिल सके। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन द्वारा विभाग में किए गए कार्याें की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभाग को पटरी पर लाने के लिए उन्होंने काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में जनसंख्या के अनुपात में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की अभी भी काफी कमी है। लेकिन प्रदेश सरकार इसमें सुधार करने के लिए नये मेडिकल तथा पैरामेडिकल काॅलेजों की स्थापना के साथ-साथ अन्य उपायों पर भी काम कर रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा कि कई साल के बाद कोई मुख्यमंत्री प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के अधिवेशन में शामिल हुआ है। मेट्रो रेल के शुभारम्भ और निःशुल्क दवा, पैथालाॅजी जांच एवं एक्स-रे आदि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास को नया आयाम दिया है। पिछले तीन साल में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में जिस पैमाने पर काम कराया है इतने बड़े पैमाने पर इससे पूर्व किसी राज्य सरकार ने नहीं कराया। उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन से आए सुझावों से सरकार एवं जनता दोनों को लाभ मिलेगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री शंखलाल माझी ने कहा कि विगत तीन वर्षाें में नये डाॅक्टरों की भर्ती एवं विषय विशेषज्ञ डाॅक्टरों की पुनर्नियुक्ति से प्रदेश में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा बेहतर हुई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए विभाग में पिछले तीन सालों में जो कदम उठाए हैं, उससे लोगों का राजकीय अस्पतालों में इलाज के प्रति विश्वास और रूझान दोनों बढ़ा है।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्यमंत्री ने संघ की स्मारिका ‘संकल्प’ का विमोचन किया। संघ के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव एवं सचिव श्री सचिन वैश्य ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार, एन.आर.एच.एम. के निदेशक श्री अमित कुमार घोष, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ0 विजय लक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रेस विज्ञप्ति: मेडिकल कैम्प

Posted on 06 April 2015 by admin

महामना मालवीय मिशन, लखनऊ द्वारा गठिन महामना मेडीकल सेल की ओर से आज 5 अप्रैल, 2015 (रविवार) को एक मेडिकल जांच कैम्प का आयोजन मालवीय विद्या मंदिर, विवेक खंड 1, गोमती नगर में किया गया, जिसमें विद्यालय एवं बाल निकेतन के बच्चों, उनके अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ तथा उनके परिवार का निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया।
इस कैम्प में मेडीकल सेल के अध्यक्ष डाॅ. डी.एस. शुक्ला (सर्जन), संयोजक डाॅ. के.पी. चन्द्रा (फिजीशियन), डाॅ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह (आॅर्थो), डाॅ. सुब्रत वर्मा (फिजीशियन), डाॅ. हर्षवर्धन (दंत रोग विशेषज्ञ), डाॅ. सुमित सिंह (दंत रोग विशेषज्ञ), डाॅ. ऐ.के. माहेश्वरी (फिजीशियन) एवं उनकी सहयोगी टीम ने निःशुल्क सेवायें दी।
कैम्प से लगभग 200 व्यक्तियों ने लाभ उठाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि

Posted on 06 April 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि जनाक्रोश की बदौलत सत्ता से बेदखल हुई बसपा अध्यक्ष की हताशा बढ़ती ही जा रही है। जिस दिन से समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है, उन्हें प्रदेश में जंगल राज का भूत सताने लगा है और वे राष्ट्रपतिराज की गुहार लगाने से भी नहीं चूकती हैं। संविधान के प्राविधानों का न तो उन्हें ज्ञान है और नहीं वे उन्हें जानना चाहती हैं। इसलिए वे अनर्गल बयानबाजी करना ही अपनी बुद्धिमानी मानती है।
उत्तर प्रदेश में किसानों की तबाही पर बसपा अध्यक्ष का विलाप हास्यास्पद है क्योंकि अपने किसी भी मुख्यमंत्रित्वकाल में उन्होंने कभी किसानों, गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की सुध नहीं ली। उनका पूरा कार्यकाल शोषण, उत्पीड़न और लूट का रहा है। गन्ना किसानों को अपनी उपज तक जलानी पड़ गई थी। अगर किसान और आम जनता बिजली संकट से त्रस्त रहे हैं तो इसके लिए उनकी कार्यप्रणाली ही दोषी रही है क्योंकि उनके समय एक मेगावाट बिजली उत्पादित नहीं हुई।
सब जानते हैं कि बसपा राज में क्या होता था। खुद बसपा मुख्यमंत्री का बयान था कि उनकी पार्टी में 500 अपराधी हैं। उनके जन्मदिन पर जबरन चंदा वसूली में बसपा विधायकों द्वारा उत्पीड़न जान लेवा रहता था। बलात्कार और हत्या में कई बसपा विधायक और मंत्री जेल गये। थानों में बलात्कार और हत्याकर लाशें लटकाई गई।
जहाॅ तक बेमौसम की मार से परेशान किसानों का सवाल है, सब जानते हंै कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने तत्काल राहत के लिए 200 करोड़ रूपए तो दिए ही जिलाधिकारियों को अलग से भी मदद में देर न करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री जी ने यह भी निर्देश दे रखा है कि अपराधियों की जगह जेल में होगी। कुछ सांप्रदायिक तत्वों ने समाजवादी पार्टी के शासनकाल में कई बार उपद्रवों की साजिश रची, लेकिन हर बार शासन की सख्ती से वे विफल रहे। यदि बसपा ने प्रदेश में अराजकता पैदा करने की कोशिश की तो उससे भी सख्ती से निबटा जाएगा। मुख्यमंत्री जी संकीर्ण बातों और कामों में विश्वास नहीं करते हैं, वे विकास की धारा को अविरल बहने का मौका देना चाहते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2015
M T W T F S S
« Mar   May »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in