Categorized | लखनऊ.

सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रदेश की 100 महिला अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आगामी 12 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के कर कमलों द्वारा प्लेसमेन्ट लेटर का वितरण

Posted on 06 January 2015 by admin

सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रदेश की 100 महिला अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आगामी 12 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र एवं प्लेसमेन्ट लेटर वितरित करेंगे।
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में व्यावसायिक शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा कर 100 महिला अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र एवं प्लेसमेन्ट लेटर वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य उद्यमी कम्पनियों से सम्पर्क कर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लगभग 1000 अभ्यर्थियों को प्लेसमेन्ट लेटर यथाशीघ्र वितरित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश स्कील डेवलपमेन्ट मिशन के अन्तर्गत युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है जिसके अन्तर्गत उद्यमियों/उद्योगों से सम्पर्क कर उनकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न ट्रेडों में युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार योग्य बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण दिलाने हेतु युवाओं को कार्य स्थल पर ही प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।
मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत एस0डी0आई0 योजना के प्रशिक्षण के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के लगभग 57 हजार युवाओं को प्रशिक्षित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रति लाख जनसंख्या पर आवश्यक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर स्थानों की स्थापना में क्षेत्रीय असंतुलन एवं विषमताएं दूर कराई जायेंगी। उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की प्रशिक्षण क्षमता में विस्तार किये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत विगत माह अगस्त 2014 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु 19760 सीटों की वृद्धि की गई है और आगामी अगस्त 2015 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु 26840 सीटों की वृद्धि कर अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों व एस0सी0पी0 योजना में स्थापित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पूर्व से  संचालित व्यवसायों का एन0सी0बी0टी0 से सम्बन्धन प्राप्त करने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर कराई जाय।
श्री रंजन ने यह भी निर्देश दिए कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की प्रशिक्षण क्षमता में विस्तार हेतु माइलस्टोन के अनुसार आगामी 31 मार्च, 2015 तक निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मार्च, 2015 तक मशीन एवं उपकरणों को क्रय कराकर 30 अप्रैल, 2015 तक इनको स्थापित अवश्य करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न व्यवसाय के अनुदेशकों के कुल 2498 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु चल रही  कार्यवाही के तहत आगामी 22 जनवरी से साक्षात्कार अवश्य प्रारम्भ करा दिये जाय।  उन्होंने कहा कि 355 अनुदेशक के पदों पर आउटसोर्सिंग से भरे जाने की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कराई जाय। उन्होंने कहा कि प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र को क्रियाशील करने हेतु आवश्यक कार्यों को माइलस्टोन के अनुसार  यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के कुल 92 निर्माणाधीन नये भवनों के निर्माण का कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ पूूर्ण कराया जाय।
श्री रंजन ने निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन नये भवनों में से 39 भवनों का निर्माण कार्य आगामी माह जून, 2015 तक पूर्ण कराकर इन्हें प्रत्येक दशा में आगामी माह अगस्त, 2015 के प्रशिक्षण सत्र के लिए क्रियाशील कराया जाय। उन्होंने बताया कि अगस्त, 2015 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु सीटों में की जाने वाली वृद्धि के अन्तर्गत चयनित किये गये समस्त संस्थानों में सज्जा और उपकरण/मशीनें एवं संयंत्र की कमी को पूर्ण किये जाने हेतु 90 संस्थानों हेतु 4525.99 लाख रूपये की निर्गत स्वीकृति का उपयोग पारदर्शिता के साथ कराते हुए आगामी मार्च, 2015 तक मशीनों एवं उपकरणों की खरीद का कार्य अवश्य पूर्ण करा दिया जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन डा0 रजनीश दुबे, सचिव व्यावसायिक शिक्षा श्री भुवनेश कुमार, मिशन निदेशक श्रीमती रितु महेश्वरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in