भारतीय जनता पार्टी ने कल प्रदेश में हुर्इ ताबतोड़ हत्याओं और अपराधों पर समाजवादी पार्टी को कानून व्यवस्था मुददे के पर जर्बदश्त तरीके से घेरा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र ने प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुददे पर कहा कि मात्र कल एक दिन में ही गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक प्रदेश अपराधों से दहल उठा। अकेले कल ही पूरे प्रदेश मे हत्या बलात्कार, डकैती लूटपाट, कब्जे, महिलाओं और बच्चों की हत्या के घन्य अपराध प्रदेश में हुए और सरकार कानों में तेल डाले बैठी रही। डा. मिश्र ने सपा सरकार पर व्यंग करते हुए कहा कि कल का दिन सरकार को प्रदेश में अपराध दिवस घोषित करना चाहिए।
प्रदेश प्रवक्ता डा. मिश्र ने कहा कि आज ही इलाहाबाद के झूसी में गैंगवार में एक व्यकित की हत्या और कर्इ घायलों से प्रदेश थर्रा उठा। इधर सपा शासन में ही राजधानी में दिनदहाडे़ ,हत्याओं का दौर शुरू हो गया हैं। राजधानी में मात्र 39 दिन में 17 हत्याऐं ध्वस्त कानून व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है। लखनऊ में सपा नेता की दिन दहाड़े हत्या तथा उनके तीन बेटे व दो भार्इ घायल , बागपत में तीन बच्चो समेत गर्भवती की हत्या, सीतापुर में पुलिस चौकी के पास हत्याकर युवक का शव दफनाना तथा अमरोहा में पंचायत के दौरान पंच की गोली मारकर हत्या की घटनाऐं सपा सरकार के हाथ से कानून व्यवस्था की छूटती लगाम का ज्वंलत उदाहरण है। उन्होने बताया कि कल ही फिरोजाबाद में बालिका से बलात्कार, सीतापुर में कर्मभूमि एक्सप्रेस में रेल डकैती अलीगढ में मेटाडोर की लूट तथा फैजाबाद में सपार्इयों द्वारा जे.सी.बी. से एक आदमी की दीवार ढहा देने की घटना से पूरा प्रदेश भयभीत है।
प्रदेश प्रवक्ता डा. मिश्र ने आरोप लगाया कि प्रदेश के इस जंगल राज के कारण युवतियों पर तेजाब फेंकने की घटनाऐं बढी़ हैं। पुलिस की मदद से कैदी जेल की दीवार फांद कर या हथकडियां तोड़कर भाग रहे हैं। बाराबंकी हो चाहे या राजधानी हो इस ध्वस्त कानून व्यवस्था के शिकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी हो रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सपा सरकार में अपहरण और डकैती की घटनाओं में जबर्दस्त इजाफा हैं।
डा. मिश्र ने सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार के 23 महीेनों की एक मात्र उपलबिध ध्वस्त कानून व्यवस्था है। सरकार पूरी तरह कानून व्यवस्था को संभाल पाने में नकाम हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com