कान्फेडरेशन आफ इंडियन इन्डस्ट्री (सी.आर्इ.आर्इ.) एवं स्कूल आफ मैनेजमेंट साइसेंज लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय मानव संसाधन संगोष्ठी के तीसरे संस्करण का उदघाटन मंत्री उ.प्र. शासन प्रो0 शिवा कान्त ओझा ने आज किया। इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने मानव संसाधनों की महती भूमिका पर बल दिया तथा कहा ”उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं की कौशल वृद्धि योजना को युद्ध स्तर पर लागू कर रही है, इसका उददेश्य प्रदेश को कुशल श्रम शकित का सबसे बड़ा स्रोत बनाना है । साथ ही उन्होंने चेताया कि प्रतिभा पलायन एक चिन्तनीय विषय है, उन्होंने प्रदेश सरकार की, युवाओं को, रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के प्रति कटिबद्धता दोहरार्इ।
प्रो0 ओझा ने बल देते हुए कहा कि हमारे प्रदेश में मानव संसाधन का बहुत बड़ा बुनियादी ढ़ांचा मौजूद है तथा हमें इसका सही इस्तेमाल करना होगा। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में बड़ी संख्या में 15 से 35 वर्ष के युवक है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों से आते है, और उनको सही दिशा दिखलाकर हम कौशलपूर्ण काम करने वाला बना सकते है। श्री ओझा ने विश्वास व्यक्त किया कि हमारे नौजवानों में पूरी क्षमता है जो काफी आगे बढ़ सकते है, तथा प्रदेश को भी आगे ले जाने में सक्षम है। उन्होने कहा कि प्रदेश में योग्यता की कमी नहीं है केवल उसे सही दिशा देने की आवश्यकता है।
मंत्री प्रो0 शिवा कान्त ओझा ने उधोग जगत की सभी हसितयों का आवाहन किया कि वे अपने प्रभाव तथा शकितयों का उपयोग पिछड़े राज्यों के विकास के लिए भी करें।
कार्पोरेट जगत के जाने माने संसाधन प्रमुखों का स्वागत करते हुए एस.एम.एस. लखनऊ के सचिव तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शरद सिंह ने आशा व्यक्त की कि दो दिनों तक होने वाले इस विचार मन्थन में मानव संसाधन प्रबन्धन से जुड़े नये क्षितिज का प्रादुर्भाव होगा।
सी.आर्इ.आर्इ. का प्रतिनिधित्व करते हुए डा0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह, निदेशक - एच.आर., देवयानी इन्टरनेशनल ने प्रवासी भारतीय कामगारों की उच्च उत्पादकता का उल्लेख किया। उन्होने कहा कि सही वातावरण एवं प्रोत्साहन, पूर्ण कार्य क्षमता का उपयोग करने में दूरगामी साबित होगें। डा0 सिंह ने कहा कि आज वैशिवक जगत बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रहा है तथा मानव संसाधन के निपुण संस्थानों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा निदेशक का पद संभाल रहे है।
विशिष्ट अतिथि श्री मुकेश कुमार हेड एच.आर. एच.डी.एफ.सी. ने देश की अकूत मानव संसाधन संपदा का उल्लेख करते हुए विशेष तौर पर महिलाओं तथा कार्यस्थल विविधता पर जोर दिया।
ग्लोबल हेड तथा एच.आर., डाटा मेटिक्स के अध्यक्ष डा0 सी.एम. द्विवेदी ने वृहद स्तर पर लगातार तीसरी बार हुए अयोजन के लिए एच.आर. कान्फ्रेन्स के आयोजकों को बधार्इ दी। डा0 द्विवेदी ने पूरे विश्व मे हो रहे अभिनव मानव संसाधन अभ्यासों पर गहन चर्चा करते हुए अपनी जानकारी को सभी प्रतिभागियों में बांटा। उन्होने भारत में बढती हुयी शिक्षित बेरोजगारी की समस्या को गम्भीर बताते हुए कहा कि छात्र एवं छात्राओं को पाठयक्रम की तुलना में उचित रोजगार उपलब्ध नही हो पा रहा है ।
संगोष्ठी के अध्यक्ष डा. मनोज मेहरोत्रा ने सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया । धन्यवाद ज्ञापन श्री सचिन अग्रवाल उपाध्यक्ष सी.आर्इ.आर्इ. उ0प्र0 राज्य परिषद ने किया। पूरे दिन चले इस गहन मंथन मे शिक्षाविदो, शोध छात्रों, व्यवसाय प्रबन्धन के विधार्थियों तथा प्रबन्धकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
यह जानकारी श्री टी0पी0 सिंह कुल सचिव एस.एम.एस. ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com