पेरिस में चार्ली हेब्दो के दफ्तर पर आतंकवादी हमला सीधा पत्रकारिता पर हमला हैण् हमले में मारे गये दस पत्रकारों को झाँसी श्रमजीवी प्रेस क्लब झाँसी ने श्रद्धांजलि दी गई। श्रमजीवी प्रेस क्लब झाँसी की बैठक में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे क्लब के महासचिव विकास शर्मा ने कहा की पत्रकारिता पर यह दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा हमला हैण् पत्रकार तो इन आतंकवादियो को कोई सबक नही सीखा सकते लेकिन दुनिया भर की सरकारों को इस पर विचार करना होगा कि सरकार के पदाधिकारी जो किसी व्यक्ति या समुदाय के खिलाफ कुछ भी एक्सपोज नही करते लेकिन खतरा बताकर भरी भरकम सुरछा लेकर चलते है और समाज के गंदे और अपराधी तत्वों से सीधे मोर्चा लेने वाले अखबारों और पत्रकारों को कोई सुरछा नही हैण् इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकारों को इस पर एक बार जरुर विचार करना होगा कि पत्रकारों और उनके दफ्तरों को भी सुरछा दी जाय
मैंने भी अपराध की रिपोर्टिंग करते समय कई बड़े बड़े अपराधियों के खिलाफ लिखा धमकिया भी आयी लेकिन कोई मामला हमले तक नही आयाण् क्लब के उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा की इस घटना से तो आतंकियों के साथ ही उन अपराधियों के भी हौसले भी बढ़ेंगे जिनके खिलाफ पत्रकारों की कलम चला करती हैण् फ़्रांस में अगर यह सब हो सकता है तो आतंकवादी भारत में इस तरह के हमले कर सकते हैण् मीडिया के लोग दाउद के खिलाफ अक्सर खबरे लिखते और दिखाते है उन्हें भी तो खतरा होगा
अन्य वक्ताओं ने कहा की श्रमजीवी प्रेस क्लब झाँसी पत्रकारिता पर हुये इस कायरतापूर्ण हमले का पुरजोर विरोध करती हैण् पत्रकारों और उनके दफ्तरों की सिक्योरिटी पर आवाज उठनी चाहिये
बैठक में विकास शर्माएमनीष श्रीवास्तव एएण्केण् कनौजिया एनंदकिशोर ;नन्दूद्धए संतोष पाठक एविनय दिवाकर एदीपक गुप्ता एपुष्पेन्द्र यादव एरवि रठा ए आदि पत्रकार साथी शामिल रहे।
Vikas Sharma
Jhansi (U.P)
Ph- 09415060119