लखनऊ के 119 वर्षीय ऐतिहासिक एवं प्रतिषिठत महिला विधालय पी0जी0 कालेज, अमीनाबाद में सामाजिक संस्था ÞमिलानÞ के द्वारा विधालय की छात्राओं के लिये Þएक दिवसीय कार्यशालाÞ का आयोजन दिनांक 18 फरवरी 2014 को विधालय के सभागार में प्रात: 11:30 बजे से शतप्रतिशत मतदान तथा राजनीति में युवाओं की भागीदारी नामक विषय पर Þमजबूत लोकतंत्र युवा भागीदारीÞ का आयोजन किया जा रहा है । उक्त कार्यशाला हेतु विधालय की शिक्षिका डा0उषा रानी सिंह द्वारा समन्वयक के रूप में इच्छुक छात्राओं का पंजीकरण दिनांक 13 फरवरी से 17 फरवरी 2014 तक कराया गया । पंजीकरण निशुल्क है । कार्यशाला में भाग लेने वाली समस्त छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा।कार्यशाला को मिलान संस्था के कार्यक्रम प्रमुख श्री जावेद अब्बास ,सुश्री शालिनी पांडे आदि द्वारा सम्बोधित किया जायेगा । ज्ञातव्य हो कि मिलान एंजियो द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2014 के दृषिटगत युवाओं को मतदान के लिये जागरूक करने तथा उनके विचारों को राजनैतिक दलों के घोषणा पत्र तक पहूुचान,े महिलाओं की राजनैतिक सहभागिता बढाने हेतु यह आयोजन आयोजित किया जा रहा है। महिला पी0जी0 कालेज की प्रेस विज्ञपित में इस आशय की सूचना दी गयी ।
अत: आपसे अनुरोध है कि इस अवसर पर अपने सम्मानित समाचार पत्रन्यूज चैनल से कार्यक्रम की मीडिया कवरेज हेतु दिनांक 18.02.14 को प्रात: 11:30 बजे तक प्रेस प्रतिनिधि संवादाता एवं फोटोग्राफरटी0वी0 क्रयू महिला कालेज अमीनाबाद में पधारने की कृपा करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com