Archive | February 10th, 2014

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा

Posted on 10 February 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा श्री राजकुमार प्रजापति, नवाबपुरा निकट पंचायती मंदिर, मुरादाबाद को समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में सचिव नामित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने युवाओं का आहवान करते हुए कहा

Posted on 10 February 2014 by admin

cm-photo-12

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने युवाओं का आहवान करते हुए कहा है कि वे प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं बनार्इ जा रही हैं, जिनसे युवाओं और किसानों का विकास होगा। हमारे प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा हैं। उन्होंने कहा कि 40 लाख गरीब परिवारों को चिनिहत कराया जा रहा है। इन परिवारों को समाजवादी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री आज हरदोर्इ में स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने साण्डी रोड के निर्माण के लिये जल्द धनराशि देने की घोषणा की तथा अजर्ुनपुर बेड़ीजोर पुल के निर्माण के लिये स्टीमेट भेजने के लिए कहा, जिससे शीघ्र धनराशि जारी कर दी जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद हरदोर्इ में एक एग्रीकल्चर कालेज तथा 200 दुकानों का किसान बाजार बनाए जाने की भी घोषणा की।  श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता, कन्या विधाधन, हमारी बेटी उसका कल जैसी योजनाओं के माध्यम से जनता का पैसा उसे वापस लौटाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण की योजनाएं लागू की गर्इ हैं। मुफ्त सिंचार्इ की सुविधा दी गर्इ है। किसान दुर्घटना बीमा की धनराशि को एक लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए किया गया है, ताकि किसान के परिवार की मदद हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इण्टर पास छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित किए जा चुके हैं। गरीबों को लोहिया आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। मरीजों और दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। नि:शुल्क 102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा गर्भवती माताओं को अस्पताल ले जाने और प्रसव के उपरान्त वापस लाने के लिए आरम्भ की जा चुकी है। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के उददेश्य से भर्तियों के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पढ़ार्इ व इलाज के लिए बेहतर सुविधा दी गर्इ है। बिजली के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। इलाहाबाद और ललितपुर में स्थापित हो रहे बिजली कारखानों से ऊर्जा का उत्पादन कुछ समय बाद प्रारम्भ हो जाएगा। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को और बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री अमिबका चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा किया है। राज्यसभा के सांसद श्री नरेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार के कार्यों और उपलबिधयों को जन-जन तक पहुंचाया जाए।
इस अवसर पर सांसद राज्यसभा श्री किरनमय नन्दा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नितिन अग्रवाल, सांसद सुश्री ऊषा वर्मा, पूर्व सांसद
श्री जय प्रकाश रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

cm-photo-21

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 10 February 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि जनपद मऊ के पूर्व कांगे्रसी विधायक श्री सुभाष यादव, जिला कांगे्रस कमेटी के महामंत्री श्री अतुल राय, युवा लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्री ओमवीर तोमर तथा जनता दल यू के राष्ट्रीय सचिव अनुज पंवार ने आज नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकनिर्माण, सिंचार्इ, राजस्व एवं सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने नए साथियों को पार्टी में शामिल करते हुए उम्मीद जतार्इ कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और लोकसभा चुनावों में 60 सीटों पर जीत का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मोदी और भाजपा को सत्ता में नहीं आने देगी।
पूर्व कांगे्रस विधायक श्री सुभाष यादव वर्ष 89 में घोसी क्षेत्र से विधायक थे। उन्होेंने कांगे्रस छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है। श्री ओमवीर तोमर लोकदल में लंबे समय तक पदाधिकारी रहे। उन्होंने जे0पी0 आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी निभार्इ थी और आपातकाल में जेल यातना भी सही थी। वे तीन बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। श्री ओमवीर सिंह तोमर ने हाल ही में ”संघर्ष के सफर का नायक मुलायम पुस्तक भी लिखी है।
श्री तोमर के साथ आज भाजपा, लोकदल, जनतादल ‘यू,  और बसपा के भी कर्इ नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इनमें बड़ौत पालिका और खेकड़ा (बागपत) के 6-6, सभासद एवं कर्इ व्यापारी नेता भी हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रोपति 8 और 9 फरवरीए 2014 को महाराष्ट्रम का दौरा करेंगे

Posted on 10 February 2014 by admin

राष्ट्रोपति श्री प्रणब मुखर्जी 8 और 9 फरवरीए 2014 को महाराष्ट्रर ;मुम्बकईए नागपुरए गोंदियाद्ध का दौरा करेंगे।
राष्ट्रोपति 8 फरवरीए 2014 को मुम्ब ई में किशनचंद चेलाराम कॉलेज की हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्ररपति उसी दिन वर्ली में राष्ट्री य खेलकूद क्लाब परिसर में एडवोकेट्स एसोसिएशन ऑफ वेस्ट्र्न इंडिया ;एएडब्यूष   आईद्ध की 150वीं वर्षगांठ के समारोह का भी शुभारंभ करेंगे।
9 फरवरीए 2014 को राष्ट्र्पति कृषि मंत्रालय और महाराष्ट्रख सरकार द्वारा नागपुर में केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थाेन में आयोजित राष्ट्री य प्रदर्शनी ष्कृषि वसंतष् का भी शुभारंभ करेंगे। वे गोंदिया में गोंदिया एज्युआकेशन सोसाइटी के वार्षिक समारोह में भी शामिल होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यूनियन बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन के अधीन विशाल ऋण मेले का आयोजन

Posted on 10 February 2014 by admin

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया देश के राष्ट्रीय कार्यक्रम वित्तीय समावेशन में पहल करने वाला एक अग्रणी बैंक है एवं माइक्रो क्रेडिट के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैण् उत्तर प्रदेश की जनता को बैंकिंग सेवा एवं यहां के लोगों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे किसानों एवं खेती से जुड़ी विभिन्न इकाइयों से संबद्ध गतिविधियों को समय से ऋण सुविधा उपलब्ध कराना हमारे बैंक की पहली प्राथमिकता हैण् यह उद्गार यूनियन बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अरुण तिवारी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान व्यक्त किएण्
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 07ण्02ण्2014 को स्थानीय मोती महल लॉन में वित्तीय समावेशन के अधीन भारतीय माइक्रो क्रेडिट एवं अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से एक विशाल ऋण मेले का आयोजन किया गयाण् इस अवसर पर यूनियन बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अरुण तिवारी एवं कार्यपालक निदेशक श्री एसण् केण् जैनए यूनियन बैंक के निदेशक द्वय श्री जीण् केण् लाठ एवं सुश्री अनुसुइया शर्मा सहित अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय निदेशक श्री हनुमंत रावत एवं भारतीय माइक्रो क्रेडिट के अघ्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुमार कश्यप भी उपस्थित थेण्
इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में बैंक के लखनऊ क्षेत्र के महा प्रबंधक श्री बीण् पीण् डिमरी ने कहा कि इस मेले की आत्मा लखनऊ परिक्षेत्र के निवासियों को आत्मनिर्भर बनाने एवं आत्म संतुष्टि प्रदान करने दोनों ही में निहित हैण् आज जहां समाज का एक तबका स्वावलंबी बनने की दिशा में अग्रसर है वहीं समाज में एक ऐसा वर्ग भी हैए जो इन चीजों से ऊपर उठकर आत्म संतुष्टि प्राप्त करना चाहता हैण् हमने इस मेले के माध्यम से रिक्शा चालकों को ऋण देकर स्वालंबी बनाने एवं कार और मकान की खरीद के लिए ऋण देकर आत्म संतुष्टि प्रदान करने का प्रयास किया हैण्
श्री एसण् केण् जैन ने उपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश एवं उत्तरांचल में बैंक शाखाओं की संख्या मार्च 2015 तक 1000 तक पहुंचाने के बैंक के संकल्प को दोहराते हुए बताया कि बैंक द्वारा अधिक से अधिक शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में खोली जाएगींण्
श्री हनुमंत रावत ने इस मौके पर अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की समाज के उत्थान में भूमिका को बताते हुए जोर दिया कि देश की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति तभी संभव है जब ऐसी अधिक से अधिक संस्थाएं आगे बढ़कर आएं और इस देश के सर्वांगींण विकास की भागीदार बनेंण्
श्री वीरेन्द्र कुमार कश्यप ने इस अवसर पर अपने मिशन पर जोर देते हुए कहा कि उनका फाउंडेशन समाज के गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों विशेषकर महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनका उत्थान करने के लिए प्रतिबद्ध है एवं इस दिशा में अपने प्रयासों को यथावत जारी रखेगाण्
बैंक द्वारा इस मेले के दौरान 3000 ऋणियों को ऋण प्रदान किया गयाए जिसमें 2300 से अधिक महिलाएं शामिल हैंण् मेले में भारतीय माइक्रो क्रेडिट के माध्यम से 168 संयुक्त देयता समूहोंए 501 रिक्शा चालकोंए 100 सिलाई मशीनों के तहत् रुण्3ण्25 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गयाण् इसके अलावाए 400 किसान क्रेडिट कार्डए 15 ट्रैक्टरोंए 20 डेयरीए 60 गृह निर्माणा ऋणए 125 कारों सहित अन्य कारोबारी गतिविधियों के लिए कुल रुण् 88 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया गयाण्
इस अवसर पर बैंक ने कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् बसरैया ग्राम में शौचालय निर्माण हेतु रुण्35000ण्00 के अनुदान का चेक ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज रावत को प्रदान कियाण् यूनियन बैंक द्वारा कार्यक्रम के दौरान 5 ऐसी स्कूली बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गईए जिनके अभिभावकों को स्वावलंबन हेतु पूर्व में ऋण सुविधा प्रदान की गई थीए जिससे प्रेरित होकर उन्होंने अपनी बच्चियों को स्कूल में शिक्षा हेतु भेजाण् इसके अतिरिक्तए 100 स्कूली बच्चों को यूनियन बैंक की ओर से खाने की थाली एवं नोट बुक तथा भारतीय माइक्रो क्रेडिट की ओर से स्कूल बैग एवं स्वेटर भी प्रदान की गईण्
कार्यक्रम का संचालन श्री आमिर मुख्तार ने एवं आभार प्रदर्शन बैंक के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख श्री एमण् वीण् आरेकर ने कियाण्

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 10 February 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि प्रदेश के सभी जनपदो में 1 फरवरी से 7 फरवरी,2014 तक समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्राओं की हफते भर धूम मंची रही। जनता और कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए कर्इ जनपदों में ये यात्राएं अभी कुछ दिनों और चलती रहेगी। गांव-गांव, घर-घर तक समाजवादी सरकार की उपलबिधयां पहुचाने और विधानसभा की जीत को लोकसभा में दुहराने के संकल्प के साथ सभी जनपदो के विधानसभा क्षेत्रों में साइकिल यात्राएं प्रारम्भ हुर्इ। राजधानी लखनऊ में 01 फरवरी,2014 कों सैकड़ों साइकिल यात्रियों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम ंिसह यादव और मुख्यमंत्रीप्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने पार्टी का झण्डा दिखाकर रवाना किया था।
विभिन्न जनपदों के विधानसभा क्षेत्रों में निकली इन साइकिल यात्राओं का जनता के बीच खूब स्वागत हुआ। लालटोपी की इस लहर ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में एक नया माहौल बनाया है। जहा-जहा साइकिल यात्री गए वहां उन्होने श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी समाजवादी पार्टी सरकार की उपलबिधयों की जानकारी जनता को दी और समाजवादी पार्टी के लोकसभा के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन फिर तरोताजा होकर साइकिल यात्रियों ने दूने उत्साह से साइकिलें चलार्इ। इन यात्राओं में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, सासद, विधायक, युवा संगठनो के अध्यक्ष आदि बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इन साइकिल यात्रियों के द्वारा जनता तक यह संदेश पहुचाया गया कि प्रदेश में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी सरकार आम जनता की सरकार हैं। गांव-गांव जनता को बताया जा रहा है कि इस सरकार ने किसानों, नौजवानों, मुसलमानों और गरीबों के हित में कौन योजनाएं बनी है और उनका लाभ उन्हें कैसे मिल सकता है।
साइकिल यात्राओं के अलावा समाजवादी सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा भी चल रही है। 6 फरवरी से 10 फरवरी,2014 तक यह यात्रा कन्नौज, मैनपुरी, औरैया, इटावा तथा फिरोजाबाद तक जायेगी। पिछड़ों, अति पिछड़ों के बीच समाजवादी पार्टी के रिश्तों को गहरा बनाने के लिए आयोजित इस यात्रा का नेतृत्व श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, मंत्री तथा प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कर रहे हैं। उनके साथ पिछड़ा वर्ग के कर्इ प्रमुख नेता भी चल रहे है।
सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा आज मैनपुरी से रवाना होकर करहल, किशनी, विधूना, दिबियापुर होते हुए औरैया पहुच रही है। रास्ते में प्रेसवार्ताओं और जनसभाओं के माध्यम से पिछड़ों, अति पिछड़ों के लिए समाजवादी पार्टी सरकार की कल्याण योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। समाजवादी पार्टी की सामाजिक न्याय की अवधारणा को जन-जन तक  पहुचाने में रथयात्रा बहुत सफल साबित हो रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कल का दिन सपा सरकार ‘अपराध दिवस’ घोषित करे - डा0 मनोज मिश्र

Posted on 10 February 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कल प्रदेश में हुर्इ ताबतोड़ हत्याओं और अपराधों पर समाजवादी पार्टी को कानून व्यवस्था मुददे के पर जर्बदश्त तरीके से घेरा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र ने प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुददे पर कहा कि मात्र कल एक दिन में ही गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक प्रदेश अपराधों से दहल उठा। अकेले कल ही पूरे प्रदेश मे हत्या बलात्कार, डकैती लूटपाट, कब्जे, महिलाओं और बच्चों की हत्या के घन्य अपराध प्रदेश में हुए और सरकार कानों में तेल डाले बैठी रही। डा. मिश्र ने सपा सरकार पर व्यंग करते हुए कहा कि कल का दिन सरकार को प्रदेश में अपराध दिवस घोषित करना चाहिए।
प्रदेश प्रवक्ता डा. मिश्र ने कहा कि आज ही इलाहाबाद के झूसी में गैंगवार में एक  व्यकित की हत्या और कर्इ घायलों से प्रदेश थर्रा उठा। इधर सपा शासन में ही राजधानी में दिनदहाडे़ ,हत्याओं का दौर शुरू हो गया हैं। राजधानी में मात्र 39 दिन में 17 हत्याऐं ध्वस्त कानून व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है। लखनऊ में सपा नेता की दिन दहाड़े हत्या तथा उनके तीन बेटे व दो भार्इ घायल , बागपत में तीन बच्चो समेत गर्भवती की हत्या, सीतापुर में पुलिस चौकी के पास हत्याकर युवक का शव दफनाना तथा अमरोहा में पंचायत के दौरान पंच की गोली मारकर हत्या की घटनाऐं सपा सरकार के हाथ से कानून व्यवस्था की छूटती लगाम का ज्वंलत उदाहरण है। उन्होने बताया कि कल ही फिरोजाबाद में बालिका से बलात्कार, सीतापुर में कर्मभूमि एक्सप्रेस में रेल डकैती अलीगढ में मेटाडोर की लूट तथा फैजाबाद में सपार्इयों द्वारा जे.सी.बी. से एक आदमी की दीवार ढहा देने की घटना से पूरा प्रदेश भयभीत है।
प्रदेश प्रवक्ता डा. मिश्र ने आरोप लगाया कि प्रदेश के इस जंगल राज के कारण युवतियों पर तेजाब फेंकने की घटनाऐं बढी़ हैं। पुलिस की मदद से कैदी जेल की दीवार फांद कर या हथकडियां तोड़कर भाग रहे हैं। बाराबंकी हो चाहे या राजधानी हो इस ध्वस्त कानून व्यवस्था के शिकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी हो रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सपा सरकार में अपहरण और डकैती की घटनाओं में जबर्दस्त इजाफा हैं।
डा. मिश्र ने सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार के 23 महीेनों की एक मात्र उपलबिध ध्वस्त कानून व्यवस्था है। सरकार पूरी तरह कानून व्यवस्था को संभाल पाने में नकाम हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ की जिला इकार्इ इलाहाबाद का 14वां जिला सम्मेलन

Posted on 10 February 2014 by admin

भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ की जिला इकार्इ इलाहाबाद का 14वां जिला सम्मेलन माघ मेला क्षेत्र में त्रिवेणी रोड पर गंगा प्रदूषण निवारण प्रदशर्नी के पंडाल में आज डा0 दीनानाथ शुक्ल दीन की अध्यक्षता में धूमधाम से सम्पन्न हुअ जिसमें जिला उधान अधिकारी मा0 पंकज शुक्ल मुख्य अतिथि रहे और पी0के0 मिश्र महासचिव राष्टीय उपभोगता संरक्षण समिति विशिष्ट अतिथि रहे। मंच पर नवनियुकित राष्टीय अध्यक्ष रमाकान्त त्रिपाठी एवं समाज सेवी अमर बहादुर यादव भी मौजूद रहे। समारोह का संचालन डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया। ।
सम्मेलन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में मीडिया की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मंचासीन विद्वानों के अलावा उमापति राही, अशोक कुणाल, जगदम्बा प्रसादशुक्ला, सरदार दिलावर सिंह, डा0 अशोक कुमार मिश्र, मुकितनाथ उपाध्याय, श्याम सूरत उपाध्याय, मथुरा प्रसाद धूरिया, अंजनी भाष्कर, विश्वमित्र मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र, अनन्त राम पाण्डेय, सचिदानन्द मिश्र, आदि ने पर्यावरण संरक्षण में मीडिया महत्वपूर्णं भूमिका पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में नव गठित राष्टीय इकार्इ का शपथग्रहण समारोह भी हुआ और बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट, दिल्ली आदि प्रदेश के अलावा सुल्तानपुर प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फैजाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, देवरिया वाराणसी आदि अन्य जनपदों से आये 25 पत्रकारों, कवियों समाजसेवियों व विद्वानों को सम्मान पत्र प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। लखनउ से आये वरिष्ठ पत्रकार पी0एन0 द्विवेदी हिन्दी दैनिक सहजसत्ता के सम्पादक पं0 मुनेश्वर मिश्र, जगदम्बा प्रसाद शुक्ल, श्यामसुन्दर सिंह पटेल आदि ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।
महासंघ  के संयोजक डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय ने नये राष्टीय अध्यक्ष रमाकान्त त्रिपाठी एवं राष्टीय मुख्य महासचिव जगदम्बा प्रसाद शुक्ल सहित नयी कार्य समिति के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया।
सम्मेलन में मुख्य रूप से दीप प्रकाश गुप्ता, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विजय विशाल, प्रकाश कुमार, मुनेश कुमार मिश्र, सुभाष चन्द्र मिश्र, गोपी केशरवानी, दिवाकर अग्रवालशिव शंकर पाण्डेय, प्रमोद बाबू झा, बृजेश कुमार पाण्डेय, कृष्णकुमार गिरी, शिव कुमार भारतीया, अशोक पाण्डेय, अनूप जायसवाल, कुलदीप शुक्ल, विवके सत्यांशु, सचिदानन्द मिश्र, मिहाचल मौर्य, मनोज सिंह, विपिन उपाध्याय, महारानीदीन यादव, राजकुमार पटेल, रतनेश द्विवेदी, धनंजय पाण्डेय, मुकितनाथ उपाधय, मो0 जिया, धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर पाण्डेय, श्रीनिवास राय, विजय बहादुर गुप्ता, राजेश मिश्र, अमित कुमार यादव, सदानन्द यादव, हरेराम गुप्ता, नंदल हितैषी, आदि अन्य सैकड़ोंं लोग उपसिथत रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा सरकार की लाल बतितयाँ चुनावी खैरात - डा0 मनोज मिश्र।

Posted on 10 February 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार को लाल बत्ती वाले प्रकरण पर जमकर घेरा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने प्रदेश सरकार के द्वारा मा0 हार्इकोर्ट के निर्णय के विरोध में मा0 सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने पर जबर्दश्त प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश की सपा सरकार लालबत्ती बाटने को इतनी उतावली क्यो है? उन्होने कहा कि प्रदेश में हजारों गम्भीर समस्याये है परन्तु सपा सरकार चुनावी खैरात बाटने की व्यवस्था में व्यस्त है।
पार्टी प्रवक्ता डा0 मिश्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार लाल बत्ती बाटने के लिए इतनी दीवानी क्यो है? उन्होने आरोप लगया कि ये लाल बतितया प्रदेश में खौफ का पर्याय है। सपार्इ लाल बत्ती धारक प्रदेश में खुलेआम कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए है। इन लाल बत्ती धारकों का पुलिस थानों, ब्लाकों और तहसीलों पर कब्जा है। खुले आम वसूली की जा रही है। ये सपार्इ लाल बत्ती को लेकर अपनी-अपनी रिश्तेदारियों में घूम रहे है। प्रदेश में लाल बत्ती को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर प्रदेश की सपा सरकार अपने लोगों को खैरात बाटने में व्यस्त है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने सरकार पर आरोप लगाया कि इन लाल बतितयों के कारण प्रदेश के कोषागार पर सैकड़ों करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ प्रतिमाह पड़ रहा है। प्रदेश मे जो धन विकास के कार्यो में लगना चाहिए था वो धन सपा सरकार अपनों को उपकृत करने के लिए चुनावी खैरात के तौर पर बाट रही है। उन्होने सपा सरकार से कहा कि वो लालबत्ती की चिन्ता छोड़कर प्रदेश के गरीबों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की चिन्ता करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2014
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
-->









 Type in