भूमि अधिग्रहण विरोधी मोर्चा उत्तर प्रदेश एवं आॅल इण्डिया कृषक, खेत-मजदूर (ए.आई.के.के.एम.एस.) संगठन की प्रदेश कमेटी के आवाहन पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ सुलतानपुर जिले के किसान एवं खेत मजदूर आज जिलाधिकारी कार्यालय पर रैली प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपेंगें।
उक्त आशय की जानकारी भूमि अधिग्रहण विरोधी मोर्चा उत्तर प्रदेश की शाखा सुलतानपुर के संयोजक शेषमणि उपाध्याय तथा आॅल इण्डिया कृषक खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव डाॅ. राम नाथ मिश्र ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। दोनों संगठनों के नेताओं ने केन्द्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को किसान विरोधी कहा है, इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जायेगा। दोनों नेताओं ने कहा है कि जिले के किसान व खेत मजदूर आज 12 बजे दिन में तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होकर सभा करेगें और जुलूस निकालकर जिला अधिकारी कार्यालय पर जाकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपेंगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com