यूनियन बैंक ऑफ इंडिया देश के राष्ट्रीय कार्यक्रम वित्तीय समावेशन में पहल करने वाला एक अग्रणी बैंक है एवं माइक्रो क्रेडिट के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैण् उत्तर प्रदेश की जनता को बैंकिंग सेवा एवं यहां के लोगों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे किसानों एवं खेती से जुड़ी विभिन्न इकाइयों से संबद्ध गतिविधियों को समय से ऋण सुविधा उपलब्ध कराना हमारे बैंक की पहली प्राथमिकता हैण् यह उद्गार यूनियन बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अरुण तिवारी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान व्यक्त किएण्
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 07ण्02ण्2014 को स्थानीय मोती महल लॉन में वित्तीय समावेशन के अधीन भारतीय माइक्रो क्रेडिट एवं अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से एक विशाल ऋण मेले का आयोजन किया गयाण् इस अवसर पर यूनियन बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अरुण तिवारी एवं कार्यपालक निदेशक श्री एसण् केण् जैनए यूनियन बैंक के निदेशक द्वय श्री जीण् केण् लाठ एवं सुश्री अनुसुइया शर्मा सहित अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय निदेशक श्री हनुमंत रावत एवं भारतीय माइक्रो क्रेडिट के अघ्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुमार कश्यप भी उपस्थित थेण्
इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में बैंक के लखनऊ क्षेत्र के महा प्रबंधक श्री बीण् पीण् डिमरी ने कहा कि इस मेले की आत्मा लखनऊ परिक्षेत्र के निवासियों को आत्मनिर्भर बनाने एवं आत्म संतुष्टि प्रदान करने दोनों ही में निहित हैण् आज जहां समाज का एक तबका स्वावलंबी बनने की दिशा में अग्रसर है वहीं समाज में एक ऐसा वर्ग भी हैए जो इन चीजों से ऊपर उठकर आत्म संतुष्टि प्राप्त करना चाहता हैण् हमने इस मेले के माध्यम से रिक्शा चालकों को ऋण देकर स्वालंबी बनाने एवं कार और मकान की खरीद के लिए ऋण देकर आत्म संतुष्टि प्रदान करने का प्रयास किया हैण्
श्री एसण् केण् जैन ने उपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश एवं उत्तरांचल में बैंक शाखाओं की संख्या मार्च 2015 तक 1000 तक पहुंचाने के बैंक के संकल्प को दोहराते हुए बताया कि बैंक द्वारा अधिक से अधिक शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में खोली जाएगींण्
श्री हनुमंत रावत ने इस मौके पर अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की समाज के उत्थान में भूमिका को बताते हुए जोर दिया कि देश की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति तभी संभव है जब ऐसी अधिक से अधिक संस्थाएं आगे बढ़कर आएं और इस देश के सर्वांगींण विकास की भागीदार बनेंण्
श्री वीरेन्द्र कुमार कश्यप ने इस अवसर पर अपने मिशन पर जोर देते हुए कहा कि उनका फाउंडेशन समाज के गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों विशेषकर महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनका उत्थान करने के लिए प्रतिबद्ध है एवं इस दिशा में अपने प्रयासों को यथावत जारी रखेगाण्
बैंक द्वारा इस मेले के दौरान 3000 ऋणियों को ऋण प्रदान किया गयाए जिसमें 2300 से अधिक महिलाएं शामिल हैंण् मेले में भारतीय माइक्रो क्रेडिट के माध्यम से 168 संयुक्त देयता समूहोंए 501 रिक्शा चालकोंए 100 सिलाई मशीनों के तहत् रुण्3ण्25 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गयाण् इसके अलावाए 400 किसान क्रेडिट कार्डए 15 ट्रैक्टरोंए 20 डेयरीए 60 गृह निर्माणा ऋणए 125 कारों सहित अन्य कारोबारी गतिविधियों के लिए कुल रुण् 88 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया गयाण्
इस अवसर पर बैंक ने कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् बसरैया ग्राम में शौचालय निर्माण हेतु रुण्35000ण्00 के अनुदान का चेक ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज रावत को प्रदान कियाण् यूनियन बैंक द्वारा कार्यक्रम के दौरान 5 ऐसी स्कूली बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गईए जिनके अभिभावकों को स्वावलंबन हेतु पूर्व में ऋण सुविधा प्रदान की गई थीए जिससे प्रेरित होकर उन्होंने अपनी बच्चियों को स्कूल में शिक्षा हेतु भेजाण् इसके अतिरिक्तए 100 स्कूली बच्चों को यूनियन बैंक की ओर से खाने की थाली एवं नोट बुक तथा भारतीय माइक्रो क्रेडिट की ओर से स्कूल बैग एवं स्वेटर भी प्रदान की गईण्
कार्यक्रम का संचालन श्री आमिर मुख्तार ने एवं आभार प्रदर्शन बैंक के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख श्री एमण् वीण् आरेकर ने कियाण्
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com