Archive | January, 2015

मुख्यमंत्री के निर्देश पर इटावा नगर में शीघ्र ही साइकिल ट्रैक बनाया जायेगा

Posted on 08 January 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर इटावा नगर में शीघ्र ही साइकिल ट्रैक बनाया जायेगा। साइकिल ट्रैक बन जाने से साइकिल चलाने वालों को सुविधा होगी।
इसी क्रम में आज इटावा के जिलाधिकारी श्री नितिन बंसल ने नीदरलैण्ड के विशेषज्ञ श्री विम वाॅन डेर विज्क और नीदर लैण्ड की कम्पनी राॅयल हास्काॅनिंग के स्थानीय कन्सलटैंट सहित अन्य अधिकारियों के साथ ट्रैक के सम्बन्ध में सर्वेक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रारम्भ में नगर के एस0एस0पी0 चैराहा से टिक्सी टैम्पिल तक सडक के दोनों ओर साइकिल टैªक बनाया जाना प्रस्तावित है। सर्वे टीम ने लायन सफारी, सरया चुंगी, आवास विकास कालोनी के सामने से होकर एस0एस0पी0 चैराहा मार्ग का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि साइकिल टैªक अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जायेगा। इस ट्रैक पर विभिन्न स्थानों पर साइकिल पार्किंग की भी व्यवस्था का प्राविधान रहेगा। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री की पहल पर सैफई महोत्सव में साइकिल मैराथन का आयोजन किया जाता है, जो कि बहुत लोकप्रिय हो गयी। इस प्रतियोगिता में बडी संख्या में लोग शामिल होते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

टोरंट पावर के विरूध्द दहतोरा में उमड़ा जन सैलाब

Posted on 08 January 2015 by admin

ग्रामीण विकास संगर्ष समिति दहतोरा के तत्ववावधान में टोरंट के विरोध में महापंचायत पुराना स्कूल दहतोरा में आयोजित हुई। पंचायत में हजारों की तादात में महिलाएं युवा एवं बुजुर्ग सम्मिलित हुए।
पंचायत में सर्वसम्मित्ति से निर्णय लिया गया कि दिनांक-9-1-15 दिन शुक्रवार को समय प्रातः 11 बजे दक्षिणांचल के कार्यालय पर हरिकिशन लोधी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा व दक्षिणांचल एम.डी. को ग्राम दहतोरा को टोरंट से मुक्त कर दक्षिणांचल से जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया जायेगा। धरने में विशेष रूप से फतेहपुर सीकरी के सांसद चै. बाबूलाल जी, अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद राजपूत, आ.के.पी. के युवा अध्यक्ष पीतम सिंह लोधी, लोकदल युवा जिलाध्यक्षय संजय फौजदार, भाजपा नेता ओमप्रकाश चलनीवाले व मोहन सिंह चाहर, विश्वनाथ लोधी, डाॅ. राजेन्द्र राजपूत एवं टोरंट से त्रस्त दहतोरा ग्रामवासी हजारों की संख्या में उपस्थित रहेंगे।
पंचायत में हरिकिशन लोधी ने कहा कि टोरंट को लेकर दहतोरा ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। टोरंट को किसी भी कीमत पर गांव में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अब यह लड़ाई सड़क पर उतरकर दहतोरा ग्रामवासी लड़ेंगे, जिसमें गांव की आधी आबादी महिलाओं की भूमिका भी सुनिश्चित की जायेगा साथ ही उन्होंने सभी दलों के जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वह इस मुहिम से जुड़े और टोरंट से त्रस्त दहतोरा वासियों की आवास को विधानसभा से लेकर संसद तक उठायें।
महापंचायत में प्रस्ताव पास हुआ कि सौ युवाओं की टीम गांव में टोरंट हर गतिविधि पर नजर रखेगी व टोरंट कर्मचारियों को गांव में किसी भी कीमत पर काम नहीं करने दिया जायेगा साथ ही सभी ग्रामिणों को टोरंट के विरूध्द प्रत्येक परिवार की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
गांव के प्रत्येक घर से एक पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री के लिए भेजा जायेगा, ताकि वो ग्रामीण जनता को टोरंट के अत्याचार से मुक्ति दिलायें।
महापंचायत की अध्यक्षता झम्मनसिंह व चै. शिवसिंह एवं  संचालन हरिकिशन लोधी ने किया।
प्रमुख रूप से कल्याण सिंह अध्यापक, पीतम सिंह लोधी, चैधरी पप्पू, पप्पू प्रधान, डाॅ. सुनील राजपूत, मानसिंह राजपूत एडवोकेट, नरेश लोधी, जितेन्द्र सिंह चैधरी, कमली काका, संजय फौजदार, कैलाशी राम, विष्णु मुखिया, यशपाल लोधी, बंटी लोधी, डाॅ. ऊदल सिंह, महेश प्रधान, चै. जितेन्द्र सिंह चै. अजय सिंह, वेदपाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कवि कैलाष मड़बैया को इक्यावन हजार रु.का षाॅंति देवी पुरस्कार ओरछा साहित्य सम्मेलन में प्रदत्त

Posted on 08 January 2015 by admin

पावन,प्रसिद्ध और ऐतिहासिक तीर्थ ओरछा में दो दिवसीय बुन्देली साहित्य का राष्ट्ीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस भव्य साहित्य समारोह में प्रतिष्ठित कवि कैलाष मड़बैया भोपाल को राष्ट्ीय षाॅंति देवी साहित्य पुरस्कार-2015,‘लाइफ टाइम एचीवमेण्ट’ स्वरुप इन्क्यावन हजार रुपयों का, अंगवस्त्र,साॅंल,श्री फल और साहित्य सहित प्रदान किया गया। पुरस्कार सांसद झाॅंसी और मध्यदेष के पूर्व सम्पादक विष्वनाथ षर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य,ओरछेष मधुकरषाह जू देव और फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला के आतिथ्य में प्रदान किया गया। वीरसिंह देव पुरस्कार-15 डाॅं. कामिनी प्राचार्या सेंव़ढ़ा/दतिया को प्रदान किया गया।अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद भोपाल के तत्वावधान में आयोजित इस साहित्य सम्मेलन में एक सौ से अधिक साहित्कारों ने चार स़त्रों में भागीदारी की जिसमें सर्वसम्मति से केन्द्रषासन से बुन्देली भाषा को आठवीं अनुसूची में अब तक स्थान नहीं दिये जाने पर तीब्र आक्रोष व्यक्त किया गया। साथ ही राजा राम तीर्थ के प्रसिद्ध ओरछा में उक्त रेल लाइन पर आने जाने बाली रेलों के स्टोपेज बनाये जाने की माॅंग की गई। सर्वसम्मति से नेपाल में हुये अन्तर्राष्ट्ीय सम्मेलन की सफलता पर धन्यवाद ज्ञापन भी किया गया।इस अवसर पर हुये राष्ट्ीय कवि सम्मेलन में सर्वश्री कैलाष मड़बैया भोपाल,आषा पाण्डे ग्वालियर,देवदत्त द्विवेदी छतरपुर, बेंधड़क झाॅंसी, रामस्वरुप दतिया,पथ एवं षिवेन्द्र भिण्ड, स्वदेष ललितपुर, राजीव राणा  एवं रामगोपाल रायकवार ठीकमगढ,जवाहर द्विवेदी गुना,लखनखरे षिवपुरी,उमेष खरे,हेमा बुखारिया,प्रभा खरे,प्रज्ञा एवं पोषक पृथ्वीपुर,़प्रो.षीलवाल विदिषा,संतोष खजुराहो,रजनीष ओरछा आदि लगभग 50 कवियों ने काव्यपाठ किया। .ओम.संयोजक

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि

Posted on 07 January 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि यह बात तो सभी मानते हैं कि देश की प्रगति में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका बनती है। जनसंख्या, क्षेत्रफल और लोकसभा में प्रतिनिधित्व की दृष्टि से यह सबसे बड़ा प्रदेश है। उत्तर प्रदेश की प्रगति और खुशहाली की बदौलत ही देश खुशहाल होगा। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का इसलिए सारा जोर इस बात पर है कि उत्तर प्रदेश का विकास रथ आगे बढ़ता रहे और उसमें कोई अवरोध नहीं आए।
वर्ष 2012 के विधान सभा चुनावो में प्रचंड जनादेश से सत्ता में आई समाजवादी पार्टी की सरकार ने गांव, गरीब और किसान के कल्याण को प्राथमिकता में रखकर अपना विकास-एजेण्डा तय किया। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास हेतु अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति, सूचना प्रौद्योगिक नीति, उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति, सौर ऊर्जा नीति, चीनी उद्योग को जनरेशन एवं आसवनी प्रोत्साहन नीति तथा कुक्कुट प्रोत्साहन की  कुल 6 नीतियां तय की। उद्योग जगत को तमाम रियायतें दी। इससे अन्य प्रदेशों के और विदेशी उद्यमियों ने भी प्रदेश में पूंजी निवेश में रूचि दिखाई है और कई परियोजनाएं चालू होने की प्रक्रिया में भी है। मेट्रो परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। आईटी हब बनाने की दिशा में भी काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की मान्यता है कि गांव-गरीब किसान को समृद्ध बनाए बिना प्रदेश की प्रगति रफ्तार नहीं पकड़ सकती है। इसीलिए सरकार ने गांवो के विकास और किसानों की उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण विकासपरक योजनाएं संचालित की हैं जिनमें डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना एवं जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना प्रमुख है। महिला डेयरी योजना, कामधेनु डेरी योजना, मत्स्य विकास की योजनाएं तेजी से चलाई जा रही है। युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए कौशल विकास मिशन की स्थापना की गई है। कन्या विद्याधन, लैपटाप वितरण तथा बेरोजगारी भत्ता योजना चल रही है। समाजवादी पेंशन योजना से 40 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश की एक महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रदेश के समस्त राज मार्गो को कम से कम 7 मीटर चैड़ा तथा समस्त जिला मुख्यालयों को 4 लेन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग बनाने और उनके अनुरक्षण के लिए विशेष प्रयास हो रहे है। बिजली उत्पादन बढ़ाने तथा सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने का काम हो रहा है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के साथ मडिया तथा टाउनशिप भी निर्मित होगी।
प्रदेश की प्रगति में केन्द्र को अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। मुख्यमंत्री जी बराबर केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर बिजली, सड़क तथा अन्य जनहित की योजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए मदद दिए जाने की मांग कर रहे है। वित्तमंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री जी ने सड़कों के निर्माण, अनुरक्षण आदि के लिए मिलनेवाली मदद में निरंतर कमी होने का उल्लेख किया है। शिक्षा क्षेत्र के लिए भी उन्होने धनराशि बढ़ाने की मांग की है। प्रदेश को बिजली का पर्याप्त कोटा तथा कोयला भी नहीं मिला है। उन्होने केन्द्र से 6172 करोड़ रूपए की राशि अवमुक्त करने का आग्रह किया है। यह अजीब बात है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा सबका विकास सबका साथ का नारा दिये जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश की उपेक्षा हो रही है।
उत्तर प्रदेश से भाजपा के भी बड़ी संख्या में साॅसद तथा मंत्री है। जिनका कर्तव्य बनता है कि वे प्रदेश के विकास के लिए केन्द्रीय मदद बढ़ाने और ज्यादा धन दिए जाने का दबाव बनाएं। लेकिन विडंबना है कि भाजपा नेता यहां विकास में रोड़ा बनने का काम कर रहे है। वे सांप्रदायिकता और अराजकता को बढ़ावा दे रहे है। समाजवादी सरकार के प्रति उनका विरोधी रवैया प्रदेश की 20 करोड़ जनता के साथ विश्वासघात ही कहा जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रदेश की 100 महिला अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आगामी 12 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के कर कमलों द्वारा प्लेसमेन्ट लेटर का वितरण

Posted on 06 January 2015 by admin

सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रदेश की 100 महिला अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आगामी 12 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र एवं प्लेसमेन्ट लेटर वितरित करेंगे।
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में व्यावसायिक शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा कर 100 महिला अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र एवं प्लेसमेन्ट लेटर वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य उद्यमी कम्पनियों से सम्पर्क कर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लगभग 1000 अभ्यर्थियों को प्लेसमेन्ट लेटर यथाशीघ्र वितरित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश स्कील डेवलपमेन्ट मिशन के अन्तर्गत युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है जिसके अन्तर्गत उद्यमियों/उद्योगों से सम्पर्क कर उनकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न ट्रेडों में युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार योग्य बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण दिलाने हेतु युवाओं को कार्य स्थल पर ही प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।
मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत एस0डी0आई0 योजना के प्रशिक्षण के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के लगभग 57 हजार युवाओं को प्रशिक्षित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रति लाख जनसंख्या पर आवश्यक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर स्थानों की स्थापना में क्षेत्रीय असंतुलन एवं विषमताएं दूर कराई जायेंगी। उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की प्रशिक्षण क्षमता में विस्तार किये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत विगत माह अगस्त 2014 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु 19760 सीटों की वृद्धि की गई है और आगामी अगस्त 2015 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु 26840 सीटों की वृद्धि कर अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों व एस0सी0पी0 योजना में स्थापित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पूर्व से  संचालित व्यवसायों का एन0सी0बी0टी0 से सम्बन्धन प्राप्त करने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर कराई जाय।
श्री रंजन ने यह भी निर्देश दिए कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की प्रशिक्षण क्षमता में विस्तार हेतु माइलस्टोन के अनुसार आगामी 31 मार्च, 2015 तक निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मार्च, 2015 तक मशीन एवं उपकरणों को क्रय कराकर 30 अप्रैल, 2015 तक इनको स्थापित अवश्य करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न व्यवसाय के अनुदेशकों के कुल 2498 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु चल रही  कार्यवाही के तहत आगामी 22 जनवरी से साक्षात्कार अवश्य प्रारम्भ करा दिये जाय।  उन्होंने कहा कि 355 अनुदेशक के पदों पर आउटसोर्सिंग से भरे जाने की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कराई जाय। उन्होंने कहा कि प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र को क्रियाशील करने हेतु आवश्यक कार्यों को माइलस्टोन के अनुसार  यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के कुल 92 निर्माणाधीन नये भवनों के निर्माण का कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ पूूर्ण कराया जाय।
श्री रंजन ने निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन नये भवनों में से 39 भवनों का निर्माण कार्य आगामी माह जून, 2015 तक पूर्ण कराकर इन्हें प्रत्येक दशा में आगामी माह अगस्त, 2015 के प्रशिक्षण सत्र के लिए क्रियाशील कराया जाय। उन्होंने बताया कि अगस्त, 2015 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु सीटों में की जाने वाली वृद्धि के अन्तर्गत चयनित किये गये समस्त संस्थानों में सज्जा और उपकरण/मशीनें एवं संयंत्र की कमी को पूर्ण किये जाने हेतु 90 संस्थानों हेतु 4525.99 लाख रूपये की निर्गत स्वीकृति का उपयोग पारदर्शिता के साथ कराते हुए आगामी मार्च, 2015 तक मशीनों एवं उपकरणों की खरीद का कार्य अवश्य पूर्ण करा दिया जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन डा0 रजनीश दुबे, सचिव व्यावसायिक शिक्षा श्री भुवनेश कुमार, मिशन निदेशक श्रीमती रितु महेश्वरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी0जी0 सिटी के कार्यों की प्रगति पर अप्रसन्नता, अब स्वयं प्रत्येक 15 दिन में कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव

Posted on 06 January 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने सी0जी0 सिटी (चकगंजरिया फार्म) पर स्थापित होेेने वाली परियोजनाओं के विकास कार्यों  में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गति न लाने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सी0जी0 सिटी के कार्यों की प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे अब स्वयं प्रत्येक 15 दिन में कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर लापरवाह अधिकारियों को दण्डित करेंगे। उन्होंने कहा कि सी0जी0 सिटी स्थित पशुपालन विभाग की परिसम्पत्तियों को नेबलेट, बाराबंकी व रहमानखेड़ा लखनऊ में पुर्नस्थापित करने का कार्य मा0 उच्च न्यायाालय द्वारा पारित निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता से कराया जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सी0जी0 सिटी पर स्थापित होेेने वाली परियोजनाओं की विभागवार समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स, प्राविधिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विभाग, पशुपालन विभाग एवं कार्मिक विभाग को मात्र अब कागज पर कार्यवाही की रिपोर्ट नहीं बल्कि अपने परियोजनाओं के कार्य धरातल पर यथाशीघ्र प्रारम्भ कराकर देनी होगी। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिए हैं कि सी0जी0 सिटी (चकगंजरिया फार्म) पर अपने विभागों से सम्बन्धित परियोजनाओं के कार्यों  की प्रगति आख्या प्रत्येक माह आवास विकास विभाग के माध्यम से प्रत्येक दशा में पत्रावली पर प्रस्तुत कराई जाय। उन्होंने कहा कि दुग्ध विकास यू0पी0एस0आई0डी0सी0 की आधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण प्लान्ट (अमूल दुग्ध) परियेाजना का कार्य आगामी 15 जनवरी से प्रारम्भ कराकर निर्धारित समय सारिणी के अनुसार गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों द्वारा समय सारिणी के अनुसार परियोजनाओं के कार्यों को पूर्ण कराकर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना होगा। उन्होंने कहा कि परियोजना के कार्यों की प्रगति में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहंी होगी।
बैठक में प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकान्त, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक श्री राजीव कुमार, प्रमुख सचिव आई0टी0 श्री जीवेश नन्दन, प्रमुख सचिव कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन डा0 रजनीश दुबे सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जीवन के नये आयाम उद्घाटित करती है पुस्तक ‘छोटी बातें, बड़े परिणाम’ — मंचासीन वक्ताओं की आम राय

Posted on 06 January 2015 by admin

प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ द्वारा लिखित पुस्तक पुस्तक ‘छोटी बातें, बड़े परिणाम’ का भव्य विमोचन आज मोती महल वाटिका में चल रहे लखनऊ बुक फेयर के मुख्य पाण्डाल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रख्यात शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी, हिन्दी साहित्य जगत की सशक्त हस्ताक्षर व अवधी की प्रख्यात कवियत्री श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’ एवं मंचासीन विशिष्ट हस्तियों ने रिबन खोलकर पुस्तक ‘छोटी बातें, बड़े परिणाम’ का विमोचन किया। समारोह की अध्यक्षता डा. वेद प्रकाश आर्य, संपादक, आर्य लोकवार्ता, ने की जबकि श्री पी.आर. पाण्डेय ने अपनी ओजस्वी वाणी में समारोह का संचालन कर विमोचन समारोह को कभी न भूलने वाला ऐतिहासिक गौरव प्रदान किया। इस अवसर पर जहाँ एक ओर बड़ी संख्या में लेखकों, कवियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों, शिक्षाविदों, कानूनविदों व लखनऊ के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने समारोह को यादगार बना दिया तो वहीं दूसरी ओर मंचासीन साहित्य, शिक्षा, पत्रकारिता जगत के मूर्धन्य विद्वानों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार चांद लगा दिये। इस भव्य समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पधारे सर्वश्री श्री उमेश चन्द्र तिवारी, पूर्व आई.ए.एस, श्री मनोज तोमर, स्थानीय संपादक, राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ, श्री मनीष सक्सेना, प्रबन्धक, राष्ट्रीय सहारा, श्री ए एस बेदी,  प्रधानाचार्य, काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज, श्री वीरेन्द्र सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सूचना आयुक्त एवं श्री टी. पी. हवेलिया, समाजसेवी आदि ने पुस्तक परिचर्चा में अपने विचार व्यक्त किए।
विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रख्यात शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस पुस्तक में सभी के लिए रचनात्मक व सकारात्मक विचारों की भरमार है जो समाज के सभी वर्गो में आत्मबल का संचार करेगी। डा. गाँधी ने जोर देते हुए कहा कि यह पुस्तक किशोर व युवा पीढ़ी में नैतिक व चारित्रिक उत्कृष्टता की अलख जगाने में विशेष रूप से सहायक होगी, साथ ही जीवन की विभिन्न परिस्थितियों में उनका मार्गदर्शन भी करेगी। पुस्तक के लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को बधाई देते हुए डा. गाँधी ने कहा कि पं. शर्मा सिर्फ लेखक ही नहीं अपितु किशोरों व युवाओं के लिए मार्गदर्शक भी हैं। इससे पहले विमोचन समारोह के अवसर पर पुस्तक के रचनाकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’  ने अपने पूज्यनीय माता-पिता की आरती कर युवा पीढ़ी को अनूठा संदेश दिया। संगीतमय वातावरण एवं मधुर ध्वनियों में माता-पिता की सुमधुर आरती ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरती की रचना स्वयं पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने की है।
पुस्तक पुस्तक ‘छोटी बातें, बड़े परिणाम’ का विमोचन करते हुए हिन्दी साहित्य जगत की सशक्त हस्ताक्षर व प्रख्यात कवियत्री श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’ ने कहा कि यह एक ऐसी प्रेरणादायी पुस्तक है, जिसे पढ़कर किशार व युवा समझदारी से अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। इस पुस्तक में शर्मा जी ने अपने अनुभव का निचोड़ युवा पीढ़ी के सामने रखा है, और उन्हें कठिन परिस्थितियों से जूझने की ताकत दी है। श्रीमती रमा ने कहा कि यह पुस्तक अपने आप में अनूठी है जो व्यावहारिकता की कसौटी पर सौ प्रतिशत खरी है। इस अवसर पर श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’ ने अपनी कुछ पक्तियों के माध्यम से पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की लेखन शैली पर प्रकाश डाला। इससे पहले, पुस्तक ‘छोटी बातें, बड़े परिणाम’ के लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों व बुद्धिजीवियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति ने मेरा मनोबल व उत्साह दो गुना नहीं अपितु सौ गुना कर दिया है। हरि ओम शर्मा को पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ बनाने वाले तो आप ही हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा. जगदीश गाँधी एवं श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’ मेरे प्रेरणा स्रोत रहे हैं। आप सब महान व्यक्तित्व के हाथों मेरी पुस्तक का विमोचन होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
पुस्तक ‘छोटी बातें, बड़े परिणाम’ पर परिचर्चा में अपने विचार रखते हुए श्री मनोज तोमर, स्थानीय संपादक, राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ ने कहा कि पं. शर्मा का लेखन सदैव से ही प्रभावशाली रहा है एवं आपकी सरल, सुबोध लेखन शैली निश्चित ही युवा पीढ़ी को आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी बहुत तेजी से सफलता की सीढि़याँ चढ़ना चाहती है परन्तु इसके लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता है। श्री शर्मा जी की यह पुस्तक इसी आवश्यकता को पूरा करती है। काल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज के प्रधानाचार्य श्री ए. एस. बेदी ने कहा कि यह पुस्तक सपनों की दुनिया से जगाकर वास्तविकता से परिचय कराती है। इसके अलावा, नैतिकता व सामाजिकता का ज्ञान देते हुए अपने कर्तव्य बोध से अवगत कराती है। श्री वीरेन्द्र सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सूचना आयुक्त ने कहा कि शर्मा जी की यह पुस्तक एवं इससे पूर्व प्रकाशित सभी पुस्तकों ने आपको युवा पीढ़ी का प्रेरणास्रोत बना दिया है। आपने अपने लेखन से समाज में एक नया जोश और जज्बा पैदा किया है। समाजसेवी श्री टी.पी. हवेलिया ने कहा कि पूरी पुस्तक में रचनात्मक व सकारात्मक दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी गई है। पुस्तक में दिये गये छोटे-छोटे वाक्य अपने आप में गहरा निहितार्थ समेटे हुए हैं जिसे समझकर आज की पीढ़ी अपने जीवन को संवार सकती है। इसी प्रकार राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ के प्रबन्धक श्री मनीष सक्सेना ने भी पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के लेखन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए पुस्तक को सभी के लिए उपयोगी बताया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए डा. वेद प्रकाश आर्य, संपादक, आर्य लोकवार्ता ने कहा कि यह पुस्तक मात्र एक पुस्तक ही नहीं अपितु छोटा-मोटा ग्रंथ है जिनमें जीवन की सूक्तियाँ समेटी गई हैं। पं. शर्मा जी ने इस पुस्तक के माध्यम से जिस प्रकार जमीनी हकीकत से हमारा साक्षात्कार कराया है वह बहुत कुछ सोचने पर विवश करता है। मैं जोर देकर कहना चाहूँगा कि समाज के अधिकाधिक लोगों तक यह पहुंचे जिससे सभी को जीवन को सही नजरिये से देख व समझ सकें। वास्तव में, पं. शर्मा की यह पुस्तक जीवन के नये आयाम उद्घाटित करती है। समारोह के अन्त में लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने खासतौर पर पाठकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सभी पाठकों का हृदय से आभारी हूँ जिनके अपार सहयोग की बदौलत ही मेरी सभी पुस्तकें अल्प समय में देश विदेश में लोकप्रिय हुई हैं।
समारोह के संयोजक श्री राजेन्द्र चैरसिया ने बताया कि पं. शर्मा की पुस्तकें ‘रचनात्मक विचारों, जीवन मूल्यों, संस्कारों व सामाजिक सरोकारों के अनूठे संग्रह के लिए केवल अपने देश में ही नहीं, अपितु पड़ोसी देशों यथा नेपाल, मारीशस आदि में भी ख्यातिप्राप्त हैं। इन दिनों पं. शर्मा की सभी पुस्तकें दस दिवसीय ‘लखनऊ बुक फेयर’ के स्टाल संख्या 151 पर उपलब्ध हैं। पं. शर्मा की इन ख्यातिप्राप्त पुस्तकों में ‘जागो, उठो, चलो’, ‘अवेक, एराइज, असेन्ड’, ‘जड़, जमीन, जहान’, ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’, ‘जिद, जुनून, जिन्दादिली’, ‘अपना रास्ता खुद बनायें’, ‘कैसे बनें सफल माता-पिता’, ‘सच करें सपने’, ‘आओ करें ईश वंदना’, ‘छोटी बातें, बड़े परिणाम’ स्टाल नं. 151 पर बिक्री एवं प्रदर्शन के लिए उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निबन्ध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को

Posted on 06 January 2015 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की कक्षा-9 की मेधावी छात्रा तनुश्री सिंह ने अन्तर-विद्यालयी निबन्ध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता पेट्रोलियम कन्जर्वेशन एण्ड रिसर्च एसोसिएशन के सहयोग से सेन्टर फाॅर इन्वायर्नमेन्ट एजुकेशन आॅफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की गई। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस निबन्ध प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की इस मेधावी छात्रा ने अपने निबन्ध के माध्यम से पर्यावरण संवर्धन पर सर्वोत्कृष्ट विचार प्रस्तुत कर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया। सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने लेखन के माध्यम से अपने मानवीय एवं विश्वव्यापी दृष्टिकोण का भरपूर प्रदर्शन किया एवं यह संदेश दिया प्रकृति प्रदत्त संसाधनों का का दोहन उचित एवं विवेकपूर्ण तरीके से ही होना चाहिए अन्यथा मानवजाति का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रथम पुरष्कृत छात्रा को प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रेरित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। इसी की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित करते हैं तथापि अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शान्तिपूर्ण व आध्यात्मिक वातावरण एवं अपने विद्वान शिक्षकों को देते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पदोन्नति को लेकर शिक्षक संघ मिले बीएसए से

Posted on 06 January 2015 by admin

प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों को पदोन्नति के सन्दर्भ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमण्डल दिलीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में बीएसए से मिला। पदोन्नति हेतु वरिष्ठता/पात्रता सूची प्रकाशित किए जाने मंे विलम्ब पर रोष जताया। प्रतिनिधि मण्डल ने शीघ्र वरिष्ठता सूची प्रकाशित करते हुए पदोन्नति प्रक्रिया नियमानुसार शीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध किया। बीएसए द्वारा बताया गया कि पदोन्नति की वरिष्ठता निर्धारण के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश को तीन जनवरी 2014 को भेजे गए पत्र में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में वरिष्ठता सूची के सम्बन्ध में मार्गदर्शन मांगा गया है। मार्गदर्शन प्राप्त होते ही अंजनी पाण्डेय, निजाम खान, प्रशान्त पाण्डेय, सूर्य प्रकाश तिवारी, एचवी सिंह, विनोद यादव आदि लोग सम्मिलित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खुली अवैध नर्सिंग होमों की कलई बरौसा बाग में मिला नवजात शिशु की लाश

Posted on 06 January 2015 by admin

प्रशासन अवैध नर्सिंग होमों पर कितना क्यों न शिकंजा कस दे लेकिन अवैध ढंग से संचालित नर्सिंग होमों में भू्रण हत्या का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। नर्सिंग होमों पर भू्रण जाॅच न होने की पट्टी एक बिडम्बना साबित हो रही है। जो कि शासन और प्रशासन के लिए मुॅह चिड़ाते नजर आ रहे है।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली अन्तर्गत बरौंसा चैराहे के बगल एग बाग मंे लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 200 मीटर दूर अन्दर एक कुॅए के पास झाड़ी में लगभग 7-8 माह का गर्भ का शिशु का शव स्थानीय लोगों को दिखाई दिया जहां मेडिसीन कुछ उपकरण और काटन भी मिले लोगों ने तुरन्त जयसिंहपुर पुलिस को सूचना दिया जिससे पुलिस का शव को कब्जे में लेकर सील कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2015
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in