Archive | January 24th, 2015

मंत्री प्रजापति के परिवार व सहयोगियों के पास तीन सालों में बनायी गई अकूत सम्पत्ति

Posted on 24 January 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति आय से अधिक सम्पत्तियों के मामले में लोकायुक्त द्वारा चल रही जाॅच को लेकर पूरे प्रदेश में नेता व जनता के बीच सुर्खियों में नजर आते दिख रहे है। प्रदेश की जनता व नेता को इस बात का इन्तजार है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया के करीबी व प्रदेश के अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के ऊपर लगाये गये आरोप के घेरे में घीरे खनन मंत्री प्रजापति की छवि कितनी बेदाग साबित होगी। आज हम आपको इस बात से अवगत करायेगें कि जिस व्यक्ति के पास सन् 2002 में चल अचल सम्पत्ति न के बराबर थी। आज वहीं व्यक्ति अरबो खरबों का मालिक कैसे बन बैठा।
बतातें चलें कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के चार भाई दो बहन दो पुत्र दो पुत्री व पत्नी महाराजी है। जो कुछ सालों पहले बीपीएल सूची धारक अैर इसका लाभ ले रहे थे लेकिन किस्मत और तकदीर ने प्रजापति को मंत्री पद पर बैठाया कि किस्मत ने ऐसा पल्टा मारा कि आज वो खुद बखुद बीपीएल सूची में नाम होने को लेकर आग बबूला हो जाते है। सूत्रों के मुताबिक गायत्री प्रसाद प्रजापति के पुत्र अनिल प्रजापति द्वारा 22 अक्टूबर 2013 को ओडीएस स्टेट एण्ड एग्रो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ द्वारा ग्राम सभा इन्द्रजीतखेड़ा परगना व तहसील मोहनलालगंज लखनऊ में 1.782 हे. जमीन खरीदी गयी। वहीं डीसेन्ट कांस्ट्रेक्शन प्रा.लि. दिल्ली के डायरेक्टर अनिल प्रजापति पुत्र गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा ओडीएम स्टेट एग्रो फार्मा के प्रबन्धक अतुल चैधरी द्वारा इन्द्रजीतखेड़ा मोहनलालगंज में 4.889 हे. जमीनें खरीदी गयी। इसीक्रम में मंत्री प्रजापति के पुत्र अनुराग प्रजापति ने डी.सी. मिश्रा से हाऊस नं. 10/05, 10/076, 16/037 सी सरोजनी नायडू लखनऊ में 555 वर्ग मीटर लाइफ क्योर मेडिकल एण्ड रिसर्च सेन्टर के डायरेक्टर अनिल प्रजापति द्वारा राजेन्द्र कुमार प्रतापगढ़ से सरवनपुर अमेठी में 2049वर्ग मीटर आनाच्छादित 897 वर्ग मीटर आच्छादित जमीन, सुधा पुत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा रामदुलार परसांवा अमेठी से परसांवा ग्राम सभा में 0.2990हे., अनिल प्रजापति द्वारा महादेव सुत रामादीन निवासी केवलापुर मजरे खेरौना अमेठी में 0.1182हे., लाइफ क्योर मेडिकल एण्ड रिसर्च सेन्टर के डायरेक्टर अनिल प्रजापति द्वारा प्रदीप श्रीवास्तव अमेठी से ग्रामसभा सरवनपुर अमेठी में मं.नं.-106/01 (55.30वर्गमीटर), अंकिता पुत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा प्रसिद्ध कुमार सिंह निवासी अमेठी से परसांवा ग्रामसभा में  0.4320 हे., श्रीमती महाराजी पत्नी गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा सरवन कुमार अमेठी से परसांवा ग्राम सभा में 1.0120 हे., जमीन खरीदी गयी। वहीं कैबिनेट मंत्री प्रजापति पर यह भी आरोप लगा है कि अपनी काली कमाई को छुपाने के लिए कैबिनेट मंत्री प्रजापति ने अपने भाई छेदीराम, श्रीराम पुत्रगण सुकई प्रजापति द्वारा सरवन कुमार से परसांवा ग्रामसभा में 0.4460हे., भाई रमाशंकर द्वारा सहदेव निवासी अमेठी से परसांवा ग्रामसभा में    0.2590हे., भाई जगदीश प्रसाद प्रजापति द्वारा सहदेव सुत रामकिशुन निवासी अमेठी से परसांवा ग्रामसभा में 0.3360हे. जमीने खरीदी गयी। यहीं नहीं कैबिनेट मंत्री प्रजापति ने अपने नाम भी कुछ जमीने फतेहपुर कानपुर रोड़ पर सात करोड़ की भूमि, हरिहरपुर मजरे बिजनौर लखनऊ में 20 करोड़ की भूमि, ओडीएस कम्पनी के नाम 84 बीघा जिसकी मालियत 20 करोड़ आंकी जा रही है। वहीं एमजी क्लोनाइजर शहीद पथ के पास 45 बीघा जमीने खरीदी गयी है। यहीं नहीं कैबिनेट मंत्री प्रजापति के ऊपर यह भी आरोप लगाये गये है कि इनके द्वारा अवैध खनन द्वारा की गयी काली कमाई को छुपाने के लिए इन्होंने अपने सहयोगियों को भी करोड़पति की सूची में डाल दिया है। कहां तो यह भी जाता है कि हरिजन की जमीनें खरीदने के लिए इनकी करीबी कही जाने वाली गुडडा देवी के नाम मंत्री प्रजापति ने आशियाना लखनऊ में डेढ़ करोड़ की भूमि भी खरीदी है। यह तो सिर्फ वानगीभर है सूत्रों के मुताबिक मंत्री प्रजापति के चारों भाईयों के पास 80 लाख की सम्पत्ति अर्जित की गयी है। वहीं दोनों बहनों के पास भी करोड़ों की सम्पत्ति आंकी जा रही है। यहीं नहीं मंत्री प्रजापति के दोनों पुत्र एवं पुत्रियों व इनकी पत्नी के पास कई करोड़ की सम्पत्ति होने का मामला प्रकाश में आया है। कहां तो यह भी जाता है कि मंत्री प्रजापति के ड्राइवर रामराज, रामसहाय, देवतादीन, गुडडा देवी, पूनम देवी, सरिता, मनोज कुमार, केवला देवी, विजय पाल उपाध्याय मीडिया प्रभारी, अमरेन्द्र सिंह पिन्टू मंत्री प्रतिनिधि, अशोक तिवारी लेखपाल, शकील उर्फ बब्लू माफिया, अशोक कुमार सुत रामदीन के नाम से कई करोड़ की सम्पत्ति होने का दावा किया गया है। अफसोस की बात तो यह है कि अखिलेश सरकार बनने से पहले सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव जो इस बात का दावा करते थे कि हमारी पार्टी में ऐसे मंत्री व विधायको के लिए कोई भी जगह नहीं रहेगी, जिन्होंने सरकार की छवि को धूमिल कर आय से अधिक सम्पत्ति जैसे तमाम मामलों में लिप्त होगें। उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा, लेकिन महिनों भर से चर्चा में रहे कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति आज भी पार्टी में अपनी छवि को बरकरार किये हुए है। तभी तो आज प्रजापति के पास महत्वपूर्ण विभाग का पद सृजित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एस.एफ.आई ने जुलूस निकाल नेता जी की प्रतिमा का किया माल्यार्पण

Posted on 24 January 2015 by admin

छात्र संगठन स्टूडेण्ट्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जयन्ती पर शहर के अन्दर जुलूस निकालकर दुर्गा मार्केट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद जिला कार्यालय पर संगोष्ठी की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने की।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि आजाद हिन्द फौज के सेना नायक सुभाष चन्द्र बोस ऐसे क्रातिकांरी थे जो देश विदेश दोनों जगह रहकर देश सेवा और क्रांति की अलख जगाई और उन्होंने देश हित की सर्वोपरि मानते हुए अपनी पढ़ाई लिखाई नौकरी सब कुछ त्याग कर आजादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से योगदान दिया। लेकिन आज हमारे संघ के सत्ताधारी ऐसे शहीदों के द्वारा दिये गये बलिदान को भुलाकर देश के अन्दर हिन्दू मुस्लिम आदि जातियों में बांटने का काम कर रहे है। हमें जरूरत है शिक्षा बेरोजगार व गरीबी के खिलाफ लड़ने की हम लोग नेता सुभाष बोस के द्वारा देखे गये सपनों को उनकी मंजिल तक जरूर पहुंचायेगे। इसीक्रम में जिला सचिव प्रशान्त द्विवेदी ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जो एक नारा देते थे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इस नारे को पूरे देश के अन्दर हमारा छात्र संगठन एसएफआई अभी भी जलाये रखा है और जैसा कि हमारे क्रांतिकारियों ने सोचा था वैसा हमारा देश हो जायेगा और सभी अमन चमन से अपनी जिन्दगी गुजारेगें लेकिन आज हम देख रहे है कि हमारे लोगों द्वारा शोषण किया जा रहा है। इसीक्रम में जिला संयुक्त सचिव देवीलाल ने कहा कि हम सभी छात्र नवजवानों को जाति-पाति हम भेदभाव से ऊॅचे उठकर शिक्षा रोजगार के अपनी आवाज को बुलन्द करने की जरूरत है। ताकि हम क्रांतिकारियों के सपनों को उनके मंजिल तक पहुंचायेगें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, संयुक्त सचिव सत्यम शुक्ला, जिला कमेटी के सद्स्य संदीप यादव, स्नेहपाल, आलोक रावत, नीरज अग्रहरि, संतोष यादव, अनुराग सिंह, विजय कुमार, सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आश्रित को नौकरी दिये जाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ

Posted on 24 January 2015 by admin

चुतर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उ.प्र. शाखा सुलतानपुर द्वारा स्व. शिवराम धोबी जिनका देहान्त वर्ष 2013 माह नवम्बर में हो गया था। उनके आश्रित को अभी तक सेवा में न लेने से कर्मचारियों में एक वर्ष से काफी असन्तोष व्याप्त था। जिसको लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ कर दिया।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा पूर्व में महानिदेशक को 7 जनवरी 2015 को मृतक कर्मचारी के आश्रित को सेवा में लेने के लिए आदेश जारी कर दिया है। बावजूद इसके मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय द्वारा मृतक के परिवार से सौदेबाजी की जा रही थी तो कर्मचारियों ने कहा कि कफन से सौदा नहीं चलेगा और नियुक्ति पत्र जब तक नहीं मिलेगा आन्दोलन समाप्त नहीं होगा। इस मौके पर चुन्नीलाल, संजय मिश्र, रघुनाथ काका, गंगाराम, रामरतन, सुरेश तिवारी, शिव प्रसाद पाण्डेय, अजय मिश्र, नाजिम, गणेश कुमार, विनोद यादव, लैब टेक्नीशियन जी.पी0 तिवारी, इन्द्रसेन सिंह, राम अधार आदि लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिद्दत से याद किये गये नेता जी सुभाष चन्द्र बोस नगर में निकली प्रभात फेरी

Posted on 24 January 2015 by admin

घर सुलतानपुर संस्थान के तत्वाधान में सुभाष मार्केट स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर संस्थान के अध्यक्ष अमित मिश्र ने फूल व माला अर्पित किया गया।
संस्थान के कार्यकर्ताओं ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा को साफ सुथरा कर इस पार्क का सौन्र्दयीकरण किया। संस्था के उपाध्यक्ष शिशिर मिश्र व कोषाध्यक्ष सुधाकर मिश्र व समस्त कार्यकर्ताओं को वचन दिलाया की नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की पन्द्रह फीट की एक भव्य प्रतिमा की स्थापना करने हेतु नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल को एक ज्ञापन दिया जायेगा व जिलाधिकारी सुलतानपुर से संस्थान के कार्यकर्ता मुलाकात कर इसकी मांग करेगें। इस मौके पर विहिप के उपाध्यक्ष पवन मिश्र, अमन श्रीवास्तव, पुनीत शुक्ला, प्रीतम शुक्ला, ज्ञानेन्द्र, मिन्टू, पंकज, मोहित, मयंक सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं शहीद स्मारक सेवा समिति सुलतानपुर के तत्वाधान में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती स्थानीय सुभाष मार्केट सुलतानपुर में सुबह 9 बजे नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मनायी गयी। वहीं संस्था के अध्यक्ष करतार केशव यादव द्वारा पूरे बुहदार तिवारी का पुरवा ढखवा एवं लोलेपुर के दस पात्रों के बीच कम्बल वितरण किया गया। सहयोगी बलबीर सिंह, बद्री गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।  वक्ताओं में माबूद अहमद, राजमणि दूबे, राम रतन गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
इसीक्रम में आजाद समाज सेवा समिति ने भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर आजाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर में प्रभातफेरी निकालकर नेता जी सहित समस्त शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर सुभाष मार्केट स्थित सुभाष बोस की प्रतिमा के समय गोष्ठी की गई। समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस युवाओं के लिये प्रेरणस्रोत है। इस मौके पर डाॅ. आशीष द्विवेदी, डाॅ. आशुतोष श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता, निजाम खान प्रवक्ता, दिलीप निषाद, मनोज सिंह, सौरभ गुप्ता, अशोक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रतिदिन हो रही रेल दुर्घटनाओं पर सचेत नहीं रेल प्रशासन

Posted on 24 January 2015 by admin

भारी भरकम बजट और तकनीकी सुविधाओं से लैस होने का दंभ भरने वाले रेलवे महकमे में आये दिन हो रही दुर्घटना चिन्ता का विषय बनती जा रही है। मंगलमय यात्रा का स्लोगन मात्र स्लोगन ही नजर आता है और हकीकत कुछ और ही बयां करती है।
21 जनवरी की रात 1 बजे का समय श्रमजीवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रतिदिन की तरह अपने नियत समय पर दिल्ली से पटना के लिए जा रही थी कि रात 1 बजे अचानक मानव रहित क्रासिंग गेट पर गेट संख्या 61 सी पर पिकअप जीप पर मवेशियों को लादकर तेजी से गेट पार करने के चक्कर में ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। नतीजा पिकअप गाड़ी रेवले लाइन में ठीक मान रहित गेट संख्या 61 सी के अन्दर बन्द हो गयी तब तक तेजी से श्रमजीवी एक्सप्रेस पिकअप जीप में टकरा गयी नतीजा जीप पर लदे जानवर पाॅच भैंस एवं तीन गाय की मौके पर ही मौत हो गयी।
मालूम हो कि इसके पहले मानव रहित गेट संख्या 56 सी जो नेशनल हाइवे 56 और प्रतापगढ़ जाने के लिए रास्ते को जोड़ता है। उस गेट पर भी मालगाड़ी ने एक मारूती कार को टक्कर मार दिया था जिसमें पाॅच लोग जो एक ही परिवार के थे इनकी मौके पर मौत हो गयी। मामला यहीं नहीं रूकता गेट संख्या 57सी जो नरहपुर, दशवतपुर, शंकरपुर सहित लगभग बाहर गाॅव को एनएच-56 नेशनल हाइवे को जोड़ता है। वह भी मानव रहित गेट है। पिछले वर्ष इसी गेट पर बारात से लौट रहे मार्शल जीप सवार सात लोगों को हाबड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही इन लोगों की मौत हो गयी। 26 दिसम्बर को एक निजी स्कूल बस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे बारह स्कूली बच्चों की मौत हो गयी। यह वाक्या आजमगढ़ का है। सवाल जो प्रबुद्ध लोगों के जेहन में है। वह यह कि इतनी आधुनिक तकनीक का दंभ भरने वाले रेल विभाग के पास क्या इन बेजुबान जानवरों एवं कल का भविष्य देश का भविष्य बनने वाले इन बच्चों को बचाने का कोई कारगर उपाय इस महकमे को ढूढना होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षक बन भारतीय संस्कृति को मजबूत रखना चाहते थे नेताजी

Posted on 24 January 2015 by admin

सरस्वती विद्या मन्दिर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को सैल्यूट कर नमन किया
सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्द नगर के अध्यक्ष कृपा शंकर द्विवेदी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर आज युवाओं को संकल्प लेने का दिन है। छात्र-छात्रा संकल्प ले कि वह ज्ञान, विज्ञान, संस्कृति सहित तमाम क्षेत्रों में कुशलता हासिल कर भारत माता को अखण्ड बनायेंगे। नेताजी के सतत् संघर्षशीलता से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके पूर्व छात्र-छात्राओं ने सैल्यूट कर नेताजी को नमन किया।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 118वीं जयन्ती पर आज वन्दना सभा में आयोजित कार्यक्रम में श्री द्विवेदी ने नेताजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षकों के लिए यह हर्ष की बात है है नेता जी सुभाष चन्द्र बोस उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद शिक्षक बनना चाहते थे क्योंकि उन्हें इस बात का एहसास था कि भारत को नुकशान पहुंचाने के लिए भारतीय संस्कृति को प्रभावित किया जा रहा है। उन्होंने सत्त प्रयास से इतनी कम उम्र में ऐसा मुकाम हासिल किया कि आज पूरा देश उन्हें आदर और गर्व से याद कर रहा है। आज नेताजी होते तो देश की दशा और दिशा कुछ और होती।
प्रधानाचार्य डाॅ. लालता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते है जो समय के साथ चलते है किन्तु कुछ ऐसे होते हैं जिनके साथ समय चलता है और कुछ ऐसे जो समय से आगे चलते है। नेताजी सुभाष चन्द्र ऐसे ही थे जो समय से काफी आगे चलते रहे। यही कारण है कि उन्होंने अपने कम समय में भी गांधी जी के बाद सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने नेताजी शब्द को सार्थक किया। इसके पहले छात्रा निधि पाण्डेय ने कहा कि नेता जी स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी थे। उनके लिए ‘कर्मवीर के आगे हर पत्थर साधक बनता है दीवारें दिशा बनाती है जब मानव आगे बढ़ता है’ कहना सही होगा। छात्र संसद के प्रधानमंत्री छात्र अभय सिंह ने भी सम्बोधित किया। छात्रों ने देशगीत भी प्रस्तुत किया। संचालन वरिष्ठ आचार्य राज नारायण शर्मा एवं बालिका भारती की प्रधानमंत्री निष्ठा चतुर्वेदी ने किया। इसी तरह बढ़ैयाबीर स्थित लल्ली देवी किण्डर गार्डेन स्कूल में नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर षिक्षकों व छात्रों ने  नेता जी को श्रंद्धाजलि अर्पित की तथा उनके जीवन पर प्रकाष डाला गया गभडि़या स्थित बेबी किण्डरगार्डेन जू0 हाई स्कूल में प्रधानाचार्या उमा श्रीवास्तव ने अपने सहयोगी षिक्षकों  के साथ नेता जी का जन्म दिन बड़ी धूम-धाम से मनाया। नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नता जी के बताये गये रास्ते पर चलने की षिक्षा दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सीतापुर नेत्र चिकित्सालय को संचालित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक

Posted on 24 January 2015 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में सुन्दर देवी नेत्र चिकित्सालय सीतापुर सुलतानपुर को संचालित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जानकारी दी गयी कि चिकित्सक न होने के कारण चिकित्सालय 2010 से बन्द है। वर्तमान में चिकित्सालय भवन भी जर्जर स्थिति में है। डी0एम0 ने भवन की मरम्मत हेतु इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये। इस मौके पर सदस्यों द्वारा बहुमूल्य सुझाव दिये गये। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी ने किया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, व सदस्यगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर क्लब को सक्रिय किया जायेगा- डी0एम0

Posted on 24 January 2015 by admin

जिलाधिकारी/अध्यक्ष सुलतानपुर क्लब श्रीमती अदिति सिंह की अध्यक्षता में सुलतानपुर क्लब की एक बैठक आज कलेक्ट्रेट में आयोजित की गयी। बैठक में क्लब को सक्रिय किये जाने, मेम्बर शिप बढाये जाने, सचिव का कार्यकाल जून 2016 तक बढाये जाने एंव क्लब द्वारा संचालित दुकानों के किराया बढाने का निर्णय लिया गया। बैठक में क्लब की ए0जी0एम0 फरवरी माह में कराने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर सदस्यों द्वारा बहुमूल्य सुझाव दिये गये। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पेंशन अदालत में आये 17 प्रकरण,7 निस्तारित

Posted on 24 January 2015 by admin

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट में आयोजित पेंशन अदालत में आज कुल 17 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें 7 का निस्तारण किया गया शेष 10 प्रकरणों में सम्बन्धित से आख्यायें मांगी गयी है। उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा पेंशन अदालत में उपस्थित न रहने के कारण शिक्षकों से सम्बन्धित प्रकरणों का निस्तारण नही हो सका। अनुपस्थिति के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुपोषण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे है- सी0डी0ओ0

Posted on 24 January 2015 by admin

सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र ने कहा कि राज्य पोषण मिशन द्वारा स्वास्थ्य, बाल विकास, तथा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कुपोषण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को ध्यान में रख कर पोषण के प्रभावी हस्तक्षेपों द्वारा 4 लक्षित समूहों 1- गर्भवती महिलायें, 2- नवजात शिशु (जन्म से 28 दिन), 3- दो वर्ष तक के बच्चें, 4- किशोरी बालिकायें पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन लक्षित समूहों के लाभार्थ राज्य सरकार द्वारा संचालित पोषण से सम्बन्धित कार्यक्रमों का संघन अनुश्रवण सुनिश्चित किया जायेगा। सी0डी0ओ0 आज कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी तथा उनके द्वारा जिले की दो-दो ग्राम सभायें गोद ली गयी है। इसीप्रकार जिले के 73 अधिकारियों को भी दो-दो गांव गोद लेने हेतु गांव आंवटित किये गये है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित गांव का भ्रमण करके दिये गये चेक बिन्दु पर अपनी रिपोर्ट दें तथा उन्हें जो कमियां मिले उसे भी उल्लिखित करें। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0बी0सिंह ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2015
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in