उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने युवाओं का आहवान करते हुए कहा है कि वे प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं बनार्इ जा रही हैं, जिनसे युवाओं और किसानों का विकास होगा। हमारे प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा हैं। उन्होंने कहा कि 40 लाख गरीब परिवारों को चिनिहत कराया जा रहा है। इन परिवारों को समाजवादी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री आज हरदोर्इ में स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने साण्डी रोड के निर्माण के लिये जल्द धनराशि देने की घोषणा की तथा अजर्ुनपुर बेड़ीजोर पुल के निर्माण के लिये स्टीमेट भेजने के लिए कहा, जिससे शीघ्र धनराशि जारी कर दी जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद हरदोर्इ में एक एग्रीकल्चर कालेज तथा 200 दुकानों का किसान बाजार बनाए जाने की भी घोषणा की। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता, कन्या विधाधन, हमारी बेटी उसका कल जैसी योजनाओं के माध्यम से जनता का पैसा उसे वापस लौटाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण की योजनाएं लागू की गर्इ हैं। मुफ्त सिंचार्इ की सुविधा दी गर्इ है। किसान दुर्घटना बीमा की धनराशि को एक लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए किया गया है, ताकि किसान के परिवार की मदद हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इण्टर पास छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित किए जा चुके हैं। गरीबों को लोहिया आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। मरीजों और दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। नि:शुल्क 102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा गर्भवती माताओं को अस्पताल ले जाने और प्रसव के उपरान्त वापस लाने के लिए आरम्भ की जा चुकी है। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के उददेश्य से भर्तियों के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पढ़ार्इ व इलाज के लिए बेहतर सुविधा दी गर्इ है। बिजली के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। इलाहाबाद और ललितपुर में स्थापित हो रहे बिजली कारखानों से ऊर्जा का उत्पादन कुछ समय बाद प्रारम्भ हो जाएगा। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को और बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री अमिबका चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा किया है। राज्यसभा के सांसद श्री नरेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार के कार्यों और उपलबिधयों को जन-जन तक पहुंचाया जाए।
इस अवसर पर सांसद राज्यसभा श्री किरनमय नन्दा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नितिन अग्रवाल, सांसद सुश्री ऊषा वर्मा, पूर्व सांसद
श्री जय प्रकाश रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com