भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ की जिला इकार्इ इलाहाबाद का 14वां जिला सम्मेलन माघ मेला क्षेत्र में त्रिवेणी रोड पर गंगा प्रदूषण निवारण प्रदशर्नी के पंडाल में आज डा0 दीनानाथ शुक्ल दीन की अध्यक्षता में धूमधाम से सम्पन्न हुअ जिसमें जिला उधान अधिकारी मा0 पंकज शुक्ल मुख्य अतिथि रहे और पी0के0 मिश्र महासचिव राष्टीय उपभोगता संरक्षण समिति विशिष्ट अतिथि रहे। मंच पर नवनियुकित राष्टीय अध्यक्ष रमाकान्त त्रिपाठी एवं समाज सेवी अमर बहादुर यादव भी मौजूद रहे। समारोह का संचालन डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया। ।
सम्मेलन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में मीडिया की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मंचासीन विद्वानों के अलावा उमापति राही, अशोक कुणाल, जगदम्बा प्रसादशुक्ला, सरदार दिलावर सिंह, डा0 अशोक कुमार मिश्र, मुकितनाथ उपाध्याय, श्याम सूरत उपाध्याय, मथुरा प्रसाद धूरिया, अंजनी भाष्कर, विश्वमित्र मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र, अनन्त राम पाण्डेय, सचिदानन्द मिश्र, आदि ने पर्यावरण संरक्षण में मीडिया महत्वपूर्णं भूमिका पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में नव गठित राष्टीय इकार्इ का शपथग्रहण समारोह भी हुआ और बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट, दिल्ली आदि प्रदेश के अलावा सुल्तानपुर प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फैजाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, देवरिया वाराणसी आदि अन्य जनपदों से आये 25 पत्रकारों, कवियों समाजसेवियों व विद्वानों को सम्मान पत्र प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। लखनउ से आये वरिष्ठ पत्रकार पी0एन0 द्विवेदी हिन्दी दैनिक सहजसत्ता के सम्पादक पं0 मुनेश्वर मिश्र, जगदम्बा प्रसाद शुक्ल, श्यामसुन्दर सिंह पटेल आदि ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।
महासंघ के संयोजक डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय ने नये राष्टीय अध्यक्ष रमाकान्त त्रिपाठी एवं राष्टीय मुख्य महासचिव जगदम्बा प्रसाद शुक्ल सहित नयी कार्य समिति के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया।
सम्मेलन में मुख्य रूप से दीप प्रकाश गुप्ता, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विजय विशाल, प्रकाश कुमार, मुनेश कुमार मिश्र, सुभाष चन्द्र मिश्र, गोपी केशरवानी, दिवाकर अग्रवालशिव शंकर पाण्डेय, प्रमोद बाबू झा, बृजेश कुमार पाण्डेय, कृष्णकुमार गिरी, शिव कुमार भारतीया, अशोक पाण्डेय, अनूप जायसवाल, कुलदीप शुक्ल, विवके सत्यांशु, सचिदानन्द मिश्र, मिहाचल मौर्य, मनोज सिंह, विपिन उपाध्याय, महारानीदीन यादव, राजकुमार पटेल, रतनेश द्विवेदी, धनंजय पाण्डेय, मुकितनाथ उपाधय, मो0 जिया, धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर पाण्डेय, श्रीनिवास राय, विजय बहादुर गुप्ता, राजेश मिश्र, अमित कुमार यादव, सदानन्द यादव, हरेराम गुप्ता, नंदल हितैषी, आदि अन्य सैकड़ोंं लोग उपसिथत रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com