Posted on 11 February 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविधालय, गोरखपुर श्री बी0एल0 जोशी ने आज प्रो0 अशोक कुमार, कुलपति, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविधालय, कानपुर को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविधालय, गोरखपुर का कुलपति नियुक्त किया है। कुलपति का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष होगा।
यह जानकारी प्रमुख सचिव श्री राज्यपाल, श्री राजीव कपूर ने आज यहाँ दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 February 2014 by admin
उ0प्र0 मधनिषेध विभाग द्वारा माह जनवरी 2014 में जनपद मुरादाबाद, बरेली, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कासगंज व मैनपुरी के विभिन्न विधालयों में मधनिषेध प्रतियोगितायें कराकर पुरस्कार वितरित कराये गये। 26 जनवरी 2014 को गणतत्र दिवस के अवसर पर जनपद गोरखपुर में मोबाइल प्रदर्शनी व मेरठ में मधनिषेध झाँकी, जनपद वाराणसी, ग्राम गांमरी-आगरा में मधनिषेद रैली तथा मैनपुरी में मधनिषंध पद यात्रा निकाली गर्इ। ग्राम समास्थल-मुरादाबाद, मोहल्ला सुखदेवपुर-बरेली, देवलोक कालोनी-हापुड,़ प्रयाग माघ मेला-2014 इलाहाबाद, ग्राम-गांमरी आगरा में मधनिषेध गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रयाग माघ मेला-2014 इलाहाबाद तथा टाउन हाल वाराणसी में मधनिषेध प्रदर्शनी लगार्इ गर्इ। जुबली इन्टर कालेज गोरखपुर में मधनिषेध विषयक नुक्कड़ नाटक तथा टाउन हाल वाराणसी में जादू कार्यक्रमों के द्वारा जनता को नशा न करने हेतु प्ररित किया गया। इस बात की जानकारी राज्य मधनिषेध अधिकारी ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 February 2014 by admin
प्रदेश के प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कन्या विधाधन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2013-14 में अनुदान संख्या-72 अन्तर्गत 543.66 करोड़ रुपये तथा अनुदान संख्या-83 में 356.34 करोड़ का बजट प्राविधान किया गया है, जिसके सापेक्ष अनुदान संख्या-72 के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि 540.94 करोड़ के सापेक्ष 538 करोड़ रुपये एवं अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि 178.17 करोड़ रुपये के सापेक्ष 176.35 करोड़ रुपये जनपदों को प्रोत्साहन मद में आवंटित कर दिया गया हैं। इस योजना में छात्राओं से आवेदन पत्र प्राप्त करने की अनितम तिथि 31 दिसम्बर 2013 निर्धारित थी। प्राप्त आवेदन पत्रों के सत्यापद की कार्यवाही गतिमान है तदनुसार शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार छात्राओं को लाभानिवत करने की कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 February 2014 by admin
राज्य सरकार का समाधान हो गया है कि लोकहित में ऐसा करना समीचीन है, अतएवं श्री राज्य पाल, उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-30, 1966) की धारा-3 की उपधारा(1) के अधीन शकित का प्रयोग करके माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी सेवाओं में आगामी 06 माह की अवधि के लिए हड़ताल निषिद्व करते है। इस सम्बन्ध में शिक्षा अनुभाग-2 द्वारा दिनांक 07 फरवरी, 2014 को अधिसूचना जारी कर दी गर्इ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 February 2014 by admin
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि स्वीप योजना के अन्तर्गत आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 हेतु महानिदेशक, भारत निर्वाचन आयोग के साथ कार्यों की समीक्षा तथा आगामी कार्य योजना पर विचार विमर्श किये जाने हेतु डमकपं वतोीवच वद म्समबजपवद त्महनसंजपवदए च्ंपक छमूे ंदक ैटम्म्च् विषय पर दिनांक 12 फरवरी, 2014 को पूर्वान्ह 11:30 बजे से 02:00 बजे तक योजना भवन, कक्ष सं0-111 में बैठककार्यशाला का अयोजन किया गया है। कार्यशाला में प्रिन्ट मिडिया तथा इलेक्ट्रानिक मिडिया के सम्पादकब्यूरो चीफ संवादाताओं को अपने विचार रखने हेतु आमंत्रित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 February 2014 by admin
चेतना साहित्य परिषद के तत्वाधान में डा. नवाब शाहाबादी की अध्यक्षता एवं श्री राम औतार पंकज के कुशल संचालन में वसन्त ऋतु केनिद्रत एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। दिल्ली से आये प्रख्यात दोहाकार डा. नरेश शानिडल्य ने गोष्ठी के मुख्य अतिथि पद को सुशोभित किया।
गोष्ठी का शुभारम्भ डा0 आशुतोष वाजपेयी ने स्वरचित मातृ स्तवन के छन्दों से किया।
काव्य संध्या में प्रथम पुष्प के रुप में श्री धीरज मिश्र ने दोहे और छन्द सुनाकर श्रोताओं को रससिक्त किया।
यौवन की पीड़ा यही, दूर देश मे कंत। व्यर्थ हुए श्रृंगार सब कैसे मने वसंत।।
श्री क्षितिज श्रीवास्तव ने कम उम्र में ही सुन्दर कलाम पेश कर श्रोताओं को चकित कर दिया।
जब तक सर है घुटनों मे बड़ी गनीमत है यारों, बाहर आया एक पाँव चादर से जाने क्या होगा।
डा. आशुतोष वाजपेयी ने वसन्त के अप्रतिम छन्द सुनाकर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया-
ऋतुराज पधार गये धरती पर, स्वर्ण प्रभामय चूनर डाली।
उपहास उड़ा अलिगुंजन का फिर, कूक उठी वह कोयल काली।।
श्री सरवर लखनवी ने अपने कलाम में कहा-
बाद मरने के ये ख़याल आया, ज़ख़्म दिल का बहुत हरा है अभी।
श्री जगदीश शुक्ल ने अपने छन्दों मे वसन्त की अदभुत छटा बिखेरी-
अल्हड़ सी चाल कटि करती कदम ताल, बेमिसाल रुप राशि वाली मन भा गर्इ।
ऐसी है नवेली अलबेली मदमस्त बड़ी, धरा पे उतर के वसन्त ऋतु आ गर्इ।
मुख्य अतिथि डा. नरेश शानिडल्य ने अपने दोहों मे जीवन दर्शन को प्रमुखता देते हुए काव्य पाठ किया-
बेशक़ होगा शाह वो, मैं अलमस्त फ़़क़ीर। उसका पीर कुबेर है, मेरा पीर कबीर।।
गोष्ठी के समापन मे समारोह अध्यक्ष डा. नवाब शाहाबादी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन मे मुख्य अतिथि महोदय को गोष्ठी में समिमलित होने के लिए आभार प्रकट करते हुए समस्त रचनाकारों को उत्कृष्ट काव्यपाठ के लिए साधुवाद दिया।
हुबहु चेहरा किसी का अब उभरता ही नहीं, झूठ के साये ने जब से आइनों को छू लिया।
गोष्ठी में, श्री अशोक कुमार शुक्ल, श्री नवीन बैसवारी, श्री राज किशोर नमन, श्री संदीप कुमार सिंह, श्री आशिक रायबरेलवी, श्री सुभाष चन्द्र रसिया, श्री कृष्णकान्त झा, श्री अरविन्द कुमार झा, डा. मृदुल शर्मा, डा. शिवभजन कमलेश आदि कवियों ने अपने अदभुत काव्य पाठ से समस्त श्रोताओं को रससिक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 February 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री प्रदीप तिवारी पुत्र श्री गया प्रसाद तिवारी 116930 राम विहार रोशन नगर, कानपुर नगर को लोहिया वाहिनी का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया है।
श्री प्रदीप तिवारी से अपेक्षा की गर्इ है कि जनपद के विधायकों,पूर्व विधायकों, लोकसभा के प्रत्याशी व वरिष्ठ नेताओं के परामर्श से प्रदेश कार्यकारिणी गठित कर अनुमोदन के लिये प्रस्तुत करेगें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा श्री बेचूलाल चौधरी, टयूबवेल कालोनी, देवरिया को समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com