उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने सी0जी0 सिटी (चकगंजरिया फार्म) पर स्थापित होेेने वाली परियोजनाओं के विकास कार्यों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गति न लाने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सी0जी0 सिटी के कार्यों की प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे अब स्वयं प्रत्येक 15 दिन में कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर लापरवाह अधिकारियों को दण्डित करेंगे। उन्होंने कहा कि सी0जी0 सिटी स्थित पशुपालन विभाग की परिसम्पत्तियों को नेबलेट, बाराबंकी व रहमानखेड़ा लखनऊ में पुर्नस्थापित करने का कार्य मा0 उच्च न्यायाालय द्वारा पारित निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता से कराया जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सी0जी0 सिटी पर स्थापित होेेने वाली परियोजनाओं की विभागवार समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स, प्राविधिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विभाग, पशुपालन विभाग एवं कार्मिक विभाग को मात्र अब कागज पर कार्यवाही की रिपोर्ट नहीं बल्कि अपने परियोजनाओं के कार्य धरातल पर यथाशीघ्र प्रारम्भ कराकर देनी होगी। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिए हैं कि सी0जी0 सिटी (चकगंजरिया फार्म) पर अपने विभागों से सम्बन्धित परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति आख्या प्रत्येक माह आवास विकास विभाग के माध्यम से प्रत्येक दशा में पत्रावली पर प्रस्तुत कराई जाय। उन्होंने कहा कि दुग्ध विकास यू0पी0एस0आई0डी0सी0 की आधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण प्लान्ट (अमूल दुग्ध) परियेाजना का कार्य आगामी 15 जनवरी से प्रारम्भ कराकर निर्धारित समय सारिणी के अनुसार गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों द्वारा समय सारिणी के अनुसार परियोजनाओं के कार्यों को पूर्ण कराकर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना होगा। उन्होंने कहा कि परियोजना के कार्यों की प्रगति में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहंी होगी।
बैठक में प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकान्त, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक श्री राजीव कुमार, प्रमुख सचिव आई0टी0 श्री जीवेश नन्दन, प्रमुख सचिव कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन डा0 रजनीश दुबे सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com