आज दिनांक 16 फरवरी, 2014 को केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड, नर्इ दिल्ली (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार) के हीरक जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बेार्ड, लखनऊ द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन महाराजा टीकननाथ शिक्षा निकेतन, ग्राम मुसपिपरी, कुम्हरावां रोड, ब्लाक बक्शी का तालाब, लखनऊ में किया गया । इस शिविर में हडडी रोग, सामान्य रोग, दन्त रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, क्षय रोग, मलेरिया तथा मोतियाबिन्द आदि की जांच एवं नि:शुल्क इलाज तथा औषधियाें का वितरण किया गया।
उपरोक्त चिकित्सा शिविर का उदघाटन डा0 दिव्या मिश्रा, मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री) उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड, लखनऊ, डा0 नीरज बोरा, निदेशक, बोरा पालीक्लीनिक लिमिटेड लखनऊ, श्रीमती बिन्दु बोरा, मा0 सदस्य, सचिव श्री रणधीर कुमार ंिसह उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड के, श्री सुनील सिंह, तकनीकी पार्टनर राज्य बोर्ड, श्री मायाराम जी, श्री मनमोहन जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रतिनिधियों की सम्मानित उपसिथति में किया गया। बोरा पालीक्लीनिक लि0, लखनऊ के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल टीम द्वारा तथा डा0 एस0एन0एस0 यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ द्वारा भेजे गये चिकित्सक दल द्वारा जांच की गयी एवं शिविर में पंजीकृत लाभार्थियों को नि:शुल्क औषधि भी वितरित की गयी।
नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर के दौरान ग्राम-मुसपिपरी ब्लाक-बक्शी का तालाब के आस-पास के गांवों के लगभग-2000 महिलाओं, बच्चों तथा पुरूषों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा दल द्वारा किया गया तथा नि:शुल्क औषधियाँ का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपसिथत जन-मानस को कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध संवेदित करने हेतु एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 दिव्या मिश्रा, मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री) उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड, लखनऊ की गयी। इस अवसर पर डा0 नीरज बोरा, निदेशक, बोरा पालीक्लीनिक लिमिटेड लखनऊ ने मुख्य वक्ता के रूप में तथा एवं श्रीमती बिन्दु बोरा मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य बोर्ड ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता सुनिशिचत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा0 दिव्या मिश्रा, मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री) उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड, लखनऊ ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या वास्तव में बहुत ही जघन्य अपराध है और यदि लगातार यह जारी रहा तो भविष्य में बहुत कठिनार्इयां उत्पन्न होंगी, जिस अनुपात में लड़काें की तुलना में लड़कियों की संख्या घट रही है भविष्य में विवाह के लिये लड़कियाँ नहीं मिलेंगी क्योंकि प्रतिदिन 332 लड़कियाँ चाहे वह गर्भ में मार दिये जाने के कारण, जन्म के उपरान्त या कुपोषण या मानव तस्करी की वजह से कम हो रही है। उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड समाज की ज्वलन्त एवं गम्भीर समस्याओं के निवारण के प्रति बहुत ही गम्भीर है। इसीलिये लिंग अनुपात में होने वाले असंतुलन के प्रति जनमानस को सचेत व जागरूक करने के लिए निरन्तर संगोषिठयों के माध्यम से जिला स्तर पर लोगों को संवेदित करने के लिये प्रयासरत है। मेरा यह मानना है कि इस अपराध को रोकने के लिये हम सभी को प्रयासरत होना होगा और अपने प्रयास में तेजी लानी होगी। परवरिश के दौरान ही बेटा-बेटी के फर्क को हम सभी बचपन से देखते आ रहे है जो कि अनुचित है। हमारे लिये यह सबसे बड़ी विडम्बना है जिस नारी शकित की हम पूजा करते है उसी नारी शकित को गर्भ में ही मार रहे है । इसे रोकने का प्रयास प्रत्येक स्तर पर किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने उपसिथत जन समुदाय को यह प्रण दिलाया कि Þआज हम सब लोग यह प्रण करे कि कन्या भ्रूण हत्या कभी नहीं होने देगें और अपने परिवार से, अपने गांव से कन्या भ्रूण हत्या को हर तरीके से दूर करेंगें, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ निरन्तर प्रयास करेंगें।Þ उन्होंने जन समुदाय को यह अवगत कराया कि बोर्ड श्रम विभाग के माध्यम से 3000 सचल पालना गृहों का संचालन उ0प्र0 के विभिन्न जिलों के ब्लाक स्तर पर स्वैचिछक संस्थाओं के माध्यम से करेगा तथा 300 सचल पलनागृह केवल लखनऊ में स्थापित किये जायेगें आप सब लोगें इसका अधिक से अधिक लाभ उठायें।
मुख्य वक्ता डा0 नीरज बोरा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान परिपे्रक्ष्य में कन्या भ्रूण हत्या जैसे संवेदित एवं गम्भीर मुददें पर उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यन्त सराहनीय है। यदि हम नारी शकित का असितत्व गर्भ में ही समाप्त कर देगे तो आगे आने वाले समय मेें समाज की कल्पना का आंकन आप स्वयं ही कर सकते है यदि मेरी माँ ने मुझे जन्म न दिया होता तो आज इस रूप में आपके सामने न होता जो संस्कार मेरी माँ ने मेरे व्यकितत्व में गढ़े है उस पर मुझे गर्व है। Þबेटी बचाओं अभियानÞ के तहत बोर्ड द्वारा विगत 5 वर्षो से उ0प्र0 के विभिन्न जिलों में संगोषिठयों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिस पर परिवर्तन का अभास यहां पर उपसिथत महिलाओं की संख्या को देखकर हो रहा है।
इस अवसर पर उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव श्री रणधीर कुमार सिंह द्वारा अपने विचारों को व्यक्त करते हुये कहा गया कि कन्या भ्रूण हत्या के कारण एवं निवारण के लिये बोर्ड एक दीर्घगामी योजना के तहत प्रयासरत है आज यहां पर आयोजित शिविर में आप लोगों को दो तरीके का लाभ प्राप्त होगा एक अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर और दूसरा मानसिक रूप से कन्या भ्रूण हत्या न करने हेतु अपनी मानसिक सिथति में बदलाव लाकर। मेरा आप सब से यह अनुरोध है कि कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने में सहयोगी बने।
मौके पर राज्य बोर्ड के अधिकारी सुश्री रत्ना डे, सहायक परियोजना अधिकारी, श्रीमती उमा गुप्ता, एवं अन्य कर्मचारी उपसिथत रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील सिंह तकनीकी पार्टनर उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुश्री प्रीता श्रीवास्तव, कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।
आपसे अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त कार्यक्रम की रिर्पोट अपने सम्मानित प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशितप्रसारित करवाने का कष्ट करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com