Archive | January 22nd, 2015

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि

Posted on 22 January 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि वे चुनौती दे सकते हैं कि जितना अच्छा काम उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार ने किया है, उतना किसी अन्य राज्य में नहीं हुआ है। कार्यकर्ताओं और खासकर नौजवानों का पिछले 5 वर्ष का संघर्ष कामयाब हुआ और प्रदेश में बहुमत की सरकार बनी।  अब सन् 2017 में फिर चुनाव होने है। उसके लिए उतना ही जोश होना चाहिए जितना 2012 ई में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए लड़े थे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि नेताजी पार्टी मुख्यालय में उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि हम समाजवादी डा0 लोहिया के जमाने से नारा लगाते थे “रोटी कपड़ा सस्ती हो, दवा पढ़ाई मुफ्ती हो।“ समाजवादी पार्टी ने इस वायदे को निभाया है। सरकार ने गम्भीर बीमारियों जैसे लीवर, किडनी, दिल, कैंसर के मरीजों के इलाज का भी सारा खर्च देने का इंतजाम किया है। इन बीमारियों का इलाज काफी मंहगा है। किसानों को मुफ्त सिंचाई, 50 हजार तक कर्ज माफी और उनकी बंधक जमीन की नीलामी पर रोक की भी व्यवस्था की है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के संघर्ष में नौजवानों और महिलाओं की विशेष भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से चूंकि पहली बार बहुमत की सरकार बनी है इसलिए हमें अपनी छवि के बारे में सतर्क रहना होगा। सरकार के अच्छे कामों की चर्चा गांव-चैपाल में होनी चाहिए। जनता ने जो भरोसा किया है उसे टूटने नहीं देना चाहिए।
इस अवसर पर समाजवादी नेता तथा पूर्व मंत्री श्री अनंतराम जायसवाल के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रहकर प्रार्थना की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में सात दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ

Posted on 22 January 2015 by admin

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में ‘‘गन्ना उत्पादन तकनीक’’ पर एक सात-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (19-25 जनवरी, 2015) की शुरूआत हुई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डा0 ओ0 के0 सिन्हा ने किया। उद्घाटन सत्र में इस अवसर पर डा0 सिन्हा ने भारत में गन्ना परिदृश्यः समस्या एवं उपलब्धियां पर विस्तृत जानकारी से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी प्रतिभागियों को भविष्य में गन्ना शोध, चीनी उद्योग तथा निजी क्षेत्र के कृषि निवेश निर्माता कम्पनियों में कैरियर बनाने में बहुत लाभप्रद होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इलाहाबाद कृषि विश्वविद्यालय के 20 कृषि स्नातक छात्र भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण प्रभारी डा0 ए0 के0 साह, ने प्रशिक्षण के रूप रेखा पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अगले सात दिनों में गन्ना प्रजाति, बुआई विधियां, बीज उत्पादन तकनीक, फसल विविधिकरण, चुकन्दर, पोषक तत्व प्रबंधन, नाशी कीट व बीमारी प्रबंधन, कटाई उपरान्त प्रबंधन, आधुनिक संचार प्रणाली विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दिया जायेगा। साथ ही संस्थान द्वारा विकसित आधुनिक गन्ना उत्पादन तकनीकों तथा गन्ना खेती यंत्रों पर प्रायोगिक जानकारी प्रशिक्षण में भाग ले रहे विद्यार्थियों को प्रक्षेत्र भ्रमण के द्वारा दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2015
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in