मंत्री प्रजापति के परिवार व सहयोगियों के पास तीन सालों में बनायी गई अकूत सम्पत्ति

Posted on 24 January 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति आय से अधिक सम्पत्तियों के मामले में लोकायुक्त द्वारा चल रही जाॅच को लेकर पूरे प्रदेश में नेता व जनता के बीच सुर्खियों में नजर आते दिख रहे है। प्रदेश की जनता व नेता को इस बात का इन्तजार है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया के करीबी व प्रदेश के अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के ऊपर लगाये गये आरोप के घेरे में घीरे खनन मंत्री प्रजापति की छवि कितनी बेदाग साबित होगी। आज हम आपको इस बात से अवगत करायेगें कि जिस व्यक्ति के पास सन् 2002 में चल अचल सम्पत्ति न के बराबर थी। आज वहीं व्यक्ति अरबो खरबों का मालिक कैसे बन बैठा।
बतातें चलें कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के चार भाई दो बहन दो पुत्र दो पुत्री व पत्नी महाराजी है। जो कुछ सालों पहले बीपीएल सूची धारक अैर इसका लाभ ले रहे थे लेकिन किस्मत और तकदीर ने प्रजापति को मंत्री पद पर बैठाया कि किस्मत ने ऐसा पल्टा मारा कि आज वो खुद बखुद बीपीएल सूची में नाम होने को लेकर आग बबूला हो जाते है। सूत्रों के मुताबिक गायत्री प्रसाद प्रजापति के पुत्र अनिल प्रजापति द्वारा 22 अक्टूबर 2013 को ओडीएस स्टेट एण्ड एग्रो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ द्वारा ग्राम सभा इन्द्रजीतखेड़ा परगना व तहसील मोहनलालगंज लखनऊ में 1.782 हे. जमीन खरीदी गयी। वहीं डीसेन्ट कांस्ट्रेक्शन प्रा.लि. दिल्ली के डायरेक्टर अनिल प्रजापति पुत्र गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा ओडीएम स्टेट एग्रो फार्मा के प्रबन्धक अतुल चैधरी द्वारा इन्द्रजीतखेड़ा मोहनलालगंज में 4.889 हे. जमीनें खरीदी गयी। इसीक्रम में मंत्री प्रजापति के पुत्र अनुराग प्रजापति ने डी.सी. मिश्रा से हाऊस नं. 10/05, 10/076, 16/037 सी सरोजनी नायडू लखनऊ में 555 वर्ग मीटर लाइफ क्योर मेडिकल एण्ड रिसर्च सेन्टर के डायरेक्टर अनिल प्रजापति द्वारा राजेन्द्र कुमार प्रतापगढ़ से सरवनपुर अमेठी में 2049वर्ग मीटर आनाच्छादित 897 वर्ग मीटर आच्छादित जमीन, सुधा पुत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा रामदुलार परसांवा अमेठी से परसांवा ग्राम सभा में 0.2990हे., अनिल प्रजापति द्वारा महादेव सुत रामादीन निवासी केवलापुर मजरे खेरौना अमेठी में 0.1182हे., लाइफ क्योर मेडिकल एण्ड रिसर्च सेन्टर के डायरेक्टर अनिल प्रजापति द्वारा प्रदीप श्रीवास्तव अमेठी से ग्रामसभा सरवनपुर अमेठी में मं.नं.-106/01 (55.30वर्गमीटर), अंकिता पुत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा प्रसिद्ध कुमार सिंह निवासी अमेठी से परसांवा ग्रामसभा में  0.4320 हे., श्रीमती महाराजी पत्नी गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा सरवन कुमार अमेठी से परसांवा ग्राम सभा में 1.0120 हे., जमीन खरीदी गयी। वहीं कैबिनेट मंत्री प्रजापति पर यह भी आरोप लगा है कि अपनी काली कमाई को छुपाने के लिए कैबिनेट मंत्री प्रजापति ने अपने भाई छेदीराम, श्रीराम पुत्रगण सुकई प्रजापति द्वारा सरवन कुमार से परसांवा ग्रामसभा में 0.4460हे., भाई रमाशंकर द्वारा सहदेव निवासी अमेठी से परसांवा ग्रामसभा में    0.2590हे., भाई जगदीश प्रसाद प्रजापति द्वारा सहदेव सुत रामकिशुन निवासी अमेठी से परसांवा ग्रामसभा में 0.3360हे. जमीने खरीदी गयी। यहीं नहीं कैबिनेट मंत्री प्रजापति ने अपने नाम भी कुछ जमीने फतेहपुर कानपुर रोड़ पर सात करोड़ की भूमि, हरिहरपुर मजरे बिजनौर लखनऊ में 20 करोड़ की भूमि, ओडीएस कम्पनी के नाम 84 बीघा जिसकी मालियत 20 करोड़ आंकी जा रही है। वहीं एमजी क्लोनाइजर शहीद पथ के पास 45 बीघा जमीने खरीदी गयी है। यहीं नहीं कैबिनेट मंत्री प्रजापति के ऊपर यह भी आरोप लगाये गये है कि इनके द्वारा अवैध खनन द्वारा की गयी काली कमाई को छुपाने के लिए इन्होंने अपने सहयोगियों को भी करोड़पति की सूची में डाल दिया है। कहां तो यह भी जाता है कि हरिजन की जमीनें खरीदने के लिए इनकी करीबी कही जाने वाली गुडडा देवी के नाम मंत्री प्रजापति ने आशियाना लखनऊ में डेढ़ करोड़ की भूमि भी खरीदी है। यह तो सिर्फ वानगीभर है सूत्रों के मुताबिक मंत्री प्रजापति के चारों भाईयों के पास 80 लाख की सम्पत्ति अर्जित की गयी है। वहीं दोनों बहनों के पास भी करोड़ों की सम्पत्ति आंकी जा रही है। यहीं नहीं मंत्री प्रजापति के दोनों पुत्र एवं पुत्रियों व इनकी पत्नी के पास कई करोड़ की सम्पत्ति होने का मामला प्रकाश में आया है। कहां तो यह भी जाता है कि मंत्री प्रजापति के ड्राइवर रामराज, रामसहाय, देवतादीन, गुडडा देवी, पूनम देवी, सरिता, मनोज कुमार, केवला देवी, विजय पाल उपाध्याय मीडिया प्रभारी, अमरेन्द्र सिंह पिन्टू मंत्री प्रतिनिधि, अशोक तिवारी लेखपाल, शकील उर्फ बब्लू माफिया, अशोक कुमार सुत रामदीन के नाम से कई करोड़ की सम्पत्ति होने का दावा किया गया है। अफसोस की बात तो यह है कि अखिलेश सरकार बनने से पहले सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव जो इस बात का दावा करते थे कि हमारी पार्टी में ऐसे मंत्री व विधायको के लिए कोई भी जगह नहीं रहेगी, जिन्होंने सरकार की छवि को धूमिल कर आय से अधिक सम्पत्ति जैसे तमाम मामलों में लिप्त होगें। उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा, लेकिन महिनों भर से चर्चा में रहे कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति आज भी पार्टी में अपनी छवि को बरकरार किये हुए है। तभी तो आज प्रजापति के पास महत्वपूर्ण विभाग का पद सृजित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in