संयुक्त षिक्षक संघर्ष मोर्चा ने आज मुख्यमंत्री को पुनः पत्र भेजकर उनसे षिक्षकों पर लाठी डन्डा न चलवाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया है वरिष्ठ षिक्षक नेता एवं मोर्चा के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री पीताम्बर भट्ट के अनुसार संगठन के संयोजक एवं समाजवादी विचारक तेज नारायण पाण्डेय तेजेष मुख्य मंत्री को पत्र भेजकर षिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए एजेण्डा लागू करने के लिए कहा है। श्री भट्ट ने बताया कि चुनावी घोषणा-पत्र के प्रथम तीन बिन्दु सेवानिवृत्तिक आयु 65 वर्श करने, तदर्थ षिक्षकों का विनियमितीकरण तथा पुरानी पेंषन योजना लागू करने, में अतिरिक्त कोई व्ययभार नहीं बढ़ेगा। जबकि व्यवसायिक षिक्षकों को पूर्ण षिक्षक का दर्जा देने तथा वितविहीन षिक्षकों का सत्यापन होने के बाद भी मानदेय दिया जाय। श्री
भट्ट ने बताया मायावती सरकार से उबे षिक्षकों ने समाजवादी सरकार बनवायी है उनपर लाठी चार्ज नहीं बल्कि उनके दिल जीतने की आवष्यकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com