Archive | February 8th, 2014

प्रदेश सरकार की उपलबिधयो एवं विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए

Posted on 08 February 2014 by admin

प्रदेश सरकार की उपलबिधयो एवं विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज समाजवादी पार्टी लखनऊ मध्य क्षेत्र के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के ख्यालीगंज कैसरबाग सिथत निवास से विशाल साइकिल रैली निकली।
साइकिल रैली में सैकड़ो साइकिले, मोटर साइकिले शामिल थी। रैली लखनऊ ख्यालीगंज अमीनाबाद, गुइन रोड, कैसरबाग बस स्टैन्ड कैसरबाग लालबाग, हजरतगंज विधान सभा मार्ग होते हुए ओ0सी0आर0 भवन में समाप्त हुयी। साइकिल रैली का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा कर रहे थे।
विशाल साइकिल रैली निकलने से पहले ख्यालीगंज कैसरबाग में सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार सभी मोर्चों पर असफल रही है लगातार, महंगार्इ, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी बढी है जनता केन्द्र में सत्ता परिवर्तन चाहती है।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि जनता चाहती है कि केन्द्र में काग्रेस की भ्रष्ट सरकार हटे लेकिन साम्प्रदायिक एवं फिरकापरस्त ताकते सत्ता में ना आने पाये इसलिए जनता को तीसरी शकित का साथ देना होगा।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि देश की सभी क्षेत्रीय पार्टीयों को मिलाकर देश में एक नयी शकित का उदय होगा तथा मा0 मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में तीसरे मोर्चेकी सरकार बनेगी।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की प्रदेश सरकार ने पिछले विधान सभा चुनावों में जो वादे किये थे वह सब वादे पूरा करने का काम किया है। उन्होनें कहा कि एक्स रे एवं खून की जांच मुफ्त करने तथा 108 नं0 के बाद 102 की एम्बूलेन्स सेवा का लाभ जनता को मिलना शुरू होगा।
विशाल साइकिल रैली मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष श्री राजकुमार सोनकर, उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत, महासचिव अजमत सिददीकी, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री समित श्रीवास्तव उर्फ शेरू, सचिव श्री सुभाष शुक्ला, सचिव श्री तौसिफ अंसारी, श्री मो0 सलीम बाक्सर, श्री बबलू शुक्ला, श्रीमती आशा चौहान , श्रीमती कल्पना रस्तोगी, श्रीमती मालती मिश्रा, श्रीमती शोभा चौहान, श्री सुजीत कक्कू, श्री मो0 जावेद खान, श्री यामीन खान, श्री शिब्लू, आदि ने की ।
सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने ओ0सी0आर0 भवन में रैली के समापन के अवसर पर सात दिनों तक लगातार साइकिल चलाकर सरकार की उपलबिधयों जनता तक पहुचाने के लिए उनका अभार व्यक्त किया। आज साइकिल रैली का समापन हुआ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बराक ओबामा द्वारा उत्तर प्रदेश के अभिषेक यादव, को प्रेसीडेनिसयल चेमिपयन अवार्ड से किया गया सम्मानित ।

Posted on 08 February 2014 by admin

लखनऊ 27 जनवरी 2014 को अमेरिकन दूतावास में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओवामा के द्वारा भेजा गया गोल्ड अवार्ड, भारत में मौजूद अमेरिका के उच्चायुत ने अभिषेक यादव को गोल्ड अवार्ड देकर सम्मानित किया । अभिषेक को न्यूजीलेन्ड की प्रतिषिठत मारवलस बुक आफ बल्र्ड रिकार्ड ने अपना नाम दर्ज कराकर विश्व रिकार्ड 15 सितम्बर 2013 को बनाया था। इन्होने 22 साल की छोटी की उम्र में 45000 पुलिस कर्मियों को निशुल्क स्पेशल कमांडो टे्रनिंग दी, जो एक अत्याधुनिक टेकिनक है, में प्रशिक्षित कर विश्व रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इनके द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है यह निशुल्क महिलायें एवं लडकियों को पूरे भारत में स्पेशल कमांडों टे्रनिंग की गुण सिखा रहे है जिससे महिलायें आत्म सुरक्षा में निपुण वन सके। अव तक कर्इ जिलो में कर्इ हजार महिलाओं को शिक्षा प्रदान कर चुके है इससे पहले अभिषेक यादव में श्रीलंका में आयोजित प्रथम साउथ एशिया कप में गोल्ड मेडल के साथ बेस्ट फाइटर की ट्राफी पर कब्जा जमाया था। भूटान में आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय तार्इक्वाडाें काउनिसल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीत चुके है। बतातें चलें कि अमेरिका सरकार द्वारा प्रेसीडेनिसल गोल्ड अवार्ड यह सम्मान अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है जिसमें हर साल सभी देशो से, जिनका विश्व रिकार्ड बना होता है, फार्इले लगी होती है और पूरे विश्व से एक वर्ष मे केवल 2 लोगो का ही चयन होता है । जिसमें इस बार सभी देशों को पीछे छोडते हुए भारत से श्री अभिषेक यादव की कार्य कुशलता के आधार पर नामित कर उन्हे सम्मानित किया गया । जैसा कि विदित है कि अमेरिका में मौसम की खराबी के कारण वहा जा पाना मुशिकल रहा । इसलिए भारत मे ंउनके प्रतिनिधि द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। इससे पहले इस अवार्ड को भारत में आन्ध्र प्रदेश के आठ वार गिनीज बल्र्ड रिकार्ड धारक ओर ग्रेन्ड मास्टर जयंत रेडडी को 2010 में यह सम्मान मिल चुका है ।
अभिषेक यादव को यह सम्मान मिलने के बाद दिल्ली के छत्रपाल स्टेडियम में दो बार ओलमिपक पदक विजेता पहलवान श्री सुशील कुमार ने सम्मानित कर उन्हे ठेर सारी बधार्इ एवं शुभकामनायें दी। एवं अभिषेक यादव के द्वारा श्री सुशील कुमार ने इस तकनीक स्पेशल कमांडो टेकिनक की बारिकीओं को सीखा एवं सराहा । श्री सुशील कुमार ने आग्रह किया कि दिल्ली एवं हरियाणा में भी इस स्पेशल कमांडो टेकिनक दी जाये तो महिलाएें आत्म निर्भर होंगी। उन्होने जल्दी ही इस प्रशिक्षण को अपने यहा आयोजित करने की बात कही।
यह जानकारी श्री अभिषेक यादव के मीडिया प्रभारी श्री अवधेश यादव एवं चन्द्र भूषण मणि त्रिपाठी द्वारा दी गय

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के आवेदन 10 फरवरी तक जमा करें

Posted on 08 February 2014 by admin

दशमोत्तर छात्रवृतित एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2013-14 हेतु पात्र छात्रछात्राओं से आन लार्इन आवेदन पत्र 31 दिसम्बर तक आमंत्रित किये गये थे तथा उनके आवेदन पत्रों को सम्बनिधत शिक्षण संस्थाओं के द्वारा द्वारा 20 जनवरी  तक स्वीकृत एवं शिक्षा अधिकारियों को अग्रसारित करना था। कतिपय यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि हार्इस्कूल के एक ही अनुक्रमांक के आधार पर एक से अधिक शिक्षण संस्थाओं से छात्रछात्राओं द्वारा आवेदन कर दिये गये है, जिनमें से त्रुटिपूर्ण एवं फर्जी आवेदन पत्रों को कुछ शिक्षण संस्थाओं के द्वारा स्वीकृत एवं अग्रसारित कर दिया गया है, जिसके कारण पात्र छात्रछात्राओं के वास्तविक एवं सही आवेदन पत्र पुन: अग्रसारित नहीं हो पा रहे है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने ऐसे समस्त छात्रछात्रायें जिनके त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र पूर्व में किसी शिक्षण संस्था द्वारा अग्रसारित किये जा चुके है और उनके सही तथा वास्तविक आवेदन पत्र अब अग्रसारित नही हो पा रहे है वे अपने सही रजिस्ट्रेशन की छाया प्रति आनलाइन प्रेषित आवेदन पत्र की छाया प्रति तथा उसके साथ समस्त अभिलेखों की छाया प्रतियां संलग्न कर 10 फरवरी तक प्रत्येक दशा में अनिवार्य रूप से प्रार्थना पत्र के साथ उपलब्ध करा दें जिसके आधार पर उनके संशोधित डाटा को एन.आर्इ.सी. की वेबसाइट पर ठीक कराया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मजिसिट्रयल जांच में साक्ष्य 25 तक दें

Posted on 08 February 2014 by admin

अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) रामजीलाल ने अवगत कराया है कि 19 नवम्बर 2013 को औैरया डिपो बस संख्या-यू0पी0 79 टी1546 समय लगभग 2 बजकर 15 मिनट बजे आगरा रामबाग के निकट बस चालक को चक्कर आ जाने के कारण बस बांयी तरफ डिवाइडर से टकराकर नीचे गडढे में गिरने के फलस्वरूप इस दुर्घटना में घायल चालक को आगरा से कानपुर ले जाते समय औरया के निकट 21 नवम्बर 2013 को मृत्यु हो जाने की मजिसिट्रयल जांच में यदि कोर्इ व्यकित अपना ब्यानसाक्ष्य या अन्य कोर्इ जानकारी देना चाहें ता वह कलेक्ट्रेट सिथत उनके कार्यालय में 25 फरवरी 2014 तक किसी भी कार्य दिवस में उपसिथत होकर प्राप्त करा सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगरा महानगर में भी रेडियो टैक्सी योजना शुरू होगी इच्छुक वाहन स्वामी 11 फरवरी को बैठक में भाग लें

Posted on 08 February 2014 by admin

उ0प्र0 शासन द्वारा आगरा सहित प्रदेश के 13 महानगरों में रेडियों टैक्सी योजना संचालित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके अन्तर्गत लखनऊ महानगर में 22 नवम्बर 2013 को मा0 मुख्यमंत्री द्वारा उदघाटन किया जा चुका है। इस योजना के अन्तर्गत आगरा महानगर में 24×7 समय सुलभ, सस्ती सुरक्षित एवं आरामदायक वातानुकूलित रेडियो टैक्सी वाहन लगाने हेतु इच्छुक वाहन स्वामियोंटूरिस्ट टै्रवल व्यवसाइयों की एक आवश्यक बैठक 11 फरवरी को दोपहर 2 बजे कार्यालय कक्ष में आयोजित की जायेगी।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी ओ0पी0 सिंह ने इच्छुक टूरिस्ट ट्रैवल व्यवसायियोवाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि वे निशिचत तिथि समय एवं स्थान पर बैठक में प्रतिभाग करें ताकि आगरा महानगर में भी रैडियो टैक्सी योजना को शीघ्र लागू किया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता सूची में नाम बेवसाइट पर भी देखें

Posted on 08 February 2014 by admin

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2014 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर कर दिया गया है।
इसी क्रम में उन्होंने आगरा जनपद में डिग्री कालेजऔधोगिक शिक्षण संस्थाओं के समस्त प्राचार्यप्रधानाचार्यों को सूचित किया है कि उनके संस्थान में जिन छात्रछात्राओं द्वारा विगत वर्ष प्रारूप-6 भरकर दिया गया था, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल हो गये है। ऐसे छात्रछात्राएं एवं अन्य कोर्इ भी नागरिक अपना नाम  तहसील सिथत मतदाता सेवा केन्द्र कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय आगरा एवं अपने से सम्बनिधत मतदेय स्थल पर मतदाता सूची का नि:शुुल्क अवलोकन कर सकता है साथ ही अपना नाम साथ ही अपना नाम डीर्इओ, आगरा की वेवसाइट ीजजचरूध्ध्ंहतंण्दपबण्पद के कपेजतपबज मसमबजपवद वपिबम  के मसमबजवतंस वचजपवद  पर लिंक कर एवं ीजजचरूध्ध्164ण्100ण्180ण्4ध् बमवनचजमउच परेमंतबी लवनत दंउम वाले वचजपवद पर लिंक कर देखा जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलीय समीक्षा बैठक 10 फरवरी को

Posted on 08 February 2014 by admin

मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में 10 फरवरी को प्रात: 10 बजे कमिश्नरी लघु सभागार में विकास कार्यो की बैठक होगी जिसमें मण्डल के सभी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी भाग लेगें । उक्त जानकारी देते हुए  संयुक्त विकास आयुक्त ने बताया कि दोपहर दो बजे से कर करेत्तर एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जो लोग भगवान का भजन करते हुए संसार का कार्य करते है उन्हें कोर्इ परेशानी नही होती है: स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज

Posted on 08 February 2014 by admin

जीव आश्रय गौशाला कान्हा उपवन में चल रही  श्रीमद भागवत कथा का चौथा दिन
पार करेंगे नइया भज रे कृष्ण कन्हैया’ ‘प्रीत न लगार्इ रे बन्दे कृष्ण मुरार से, जनम गवाया तूने दुनिया के प्यार से’ जैसे भजनों से कथा स्थल गूंज रहा था। मौका था जीव आश्रय संस्था द्वारा जीव आश्रय गौशाला कान्हा उपवन नादरगंज (निकट अमौसी एयरपोर्ट) में चल रही श्रीमद भागवत कथा
के चौथे दिन कथा व्यास विश्व प्रसिद्ध जूनापीठ अखाड़े के आचार्य महामण्डेलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज ने कथा के संग भजनों की वर्षा कर श्रोता भक्तों को आनन्द विभोर कर दिया। कथा क्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वामी अवधेशानन्द जी महाराज ने कहा कि पहले लोग कर्म करते थे तो उसमें भगवान की कृपा मानते थे लेकिन आज जब कोर्इ कार्य होता है तो उसमें मै आ जाता है कि यह कार्य मैने किया है। इसी ‘मै’ के चलते भगवान भी उसकी मदद नही करते हैं जिससे अंत मे उसको पछताना पड़ता है और तब उसे भगवान याद आते हैं। महाराज जी ने कहा कि जो लोग भकित करते है उन्हें लोभ, मोह, राग, द्वेष का कोर्इ असर नही होता है और जो लोग भकित नही करते हैं उन्हें हीं परेशान करते है। जो लोग भगवान का भजन करते हुए संसार का कार्य करते है उन्हें कोर्इ परेशानी नही होती है। उन्होंने कहा कि संसार का प्रवाह बहुत तेज है जो भगवान को पकड़कर रहेगा वहीं बचेगा और जो नही पकड़ेगा वह बह जायेगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के चार पुरुषार्थ हैं धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष। उन्होंने कहा कि धन कमाओ खूब लेकिन अधर्म की कमार्इ से नही। धर्म के साथ अर्थ की प्रापित हो। अपनी कामना पूर्ति के लिए अधर्म न करें। महाराज जी ने कहा कि भजन हमारी दैनिक दिन चर्या में होना चाहिएं। बिना काम के भगवान को याद करो यही भकित है। ज्ीवन में इतने लोभ व इतनी इछांए है जिसका कोर्इ अन्त नही है जीवन में इतनी कामना व वासना है जिसकी कोेर्इ सीमा नही है यह कथा जो हो रही है इसका केवल एक ही आशय होता है कि जीवन अभाव रहित हो जाए जीवन प्रकाश के प्रकाश से प्रज्वलित रहे इस दुनिया  में सिफ्र र्इश्वर ही पूर्ण है सम्पूर्णता का प्रतीक है पुत्रेपणा परिवार की वृद्वि विकास, वित्तेषणा  सम्पूर्णता, लोकेषणा लोक में आदर ये तीन वासनायें मनुष्य की सबसे बड़ी इच्छा है यही तीन वासनायें ही मनुष्य केा जीवन भर नचाती रहती है न जाने कितने पशोपेश मेंं मनुष्य को जकड़ देती है जिससे मनुष्य जीवन की सत्यता से दूर हो जाता है। मनुष्य को इस प्रक्रति की सुन्दरता का अनुभव करना चाहिए उसे चांद तारे, सूरज, वायु, अगिन, आकाश को अनुभव करना चाहिए। ये प्रक्रति ही उनके विकास का सबसे बड़ा श्रोत है सारे भय दूर हो जाते है यह प्रक्रति ही भगवान का रूप है।

हे नाथ अब तो ऐसी दया हो ।
जीवन निर्थक जाने न पायें।।
मै आपको चांहू और चाहूं।
समय का कुछ भय रह न जाऐं।।
हे नाथ अब तो ऐसी दया हो।
जीवन निर्थक जाने न पायें।।

भक्त उसे कहते है जिसे भय नही होता  है जिसे भय होता है वह भक्त नही होता मनुष्य तभी डरता है जब उसका उसके इष्ट से दूरी हो जाती है हे मनुष्य एक बार भगवान से प्रीत लगाकर देखो सारे प्रकाश का श्रोत प्राप्त हो जाएगा। भगवान एक थाल में दो फूल सजाने से नही मिलते भगवान तो आपके विश्वास में है। जहां आस्था है वहां रास्ता है।
ज्ञान का अर्थ है जानना, भकित का अर्थ है मानना, भकित स्वतन्त्र है मन की उत्कृष्ठ अवस्था, ग्लानी ही भकित है भकित का अर्थ है दूसरों का सहयोग करना उसे अनुकूलता देना, उसको खुशी देना ये भकित ही है ।जिसने अपने मन के  विकारों को ठीक कर लिया वह भकित को प्राप्त कर लेता है। भकित ही र्इश्वर का दूसरा नाम है परोपकार ही पुन्य की परिभाषा है गौ माता विश्व में पवित्रता का प्रतीक है गौ माता आपको सीधे र्इश्वर के दर्शन कराती है गाय की हमेशा सेवा करनी चाहिए। जीवआश्रय संस्था द्वारा आयोजित यह भागवत कथा अत्यन्त प्रशंसनीय कार्य है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है।
भागवत कथा में मुख्य रूप से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, विधायक कलराज मिश्रा, जसिटस हार्इकोट एस0एस0 चौहांनर् ,सरदार चरण जीत सिंह, पूर्व उप सभापति राजेश जयसवाल सहित अन्य गणमान लोग उपसिथत रहे व सैकड़ो लोगो ने भगवत कथा सुनी।
श्रीमद भागवत कथा श्रवण मात्र से भक्त के हदय में ऐसी भावनायें समाहित हो जाती हैं जिससे  वह मन, वाणी और कर्म से प्रभु में लीन हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म जगत में जितने भी योग, यज्ञ, तप, अनुष्ठान आदि किये जाते हैं उन सबका एक ही लक्ष्य होता है कि हमारी भकित भगवान में लगी रहे। कथा से पूर्व पूजन का कार्यक्रम हुआ। बाद में संस्था के एसपीसीए अमित सहगल, सचिव यतेन्द्र न्निवेदी समेत अन्य लोगों ने स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज का स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा सुनने के लिए दूर दूर से हजारों की संख्या में श्रोता उपथित हुये।
संस्था के एसपीसीए अमित सहगल, सचिव यतेन्द्र न्निवेदी ने बताया कि 10 फरवरी तक चलने वाली कथा में श्रीराम-कृष्ण जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण बाललीला वर्णन सहित अनेक प्रसंग प्रस्तुत किये जायेंगे। सचिव कान्हा उपवन यतेन्द्र न्निवेदी ने बताया कि भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
साथ ही सचिव यतेन्द्र न्निवेदी ने बताया कि कथा श्रवण करने के लिए नि:शुल्क बस की व्यवस्था की गर्इ है। इसी क्रम में पहली बस मुंशीपुलिया शहीद पथ होते हुए कथा स्थल दूसरी बस चौक दुबग्गा होते हुए कथा स्थल  तीसरी बस संगम चौराहा अलीगंज हजरतगंज चारबाग होते हुए कथा स्थल चौथी बस रायबरेली रोड तेलीबाग साउथ सिटी होते हुए कथा स्थल तक चल रही हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय मोर्चा पूरे प्रदेश में सामाजिक न्याय सम्मेलन करेगी।

Posted on 08 February 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय मोर्चा पूरे प्रदेश में सामाजिक न्याय सम्मेलन करेगी। प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने बताया कि जिले वार होने वाले सामाजिक न्याय सम्मेलन के माध्यम से जन-जन तक मिशन मोदी को पहुंचाया जायेगा तथा पिछड़ों के साथ गैर भाजपा दलों द्वारा किये जा रहे छलावे को भी उजागर किया जायेगा।
सामाजिक न्याय सम्मेलन का जिले वार विवरण की जानकारी देते हुए डा0 मोहन ने बताया कि 16 फरवरी को सहारनपुर जिलामहानगर, 19 फरवरी अलीगढ़ जिलामहानगर, 20 फरवरी हरदोर्इ, श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर, इलाहाबाद महानगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, 21 फरवरी को सिद्धार्थनगर, शामली, जेपीनगर, 23 फरवरी को फिरोजाबाद महानगरजिला, सम्भल, बलरामपुर, गाजीपुर, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, 24 फरवरी आजमगढ़, 25 फरवरी प्रतापगढ़, एटा, 27 फरवरी लखीमपुर, बागपत, 28 फरवरी महोबा, 8 मार्च को आगरा महानगर, 9 मार्च को बाराबंकी, कानपुर नगरदेहात, कन्नौज, फतेहपुर, औरैया, वाराणसी महानगर, जौनपुर, इलाहाबाद जिला, मऊ, बस्ती, देवरिया, मुरादाबाद, जिलामहानगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ जिला, गाजियाबाद जिलामहानगर, नोएडा, गौमतबुद्धनगर, आगरा जिला, मैनपुरी, बरेली जिलामहानगर, चित्रकूट, ललितपुर, 10 मार्च सीतापुर, वाराणसी जिला, चन्दौली, शाहजहांपुर, 11 मार्च इटावा, रामपुर, पीलीभीत, झासी जिलामहानगर, 12 मार्च संतकबीरनगर, महाराजगंज, हाथरस, जालौन, 13 मार्च सुल्तानपुर, बांदा, 14 मार्च रायबरेली, कानपुर ग्रामीण, 15 मार्च लखनऊ जिलामहानगर, फैजाबाद, अमेठी, कुशीनगर, मथुरा, 21 मार्च को बदायूँ तथा 23 मार्च को बलिया में होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समता पार्टी उत्तर प्रदेश ने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी प्रारम्भ करते हुए यह निर्णय लिया है

Posted on 08 February 2014 by admin

समता पार्टी उत्तर प्रदेश ने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी प्रारम्भ करते हुए यह निर्णय लिया है कि पार्टी लोकसभा चुनावों मे प्रत्याशियाें का चयन जिलों मे जाकर जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक कर उनकी राय से करेगी।
इसी क्रम में समता पार्टी उ0प्र0 अम्बेडकरनगर व फैजाबाद में 8 फरवरी 2014 को प्रदेश अध्यक्ष डा0 के0के0 की अध्यक्ष में इस बैठक करेगी इसमें पार्टी के जिला पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण अम्बेडकरनगर व फैजाबाद के लोकसभा प्रत्याशी का चयन करेंगे।
इस अवसर पर समता पार्टी के अम्बेडकरनगर एवं फैजाबाद के पदाधिकारी एवं  कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष डा0 के0के0 त्रिपाठी के प्रथम आगमन पर स्वागत करेंगे।
यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2014
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
-->









 Type in