प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 22 एवं 23 फरवरी 2014 को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित की जायेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 22 फरवरी को अपराहन 3:00 बजे पुष्प प्रदर्शनी का उदघाटन राजभवन प्रांगण में करेंगे। उ0प्र0 के महामहिम श्री राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी 23 फरवरी को अपराहन 4:00 बजे से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करेंगे।
पुष्प प्रदर्शनी समिति के अवैतनिक सचिव डा0 वीरेन्द्र सिंह ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकनार्थ 22 फरवरी को सायं 3:00 बजे से खुलेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश के लिए 5.00 रुपये प्रति व्यकित शुल्क लगेगा। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि विधार्थियों को रियायत देते हुये विशेष आकर्षण के रूप में किसी भी स्कूल के 100 विधार्थियोंं के एक समूह पर मात्र 100 रुपये प्रवेश शुल्क लगेगा।
श्री सिंह ने प्रदर्शनी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि प्रदर्शनी स्थल पर 22 फरवरी को प्रात: 8:00 बजे से 10:00 बजे तक गमलों के पौधों के अतिरिक्त सभी नमूनों को प्रतियोगी कार्ड के साथ निर्देशित स्थान पर सजाना होगा। प्रात: 10:30 बजे से निर्णयकों द्वारा नमूनों की जांच तथा सांय 2:30 बजे से निर्णयकों द्वारा शादी के मण्डप सजावट की जजिंग तथा फोटो प्रदर्शनी की जांच की जायेगी। सायं 3:00 बजे प्रदर्शनी का उदघाटन होगा तथा सायं 3:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रदर्शनी आम जनता के लिए अवलोकनार्थ खुली रहेगी। 23 फरवरी को प्रात: 8:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक प्रदर्शनी आम जनता के लिये खुली रहेगी। सायं 4:00 बजे सेे विजेताओं को पुरूस्कार वितरण होगा। 24 फरवरी को प्रात: 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक प्रदर्शनी में आये हुए नमूनों को लौटाया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com