उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर इटावा नगर में शीघ्र ही साइकिल ट्रैक बनाया जायेगा। साइकिल ट्रैक बन जाने से साइकिल चलाने वालों को सुविधा होगी।
इसी क्रम में आज इटावा के जिलाधिकारी श्री नितिन बंसल ने नीदरलैण्ड के विशेषज्ञ श्री विम वाॅन डेर विज्क और नीदर लैण्ड की कम्पनी राॅयल हास्काॅनिंग के स्थानीय कन्सलटैंट सहित अन्य अधिकारियों के साथ ट्रैक के सम्बन्ध में सर्वेक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रारम्भ में नगर के एस0एस0पी0 चैराहा से टिक्सी टैम्पिल तक सडक के दोनों ओर साइकिल टैªक बनाया जाना प्रस्तावित है। सर्वे टीम ने लायन सफारी, सरया चुंगी, आवास विकास कालोनी के सामने से होकर एस0एस0पी0 चैराहा मार्ग का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि साइकिल टैªक अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जायेगा। इस ट्रैक पर विभिन्न स्थानों पर साइकिल पार्किंग की भी व्यवस्था का प्राविधान रहेगा। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री की पहल पर सैफई महोत्सव में साइकिल मैराथन का आयोजन किया जाता है, जो कि बहुत लोकप्रिय हो गयी। इस प्रतियोगिता में बडी संख्या में लोग शामिल होते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com