Posted on 22 February 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए है कि यूनीक आइडेनिटटीफिकेशन अथारिटी आफ इणिडया (न्प्क्।प्) द्वारा 05 वर्ष से अधिक आयु के प्रदेश के समस्त नागरिकों का आधार कार्ड सुगमता से बनवाने का कार्य आगामी मार्च 2015 तक पूर्ण किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना से आमनागरिकों को लाभानिवत कराने हेतु प्रदेश में लगभग 10 हजार स्थायी पंजीकरण केन्द्र खोले जायें। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों को जनपदों में खोलने हेतु सम्बनिधत जिलाधिकारी स्थान चिनिहत कर खुलवाने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त रजिस्ट्रार तथा जनपद स्तर पर जिलाधिकारी संयुक्त रजिस्ट्रार नामित होंगे। उन्होंने कहा कि सम्बनिधत विभाग द्वारा नामित अशासकीय रजिस्ट्रार अपने पंजीकरण कार्यों का पूर्ण विवरण अपने प्रतिनिधि के माध्यम से शासकीय रजिस्ट्रार एवं संयुक्त रजिस्ट्रार को उपलब्ध करायेंगे ताकि कोर्इ भी व्यकित इस अभियान में आधार कार्ड बनवाने से छूटने न पायें ।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आधार कार्ड की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनवाने के अभियान हेतु जनपदवार एवं माहवार लक्ष्य निर्धारित कर विस्तृत आवश्यक निर्देश आगामी 15 दिन के अन्दर अवश्य निर्गत कर दिये जायं। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनवाने हेतु खोले जाने वाले पंजीकरण केन्द्रों के लिए उपयुक्त शासकीय भवनों का उपयोग किया जाय ताकि आम नागरिकोें को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन, श्री संजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अरूण सिंघल, प्रमुख सचिव खाध एवं रसद श्री दीपक त्रिवेदी, खाध आयुक्त श्रीमती अर्चना अग्रवाल, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री हीरालाल गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारीगण उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 February 2014 by admin
प्रदेश की यातायात व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त व सुदृढ़ बनाये जाने के उददेश्य से शासन द्वारा 34 करोड़ 42 लाख 72 हजार रुपये से अधिक धनराशि स्वीकृत की गयी है। यह धनराशि नये यातायात उपकरणों की खरीद व पुरानें उपकरणों की मरम्मत आदि पर व्यय की जायेगी।
प्रमुख सचिव गृह श्री अनिल कुमार गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहां बताया है कि प्रत्येक आर्इ0जी0 जोन को 4-4 करोड़ रूपये दिये गये है। आर्इ0जी0 जोन अपनी जोन के अन्तर्गत आने वाले जनपदों को आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु उपकरण व संसाधन उपलब्ध करायेंगे। प्रत्येक जोनल पुलिस महानिरीक्षक अपने-अपने जोन के परिक्षेत्रीय डीआर्इजी और वरिष्ठपुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपदों से सम्पर्क करके यातायात सुधार की योजनायें तैयार कराकर उन्हें लागू करेंगे ताकि प्रदेश की यातायात व्यवस्था में सुधार हो और जनता में यातायात व्यवस्था सुधार का एक अच्छा संदेश जाय।
प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि प्रदेश के ऐसे जिले जहा नगर निगम हैं वहा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकपुलिस अधीक्षकों को यातायात उपकरणों की खरीद हेतु लखनऊ, कानपुर नगर, इलाहाबाद, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर व झांसी को रू0 15-15 लाख तथा जनपद गाजियाबाद को यातायात सुधार के लिए 20 लाख रुपये प्रदान किये गये है। सभी जिलों को उनकी मांग के अनुरूप पुराने यातायात उपकरणों की मरम्मत हेतु 20 लाख रुपये प्रदान किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 February 2014 by admin
लखनऊ जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाये जाने हेतु नगर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस की उपसिथति सुनिशिचत किये जाने तथा दोपहिया वाहनों की आकसिमक चेकिंग के निर्देश दिये गये है।
प्रमुख सचिव गृह श्री अनिल कुमार गुप्ता ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ श्री प्रवीन कुमार को अपने कार्यालय में बुलाकर राजधानी की अपराध सिथति एवं कानून-व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिये। उन्होंने जनसामान्य में सुरक्षा की भावना बढ़ाने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाने के लिए कहा है। इस कार्य के लिए लखनऊ पुलिस को आवश्यकतानुसार और अधिक संसाधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि चेन स्नैचिंग, ब्रीफकेश छीनने आदि जैसी छोटी-छोटी घटनायें मोटर साइकिल, स्कूटर सवार दोपहिया वाहनों से अधिक किये जाने की जानकारी हाल ही में प्रकाश में आयीं है। प्रमुख सचिव गृह ने यह भी निर्देशित किया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाकर इनकी रोकथाम की प्रभावी कार्यवाही सुनिशिचत की जाय। साथ ही अन्य अपराधों पर भी प्रभावी अंकुश लगाने एवं पूर्व घटित अपराधों के शीघ्र पर्दाफाश किये जाने के भी निर्देश दिये गये है।
प्रमुख सचिव गृह ने जनता से भी अपील की है कि वह पुलिस चेकिंग के दौरान धैर्य व संयम बनाये रखते हुए पुलिस को वांछनीय सहयोग प्रदान करेंं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 February 2014 by admin
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार की अधिवक्ता कल्याणकारी योजना में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की है। राज्य सरकार ने 60 वर्ष के भीतर मौत होने की दशा में परिवार को पांच लाख रुपये तथा 27 वर्ष की आयु के कनिष्ठ अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किए जाने की घोषणा की है। अधिवक्ताओं ने बीमा राशि पाने की आयु 80 वर्ष करने तथा कनिष्ठ अधिवक्ताओं को 30 वर्ष तक प्रोत्साहन राशि दिए जाने की राज्य सरकार से मांग की है। नागेंद्र प्रताप सिंह सहित 63 अधिवक्ताओं ने इस मुद्दे पर प्रस्ताव पारित करने के लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को पत्र लिखकर आमसभा बुलाने की मांग की है।
मालूम हो कि बार कौंसिल 70 वर्ष तक मृत्यु होने पर बीमा भुगतान कर रही है। अब अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार से 60 वर्ष का वैरियर हटाते हुए 80 वर्ष नियत करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 February 2014 by admin
गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने व जल क्रीड़ा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खिलाड़ी लहरों पर सवारी करेंगे। प्रदेश के पर्यटन विभाग की ओर से गंगा वाटर रैली का आयोजन किया गया है। गुरुवार को सुबह 9 बजे बोट क्लबए यमुना बैंक रोड इलाहाबाद से शुरू होने वाली रैली मीरजापुरए चुनार होते हुए बनारस जाकर समाप्त होगी। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी इलाहाबाद बीरेश कुमार के अनुसार एडीए के सचिव अमरनाथ उपाध्याय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह रैली 1998 से आयोजित की जा रही है।
तीन दिवसीय रैली की पूर्व संध्या पर बुधवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय कलाकार श्याम बिहारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने गंगा गीत व भजन आदि पेश किया। पर्यटन विभाग के होटल इलावर्त में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय कयाकिंग.कैनाइंग संघ के महासचिव बलबीर सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि रहे।
भारतीय कयाकिंग.कैनाइंग संघ एवं उत्तर प्रदेश कयाकिंग.कैनोइंग संघ के तकनीकी सहयोग से आयोजित रैली के तहत गुरुवार सुबह आठ बजे देसी नौका दौड़ए पैडल बोट रेसए जलक्रीड़ा प्रदर्शन व गंगा वाटर रैली का फ्लैग ऑफ किया जाएगा। रैली जल और सड़क मार्ग के जरिए पूरी की जाएगी। रैली जल मार्ग से सिरसा घाट तक जाएगी। इसके बाद सभी सड़क मार्ग से मीरजापुर पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद चुनार रवाना होंगे। 22 तारीख को सुबह आठ बजे से रैली का गंगा मैराथन रेस के रूप में वाराणसी के लिए प्रस्थान होगा। वाराणसी में ही समापन व पुरस्कार समारोह दोपहर दो बजे राजघाट पर आयोजित किया गया है। इस रैली में उत्तर प्रदेशए मध्य प्रदेशए गोवाए गुजरातए हरियाणाए दिल्लीए जम्मू कश्मीर आदि की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। प्रत्येक टीम में आठ सदस्य हैं। रैली के दौरान एंबुलेंस व चिकित्सकों का दल भी रहेगा।
छप गए कार्ड तो नहीं मिला समय
प्रयाग को पर्यटन के दृष्टिकोण से विश्व पटल पर ले जाने का दावा करने वालों को गंगा वाटर रैली के लिए फुरसत नहीं मिल पा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इलावर्त में आयोजित लखनऊ के कबाब फेस्टिवल का उद्घाटन करने आए पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने पत्रकार वार्ता कर प्रयाग को पर्यटन के विश्व मानचित्र पर लाने का दावा किया था। गंगा वाटर रैली के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि बनाए गए पर्यटन मंत्री के बारे में सूचना है कि वह विधानसभा के बजट सत्र में व्यस्त रहेंगे और प्रयाग नहीं आ पाएंगे। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन उत्तर प्रदेश संजीव सरन भी आमंत्रण पत्र पर नाम छपने के बाद कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थ बताए जा रहे हैं। इलाहाबाद के नवनियुक्त आयुक्त बादल चटर्जी इस समय कलकत्ता प्रवास पर हैं। वहीं जिला प्रशासन की ओर से प्रमुख सचिव महानिदेशक पर्यटनए आयुक्त इलाहाबाद मंडलए जिलाधिकारी व इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के कार्यक्रम में मौजूद रहने की सूचना दी गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 February 2014 by admin
कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किसान महोत्सव का बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। तीन दिनी महोत्सव के आखिरी दिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से रंग जमा दिया पंडाल में आयोजित प्रतियोगिताओं के दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शुरुआत रंगोली प्रतियोगिता के साथ हुई। इसमें विभिन्न रंगों के समावेश से प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों को आकार दिया। बुद्धा कला केन्द्र के कलाकारों के हिप-हाप और पाप जैसे नृत्यों पर दर्शक झूम उठे। छोटे बच्चों की प्रस्तुतियां भी काबिले तारीफ रहीं। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रियंका मौर्य को पहला, रुचि कुशवाहा को दूसरा और रंजू कुशवाहा को तीसरा स्थान मिला। वहीं सीनियर वर्ग में समीरा परवीन को पहला, प्रियंका श्रीवास्तव को दूसरा और रिचा मौर्या को तीसरा स्थान मिला। अगला पड़ाव एकल और समूह नृत्य का रहा। इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सृष्टि मौर्या को पहला और देवांश मौर्या को दूसरा स्थान मिला। वहीं सीनियर वर्ग में सनी बंसल पहले, नितिन राव दूसरे और राजन सुमन तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के वर्ग में महिमा कुशवाहा ने पहला और नीतू सागर ने दूसरा स्थान हासिल किया। समापन समारोह के दौरान दर्शकों के लिए भी पुरस्कार रखे गए। युनाइटेड बजाज, नूरामेंट, सिटी स्टाइल और जीएस ड्रीम होंडा की ओर से प्रश्नोत्तर सत्र में शामिल दर्शकों को पुरस्कृत किया गया। बुद्धा कला केन्द्र की निदेशक डा. पदमा मौर्या और डा. संजय मौर्य को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मेले में लगे स्टालों से किसानों ने खरीदारी भी की। पंजाब डीजल्स के स्टाल से पांच पंपसेट बेचे गए। वहीं एस्कार्ट मशीनरी के स्टाल से एक पावरट्रैक ट्रैक्टर की बुकिंग हुई। युनाइटेड बजाज और जीएस ड्रीम होंडा के स्टाल पर वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन कराए गए। शियाट्स के स्टाल पर वर्मी कंपोस्ट, मधुमक्खी पालन और जैविक खेती की जानकारी दी गई। बैंकों और सोलर सिस्टम के उपकरणों से जुड़े स्टाल भी किसानों के लिए उत्सुकता का केन्द्र रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 February 2014 by admin
समाचार पत्र यदि सुआधारित तथ्यों पर किसी लांक्षन लगाता है और ऐसा लांक्षन लोक कल्याण के लिए सद्भावना पूर्वक लगाया गया है तो वह अवमानना के दायरे में नहीं आता है। शहर के चर्चित डाण् अनिल गुप्ता हत्याकांड में डाण् एससी गौड़ द्वारा दाखिल अवमानना के वाद में आरोपी अखबार के संपादक को उन्मोचन प्रदान करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने यह अवधारणा दी है। कोर्ट ने संपादक को अवमानना के आरोप से बरी करते हुए कहा है कि उनकी ओर से प्रस्तुत सीबीसीआईडी रिपोर्ट मेें दिए तथ्यों से स्पष्ट है कि अखबार की रिपोर्ट कपोल कल्पित नहीं थी बल्कि वह ठोस तथ्यों पर आधारित थी। कोर्ट ने समाचार जगत की सक्रियता के चलते कई चर्चित मामलों में प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता साबित होने का भी जिक्र अपने आदेश में किया है।
मामला 20 साल पुराने डाण् अनिल गुप्ता हत्याकांड से जुड़ा है जिसमें डाण् अनिल गुप्ता उनकी पत्नी रश्मि गुप्ताए बहन शालिनीए साढ़े तीन साल के पुत्र अभि और मां शांति गुप्ता की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। घटना 17.18 फरवरी 1993 की रात में अंजाम दी गई। इसे लेकर समाज के विभिन्न वर्गों में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। उस वक्त शहर से प्रकाशित समाचार पत्र प्रयाग राज टाइम्स और लीडर;अंग्रेजी दैनिकद्ध ने इस घटना को लेकर प्रमुखता से समाचार और लेख प्रकाशित किए। नौ अप्रैल 1995 को इन समाचार पत्रों ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल के अस्थि रोग विभाग के तत्तकालीन विभागाध्यक्ष डाण् एससी गौड़ के संबंध में एक लेख प्रकाशित किया था जिसमें डाण् गौड़ के मेडिकल कालेज की छात्राओं से सेक्स स्कें डल में फंसने और बचने तथा डाण् अनिल गुप्ता हत्याकांड से भी साफ बच निकलने का आरोप लगाया गया। डाण् गौड़ ने इस प्रकाशन को तथ्यहीन तथा मनगंढ़त बताते हुए अपनी अवमानना का परिवाद समाचार पत्रों और उसके संपादक अनुपम मिश्र के खिलाफ योजित किया था।
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने इस मामले में अनुपम मिश्र के उन्मोचन ;डिस्चार्जद्ध के बिंदु पर सुनवाई की। अनुपम मिश्र की ओर से अपना पक्ष साबित करने के लिए सीबीसीआईडी की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जो उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त की थी। सीबीआईडी की इस रिपोर्ट के अलावा डाण् गौड़ के खिलाफ अन्य दस्तावेज भी न्यायालय के समक्ष रखे गए। सीबीसीआईडी की रिपोर्ट का न्यायालय ने अपने आदेश में जिक्र किया है जिसमें मामले को लेकर डाण् गौड़ और प्रीति नर्सिंग होम के संचालक डाण् एके गुप्ता के संबंध में गंभीर टिप्पणियां की गई है। रिपोर्ट में हत्याकांड से संबंधित कई महत्वपूर्ण साक्ष्यों को दबा देने का भी जिक्र है। पोस्टमार्टम करने के तरीके पर भी सवाल उठाए गए हैं। समाचार पत्र ने किसी विद्वेष से प्रेरित होकर यह लेख लिखा इस बात को साबित करने में भी डाण् गौड़ नाकाम रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 February 2014 by admin
कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन शुरू भी नहीं हो सकाए इसके पहले ही इलाहाबाद जंक्शन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिए एक और परेशानी वाली खबर आ गई है। जंक्शन के छह नंबर प्लेटफार्म पर वाशिंग एप्रेन का निर्माण होना है। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने दर्जनभर महत्वपूर्ण ट्रेनों को 35 दिनों के लिए निरस्त करने का फैसला लिया है। इनमें ऊंचाहार एक्सप्रेसए लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और गंगा.गोमती एक्सप्रेस प्रयाग स्टेशन से चलाई जाएंगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रयाग से विन्ध्याचलए चौरीचौरा कानपुर.रामबागए जनता मुगलसराय.दिल्लीए इटारसी पैसेंजर मानिकपुर.इलाहाबाद के बीच निरस्त रहेगी।
उत्तर मध्य रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जंक्शन के छह नंबर प्लेटफार्म पर मेगा ब्लॉक लेने की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी है। यह कार्य 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगाए जो 19 मई तक चलेगा। एनसीआर के सीपीटीएम संजय कुमार की ओर से 19 फरवरी को ही जोन के सभी विभागाध्यक्षों और कामर्शियल विभाग को इसका आदेश जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक गाड़ी 18101ध्18102 मुरी एक्सप्रेस 12873ध्12874 हटिया.आनंद विहार एक्सप्रेस को चुनार से इलाहाबाद और गाड़ी 12427ध्12428 रीवांचल एक्सप्रेस को कानपुर से इलाहाबाद के बीच डीजल इंजन से चलाया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 February 2014 by admin
उत्तर प्रदेश विधान सभा में आज स्व0 सैय्यद कासिम हसन तथा स्व0 दीपक कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दोनों सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गर्इ। दोनों विधायक वर्तमान विधान सभा के सदस्य थे। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि स्व0 सैय्यद कासिम हसन ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया था। इसी प्रकार श्री दीपक कुमार गरीबों, वंचितों और पिछड़ी जातियों में चेतना जागृत करने एवं इन्हें राजनैतिक रूप से एक करने के लिए आजीवन कार्य करते रहे। उन्होंने दोनों सदस्यों की मृत्यु को विधान सभा के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री एवं नेता सदन श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सैय्यद कासिम हसन जी राजनैतिक रूप से सक्रिय रहने के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य में भी लगे रहे। उन्होंने अपने क्षेत्र में उस समय स्कूल की स्थापना की, जब क्षेत्र में कोर्इ विधालय नहीं था। उन्होंने कहा कि श्री हसन शिक्षा के महत्व को भली प्रकार से समझते थे। वे समाज के सभी वर्गों में समान रूप से लोकप्रिय थे। श्री हसन प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे। इसीलिए इन्हें आपातकाल में जेल में बंद रहना पड़ा।
स्व0 दीपक कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी असामयिक मृत्यु से समाजवादी विचारधारा को काफी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि श्री दीपक कुमार ने समाज के पिछड़े वर्गों को राजनैतिक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संगठित किया। यदि वे जिंदा रहते तो निशिचत रूप से समाज को आगे ले जाने का कार्य करते। वे एक संवेदनशील और जनता की समस्याओं के प्रति सकारात्मक रुख रखने वाले जनप्रतिनिधि थे।
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी के श्री सतीश महाना, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के श्री अनुग्रह नारायण सिंह तथा राष्ट्रीय लोकदल के श्री दलबीर सिंह ने भी दिवंगत विधायकों को अपनी-अपनी पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान विधान सभा में फतेहपुर, सदर का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री हसन का देहांत 30 दिसम्बर, 2013 को हो गया था। उनका जन्म 09 सितम्बर, 1942 को जनपद फतेहपुर में हुआ था। जबकि उन्नाव विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक श्री दीपक कुमार का देहांत 24 जनवरी, 2014 को हुआ था। श्री दीपक 04 अक्टूबर, 1966 को जनपद कानपुर में पैदा हुए थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 February 2014 by admin
अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित अदालतों में चल रहे मुकदमों में अपराधियों को सजा दिलाने हेतु न्यायालयों में प्रभावी पैरवी किये जाने के निर्देश दिये गये है। विवेचना की गुणवत्ता में सुधार के लिए जिन जनपदों में प्रगति धीमी अथवा संतोषजनक नही पायी जायेगी वहा पर धारा 164 के तहत गवाहों के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष कराये जाने तथा उसकी आडियो, वीडियो रिकार्डिंग कराये जाने के भी निर्देश दिये गये है।
अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन श्री आर0एन0 सिंह ने आज सर्तकता विभाग के सभागार में जिलेवार अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित अदालतों में चल रहे मुकदमों में विगत 6 माह में हुये पैरवी कार्य की विस्तार से समीक्षा की। जिन मामलों में अभियुक्त मुकदमों से छूट गये है, उनका परीक्षण कराके अपील कराने के निर्देश दिये गये है। समीक्षा में अभियोजन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सहायक अभियोजन अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी), अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) आदि अधिकारियों ने भाग लिया।
पैरवी कार्य में शिथिलता मिलने पर लगभग 2 दर्जन अभियोजन अधिकारियों को चेतावनी तथा एक दर्जन अभियोजन अधिकारियों के कार्यो की जांच कराकर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अन्तर्गत अभियोजन संवर्ग के विशेष लोक अभियोजकों द्वारा अभियोजित वादों की विगत वर्ष 2013 की 1 जुलार्इ से 31 दिसम्बर तक की समीक्षा से स्पष्ट हुआ है कि कुल निर्णीत 1106 वादों में 40 मामलों में आजीवन कारावास, 36 मामलों में 10 वर्ष से अधिक का कारावास तथा 250 मामलों में 10 वर्ष से कम के कारावास का दण्ड अभियुक्तों को दिलाने में सफलता प्राप्त हुर्इ है। इस प्रकार कुल 336 मामलों में अभियुक्तों को प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप सजा मिल सकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com